कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

झेरली स्कूल में होगा कक्षा कक्षों का निर्माण स्टाफ ने सबसे पहले दी एक लाख रूपए की सहायता, अब ग्रामीणों से लेंगे सहयोग


पिलानी.झेरली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल्द ही दो नए कक्षा कक्षों का निर्माण होगा। इसके लिए स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर एक लाख रूपए की सहायता सबसे पहले एसडीएमसी में दी है। इसके बाद शेष राशि ग्रामीणों के सहयोग से इकट्ठा की जाएगी। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि स्कूल में कक्षा कक्षों की महत्ती आवश्यकता है। वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मैना द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों से एकत्रित एक लाख की राशि का चैक संस्था प्रधानाचार्य सुशीला शर्मा को दिया। शेष राशि ग्रामीणों के सहयोग से इकट्ठा की जाएगी। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार ग्रामीणों और स्टाफ सदस्यों ने स्कूल की भौतिक सुख—सुविधाओं के विस्तार में अपना आर्थिक सहयोग दिया है। इस मौके पर संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा इस कार्य के लिए किए गए सहयोग का आभार जताया गया है। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल मैना, संजीव कुमार, मंजू झाझड़िया, अशोक सैनी, अमरसिंह, इंदिरा, सुनिल शर्मा, सुमन जांगिड़, प्रकाश नेहल, विजयश्री, शकुंतला, अनुसुईया, मांगेलाल, पूनम, सुनिता शर्मा, प्रदीप सैनी, कविता, करणीसिंह व रवि शर्मा आदि मौजूद थे।


जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने ली बैठक
रास्ता खोलो अभियान की प्रगति जांची
झुंझुनूं, 6 मई। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान ‘रास्त खोलो अभियान’ की प्रगति जांची। जिला कलक्टर मीणा ने जिले में अनुपयोगी भवनों की भी जानकारी लेते हुए इनके जीर्णोद्दार व सदुपयोग की बात कही। कलक्टर मीणा ने स्थानीय निकाय तथा पंचायत परिसीमन के भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में एसपी शरद चौधरी, एडीएम अजय कुमार आर्य, एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार महेंद्र मूंड समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्श समिति की तिमाही बैठक 07 मई को 

झुंझुनूं, 6 मई। जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्श समिति झुंझुनू की तिमाही बैठक 07 मई को प्रातः 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी । अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल प्रसाद ने बताया कि समीक्षा बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 के आधारभूत आंकड़ो की समीक्षा, प्रगति रिपोर्ट एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक साख योजना के बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 के अंतर्गत क्षेत्रानुसार प्रगति की समीक्षा एवं वार्षिक साख योजना के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति, 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही पर जिले में कार्यरत समस्त बैंकों के ऋण जमा अनुपात, भारत सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रायोजित ऋण योजनाओं की समीक्षा, जन सुरक्षा योजनाएँ PMJJBY एवं PMSBY योजनाओं, द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत, वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिये नाबार्ड द्वारा प्रस्तावित प्री-PLP योजना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
विद्युत संबधित समस्याओं के लिए जन-सुनवाई बुधवार को

झुन्झुनूं, 6 मई। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबधित समस्याओं  व शिकायतों (विद्युत सप्लाई, विद्युत कनेक्शन, विद्युत मीटर, विद्युत बिल में त्रुटि सुधार, विद्युत ट्रांसफार्मर व लाईन, गलत वीसीआर से सम्बन्धी) के समाधान के लिए जन-सुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

 झुन्झुनूं वृत के अधीक्षण अभियन्ता एम.के.टीबड़ा ने बताया कि 7 मई 2025 को सुबह 11 बजे से कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता (वि.) अविविनिलि, झुन्झुनूं के परिसर में जन-सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।