कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित


झुंझुनूं, 6 मई । जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महात्मा गांधी नरेगा योजना, विधायक/सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विधायक और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की शुरुआत नहीं हो सकी है या जो तकनीकी कारणों से संभव नहीं हैं, उनके निरस्तीकरण के प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं।

कलक्टर मीणा ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही पेंशन का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा करने पर भी बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चल रहे सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई से संबंधित कार्यों में प्रगति लाने तथा सफाई कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, एसीईओ रामनिवास चौधरी, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित जिले के विकास अधिकारी और नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।



साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न : जिला कलक्टर ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश


खाद्य सुरक्षा अभियान में नाम जोड़ने की प्रक्रिया में लाएं गति - कलक्टर रामावतार मीणा 


झुंझुनूं, 6 मई। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने जिले के अधिकारियों को जनहित से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र समाधान के सख्त निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर मीणा ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों का समाधान जिला स्तर पर किया जा सकता है, उन्हें प्राथमिकता के साथ तत्काल निपटाकर रिपोर्ट भेजी जाए। वहीं, जिन मामलों का निस्तारण राज्य स्तर पर होना है, उन्हें भी तुरंत संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया जाए। 


गर्मी के मौसम को देखते हुए बैठक में जिले में बिजली एवं पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।


बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई। जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में गति लाते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाए।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 'संपर्क 2.0' पोर्टल की नियमित मॉनिटरिंग करनी होगी, ताकि शिकायतों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो सके।


*यह रहे मौजूद*


बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एम के टिबडा़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह झाझडिया, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक नानूराम, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र भांबू, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, एसिईओ रामनिवास चौधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नेहा झाझडिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एपीआरओ विकास चाहर, जिला रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह लांबा, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक, सीडीईओ अनसूईया  सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*नीट परीक्षा में लापरवाही पर वीक्षक निलंबित*

झुंझुनूं, 6 मई। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोजित नीट यूजी परीक्षा 2025 में लापरवाही के मामले में कार्रवाई करते हुए दो वीक्षकों को निलंबित कर दिया है।

नीट-यूजी परीक्षा दिनांक 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक झुंझुनू जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। केन्द्रीय विद्यालय झुंझुनू के सिटी कॉर्डिनेटर महेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत पत्र के अनुसार परीक्षा केन्द्र संख्या 3918105 – शहीद परमवीर पीरूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनू से ओएमआर शीट की द्वितीय ब्ल्यू कार्बन कॉपी केंद्र से बाहर जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसकी पुष्टि प्रमुख समाचार पत्रों से भी हुई। 

परीक्षा केंद्र पर वीक्षक के रूप में नियुक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयासर की व्याख्याता उर्मिला एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरा के व्याख्याता राजपाल सिंह  द्वारा एनटीए की गाइडलाइन के अध्याय-13 के बिंदु 12, 16 व 24 का उल्लंघन किया गया, जो परीक्षा की गोपनीयता व निष्पक्षता के साथ समझौता माना गया है। लापरवाही बरतने के कारण जिला कलेक्टर ने व्याख्याता उर्मिला व राजपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों कार्मिकों का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, खेतड़ी कार्यालय रहेगा।



पचेरी कलां थाना क्षैत्र के RK ईंट भट्ठा नावता की ढ़ाणी से अवैध रूप से निवासरत कुल 28 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया डिटेन

झुंझुनूं 06 मई  झुंझुनूं पुलिस का अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान एवं निष्कासन के संबंध में सघन सर्च अभियान। 

• पचेरी कलां थाना क्षैत्र से ही पूर्व में 7 अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया था डिटेन।  

• अब तक कुल 35 बांग्लादेशी नागरिकों को किया जा चुका है डिटेन।

• जिला विशेष शाखा व सीआईडी Zone यूनिट झुन्झुनू की संयुक्त कार्यवाही।

घटना व कार्यवाही विवरण- अवैध रूप से निवासरत रोहिंग्या / बांग्लादेशी नागरिको की पहचान करने उन्हे हिरासत मे लेने और निर्वासित करने हेतु झुंझुनूं जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान आज दिनांक 05-05-2025 को थाना पचेरीकलां क्षेत्र के RK ईंट भट्ठा को चैक / जांच की गई। दौराने जांच यहां पर कुल 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिक जिनमें 14 पुरूष, 11 महिला व 03 बच्चे मिले। इनके पास भारत का नागरिक होने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही पाये गये तथा पूछताछ पर स्वयं को बांग्लादेश के नागरिक होना बताया है। जिस पर उक्त सभी नागरिकों को दस्तयाब किया गया।

       उक्त बांग्लादेशी नागरिकों ने बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश करना बताया है। जिनको थाना पचेरी कलां पर लाकर सदिंग्धता के आधार पर पूछताछ करने पर इनके पास किसी प्रकार के यात्रा दस्तावेज नही पाये गये है । इस संबंध में नियमानुसार अग्रीम कार्यवाही जारी है। 

गठित टीमः- 

1. श्रीमती मुनेश गिल पुलिस निरीक्षक CID Zone यूनिट झुंझुनूं

2.  लियाकत अली एएसआई DSB झुंझुनूं

3.  सुरेन्द्र सिंह एएसआई CID Zone यूनिट झुंझुनूं

4.  दिनेश कुमार एएसआई CID Zone यूनिट झुंझुनूं

5.  कर्मवीर एएसआई CID Zone यूनिट झुंझुनूं

6.  जयपाल एचसी 2553 DSB झुंझुनूं

7.  सूरजभान कानि. 1190 DSB झुंझुनूं



ढूकिया ने अम्बेडकर सम्मान अभियान के अन्तर्गत प्रेमी का किया सम्मान
मलसीसर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान निर्माता भारत रतन डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के अन्तर्गत मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गाँव घासीराम का बास में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने वरिष्ठजन सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणसिंह प्रेमी को पुस्तक भेंट की। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान तहत आज प्रबुद्धजनों से संपर्क किया। ढूकिया ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने 80 करोड़ पिछड़े लोगों का जीवन संवारने का काम किया तथा उनका भारतीय समाज में विशेष योगदान रहा है, जो एक समाज सुधारक अर्थशास्त्री, राजनेता और कानूनी विद्वान के रूप में उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को दर्शाता है। उनके अतुलनीय योगदानों के सम्बन्ध में चर्चा भी की। समाज के हाशिए से उठकर स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक बनने का उनका सफर पीढियों को प्रेरित करता है।