कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

नगर निकायों में प्रतिनियुक्ति, संविदा पर पदों पर भर्ती का विरोध, नगर पालिका सेवा के अधिकारीयो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



जयपुर । स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर निकायों में प्रतिनियुक्ति और संविदा पर विभिन्न सेवा संवर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियुक्ति के आदेश का राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद, नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन व नगर पालिका तकनीकी सेवा ऐसासिएशन द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है ।मुख्यमंत्री के नाम जरिये जिला कलेक्टर जयपुर कार्यालय एडीएम प्रथम विनीता सिंह को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित कार्मिकों को भी प्रतिनियुक्ति और संविदा के मार्फत से भर्ती की जा रही है,। विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को नगर पालिका अधिनियम एवं निकायों से संबंधित अन्य नियमों विनियामों की जानकारी होती है। दूसरे विभागों में कार्यरत कार्मिक इन नियमों के जानकर नहीं होती है ।नगर निकायों में प्रतिनियुक्ति से अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव के साथ साथ नगरीय निकायों की स्थिति और भी दयनीय हो जायगी।

               ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिनियुक्ति संबंधी सरकार के पूर्व अनुभव ठीक नहीं रहे है. उदाहरणार्थ नव सरकार गठन होते ही जयपुर विकास प्राधीकरण द्वारा प्रतिनियुक्ति , संविदा के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों को हटाया गया है।  पूर्व में पंचायत समितियों में विकास अधिकारियों के पद प्रतिनियुक्ति पर भरे जाते थे, जिनका अनुभय भी ठीक नहीं रहा इसी कारण राज्य सरकार को विकास अधिकारी पद के लिये राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के नाम से एक स्टेट कैडर गठन की आवश्यकता पडी।

निकाय में भी  मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित नगर पालिका के अन्य तकनीकी अधिकारियों का एक मजबूत प्रशासनिक तकनीकी कैडर बनाया जाये जिससे नगरीय निकायों में गुड गवरनेंस की स्थापना हो सकें। ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि मार्च 2025 में इन पदों की भर्ती की परीक्षा आरपीएससी द्वारा प्रस्तावित है। तब तक पास की निकायों के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार या तहसीलदार/एसडीएम को कार्यभार देकर के काम चलाया जा सकता है। आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी द्वितीय,तृतीय एवं एक्सईएन,एईएन, एटीपी, यूडीसी ओऐ के पदों को पदोन्नती द्वारा भी भरा जा सकता है जोकि काफी समय से लम्बित हैं।