कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Dec 26, 2024

अटल जन सेवा शिविर में समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण

 


चूरू, 27 दिसंबर। राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्राी स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में चूरू पंचायत समिति में आयोजित अटल जन सेवा शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निस्तारण किया।

विशेष अटल जन सेवा शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह एवं प्रधान दीपचंद राहड ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उपखण्ड अधिकारी तथा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों ने सुशासन दिवस की शपथ ली। शिविर में बिजलीपानीराजस्वग्रामीण विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग से संबंधित कुल 35 परिवाद प्राप्त हुए। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही 32 परिवेदनाओं का निस्तारण सुनिश्चित किया गया।


इस मौके पर प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि इन शिविरों का अधिकतम लाभ आमजन को मिले
यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन सेवाओं-योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। उन्होंने संपर्क पोर्टलपीएमओ-सीएमओ प्रकरणरात्रि चौपालजन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान  तहसीलदार अशोक गोराविकास अधिकारी महेन्द्र कुमार भार्गवनिजी सहायक सुरेश कुमारसीडीपीओ शिवराज सिंहजिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) संतोष महर्षिमुख्य आयोजना अधिकारी भागचंद खारियाजेडीवीवीएनएल एक्सईएन वीएल सैनीआयुर्वेद से डॉ संजय तंवरबीसीएमओ डॉ जगदीश भाटीपीएचईडी से प्रेम कुमारवन विभाग से पवन शर्मामहिला अधिकारिता से सुपरवाईजर कृष्णाब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंहपशुपालन से डॉ विश्वजीतसांख्यिकी से पुष्पाप्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

स्वामित्व योजनान्तर्गत प्रशिक्षण लाभार्थियों को पट्टा वितरण व प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को


चूरू, 27 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में शुक्रवार, 27 दिसंबर को सवेरे 10 बजे स्वामित्व योजनान्तर्गत प्रशिक्षण लाभार्थियों को पट्टा वितरण व प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। इसी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उड़ा सकेंगे पतंग, चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध

चूरू, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी हेतु धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझे व चाईनीज मांझे के उपयोग पर निषेधाज्ञा जारी की है। इसी के साथ पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए पतंगबाजी उड़ाने का समय सवेरे 10 बजे से सांय 04 बजे तक निर्धारित किया जाकर सुबह-सायं पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य व विद्युत संचालन बाधा रहित बनाये रखने एवं पक्षियों के लिये बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके धातु निर्मित मांझा व चाइनीज मांझे की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग की चूरू जिला राजस्व की क्षेत्राधिकारिता में निषेध/ प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार के मांझों का भण्डारण, विक्रय या परिवहन करेगा तो उसके विरूद्ध यथा प्रचलित सम्यक कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी। आदेश की अवमानना भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा तथा अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएग। यह आदेश 31 जनवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगा।जारी आदेशानुसार धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा व चाइनीज मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण के प्रयोग से तैयार किया जाता है, जो पतंग के पेंच लड़ाने में अधिक कारगर होता है। इस कारण से इसका प्रयोग अधिक किया जाने लगा है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण से निर्मित होने से धारदार तथा विद्युत का सुचालक होता है, जिसके उपयोग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों को अत्यधिक जान-माल का नुकसान होना संभावित है। साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण विद्युत तारों के सम्पर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उड़ाने वाले को भी नुकसान पहुंचना एवं विद्युत सप्लाई में बाधा उत्पन्न होना संभावित है। इस समस्या व खतरे के निवारण एवं  लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पशु पक्षियों की जान के खतरे तथा विद्युत प्रसारण को बाधा रहित बनाये रखने हेतु  धातु निर्मित  मांझे  तथा चाइनीज मांझे के उपयोग एवं विक्रय को निषेध किया गया है।
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 07 जनवरी को

चूरू, 27 दिसंबर।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 07 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि पूर्व में अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को किया जाना निर्धारित किया गया था। राज्य सरकार द्वारा 06 जनवरी, 2025 को गुरु गोबिन्द सिंह जंयती के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि अब  07 जनवरी,  2025 निर्धारित की गई है।