कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

नशे से करें परहेज बोली नन्हीं जुबान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया नशा उन्मूलन का संदेश


 झुंझुनूं 30 मई,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय  एवं श्री जी. बी. मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर में तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं स्काउट गाइड जिला उप प्रधान विनोद सिंघानिया की अध्यक्षता तथा राजपूताना शिक्षा मंडल के सचिव एडवोकेट दिनेश कुमार के  विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में जागरूकता हेतु तंबाकू निषेध एवं नशा उन्मूलन से संबंधित चित्रकला, निबंध, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कृतिका सिंह, सिमोना रुचिका शर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे तथा चित्रकला के जूनियर वर्ग में आरवी, आयुषी रोहिल्ला, जिया एवं सीनियर वर्ग में प्राची नारनौली, प्रियल हलवाई, दृष्टि क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

  कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इससे पीढ़ियां बर्बाद हो जाती हैं, व्यक्ति का चारित्रिक मानसिक संतुलन खराब हो जाता है। विभिन्न प्रकार के रोग कैंसर, दमा, टी.बी.एवं असाध्य बीमारियां हो जाती हैं जो कि व्यक्ति के मृत्यु का कारण बनती है।

 गुर्जर ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को कहा कि हमें अपने जीवन में तंबाकू उत्पादों एवं नशे के सेवन से दूर रहना चाहिए एवं अपने जीवन को सात्विक रखें तथा संतुलित आहार लें।

 उन्होंने इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड जिला उप प्रधान विनोद सिंघानिया ने कहा कि छात्र-छात्राएं ग्रीष्मअवकाश में अपनी छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे हैं यह अपने आप में अभिनव है। हमें अपने जीवन में देश एवं समाज के लिए कार्य करना है।

 इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश कुमार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में भावी पीढ़ी को नशे से बचाने हेतु ऐसे कार्यक्रमों की महती आवश्यकता है तथा हमें अपने जीवन में तंबाकू उत्पादों से दूर रहना चाहिए।

 इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय व्यवस्थाएं देने हेतु श्री जी बी मोदी पब्लिक प्रधानाचार्य रंजन मित्तल को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर माला पहनाकर स्काउट गाइड के माध्यम से स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन का सी. ओ. गाइड सुभिता महला  ने किया।

इस अवसर पर अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, सुनीता बेनीवाल, पिंकी धायल, विजेता कुमारी, जसवंत सिंह मीणा, सुंदरलाल सैनी, दिनेश कुमार सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।