कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 20, 2020

**मुख्य मंत्री ने ली वी.सीवीसी में कलेक्टर्स को दिये निर्देश--**** 20-05-20 सीकर जिले के समाचार


सीकर 20 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विडियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदार, सीएमएचओ, पीएमओ, बीसीएमओ के साथ कोरोना संकट के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किए। वीसी  में लॉक डाउन के तहत कंटेंमेंट जोन में व्यवस्थाएं, प्रवासियों के आगमन पर स्क्रीनिंग, सेम्पल, टेस्टिंग, कोरोना रोगियों का उपचार व डिस्चार्ज प्रवासियों का डाटा सूचीबद्ध करने, मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, टीबी कन्ट्रोल, चिकित्सा मोबाईल वेन, क्वारेंटाईन मेनेजमेंट एवं परामर्श संबंधी निर्देश प्रदान किए। जिला मुख्यालय पर वीसी में जिला कलेक्टर  यज्ञ मित्र सिंहदेव, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला , सीईओ सीटी वंदिता राणा, एडीएम जयप्रकाश, सीईओ जिला परिषद जेपी बुनकर, एएसपी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजय चोधरी, पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें। 
**हॉम क्वारेंटाइन  की पालना नहीं करने पर संस्थागत क्वारेंटाईन किया जायेगा **
निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट के तहत होगी सख्त कार्यवाही 
सीकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर जिले में 64 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले है। जिसका कारण महाराष्ट्र और गुजरात के प्रांतों से आये प्रवासी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 12 पॉजिटिव केस आये है। जिले में अब तक लगभग 27 हजार प्रवासी आ चुके है। इन सभी व्यक्तियों की सतर्कता के साथ आईटी एवं टीम लगाकर  निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान दांतारामगढ़ के मुण्डियावास के गांव का एक युवक जो की बाहर से आया हुआ था वो घर पर नहीं रहकर मार्केट में घुमता हुआ मिला जब की उसको 26 मई तक किसी भी सुरत में अपने घर से बाहर नहीं निकलना  था और उसे 14 दिन का हॉम क्वारेंटाईन पूरा करना था। उन्होंने निर्देश दिये कि क्वारेंटाईन के निर्देशों की अवहेलना करने पर उसे तत्काल संस्थागत क्वारेंटाईन कर रहे है साथ ही इसके खिलाफ कार्यवाही की प्रकिया की जा रही है। 
उन्होंने बताया कि एक दो प्रकरण ऎसे भी सामने आ रहे है कि बाहर से आये व्यक्तियों तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग  उन तक समय पर पहुंच नहीं पा रहे है ऎसे प्रकरण लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में तथा , श्रीमाधोपुर में नाथूसिंह की ढाणी में सामने आया है जिसके संबंध में सीएमएचओ निर्देश दिये है कि वे अपनी मेडिकल टीम को कार्यशील करें। उन्होंने बताया कि एक ऎसा व्यक्ति भी मिला है जो नीमकाथाना के जीलों गांव का है  उसने बताया कि मेरे घर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक दो-तीन बार घर पर आये और उससे हॉम क्वारेंटाईन का शपथ पत्र भरवा कर लेकर गये है और उसे हिदायते दे कर गये है वह 14 दिन घर पर ही रहें। इसी तरह से श्रीमाधोपुर में पन्ना राव जी और उनका परिवार बाहर से आये है जब से आये वह टेंट लगा कर अपने घर के पास ही सामाजिक दूरी पर रह रहे है। उन्होंने बताया कि हॉम क्वारेंटाईन की पालना करने वाले लोग भी हमे मिल रहे है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 1800 प्रवासियों की  सैंपलिंग की है जिससे यह कोरोना पॉजिटिव केस निकल कर आ रहे है।  जो भी प्रवासी आ रहा है वह हॉम क्वारेंटाईंन  की पालना करना सुनिश्चित करें। बाहर से आये हुए प्रवासियों की सूचना देना हमारा सामूहिक दायित्व है।  जिसमें सारे जनप्रतिनिधि गण भी निगरानी करेंगे। ग्राम स्तर पर विलेज लेवल कमेटी गठित है जिसमें वहां के स्थानीय प्रिंसीपल प्रभारी है। साथ ही वार्ड लेवल की कमेटी में पार्षद , बीएलओ वहां के प्रभारी है तथा ब्लॉक लेवल कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम है। उन्होंने निर्देश दिये है कि ब्लॉक लेवल की कमेटी हो, ग्राम लेवल की कमेटी हो वह हॉम क्वारेंटाइन की औचक निरीक्षण करेगी तथा निरीक्षण में जहां भी अवहेलना पायी जायेगी उस परिवार को निश्चित रूप से संस्थागत क्वारेंटाईन करने के साथ-साथ राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।  
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर जिले में अन्य राज्यों में आने के लिए और सीकर जिले से दूसरे राज्यों में जाने के लिए स्टूडेंटस, मजदूरों ने ई- मित्र के माध्यम से रजिस्टे्रशन करवाया था उसका संबंधित एसडीएम , तहसीलदार ओर विकास अधिकारी, नगर पालिका अधीशाषी अधिकारी के माध्यम से सर्वे भी करवाया था उसके बाद सारा डाटा को हमारो ऑनलाई डाटा को वेरिफिकेशन करवाया तथा एसडीएम के माध्यम से सर्वे हुआ जिसमें लगभग 10 हजार के करीब ऎसे व्यक्ति पाये गये जो दूसरे राज्यों में जाना चाहते है। जिला प्रशासन ने अब तक  4 हजार 204 व्यक्तियों को ट्रेन, बस के माध्यम से अन्य राज्य में भिजवाया है। अब तक हमारे पास 5 हजार 875 व्यक्ति है जिनकाें भिजवाया जाना है । अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रवासियों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, हम लोग उनके लिये बस, ट्रेन से भिजवाने की योजना बना रहे है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उत्तरप्रदेश के 100 के करीब व्यक्ति है जो इलाहाबाद के आस-पास के व्यक्ति है उनको  प्रशासन द्वारा जयपुर भिजवाया गया है जो वहां से वो ट्रेन के माध्यम से आगे जायेंगे। किसी भी प्रवासी , स्टूडेंट, मजदूर को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है । जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें दूरभाष पर सूचित कर उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचायेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जो ऎसे व्यक्ति पेंशनर,स्टेट बीपीएल, लेबर, अन्त्योदय योजना की कैटगरी में नहीं आ रहे थे ऎसे 12 हजार परिवारों को जिले में चिन्हित किया जाकर 9 हजार से ज्यादा व्यक्तियों के खाते में 2 हजार 500 रूपये प्रति परिवार की राशि स्थानान्तरित की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों के खाते नम्बर गलत हो सकते है, उनके डाटा बैंक से दुबारा लेकर उनको संबंधित एसडीएम के माध्यम से नगद राशि वितरित करवाई जायेगी।
**प्रवासियों से क्वारेंटन की पालना कराना जरूरी है ः गृह सचिव डॉ.समित शर्मा**
क्वारेंटन सेंटरों पर मास्क, हैण्ड सेनेटाईजर सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें
क्वारेंटन सेंटर सांवली, प्रिंस एकेडमी का किया निरीक्षण
सीकर  प्रबंध निदेशक, जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन,गृह सचिव डॉ.समित शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दूसरे राज्य से आने वाला हर व्यक्ति क्वारेंटीन के नियम की पूरी तरह पालना करें। उन्होंने कहा की जीवन की रक्षा के लिए क्वारेंटीन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी एवं श्रमिक जिले में आ रहे है। ऎसे में कोरोना का संक्रमण गांवों में नहीं फैले इसके लिए क्वारेंटीन की पुख्ता व्यवस्था बेहद जरूरी है। जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक जिला प्रशासन एवं अन्य लोग मिशन भावना के साथ क्वारेंटन के उद्देश्य को सफल बनायें। डॉ. समिति शर्मा बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। 
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए क्वारेंटीन की महत्वपूर्ण व्यवस्था को सुदृढ करने से हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि क्वारेंटन किया गया व्यक्ति घर पर ही रहें वह बाहर कदापि मूवमेंट नहीं करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज अध्यादेश 2020 के तहत बाहर से आने वाले व्यक्ति के लिए क्वारेंटीन अनिवार्य कर दिया है तथा जिले में होम क्वारेंटीन अनिवार्य कर दिया है, जिले में होम क्वारेंटीन व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए पुलिस अधीक्षक इसकी पालना करना सुनिश्चित करें। डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि जिले में स्थापित क्वारेंटन सेंटरों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मास्क, हैण्ड सेनेटाईजर की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें तथा श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य क्वारेंटन सेन्टरों पर संसाधनों की उपलब्धता रखते  हुए जांच, सैम्पलिंग का कार्य समयबद्धता से करवायें। उन्होंने निर्देशित किया कि होम क्वारेंटन व्यक्ति से प्रपत्र 4 भरवाया जाए तथा पंचायत स्तर पर  क्वारेंटन की व्यवस्था के लिए गठित समिति में पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बी.एल.ओ एएनएम, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कार्मिकों को ग्राम स्तर पर क्वारेंटन की शत-प्रतिशत पालना करवाने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि होम क्वारेंटन की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी कर पाबंद किया जाए। 
उन्होंने कहा कि क्वारेंटीन की व्यवस्था को मजबूत बनाने में स्थानीय शहरी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है। गांव वालों को विश्वास में लेकर होम क्वारेंटीन रखे गए एवं बाहर से आने वाले प्रवासियों की मॉनिटरिंग में उनका सहयोग लिया जाए ।
समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने प्रभारी अधिकारी डॉ. शर्मा को जिले में कोविड़-19 की रोकथाम के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, सी.ओ सीटी वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, यूआईटी सचिव हरफूल पंकज, धोद एसडीएम राजपाल यादव, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, पीएमओ डॉ. अशोक शर्मा,आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह,राजस्व अपीलीय अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, सूचना  प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक मुनिश कुमार माटोलिया, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के.के वर्मा,जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ.विशाल सिंह, डीपीएम प्रकाश गहलोत, पुलिस विभाग  के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 
क्वारेंटन सेंटर का किया निरीक्षण ः बैठक के बाद गृह सचिव डॉ. समित शर्मा ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्थापित किये गये क्वारेंटन सेंटर सांवली तथा प्रिंस एकेडमी में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण  किया और केन्द्र के प्रभारियों को निर्देश दिये कि संस्थागत क्वारेंटेन में संबंधित व्यक्ति को दवा,मास्क, सेनेटाईजर्स सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें
**छात्रावासों मेंं की प्रवेश प्रकिया प्रारंभ**
सीकर  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक बैरवा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावास 17 एवं अनुदानित छात्रावास 4 में प्रवेश प्रक्रिया 20 मई 2020 से प्रारम्भ कर दी गई है। सहायक निदेशक अशोक बैरवा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश के इच्छुक छात्र स्वयं की एस.एस. ओ. आई.डी के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि विभाग के विद्यालय स्तरीय छात्रावासो में प्रवेश की अंतिम तिथि 18 जून 2020 और महाविद्यालय स्तरीय  छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है। 
**अृमता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार के आवेदन 30 जून तक आमंत्रित**
सीकर  उप वन संरक्षक भीमाराम चौधरी ने बताया कि अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थायें, व्यक्तियों के लिए राज्य स्तरीय अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार प्रारम्भ किया गया है। वन विकास एवं वन्यजीव सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाओं को एक लाख रूपये, वन विकास, संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रूपये तथा वन्यजीव संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र से राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाना है। वर्ष 2019 के लिए प्रस्ताव  कोविड 19 माहमारी की वजह से लॉक डाउन होने के कारण पुनः प्रस्ताव की अंतिम तिथि 30  जून 2020 तक चाहे गये है। वर्ष 2020 के लिए नवीन प्रस्ताव भी 30 जून 2020 को चाहे गये है। ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया नियमों की विस्तृत जानकारी वन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इसके लिए आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर जंगल और जंगली जीव के अन्तर्गत अमृता देवी पुरस्कार 2019 एवं 2020 के लिए आवेदन पृथक-पृथक वर्षों के लिए अधिकाधिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कराने की कार्यवाही करावें। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करावें एवं योजना की पूर्ण सफलता में अपना व्यक्तिगत सहयोग प्रदान करेें।

**टिड्डी नियंत्रण के लिए उपलब्ध संसाधनों से कार्य करवायें**
सीकर  उप निदेशक कृषि विभाग शिवजी राम कटारिया ने बताया कि जिले के नीमकाथाना तहसील के माउण्डा, नाथा की नांगल ,झालरा,दयाल की नांगल गांवों में झुंझुंनू जिले के खेतड़ी तहसील से टिड्डीयों का प्रवेश हो चुका है तथा हवा के साथ हवा की दिशा में मूवमेंट हो रहा है। इससे नीमकाथाना, खंडेला ,श्रीमाधोपुर तहसील के साथ सम्पूर्ण जिला टिड्डी से प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि टिड्डी के पड़ाव स्थल पर रात्रि को कीटनाशी स्प्रे से नियंत्रण किया जावे। टिड्डी नियत्रंण विभाग के अधिकारी भी उपलब्ध साधनों से  नियंत्रण कार्य  करवायेंगे। सभी अपने क्षेत्र में कम से कम 15 ट्रेक्टर चालित स्प्रे , 3 पानी के टैंकर वालों से बात कर लेवें। कीटनाशी की व्यवस्था स्थानीय क्रय विक्रय सहाकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति से कर लेवें। सहायक कृषि अध्ािकारी, कृषि पर्यवेक्षक टिड्डी के बारे में सरपंच ,पटवारी ,ग्राम विकास अधिकारी, प्रगतिशील कृषक ,कृषक मित्र से चर्चा कर लेवें। नियंत्रण के लिए पड़ाव की सही स्थिति ज्ञात होते ही दूरभाष निर्देशानुसार स्थानीय व नजदीकी सहायक कृषि अध्ािकारी, कृषि पर्यवेक्षक नियंत्रण कार्य के लिए आवश्यक संसाधनों सहित पहुंचना सुनिश्चित करें। नियंत्रण कार्य रात्रि में ही होगा 12 बजे के बाद सुबह तक टोर्च  की व्यवस्था भी रखवाए।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार, अधिकारी को सूचना से अद्यतन रखें जो नियंत्रण कार्य में सहयोग व मार्गदर्शन देगें।
**राशन विक्रेता संघ सीकर शाखा धोद की ओर से जिला कलेक्टर को एक लाख रूपये का  चैक दिया **
सीकर  कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार के सहयोग के लिए राशन विक्रेता संघ सीकर शाखा धोद की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव  को एक लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष जमा करवाया है।  इस दौरान मदन सिंह पालवास, महेश भामू, सुभाष पुरांबड़ी, ताज खाँ मोरडूंगा, मुरारी लाल शाहपुरा, मुश्ताक खां सिंगरावट उपस्थित रहें। 
**मनरेगा कार्यों पर महिला मैटों का नियोजन करेंं ः बुनकर **
सीकर  जिले की समस्त पंचायत समिति की योजनाओं की सहायक अभियंताओं(नरेगा) की बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा कार्य प्रारम्भ किये जा रहे है तथा मनरेगा में काम करने के इच्छुक व्यक्ति को इन कार्यों पर रोजगार दिया जायेगा। कोरोना के इस संकट काल में गरीब व मजदूर को रोजगार का अवसर मिल सके। सरकार के दिशा निर्देशानुसार महिला को मैट के रूप में प्रशिक्षित कर मैट कार्य के लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की मनरेगा कार्यों में अधिक से अधिक संख्या में महिला मैट नियुक्त कर वर्षा रोपण , फलदार पौधे, चारागाह विकास, नर्सरी स्थापना जैसे कार्य प्राथमिता से करवाये जायें 

**सीकर जेल में बंदियों व स्टॉफ की हुई स्क्रीनिंग
चिकित्सा विभाग ने बंदियों व स्टॉफ का लिया सैम्पल
सीकर कारागृह से 50 सैम्पल लिए**
सीकर  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को सीकर जिला कारागृह में बंदियों व अधिकारियों तथा र्कामिकों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की गई। वहीं बंदियों और जेल अधिकारियों व र्कामिकों के रेंडम कोरोना की जांच के लिए 50 सैम्पल लिए गए। 
एडीजे जगत सिंह पंवार व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीमों ने सीकर जिला जेल मेंं बंदियों, अधिकारियों व र्कामिकों एवं उनके परिजनों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 29 बंदियों तथा 21 जेल र्कामिकों के सैम्पल लिए गए। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी की मौजूदगी में जेल डिस्पेंशरी में कार्यरत  डॉ विकास बाजिया व चिकित्सा विभाग की टीमों ने स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की र्कारवाई की। इस दौरान डॉ नेहा चौधरी,  डॉ सुरभी माथुर, जेलर अभिषेक, सुमन धींवा, सीताराम सौलंकी, मेलनर्स रणजीत बुडानिया, कार्यालय सहायक निरंज कुमार, दक्षता मेंटर डॉ सावित्री भांमू सहित चिकित्सा विभाग के कई र्कामिक मौजूद थे। एसके अस्पताल की टीम ने कोरोना की जांच के ल
**शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलेगा चिकित्सकीय परार्मश व उपचार**
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीकर  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के कारण चल रहे लॉक डाउन के दौरान आमजन को उनकों गांव व ढाणी व शहरी क्षेत्र में चिकित्सकीय परार्मश व दवाइयां उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत विभाग की ओर से मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवा संचालित है। वहीं इस पूनित कार्य में अब एनजीओ भी भागीदारी निभाएगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि इस महामारी के समय गांवों व शहरी क्षेत्र में मोबाईल ओपीडी वैन के माध्यम से शिविर लगाकर आमजन को चिकित्सकीय परार्मश व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जयपुर की संस्था सेवामोब के डॉ जीआर तंवर की ओर से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस पर उनको विभागीय नियमानुसार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आमजन को चिकित्सकीय परार्मश व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की गई है। विभाग की ओर से शिविर लगाने के लिए संस्था को प्रति माह 20 कैम्प लगाने का कलैण्डर बनाकर दिया जाएगा। उसके अनुसार संस्था द्वारा गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में हरी झंडी दिखाकर संस्था की मोबाईल ओपीडी वैन को रवाना किया। इस मौके पर विभाग के सभी अधिकारी, डीपीएम प्रकाश गहलोत व अन्य र्कामिक मौजूद थे। इस मौके पर संस्था के प्रतिनिधियों ने सीएमएचओ डॉ चौधरी, आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह, डीपीएम प्रकाश गहलोत को साफा भेंट कर सम्मान किया। इस संबंध में विभाग की ओर से संस्था के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। एपीडेमॉलाजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड ने प्रशिक्षण दिया। 
इस माह इन गांवों में लगेंगे शिविर ः- इस संस्था की ओर से संचालित मोबाईल ओपीडी वैन शुरू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आमजन को चिकित्सकीय परार्मश व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 21 मई को हरदास का बास, पणिहारवास, गोविन्दपुरा में शिविर आयोजित होंगे। 22 मई को श्रीमाधोपुर ब्लॉक के दादिया रामपुरा, तपिपल्या, में शिविर लगाए जाएंगे। वहीं 25 मई को अरणिया और जेतुसर में शिविर लगेगा। 26 को नीमकाथाना के भैरूपुरा, भोजमेड और 27 को जुगलपुरा व जीवणसिंह की ढाणी में आयोजित होगा। 28 मई को लक्ष्मणगढ के बंजारा बस्ती व छिछांस गांव में शिविर लगाया जाएगा। वहीं 29 मई को फतेहपुर के फतेहपुर शहर व रामगढ सेठान में शिविर लगाया जाएगा। सभी जगहों पर शिविर सुबह नौ से और दोहपर दो बजे शुरू होंगे।

**469 रोगियों का हुआ मोबाइल ओपीडी में इलाज
बुधवार को जिले के 18 गांवों में लगे शिविर
चिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनटि सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं रोगी**
सीकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके तहत बुधवार को जिले के 18 गांवों में शिविर लगाए और रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को उनके गांव, ढाणी में ही चिकित्सकीय परार्मश, उपचार व निशुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध हो रही है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले के 18 गांवों में लगाए शिविरों में 181 पुरूष, 220 महिलाएं और 68 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 42 र्गभवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांवों में लगे शिविर में 89 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 19 बुखार, 21 मधूमेह और 24 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 103 रोगियों की जांच की गई।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। वहीं लॉकडाउन के कारण आमजन अस्पताल नहीं पहुंच सकते हैं, उन गांवो में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई। 
उन्होंने बताया कि दांता ब्लॉक के गांव रामजीपुरा में 35 और गोविंद नगर में लगाए गए शिविर में 28 रोगियों का उपचार किया गया। वहीं पिपराली ब्लॉक के टोडी मदगपुरा में लगे शिविर में 18 रोगियों का उपचार किया गया। वहीं कूदन ब्लॉक में भीखनवासी में लगे शिविर में दस और जांचास में लगे शिविर में 16 रोगियों का उपचार किया गया। लक्ष्मणगढ ब्लॉक के चारण की ढाणी में लगे शिविर में 17 और किरडोली बडी में लगे शिविर में 17 रोगियों का उपचार किया गया। 
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि नीमकाथाना ब्लॉक के चार जगहों पर शिविर लगे। जीलों में लगे शिविर में 16, मावण्डा कला में 21, बालाजी नगर में लगे शिविर में 21 और जाटाला में लगे शिविर 23 रोगियों का उपचार किया गया। वहीं फतेहपुर ब्लॉक में सुण्डा की ढाणी केे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिविर में 20 और पिपली गट्टा सुंडा की ढाणी में लगे शिविर में 18 रोगियों का उपचार किया गया। खण्डेला ब्लॉक के कल्याणपुरा में 88 और बारडमा जोहडा में लगे शिविर में 31 रोगियों का उपचार किया गया। श्रीमाधोपुर ब्लॉक के पृथ्वीपुरा में लगे शिविर में 23 और घाटामदांस में लगे में शिविर 28 रोगियों का उपचार किया गया। वहीं सीकर शहर के वार्ड नंबर 27 स्थित कच्ची बस्ती में लगाए गए शिविर में 44 रोगियों का उपचार किया गया।