युवाशक्ति में नये जोश का संचार होगा-मील

झुंझुनूं,16 मई। राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे कुलदीप इंदौरा को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाने के साथ ही मध्य प्रदेश राज्य के प्रभारी सचिव का दायित्व मिलने से युवाशक्ति में नये जोश का संचार होगा। जिससे कांग्रेस पार्टी को ताकत मिलने के साथ ही जमीनी कार्यकर्ताओं का जुड़ाव भी देखने को मिलेगा।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच झुंझुनूं के सदस्य एवं कुलदीप इंदौरा के साथ यूथ कांग्रेस में प्रदेश महासचिव रहे मनोज मील ने प्रेस बयान जारी कर उक्त विचार व्यक्त किये।
मील ने कहा है कि यूथ लीडर को संगठन में जिम्मेदारी देने से आने वाले समय में युवाशक्ति को राजनीतिक प्लेटफार्म पर आगे बढ़ने और देश का नेतृत्व करने का सकारात्मक मौका भी मिलेगा। ऐसे संकेत युवाओं के लिए राजनीतिक रूप से अच्छे साबित होंगे। कुलदीप इंदौरा के नेतृत्व में यूथ लीडर मध्य प्रदेश में जमीनी कार्यकर्ताओं का सक्षम व मजबूत नेटवर्क खड़ा करने में भी कामयाब होंगे।