एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता मेंं गठित समिति में लोकसभा सांसद राहुल कस्वां, जिले के सुजानगढ़, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़ व चूरू के विधायकगण, जिला पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, डीबीएच के पीएमओ, डीएसओ, चूरू नगर परिषद आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सदस्य रहेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समिति के समन्वयक रहेंगे। जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में समन्वयक द्वारा बैठक की अध्यक्षता की जाएगी।
उन्होंने बताया कि समिति जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर चिन्हित कर स्थापित करने, जिला मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर की प्रबंधकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिले के शेष कोविड केयर सेंटर की प्रबंधकीय, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जिले के क्वारंटीन सेंटर की प्रबंधकीय, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जिले में प्रवासियों के आगमन, पंजीकरण, स्क्रीनिंग एवं होम क्वारंटीन की समीक्षा, होम क्वारंटीन या क्वारंटीन सेंटर के उल्लंघन के प्रकरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा, दैनिक आधार पर सूचनाएं राज्य स्तर पर प्रेषण तथा अन्य दायित्वों के लिए काम करेगी।
**उपखंड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर बनेगी कमेटी**
चूरू जिला स्तर की तरह उपखंड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर क्वारंटीन प्रबंधन समितियों का गठन किया जाएगा।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने सभी उपखंड अधिकारियों, पंचायत समिति विकास अधिकारियों, नगर परिषद आयुक्त, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन क्वारंटीन प्रबंधन समितियों का गठन कर कार्य आवंटित करें तथा पालना रिपोर्ट भिजवाएं।