कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jun 29, 2020

लीज एरिया करमाड़ी में मुकेश गुर्जर हत्याकाण्ड के 5 आरोपी गिरफ्तार किया 29-06-20


झुंझुनूं 30 जून घटना का विवरणः-  जगदीश चन्द्र शर्मा, आई.पी. एस. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनूं ने बताया कि दिनांक 15 जून को श्री सुबेसिंह पुत्र उदाराम जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी पदमा की ढ़ाणी तन
कल्याणपुरा थाना सरूण्ड जिला जयपुर ग्रामीण ने थाना खेतड़ी पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस
आशय की पेश की कि मेरा छोटा भाई मुकेश 30 वर्ष  15 जून को सुबह करीब 9.00 बजे तक घर पर ही था। समय करीब 7.00 से 9.00 बजे सुबह मेरे भाई मुकेश के मोबाइल नंबर 9680370013 पर नरेश पुत्र चंदा राम गुर्जर निवासी हरीपुरा, विजेंद्र उर्फ विजय पुत्र सांवर मल गुर्जर निवासी हरीपुरा,विनोद ऊर्फ पारियो जाति चमार निवासी फतेहपुरा थाना पाटन का फोन आया कि तुम तुरंत 10 मिनट में हमारे पास आजा। यह फोन मेरे व मेरे चाचा छाजू व मेरे दादा दयाराम के सामने आया था । मैंने मेरे भाई मुकेश से पूछा कि यह फोन किसका आया है । तो उसने इन तीनों का नाम लेते हुए बताया कि उनके
किसी मिलने वाले की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है उसके पास जाना है उसके बाद मेरा भाई मुकेश,हमारी मोटरसाइकिल लेकर घर से चला गया था । इसके बाद समय करीब 3.00 पीएम खेतडी पुलिस वालों का फोन गिराज फोजी के पास आया था । पुलिस वालों ने बताया कि करमाड़ी में एक पत्थरों की लीज पर मुकेश पुत्र उदाराम निवासी पदमा की ढाणी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। आप लोग तुरंत मौके पर आ जाओ की। सूचना पर मैं व मेरे गांव के करीब 25-30 आदमी अपने स्वयं के वाहनों से करमाड़ी में पत्थरों की लीज पर पुलिस के बताए अनुसार स्थान पर पहुंचे यहां पर आकर देखा तो मेरे भाई मुकेश की लाश जमीन पर चित अयस्था में पड़ी हुई थी। उसके सिर में आर पार गोली निकली भी महसूस हो रही है। इसके अलावा मेरे भाई की लाश पर कहां- कहां चोटे हैं. यह डॉक्टर ही बता सकता है।हमने यहां मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ से य अन्य अपने तरीके से जानकारी की तो पता चला कि
नरेश, विजेंद्र उर्फ विजय व विनोद पारियो जिनका सुबह हमारे सामने फोन आया था, वही लोग अपने साधन से छल कपट से यहां लेकर आए थे इसके अलावा पता चला कि यहां करमाड़ी में समीर खान व नरेश अग्रवाल जो कि दोनों पार्टनर होना बताया, समीर खान की तरफ से अजय सिंह आज लीज चलाने के लिए अपने 20-25 आदमीयें के साथ लीज पर पहुंचे थे उसके बाद नरेश अग्रवाल पक्ष के सोनू सिंह व उसके साथ 20-25 आदमियों के साथ वह भी लीज पर पहुंचा बताया। दोनों पक्षों में पथराव व हथियारों से फायरिंग हुई। इस फायरिंग में मेरे भ्रई मुकेश के सिर में गोली लगी है। गोली लगने से मेरे भ्रई मुकेश की मृत्यु हुई है। मेरे भाई मुकेश की हत्या करने वाले हत्यारों की पहचान कर उसको तुरंत गिरफ्तार कर,हमें न्याय प्रदान करने की कृपा करें दि रिपोर्ट पर थाना खेतड़ी पर प्रकरण संख्या 251/2020 धारा 143, 302 भादंसं व 3/27 आम्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये  महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज जयपुर श्री एस.सेंगाथीर आई.पी.एस. व मन पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार आरोपियों की पतारसी एवं गिरफतारी हेतु जिला पुलिस झुंझूनू व जिला भिवाड़ी व रेंज ऑफिस स्टाफ का एक संयुक्त विशेष दल का गठन किया। 
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास:-  वीरेन्द्र कुमार मीणा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक, झुंझूनू व  सिद्धान्त शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक नीमराणा,जिला भिवाड़ी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा श्री विजय कुमार आरपीएस वृताधिकारी खेतड़ी के निकट पर्यवेक्षण में घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्यों का संकलन किया गया। घटना के बारे में गहन जानकारी हासिल की गई। एफएसएल टीम व गठित टीम द्वारा साक्ष्यों का संकलन किया जाकर, तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरान की आसूचना व जिला पुलिस भिवाड़ी के सहयोग के आधार पर आरोपिगणों की तलाश में जिला झुंझूनू, सीकर, अलवर तथा पड़ौसी राज्य हरियाणा में तथा संभावित स्थानों पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु गहन तलाशी अभियान चलाया जाकर दबिशें दी गई। गिरफ्तार आरोपीः- टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये पपला गैंग के शातिर अपराधी 1. दिनेश उर्फ कालु पुत्र कैलाश चन्द जाति गुर्जर निवासी खैरोली जिला महेन्द्रगढ़ हरि0 2. बलवान उर्फ बल्लु पुत्र राजपाल जाति गुर्जर निवासी खैरोली जिला महेन्द्रगढ हरि० 3. धर्मवीर पुत्र  हंसराज जाति गुर्जर निवासी खैरोली जिला महेन्द्रगढ हरि० 4. अशोक गुर्जर पुत्र श्री उमराव सिंह जाति गुर्जर निवासी गुर्जरीवास कोटकासिम जिला अलवर 5. सुनिल पुत्र श्री जगनीराम जाति गुर्जर निवासी गुर्जरीवास कोटकासिम जिला अलवर को जिला कारागृह अलवर से प्रोडेक्सन वारण्ट के जरिये प्राप्त कर बाद अनुसंधान दिनांक 28 जून को गिरफतार किया गया। प्रकरण के मुख्य सूत्रधार धनपत सिंह उर्फ सोनू व वारदात में शमिल 6 मुल्जिमान मोनू जाटव,प्रदीप जोगी, रणवीर जाट, नरेश गुर्जर, संजय मेघवाल, विनोद उर्फ पारू मेघवाल को पूर्व में दिनांक 18 जून को गिरफतार किये जा चुके है। जो न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। पूछताछ का विवरण :- पूर्व में गिरफ्तार सुदा मुल्जिम सोनु सिंह ने पूछताछ पर बताया था कि अलवर जेल में बन्द बलवान सिंह उर्फ बल्लु गुर्जर निवासी खैरोली जिला महेन्द्रगढ हरि0 से जरिये मोबाईल गत 6 माह से सम्पर्क मे था। सोनु सिंह उर्फ धनपत ने विवादास्पद लीज को चलने नहीं देने के लिए तथा भविष्य में स्वयं द्वारा चलाने पर मन्थली व हिस्सा देने की तय कर बल्लु के साथी बदमाशों को प्रतिमाह 50,000
रूपये भिजवा रहा था। जरूरत पड़ने पर बदमाशों को लीज पर भिजवाने के लिए तय कर रखा था।
दिनांक 13 जून को सोनु सिंह उर्फ धनपत को पता चला कि अजय सिंह राजपूत उक्त लीज को चालु करने जा रहा है। तब सोनु सिंह राजपूत ने बल्लु उर्फ बलवान के साथ अलवर जेल मे बन्द धर्मवीर गुर्जर,दिनेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, सुनिल गुर्जर से जरिये मोबाईल वार्तालाप कर दिनांक 15 जून को करीब 8-10 गाडीयों में 35 से 40 बदमाश हथियारों सहीत करमाडी लीज पर बुला लिये जहां पर बदमाशान द्वारा फायरिंग कर मुकैश गुर्जर की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार शुदा बदमाशान बलवान सिंह उर्फ बल्लु गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर, दिनेश गुर्जर, अशोक गुर्जर व सुनिल गुर्जर खूंखार व शातिर प्रवृति के है। जिन्होने पिछले वर्ष अलवर जिले के बहरोड़ थाने मे गिरफ्तार शुदा पपला उर्फ विकम गुर्जर निवासी खैरोली को छुडवाने के लिए बहरोड थाने मेंघुसकरपुलिसकर्मियों पर अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की तथा हवालात में बन्द पपला गुर्जर को हवालात तोडकर अपने साथ भगा ले गये थे। उक्त प्रकरण में उक्त पांचो मुल्जिम गिरफ्तार होकर अलवर जेल मे बन्द चल रहे थे। जेल में ऐशो आराम की वस्तुएं प्राप्त करने के लिए व कानूनी पैरवी का खर्चा प्राप्त करने के लिए अपने बाहरी साथियों के जरिये विवादास्पद मामलों जैसे लीज व जमीन का मालूमात कर उक्त लीज जमीन के मालिकों से सम्पर्क कर उनको खैरोली गांव व आस-पास के गांवो से बदमाश भेजकर डराने धमकाने का व पैसा वसूल करने का जेल में बैठे बैठे मोबाईल के जरिये षडयंत्र व कार्य कर रहे थे ।