टीम द्वारा उक्त संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया व श्रमिकों को प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करवाये गये मास्क भी मौके पर उपलब्ध कराये गये। श्रमिकों के लिये कार्यस्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं संतोषज़नक पाई गई। इस दौरान श्रमिकों तथा उनकी साथीगण को भी अपने क्षेत्र में ही कार्य करने तथा पलायन नहीं करने की सलाह दी गई। निरीक्षण में जिला श्रम कल्याण अधिकारी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक जे.पी.शर्मा भी उपस्थित रहे।
**16 दिन बाद जिले में कोरोना वायरस के दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव**
झुंझुनू, जिले में लगातार 16 दिन से नया कोरोना केस नही आने की स्थिति मंगलवार को 17 वे दिन आकर बदल गई। मंगलवार को बिसाऊ कस्बे के दो लोगो की जांच रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव मिली है जो हाल ही में सूरत गुजरात से लौटे थे। सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दुतड़ और डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बिसाऊ कस्बे के वार्ड नं 1 और 23 के दो युवकों की कोरोना जांच रिर्पोट पॉजिटिव आयी है। ये सूरत गुजरात से बस से लौटे थे। इनके साथ आये चुरू के दो लोग पॉजिटिव आने के बाद इनके और इनके सम्पर्क में आने वाले 39 लोगो के सेम्पल लिए गए थे जिनमें से दो की रिर्पोट पॉजिटिव आयी है इनका इलाज बीडीके अस्पताल में ही किया जायेगा।
कोरोना के इलाज के साथ अब जांच भी बीडीके अस्पताल में ही होगी ः
जिले के बीडीके अस्पताल में अब कोरोना के इलाज के साथ साथ जांच भी हो सकेगी। इसके लिए लेब स्थापति होने के बाद एम्स जोधपुर की तरफ से फाइनल स्वीकृति मिल गई हैं। पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि इतने दिन जयपुर और सीकर सैम्पल भेजे जाते थे अब बुधवार से बीडीके अस्पताल की लैब में जांच शुरू हो जायेगी। जिससे जांचों की पेंडेंसी कम होगी। अधिकतम 24 घण्टे में रिर्पोट आ जायेगी। उन्होंने बताया कि अब एक दिन में दो सौ से अधिक जांच हो सकेगी।
**कृषक कल्याण फीस को लेकर फैल रही भ्रांतियों से बचे किसान**
झुंझुनू, कृषक कल्याण फीस का उपयोग किसान कल्याण के लिए किया जाएगा। यह फीस किसी भी सूरत में किसानों से नहीं वसूल की जाएगी। यह जानकारी मंंगलवार को कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव महेन्द्र कुमार ने दी। महेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर 2 प्रतिशत कृषक कल्याण फीस लगाई गई है। इस फीस का भार ना किसानों पर पडेगा और ना ही व्यापारियों पर। उन्होंने किसानो से अपील की है कि वे फीस को लेकर फैल रही भ्रांतियों से बचे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में दो हजार करोड का कृषक कल्याण कोष स्थापित किया है। इस कोष का उपयोग किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलवाने में किया जाएगा। कोष की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही कृषि उपज का तुरंत भुगतान के लिए धन की व्यवस्था करना, कृषि उपज के बाजार भाव गिरने पर बाजार में हस्तक्षेप करने की योजना लागू करना, जिन्सों के विपणन हेतु मण्डीयों का विकास करना एवं कृषक कल्याण से संबंधित अन्य गतिविधियां प्रभावी करना है। इसका किसी भी तरह का भार व्यापारी एवं किसानों पर नहीं पडेगा, बल्कि इससे संकलित राशि का उपयोग केवल किसानों के कल्याण की योजनाओं को संचालित करने में किया जाएगा।
**रेड जोन से आने वाले व्यक्ति की होगी शत-प्रतिशत सैम्पलिंग
चैक पोस्ट पर सख्ती बरतने के दिए जिला कलक्टर ने निर्देश**
झुंझुनू, देश के किसी भी रेड जोन से जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत आवश्यक रूप से सैम्पलिंग की जाएगी। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में बनाई गई चैक पोस्टों पर सख्ती रखें और आवश्यकतानुसार वहां की व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा के निर्देशों के तहत अब जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पडताल करने के बाद ही उसे जिले में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति की शत-प्रतिशत सैम्पलिंग की जाएगी।
यह होगी प्रक्रिया ः जिला कलक्टर ने कहा कि रेड जोन से आने वाले व्यक्ति की चेक पोस्ट पर जांच पडताल करने के बाद उसकी वहां के नजदीक अस्पताल या क्वारेंटाईन सेंटर में उसी दिवस या अधिकतम दूसरे दिवस सैम्पलिंग की जाएगी। यह कार्य चिकित्सा विभाग द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैम्पल लेने के बाद वह व्यक्ति जिले के जिस उपखण्ड क्षेत्र का निवासी है, वहां के उपखण्ड अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से वहां के संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर तक पंहुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा, ताकि वह व्यक्ति क्वारेंटीन से निकलकर अपने घर नहीं जा सकें। लिए गए सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद उस व्यक्ति को क्वारेंटीन अथवा संस्थागत क्वारेंटीन में रखे जाने का निर्णय एसडीएम, सीएमएचओ/बीसीएमओ द्वारा लिया जाएगा।
घर रहे, नहीं होगी कार्यवाही ः जिला कलक्टर यू.डी. खान ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है, जिसका संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए जो लॉक डाउन प्रभावी है वह मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए लगाया गया है, इसके लिए आमजन को इस लॉक डाउन का पूर्ण पालन करना चाहिए। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे घर पर रहे सुरक्षित रहे बिना किसी अति आवश्यक कार्य के बिना घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्य के लिए बाहर जाना आवश्यक हो, तो मास्क, गलब्स और सनेटाईजर का उपयोग आवश्यक रूप से करें। गर्भवती महिला, बुजुर्ग व्यक्ति या बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर बिना किसी कारण या सरकार की गाईड लाईन का कोई उल्लघंन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे।
दुर्जनपुरा में रहेगी सख्ती ः जिले के नवलगढ़ कस्बें के दुर्जनपुरा गांव में दिल्ली से लौटे युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव में सख्ती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है कि वे गांव में लॉक डाउन की गाईड लाईन के तहत सख्ती बरते और बिना किसी अति आवश्यक कार्य के बिना लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दें।