इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद महाराज दादरी,पुष्पा शास्त्री रैवाडी, कुलदीप आर्य, स्वामी सम्पूणानंद, भगत महाराज,सरपंच पिपराली संतोष मुण्ड, ममता मुण्डोतिया निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष खाटूश्यामजी, नीलम मिश्रा, मधु कुमावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अलवर जिले सिंह, सतीश कुमार यादव, प्रकाश, रामेश्वर रणवां, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया,पूर्व विधायक लक्ष्मणगढ़ केडी बाबर, सुरेन्द्र मुण्ड,शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार राय,डीएफओ रामावतार दूधवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, मोहन लाल मुण्ड, मुकन्द बगडिया सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।
प्रभारी मंत्री शर्मा ने किए बाबा श्याम के दर्शन :
वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने रविवार शाम को खाटूश्यामजी पहुंचकर कर बाबा श्याम के दर्शन कर पूजा—अर्चना की तथा देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री शर्मा का स्वागत किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री के खाटूश्यामजी पहुंचने पर नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी, थानाधिकारी राजाराम लेघा ने अगवानी की। इस दौरान निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया, रोहिताश शर्मा, पटवारी रोहिताश सैपट सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल राशि 55048623/- रूपए के अवार्ड पारित किए
सीकर 22 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर राजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के तत्वावधान में रविवार को तालुका विधिक सेवा समितियों रींगस, नीमकाथाना, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ तथा सीकर न्याय क्षेत्र के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 17 वैचों का गठन कर सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें, सिविल प्रकृति के मामलें, पारिवारिक मामले, चैक अनादरण प्रकरण, बैंकों के ऋण वसूली मामलें, राजस्व से सबंधित मामले रखे गये, जिनमें प्री-लिटिगेशन बैंच में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर शालिनी गोयल व न्यायालय में लम्बित एमएसीटी एवं पारिवारिक प्रकरणों की सुनवाई रेखा राठौड, न्यायाधीश एमएसीटी, सीकर, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायालयों में लम्बित मामलों की सुनवाई विरेन्द्र कुमार मीणा, न्यायाधीश अपर जिला एवं सेशन न्यायालय कम-4 सीकर, सीजेएम व एसीजेएम मामलों की सुनवाई सीमा चौहान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 01. सीकर एवं जेएम, जे.जे.बी. एन.आई. कोर्ट एवं ग्राम न्यायालय कुडली के मामलों की सुनवाई हिमांशु कुमावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीकर के द्वारा की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में सीकर न्याय क्षेत्र में लम्बित कुल 176996 प्रकरणो में से 138980 प्रकरणों का निस्तारण कर राशि 244859176/- रूपए के अवार्ड पारित किए गए तथा प्री-लिटिगेशन के कुल 56950 लंबित प्रकरणों में से 31129 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा द्वारा किया गया एवं राशि 52226028/- रूपए के अवार्ड पारित किये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश रेखा राठौड़, न्यायाधीश एमएसीटी न्यायालय, न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा, न्यायाधीश एडीजे कम सं. 04. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर शालिनी गोयल, हिमांशु कुमावत न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला बार संघ अध्यक्ष भागीरथमल जाखड़, बार संघ सचिव नरेश कुमार, प्रशिक्षित मध्यस्थ पुरूषोत्तम शर्मा एवं बृजेन्द्र सिंह रूलानियां, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। सचिव ने लोक अदालत का महत्व समझाते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरण के निस्तारण से समय, धन की बचत होने व आपसी सौहार्द बना रहने से प्रकरणों को निस्तारित करने की अपील की एवं अधिकाधिक मामले राजीनामे से निस्तारित करने की बात कही।
प्री-लिटिगेशन बैंच पर प्रो-बोनो सेवा के रूप में बैंच अध्यक्ष शालिनी गोयल सदस्यगण पैनल अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा एवं महेश कुमार पटेल डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बीएसएनएल एवं अन्य बैंक व वितीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं लिटिगेंट्स के मध्य समझाईश कर सैकडों प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
पारिवारिक न्यायालय के द्वारा निस्तारित 39 प्रकरण में से एक में दम्पत्ती लगभग 10 वर्षों से अलग रहे थे एवं आपसी झागडो के चलते तलाक लेने का निर्णय कर चुके थे। इसी प्रकार अन्य 03 प्रकरणों में भी पारिवारिक मतभेद के कारण दम्पत्ती बहुत लम्बे समय से अलग रह रहे थे एवं दम्पत्ती में मतभेद होने के कारण दम्पत्ती के बच्चों पर इसका विपरित प्रभाव पड रहे थे। परन्तु न्यायालय के प्रयासों एवं राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच अध्यक्ष व सदस्यों की समझाइश द्वारा दम्पत्तियों में सुलह की गयी और न्यायाधीश रेखा राठीड एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शालिनी गोयल तथा बैंच सदस्यों के प्रयास से राजीनामा करवाया गया। दम्पत्ती द्वारा एक दूसरे को माला पहनायी गयी एवं बैंच सदस्यों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसी के साथ मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण के कुल 680 प्रकरणों में से 75 प्रकरण निस्तारित किए गए, जिनमें से एक प्रकरण 1989 में घटित दुर्घटना का था जिसमें इजराय प्रोसिडिंग अभी तक लंबित थी में अवार्ड पारित किया गया एवं कुल राशि 55048623/- रूपए के अवार्ड पारित किए गए।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर शालिनी गोयल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य पीडित व्यक्तियों तक न्याय पहुंचाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायपालिका का पर्व है, राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों को संबंधित न्यायालय तक पहुंचने में सहायता करने के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गई। लोक अदालत बैंच के अभूतपूर्व सहयोग से सीकर न्याय क्षेत्र के प्री लिटिगेशन एवं न्यायालयों में लम्बित हजारों प्रकरणों की सुनवाई की जाकर राजीनामें के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में एवीवीएनएल विभाग सीकर, बीएसएनएल विभाग के प्रतिनिधि, अधिवक्तागण, बैंक प्रतिनिधि, पक्षकार एवं न्यायालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे। लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र एवं सुलभ न्याय उपलब्ध करवाना ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय है।
राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में कप्तान व उपकप्तान घोषित
सीकर 22 दिसम्बर। राजस्व अपील प्राधिकारी सीकर बलदेव राम धोजक ने बताया कि 11वीं राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक जिला अजमेर में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों के लिए चयनित कार्मिकों में से निम्न कार्मिकों को टीमवार कप्तान एवं उपकप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कप्तान, उपकप्तान के दायित्वों का निर्वहन करते हुए आवंटित टीम सदस्यों से सांमजस्य स्थापित कर जिला प्रशासन अजमेर से प्राप्त निर्देशों की पालना करते हुए प्रतियोगिता अवधि में आवंटित टीम को अनुशासन में रखते हुए आयोजन स्थल पर ही रहना सुनिश्चित करें तथा टीम मैनेजर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें।
उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस कप्तान करण धोष केसी, उप कप्तान राजेश जांगिड़, वॉलीबाल में नरेन्द्र कुमार बुडानिया,उपकप्तान मनोज कुमार, कबड्डी पुरूष में कप्तान सुनिता पिलानिया, उपकप्तान सुनिता पुनिया, टेनिस में कप्तान इमरान अली, उप कप्तान लाल बहादूर, बैडमिंटन कमलेश पारीक, उप कप्तान राजवीर सिंह, बैडमिंटन पुरूष में कमलेश पारीक, उपकप्तान राजवीर सिंह, बैडमिंटन महिला में कप्तान किरण उपकपतान मीनू वर्मा, बास्केटबाल में शुभम कुमार, उपकप्तान अजहरूद्धीन होंगे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
सीकर 22 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में सीकर जिले की नगरपालिका रींगस के अध्यक्ष, सदस्य के उपचुनाव के निर्वाचन के लिए राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम-9 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है। आदेशानुसार रींगस में रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रींगस,
सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार रींगस को नियुक्त किया गया है।
