झुंझुनूं 28 जून झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी घटना 07 मई शाम 3.00 बजे थानाधिकारी प्रमोद कुमार उ0 नि0 को ईत्तला मिली कि एक कैम्पर गाडी में 10-12 आपराधिक किस्म के लोगों ने घरडानां कलां में स्थित शराब ठेके के सामने गोली चलाई तथा सैल्समैन की कनपटी पर पिस्टल लगाकर शराब व 150 लाख रूपये लूट कर ले गये। जिस पर पर समस्त थानाधिकारियों को जरिये वायरलैस सूचना की जाकर नाकाबंदी करवायी गयी। उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 96/2020 धारा 147, 148,149, 307, 323, 382, 384, 395, 427 भादस व 3/25 आम्स में पंजीबद्ध किया गया।
अभियुक्तों की गिरफतारी हेतू झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा तथा विरेन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं निर्देशानूसार टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफतारी हेतू उच्चाधिकारियों के निर्देशानूसार आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू की गई तथा संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जाकर घरडाना शराब ठेका पर फायरिंग कर शराब तथा 1.50 लाख रूपए लूटने वाले अपराधी 1. जयवीर पुत्र रोहीताश जाति जाट उम्र 25 साल निवासी
घरडाना कला थाना सिंघाना जिला झुंझुनूं 2. रोंहित उर्फ डोगा पुत्र श्री शेर सिंह जाति अहीर उम्र 19 साल
निवासी ढाणी पिठौला थाना सिंघाना 3. सत्यवान उर्फ कालू पुत्र सत्यरूप जाति जाट उम्र 21 साल निवासी
खानपुर थाना सिंघाना जिला झुंझुनूं गिरफतार किया गया है । जिनसे वारदात में प्रयोग किये गये
हथियार, गाडी, तथा चोरी किये गये शराब, रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी है ।
गिरफतार अभियुक्तों का विवरण-
1. जयवीर पुत्र रोहीताश जाति जाट उम्र 25 साल निवासी घरडाना कला थाना सिंघाना जिला झुंझुनूं
2. रोहित उर्फ डोगा पुत्र श्री शेर सिंह जाति अहीर उम्र 19 साल निवासी ढाणी पिठौला थाना सिंघाना
3. सत्यवान उर्फ कालू पुत्र सत्यरूप जाति जाट उम्र 21 साल निवासी खानपुर थाना सिंघाना जिला झुंझुनूं
गिरफतारशुदा आरोपी जयवीर प्रकरण की वारदात में गिरफतारशुदा मुल्जिम की भूमिका व तरीका वारदात-द्वारा शराब ठेका पर पूर्व में रैकी की जाकर अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया गया आरोपी द्वारा अपने साथियों की अपराधिक गैंग बनाकर लोगों को डरा धमका कर शराब की दुकान में हिस्से दारी की मांग करना और हिस्सेदारी नहीं मिलने पर डरा धमका कर लूट पाट करना तथा दहशत पैदा करना ।