एसडीएम गर्ग शुक्रवार को मुख्य जिला जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय कक्ष में लोहा के युवा समाज सेवी भारत गौड़ द्वारा करवाए गए सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चूरू क्षेत्र में सार्वजनिक हित में पैसा लगाने की एक अच्छी परम्परा है और बड़े-बड़े कार्य भामाशाहों ने करवाए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम बारूपाल ने भारत गौड़ की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जनहित एवं शैक्षणिक विकास के लिए अनेक कार्य करवाए गए हैं, जो महत्त्वपूर्ण बात है।
इस दौरान ग्राम लोहा में विद्यालय के भौतिक विकास में उल्लेखनीय योगदान करने व जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक) कक्ष का र्जीणोद्धार करने पर भरत गौड़ अभिनन्दन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , लोहा के प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने गौड़ द्वारा करवाये गये विविध कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर गौड़ का अभिनंदन माल्यार्पण, शॉल, साफा, स्नेह भेंट व अभिनन्दन पत्र भेंटकर किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, भरत गोदारा, ओमप्रकाश मीणा, सहायक लेखाधिकारी रामकिशन, विद्याधर पूनिया, विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
**टिड्डी नियंत्रण को लेकर जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू जिले में चल रहे टिड्डियों के प्रकोप को देखते हुए जिला कलक्टर संदेश नायक ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व देकर टिड्डी नियंत्रण के लिए समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, एलसीओ टिड्डी नियंत्रण यूनिट को निर्देेश दिए गए हैं कि वे संभावित टिड्डी आगम न की सूचना सर्वे के लिए सतर्क, सावचेत होकर जिला व उप जिला स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। कम से कम दस आधुनिक स्पे्रयर मय नियंत्रण वाहन, तकनीकी स्टाफ, पर्याप्त कीटनाशक (मैलाथिओन 96 प्रतिशत) एलसीओ यूनिट में सदैव तैयार रखें एवं प्रकोप स्थल पर अविलंब नियंत्रण करें। सक्षम स्तर से आवश्यकतानुसार नए नियंत्रण वाहन, स्प्रेयर की मांग भिजवाएं।
कृषि उपनिदेशक एवं सहायक निदेशक (उद्यान) को निर्देश दिए गए हैं कि जिला व उप जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण प्रबंधन कमेटी का गठन करें तथा विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण दल गठित करें। तहसील स्तर पर नियंत्रण वाहन, यूटिलिटी कैंपर, ट्रैक्टर मय स्पे्रयर, पानी आपूर्ति सैट, सर्वे वाहन बोलेरो, कैंपर आदि की उपलब्धता पते एवं मोबाइल नंबर के साथ सूचीबद्ध करें। आवश्यक संसाधनों की मांग कृषि आयुक्तालय भिजवाएं। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी उक्त कार्यों की मॉनीटरिंग करने तथा राजस्व अधिकारियों, कार्मिकों को प्रभावी पर्यवेक्षण, संबंधित विभागों के सामंजस्य कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को सभी कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण कार्यवाही में सहयोग के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों एवं पंचायत सहायको को टिड्डी आगमन पड़ाव स्थल की सही सूचना टिड्डी नियंत्रण कार्यालय में देकर सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वन क्षेत्र में टिड्डियों के पड़ाव पर विभिन्न कार्यवाही के लिए उन्होंन उप वन संरक्षक को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है। जिला कलक्टर ने आवश्यक कृषि आदान, कीटनाशक रसायन की अग्रिम पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार व कॉपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि टिड्डी दल सर्वेक्षण एवं नियंत्रण दलों की सुरक्षा के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित करें ताकि कार्मिक प्रभावी ढंग से टिड्डी नियंत्रण का कार्य कर सकें।
**ग्राम पंचायत स्तरीय समिति गठित
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने टिड्डी नियंतर््ण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया है। उन्होंन बताया कि समिति में संबंधित हल्के के पटवारी व गिरदावर, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी तथा संबंधित कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी सदस्य रहेंगे। उन्होंने बताया कि समिति क्षेत्र में टिड्डी दल का पड़ाव होने पर इन समितियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
**जागरूकता अभियान में रंगोली सजाई तो नरेगा श्रमिकों को दिया संदेश
कोराना वायरस जागरूकता अभियान में सक्रिय हुये सभी विभाग
रैली निकाली, घरों से दुकानों तक हर जगह दे रहे हैं जागरूकता संदेश
चूरू, । जिले में कारोना वायरस से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान में हर विभाग आमजन को जागरुक करने में जुट गया है। विभाग के प्रतिनिधियों की ओर से महानरेगा कार्यस्थल से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सा संस्थान व सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को कोरोना वायरस से जागरूकता के संदेश दिये जा रहे हैं। कोरोना महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जून तक चलने वाले जागरुकता अभियान का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिये रैली निकाली जा रही है तो रंगोली सजाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिले में महिला एवं बाल विकास व चिकित्सा विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों व ब्लॉक कार्यालयों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रंगोली सजाकर कोरोना वायरस जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके अलावा पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क लगाने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का प्रचार किया जा रहा है। अभियान के तहत पंचायती राज विभाग, स्थानीय निकाय, आशा सहयोगिनी व एएनएम गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्ले में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु जागरुक कर रही हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के हेतु र्होडिंग्स, बैनर, फ्लैक्स, नारा लेखन, पोस्टर, पैम्फलेट्स, प्रचार रथ द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानियां बरतने हेतु जागरुक किया जा रहा है।
रंगोली प्रतियोगिता में निभा रहे सक्रिय भूमिका
आईसीडीएस के सहायक लेखाधिकारी प्रथम कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता में आशा सहयोगिनी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग ले रही है। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वालों को विभागों की ओर से प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कार भी प्रदान किये गये। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव व रोकथाम की जानकारी विभिन्न चित्रों के माध्यम से दी जा रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है प्रदर्शन
जिले में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान को लेकर सार्वजनिक स्थानों, बस स्टेण्ड, पार्क, चिकित्सा संस्थान व राजकीय कार्यालयों में पोस्टर व बैनर का प्रदर्शन करवाया जा रहा है। इसके अलावा नरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा गांव में परिवार के सदस्यों के साथ पड़ौसियों को भी जागरूक करने का संदेश किया जा रहा है।
**जिले में बाल श्रम रोकथाम हेतु अभियान संचालित करें
- शासन सचिव
चूरू, श्रम विभाग के शासन सचिव नीरज के. पवन ने शुक्रवार को विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल श्रम की रोकथाम के लिए जिले में अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
श्रम कल्याण अधिकारी गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में श्रम निरीक्षकों द्वारा जिले में स्थित व्यवसायिक संस्थानों, दुकानें, ढाबे, होटल, चाय की थड़ी, फेक्टि्रयों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं संस्थानों के संचालकों से बाल श्रम नहीं करवाने का शपथ-पत्र भरवाया जा रहा है।
सचिव नीरज के.पवन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने संस्थानों में बालश्रमिक को नियोजित नहीं करें। आदेशों की अवहेलना पर बाल श्रम (निषेध व नियमन) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। बाल श्रम नियोजन से संबधित गतिविधि के बारे में चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 पर सूचना दी जा सकती है।
दस कोरोना रोगी ठीक हुए, एक नया पॉजिटिव
चूरू शुक्रवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में दस कोरोना रोगी ठीक हुए हैं जबकि एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि ठीक हुए लोगों में सरदारशहर के वार्ड 33 के दो, वार्ड 28 के दो, वार्ड 37 के दो व्यक्ति ठीक हुए हैं। बीदासर के वार्ड 6, चूरू शहर के वार्ड 35, कातर बड़ी एवं रतनगढ के वार्ड 9 का एक-एक व्यक्ति ठीक हुआ है। इन कोरोना पॉजिटिव रोगियों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि चूरू शहर के वार्ड 14 की एक 54 वर्षीय महिला शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है।