
झुंझुनूं,16 मई। यूएसए के एक स्वयंसेवी संगठन ने झुंझुनूं की सुमन चौधरी को राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया है। जानकारी में आया है कि यूएसए की क्लेवरी चिल्ड्रन होम संस्था ने अपने संगठन की भारत में गतिविधियों को बढ़ाने व संचालित करने के लिए सुमन को यह जिम्मेदारी दी है। भारत के अनिल चौधरी व अमेरिका के केनेथ बेस्ट के प्रयास से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित किया जायेगा। सुमन रीको क्षेत्र झुंझुनूं में ममता की पाठशाला का संचालन कर पहले से ही जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया हुआ है।