कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

पशु कल्याण समिति की ओर से पक्षी सहायता शिविर काआयोजन

 


सीकर 14 जनवरी।आमजन से चाइनीस मांझे का उपयोग न करने की विनम्र अपील के साथ पशु कल्याण समिति के तत्वावधान में सीकर के हृदय स्थल तापड़िया बगीची पर विगत वर्षों की  भाँति इस  वर्ष भी मांझे से घायल पक्षियों के लिए पक्षी सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मांझे से घायल पक्षियों को पूर्व  संयुक्त निदेशक  पशु पालन विभाग डॉ. रशीद अहमद चौहान  के निर्देशन मे पशुधन प्रसार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पशु धन निरीक्षक आदित्य सिंह नाथावत, दशरथ सिंह आदि ने तत्काल  प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई  । शिविर का  आयोजन प्रात: 10 बजे  से साय 6 बजे तक किया गया जिसमे 15 से अधिक कबूतर घायल होने पर लाये गए जिनमें से अति गंभीर चार कबूतरों की मृत्यु हो गई तथा पांच कबूतरों को स्वस्थ होने पर आकाश में वापस छोड़ दिया गया बाकी शेष रहे घायल कबूतरों को उनके पूर्णत: ठीक होने तक स्थानीय बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय के इनडोर वार्ड मे बने पक्षी  संरक्षण गृह मे रखा जायेगा। शिविर मे घायल पक्षियों को लाने वाले व्यक्तियों को पशु कल्याण समिति की और से सेवा भाव के कार्य के लिए एक  सर्टिफिकेट प्रदान किया गया साथ ही आमजन को पशु क्रूरता निवारण संबंधी कानूनी नियमो की जानकारी के लिए  पुस्तिका वितरित की गई। यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव रामावतार गोड़ीवाल तथा संरक्षण कांति प्रसाद पंसारी ने बताया की पशु कल्याण समिति के अलावा महावीर इंटरनेशनल, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी,  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड, कल्याणी सेवा संस्थान, विज्ञान भारती, रिलीफ ट्रस्ट, जिला पशु क्रूरता निवारण समिति  आदि स्वयं सेवी संस्थाओ ने भी सहयोग दिया। शिविर मे  राकेश कुमार लाटा  ए.डी.पी.सी. समसा, एडवोकेट सुभाष मिश्रा, सेवा निवृत आर.ए.एस. ईश्वर सिंह  राठौड़, डॉ नटवर बिंदल आदि के साथ साथ  स्काउट गाइड के सी ओ बसंत कुमार लाटा, ओम प्रकाश  रेगर,  स्काउट गौरव मीणा, बृजेश कुमार, श्याम रथ तथा स्वम सेवक के रूप में उमेश माथुर, बजरंग दीक्षित, सीता राम शर्मा, जितेंद्र शर्मा , ओम प्रकाश पुरोहित, विनोद नायक आदि उपस्थित रहे।


9वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह आयोजित,  29 शहीद वीरांगनाओं एवं 15 अंलकृत सैनिकों का किया सम्मान 

सीकर 14  जनवरी।  शहीद स्मारक पर  मंगलवार को प्रेम सिंह  बाजौर, अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति की अध्यक्षता में वेटर्नस डे मनाया गया। सर्किट हाउस में  आयोजित कार्यक्रम में बाजौर द्वारा 29 शहीद वीरांगनाओं व 15 अंलकृत सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष बाजौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है

इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा का नामकरण शहीद सज्जन सिंह खीचड़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडेला छोटा, फतेहपुर का नामकरण शहीद पन्ने सिंह के नाम पर किया गया है। संग्राम सिंह पुत्र स्वर्गीय रूप सिंह  निवासी सेवद बड़ी को प्रयोगशाला सहायक के पद पर एवं सुशील रेवाड़ पुत्र स्वर्गीय सज्जन सिंह ठीमोली को कनिष्ठ लेखाकार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई। इस दौरान मोहिनी देवी, बिमला देवी, संतोष देवी, सुविता देवी, सुनीता देवी, बलकेश बानो,  रहमत बानो, कोईली देवी, राजकंवर, सरिता देवी, रामप्यारी, सरोज देवी, सुमन सहित कुल 30 वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 15 अंलकृत सैनिकों को सम्मानित किया गया।

 इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला,  बृजेन्द्र सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी  , कर्नल जगदेव सिंह, रामेश्वर बुरड़क, अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी, नरेंद्र , सरोष, सुबेदार मेजर श्रवण कुमार जाट, कल्याण संगठक  साबूलाल चौधरी, फूल सिंह वरिष्ठ सहायक निक्सन,  महेश बुरड़क, कनिष्ठ सहायक भवानी सिंह, हवलदार रामकरण ख्यालिया, नायक रणजीत सिंह ढाका, सूबेदार महेन्द्र सिंह,  नायब सुबेदार करणी सिंह  मौजूद रहें।
———
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पदोन्नति -23 अधिकारी हुए पदोन्नत

जयपुर, 14 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 23 अधिकारियों को पदो​न्नति प्रदान की गई है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री सुनील शर्मा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में गत मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसकी अभिशंषा पर विभाग में अतिरिक्त निदेशक के 2, संयुक्त निदेशक के 3, उपनिदेशक के 9 एवं सहायक निदेशक के 9 पदों सहित कुल 23 पदों पर पदोन्नति की गई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विभागों में कार्मिकों को पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने की दिशा में निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पदोन्नति के आदेश जारी किये गये है।

विभाग में डॉ. कमलेश शर्मा एवं सुश्री नर्बदा इन्दौरिया अतिरिक्त निदेशक के पद  पर, श्री रजनीश शर्मा, श्री श्रवण कुमार चौधरी एवं सुश्री क्षिप्रा भटनागर संयुक्त निदेशक के पद पर, श्री ब्रजेश कुमार सामरिया, डॉ. रवीन्द्र सिंह, श्री मोहम्मद मुस्तफा शेख, श्री हरिशंकर आचार्य, श्री तरूण कुमार जैन, श्री अभिषेक कुमार जैन, श्री ओटाराम चौधरी, श्री आलोक आनन्द, श्री अजय कुमार उप निदेशक के पद पर एवं डॉ. सुनील कुमार बिजारणिया, सुश्री संतोष कुमावत, श्रीमती भाग्यश्री गोदारा, श्री संतोष कुमार प्रजापति, श्री राजेश यादव, श्री गजाधर भरत, श्रीमति धर्मिता चौधरी, श्री शिवराम मीणा एवं श्री मनोज कुमार को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान ​की गई है। पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता एवं सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री सुनील शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।


चूरू की विशाखा  और पायल बनी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का हिस्सा, प्रधानमंत्री के सम्मुख भारत मंडपम में रखे विचार
 चूरू, 14 जनवरी। चूरू की विशाखा और पायल ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में  विकसित भारत यंग लेटेस्ट डायलॉग थीम पर आयोजित 28 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी।
डिप्टी डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव नई दिल्ली में राजस्थान दल प्रभारी मंगल जाखड़ ने बताया कि एक लाख युवाओं को नेतृत्व देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम में देशभर से 3000 युवाओं ने 10 से 12 जनवरी के बीच आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के अंतर्गत 10 थीम आधारित विषयों पर अपने विचार रखे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान दल में चूरू ज़िले से विशाखा इंदौरिया तथा पायल ने प्रतिनिधित्व किया। विशाखा ने यंग लीडर डायलॉग में आयोजित पीपीटी प्रस्तुतीकरण में राज्य स्तर पर चयनित होने पर भारत मण्डपम में “ भारत को 2047 तक पूरी तरह से सतत भविष्य की ओर ले जाना” विषय पर सौर ऊर्जा तथा पराली प्रबंधन के बारे में अपनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में पायल ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कहानी लेखन प्रतियोगिता में चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने बताया कि है इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय एवं एवं राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त यूथ आईकॉन से संवाद के साथ-साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय का अवलोकन किया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के निवास पर रात्रिभोज व अनेक मुद्दों पर बातचीत की। इसी क्रम में 11 जनवरी को पैनल डिस्कशन व डोमेन एक्सपर्ट से बातचीत हुई तथा “विकसित भारत के रंग” सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिय और 12 जनवरी को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रस्तुति दी तथा उनका युवाओं के नाम संबोधन सुना।


ताल छापर पक्षी उत्सव: ऑनलाइन नेचर फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

एसपी जय यादव ने किया पोस्टर का विमोचन, पक्षी संरक्षण को बताया समय की आवश्यकता

चूरू, 14 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिला मुख्यालय पर ताल छापर बर्ड फेस्टिवल 2025 के प्री- इवेंट्स के तहत होने वाली ऑनलाइन फ़ोटोग्राफ़ी और पेंटिंग प्रतियोगिताओं पोस्टर का विमोचन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पक्षी संरक्षण आज के समय की महत्ती आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपने पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र को समझने में  सहायता मिलेगी। इन प्रतियोगिताओं से जुड़ने से प्रतिभाओं को वन्य जीवों और प्रकृति से जुड़ने के साथ अपनी कला को रचनात्मक तरीक़े से प्रदर्शित करते हुए कला के माध्यम से प्रकृति संरक्षण को प्रोत्साहित करने  का अवसर मिलेगा। एसपी यादव ने कहा कि पक्षी कितने खूबसूरत होते हैं, यह उनको देखने से पता चलता है। पक्षियों के कारण ही हमारे आसपास चहल-पहल रहती है। उन्होंने कहा कि 1 और 2 फ़रवरी को होने वाला तालछापर बर्ड फ़ेस्टिवल का  आयोजन वाक़ई अनूठा प्रयास है। चूरू के जिला प्रशासन,  वन विभाग, नगर पालिका छापर और संप्रीति संस्थान की यह पहल अभिनव है।  आयोजन से जुड़े मुदित तिवाड़ी ने जिला पुलिस अधीक्षक को आगामी एक व दो फरवरी को ताल छापर अभयारण्य में होने वाले पक्षी पर्व व ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नेचर फोटोग्राफी में 2 श्रेणियों में प्रविष्टियाँ माँगी गई हैं। प्रोफेशनल और एमेच्योर प्रतियोगिता का विषय "नेचर थ्रू द लेंस (प्रकृति लेंस के माध्यम से)" रखा गया है। दोनों ही श्रेणियों में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में 3 आयु वर्ग रखे गए हैं, बाल (8-12 वर्ष), किशोर(12-18 वर्ष), वयस्क (18 वर्ष से अधिक)। एक प्रतिभागी अधिकतम 3 प्रविष्टि भेज सकता है। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय पक्षी और प्रकृति, ताल छापर वन्य जीव अभयारण्य, वन्य जीव संसार, पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता रखे गए हैं। प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक प्रतिभागी को फ़ेस्टिवल की वेबसाइट www.talchhaparbirdfestival.com पर जाकर ऑनलाइन फ़ॉर्म भरना होगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5100/-, 3100/-, 2100/- रुपए के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, फ़ेस्टिवल के दौरान प्रदर्शनी और ताल छापर अभयारण्य की गाइड यात्रा का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2025 है। किसी भी अन्य सहायता के लिए ईमेल आईडी info@talchhaparbirdfestiva.com अथवा फ़ेस्टिवल हेल्पडेस्क नम्बर +91-96640-33115 पर संपर्क किया जा सकता है।
कला विशेषज्ञ मुकुल भाटी ने इस अवसर पर होने वाली फोटो प्रदर्शनी और नेचर आर्ट वॉल के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर वन्य जीव लेखक डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, सुजानगढ़ ने कहा कि पक्षी संरक्षण के प्रति जन जागरण का यह अनूठा अभियान है। इस अवसर पर नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ताल छापर के अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी, वन मित्र हरिप्रसाद जोशी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर पार्थ सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


*स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार*

*पुलिस रेड में 5 लड़कियां सहित 8 गिरफ्तार*

चूरू की कालिका टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. एडिशनल एसपी डॉ. कृष्णा सामरिया के निर्देशन मे हुई इस कार्रवाई में टीम ने पांच लड़कियां और शहर के दो युवकों सहित एक संचालक को गिरफ्तार किया है।
        पुलिस ने बताया कि एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से लड़कियां बुलवाकर यहां उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था. एडिशनल एसपी ने बताया कि लंबे समय से शहर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मील रही थीं. उसी के आधार पर टीम पिछले कई दिनों से यहां नजर बनाई हुई थी और मंगलवार को टीम ने यहां छापा मारकर पांच युवतियां और स्पा संचालक और शहर के दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शहर में पिछले लंबे समय से कई जगह अनैतिक कार्यों की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद मंगलवार को हुई कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई में गिरफ्तार दो युवतियां हनुमानगढ़ की, दो पंजाब की और एक युवती मुंबई की बताई जा रही है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

———