कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

13 शिक्षकों ने की स्काउट गाइड की सर्वोच्च योग्यता अर्जित


झुंझुनूं 06 जनवरी, भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी अजमेर पर आयोजित हिमालय वुड बैज स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में जिले के 13 शिक्षकों ने स्काउट गाइड की सर्वोच्च योग्यता अर्जित कर झुंझुनू जिले का राजस्थान प्रदेश में नाम रोशन किया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस शिविर में राउमावि सौथली  के स्काउट प्रभारी मूलचंद मूंड, राउमावि धोलाखेड़ा के स्काउट शिक्षक मनोहर लाल रणवा,झुंझुनू के अमरचंद, स्थानीय संघ बुहाना के शेर सिंह यादव, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मालियों की बगीची के निरंजन लाल शर्मा, पानाबाई रामनाथ पोद्दार स्कूल के स्काउट शिक्षक नगेन्द्र सेवदा,राउमावि किशोरपुरा  के  पंकज,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माकड़ो के मक्खन लाल सैनी,राउमावि भूकाना की गाइड कैप्टन विजेयता कुमारी, राउमावि थली की गाइड कैप्टन राजबाला यादव, प्रेरणा सीनियर सेकंडरी स्कूल नवलगढ़ की सुनीता, राउमावि पालोता की गाइड कैप्टन अनीता कुमारी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हीरवा की पूनम महला ने स्काउट गाइड एडवांसमेंट की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया और स्काउट गाइड की विभिन्न विशिष्ट कलाओं में निपुणता अर्जित   की ।

इनके  झुंझुनू पहुंचने पर सी. ओ. स्काउट गाइड के नेतृत्व में शुभकामनाएं प्रेषित कर स्वागत अभिनंदन किया।