कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

डॉ. बी.एल नायक को आईएमए राष्ट्रीय प्रेसिडेंट सराहना अवार्ड मिलने तथा डॉ. नायक के द्वारा चूरू जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गोरवान्वित करने पर चूरू में सर्व समाज की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन।


चूरू/2 जनवरी 2025/ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की 99 वीं आल इंडिया कांन्फ्रेंस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय व अद्वितीय कार्य करने पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन चूरू के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी.एल. नायक को आईएमए राष्ट्रीय प्रेसिडेंट सराहना अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर एवं डॉ. नायक के द्वारा चूरू जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गोरवान्वित करने पर राजस्थान नायक समाज संयुक्त महासंघ चूरू जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक के नेतृत्व में माल्यार्पण शाफा एवं शॉल व मिठाई के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा डॉ. नायक के उज्जवल भविष्य स्वस्थ जीवन एवं दीघार्यु की कामना की गई ।

डॉ. नायक का स्वागत एवं अभिनंदन करने वालों में राजस्थान नायक समाज संयुक्त महासंघ चूरू जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक, मेघवाल समाज के पूर्व महासचिव श्रवण बसेर, किशनाराम बाबल, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, कैलाश सैनी, राहुल बसेर, जगदीश गुडेसर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने उदावास और पातुसरी में सुनी जनसमस्याएं,

 अधिकारियों को दिए निर्देश

झुंझुनूं, 2 जनवरी। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने गुरुवार को उदावास और पातुसरी में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जलापूर्ति, सड़क मरम्मत और गांव की साफ-सफाई से जुड़ी शिकायतें मुख्य रूप से उठाई गईं। कलेक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

जिला कलेक्टर मीणा ने नरेगा, पीएम आवास योजना और अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने पंचायत स्तर के कर्मचारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव, उदावास की सरपंच सुमन देवी, पातुसरी की सरपंच सूप्यार देवी, और अन्य पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



ढूकिया हॉस्पिटल में न्यूरो विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी 

यूरोलॉजीस्ट डॉ सजाद सुल्तान लोन का किया अभिनंदन

ढूकिया हॉस्पिटल में डॉ नितिन चौधरी,न्यूरो विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट (डॉक्ट्रेट नेशनल बोर्ड), पूर्व चिकित्सक AIIMS जोधपुर एव यूरोलॉजिस्ट डॉ सजाद सुल्तान लोन (गुर्दा एव मूत्र रोग विशेषज्ञ),पूर्व चिकित्सिक गेटवेल हॉस्पिटल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया की हॉस्पिटल में नियमित न्यूरो व यूरोलॉजी सुपर स्पेशलिटी सेवाए ECHS,RGHS,चिरंजीवी (MAA योजना) में ईलाज उपलब्ध है । उन्होंने बताया की मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए अत्याधुनिक न्यूरो एण्ड ट्रोमा ICU, लेजर मशीन द्वारा पथरी का ऑपरेशन,Modular OT में घुटने एव कुल्हे का जोड़ प्रत्यारोपण, बेहतरीन क्रिटिकल यूनिट, spirometery द्वारा अस्थमा जाँच की सुविधा, सभी विभागों की OPD व INDOOR सेवाये नियमित  उपलब्ध है जो मिलकर ढूकिया हॉस्पिटल को सुपर मल्टी स्पेशलिटी सेंटर बनाती है, जहाँ मरीज को एक ही कैम्पस में सभी सुविधाये मिलती है । ढूकिया हॉस्पिटल में नियमित PSA CAMP,BMD CAMP आदि भी नि:शुल्क आयोजित किये जाते है । ढूकिया हॉस्पिटल में नियमित रूप से जनरल फिजिशियन,जनरल एव लैप्रोस्कोपी सर्जन,ऑर्थोपेडिक सर्जन,फ़िजियोथेरेपिस्ट एव महिला चिकित्सक उपलब्ध है ।