नॉन कोविड रोगियों को चिकित्सा सुविधा के लिए

चूरू,16 मई। कलक्टर संदेश नायक ने शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश जारी कर जिला चिकित्सालयों व अन्य चिकित्सा संस्थानों में नॉन कोविड रोगियों को समस्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना शीघ्र सुनिश्चित करें।
कलक्टर ने कहा कि फिलहाल कोविड-19 रोगियों को ट्रिपल लेयर डेडिकेटेड संस्थानों के अंतर्गत अन्य संदिग्धों को क्वारेंटाइन संस्थानों में रखने की व्यवस्था की गई है। अन्य बीमारियों से पीडि़त नॉन कोविड रोगियों के लिए अन्य चिकित्सा संस्थानों में परामर्श, उपचार व जांचों की व्यवस्थाएं पहले की भांति नियमित व सुचारू रूप से करनी जरूरी है। इसके लिए समस्त निजी चिकित्सा संस्थानों को भी पाबंद किया जाए।