कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Dec 22, 2024

आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का : लक्ष्मण सिंह


झुंझुनूं , 22 दिसंबर। ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर के संबंध में झुंझुनू जोन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा एवं मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) सुरेश नागरानी के निर्देशों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एनपीटीआई शिवपुरी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण में झुंझुनू जोन के 40 सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा तकनीशियनों ने भाग लिया।

सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर  की अध्यक्षता संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह ने की और आगे भी सभी को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया। संभागीय मुख्य अभियंता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा को देश का भविष्य बताया तथा कहा कि आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का समय है एवं उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम झुंझुनूं जोन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों सहायक निदेशक रोहित गुप्ता  एनपीटीआई शिवपुरी, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता  खुर्शीद हुसैन, सेवानिवृत्त डीजीएम एमपीसीजेड बी.एल. सिंह उमराव ने व्याख्यान दिए।उल्लेखनीय है कि संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह द्वारा नवाचार करते हुए एनपीटीआई के सभी व्याख्याताओं को सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र देखकर हार्दिक आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल व कार्मिक अधिकारी सीकर चंदन गुप्ता ने किया 



*जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग:* 

 *वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में भी झुंझुनू रहा प्रदेश में प्रथम* 

 *328 प्रकरणों का हुआ निस्तारण* 

झुंझुनूं , 22 दिसंबर। वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में भी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं प्रदेश भर में प्रथम रहा। इससे पहले भी आयोजित लोक अदालत में भी झुंझुनूं जिला आयोग प्रथम रहा था। जिला मुख्यालय पर रविवार को उपभोक्ता आयोग में जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर व जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील की बैंच ने 328 प्रकरणों का निस्तारण किया और लोक अदालत के अवार्ड जारी किए, जो कि प्रदेश भर में सर्वाधिक रहे। लोक अदालत में विद्युत विभाग (एवीवीएनएल), बीमा कंपनी, बैंक, गैस एजेंसी, जलदाय विभाग, परिवहन विभाग, टोल टैक्स, कोचिंग सेंटर्स आदि के प्रकरण बैंच के समक्ष रखे गए, जहां दोनों पक्षों से समझाइश कर लोक अदालत की भावना से मामलों का निस्तारण किया गया। ‌

 *न्याय टेबल पर इन्होंने निभाई भूमिका:* 

न्याय टेबल पर एवीवीएनएल के संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन एवं अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा के सुपरविजन में अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र धनखड़, पी के मीणा, विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, सहायक अभियंता अनिल कालेर, महेश सैनी, प्रदीप जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता अमित वर्मा,निगम कर्मचारी सत्यवीर, इकबाल अली, सुमित्रा यादव, राजेश जांगिड़, विक्रम यादव, योगेश कुमार के विशेष रूप से सकारात्मक सद्प्रयास कर बड़ी संख्या में लोक अदालत की भावना से प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया।

 *न्याय टेबल के सुखद परिणाम:* 

 जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि न्याय टेबल के नवाचार के सुखद परिणाम लोक अदालत में देखने को मिले, जिस वजह से इतनी बड़ी संख्या में प्रकरणों का निस्तारण हुआ। सीकर जिला आयोग में भी न्याय टेबल के जरिए 57 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को चूरू में

सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में लेंगे भागसुशासन प्रैक्टिस पर साझा करेंगे अनुभव

चूरू, 22 दिसंबर। केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार, 23 दिसंबर को चूरू आएंगे। 

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि मंत्री मेघवाल सोमवार, 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभागकार्मिकलोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के निर्देशानुसार सुशासन को बढ़ावा देने एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की संकल्पना के तहत जिले में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री मेघवाल 23 दिसंबर को सवेरे 7.05 बजे दिल्ली से रवाना होकर ट्रेन से सवेरे 11.30 बजे चूरू पहुंचेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर बजे चूरू से पिपरालीसीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।

25 दिसंबर (सुशासन दिवस) को आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

चूरू, 22 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर (सुशासन दिवस) को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी किए हैं। 

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि सुशासन दिवस का उद्देश्य उत्तरदायीपारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन हेतु सुशासन विचारों से अवगत करवाना है। सुशासन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयनगरनिकायोंपंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलनसुशासन रैलीसुशासन की शपथ व संकल्पअटल विचार गोष्ठी  अटल कविता का पठन एवं 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाना शामिल है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए हैं।

घांघू के शूटर मैत्रेय ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में किया क्वालीफाई

घांघू, 22 दिसम्बर। घांघू के शूटर कुमार मैत्रेय ने भोपाल की मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में चल रही 67 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर राईफल शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए यूथ और सब यूथ श्रेणियों में नेशनल क्वालीफाई किया है। इससे पूर्व नवंबर माह में भोपाल और दिल्ली में हुई प्री नेशनल चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया था।
उल्लेखनीय है कि मैत्रेय घांघू सरपंच विमला देवी और पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी के पौत्र हैं। मैत्रेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच करणवीर सिंह, अपने पिता कुमार अजय, माँ पूजा को दिया है। चूरू केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 के विद्यार्थी मैत्रेय फिलहाल चूरू जिला स्टेडियम स्थित चिंकारा शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे हैं। मैत्रेय ने बताया कि उनका सपना देश के लिए खेलने और मेडल जीतने का है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और भोपाल में चल रही राईफल एवं पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में चूरू की चिंकारा शूटिंग रेंज के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैत्रेय की सफलता पर घांघू के ग्रामीणों, खेलप्रेमियों, शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।