कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jun 19, 2020

जिला कलक्टर संदेश नायक सहित अधिकारियों ने किया महानरेगा कार्यों का निरीक्षण 19-06-20


चूरू, 19 जून। जिले में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रगतिरत कार्यों का शुक्रवार को सघन निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर संदेश नायक, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी सहित जिले के एसडीएम, बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों ने महानरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। दस जिला स्तरीय टीमों के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत समिति से गठित दस-दस निरीक्षण दलों ने कार्यों का निरीक्षण किया।

इसी सिलसिले में थैलासर ग्राम पंचायत के हुणतपुरा गांव के बाबूलाणा जोहड़ खुदाई कच्चा कार्य को देखने पहुंचे जिला कलक्टर ने कार्य का निरीक्षण किया और मेट से कहा कि उनके पास कार्य स्वीकृति, तकमीना होना चाहिए। दिए गए टास्क के बारे में पूछने पर ठीक से जवाब नहीं दे पाए मेट को उन्होंने फटकार लगाई और कहा कि श्रमिकों को उनके टास्क की ठीक से जानकारी दें और पूरा काम करवाएं ताकि उन्हें बेहतर मजदूरी मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के समय में महानरेगा ने ग्रामीणों को बहुत संबल दिया है लेकिन इसका समुचित लाभ तभी मिलेगा, जब अधिक से अधिक लोगों को इसमें रोजगार मिले और काम कर रहे श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिले। जिला कलक्टर ने श्रमिकों की छाया, पानी, दवा आदि के समुचित इंतजाम रखने के लिए निर्देश दिए और कहा कि श्रमिक कोरोना से बचाव के संबंध में भी जागरुक रहें और जरूरी सावधानी बरतें। इस दौरान प्रशिक्षु आरएएस बीडीओ मोनिका जाखड़, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय भी मौजूद रहे।

सीईओ आरएस चौहान ने बालरासर आथूणा के भोजाणा कच्चा जोहड़ खुदाई, कड़वासर में पक्का जोहड़ सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से बातचीत कर उन्हें बताया कि टास्क के अनुसार पूरा कार्य कर वे पूरी मजदूरी पा सकते हैं। एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने गौरीसर में चारागाह विकास कार्य, सेहला में गोचर भूमि चारागाह विकास कार्य, पुरकाना जोहड़ खुदाई व पायतन समतलीकरण कार्य सहित विभिन्न कार्यों को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और जागरुक रहें।

 चूरू विकास अधिकारी मोनिका जाखड़ ने ढाढर, खासोली, रामसरा में जोहड़ खुदाई,  वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।


**जन जागरुकता अभियान ः समीक्षात्मक बैठक कल**

चूरू राज्य सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून, 2020 तक जिले में आयोजित कोरोना जन जागरुकता अभियान के सफल संचालन हेतु जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में 20 जून को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।

**चिकित्सालयों में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था**

चूरू जिले के जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था में दानदाता भी सहयोग कर सकते हैं।

जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ करने के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा को निर्देशित किया है कि वे जिले में समस्त जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर भामाशाहों से सम्पर्क करें। जिला कलक्टर ने दानदाताओं से अनुरोध किया है कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार चिकित्सालयों में सहयोग करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ करने में अपना सहयोग दें।

**धीरजपुरा ने भाजपा परिवार दांतारामगढ़ के साथ  नरेगा श्रमिकों को बांटे  माश्क। **


कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के  लिए भाजपा नेता व समाजसेवी राजेंद्र धीरजपुरा द्वारा शुक्रवार को लगातार दसवें दिन दातारामगढ़ तहसील के राजपुरा,हरिपुरा ,बिजापुरा, नोसाल,कांकरा,शिवसिंहपुरा, डांसरोली,अमानीपुरा मेई  में  नरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर जाकर माश्क वितरित किये गये। इस अवसर पर धीरजपुरा ने माश्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की व इमुनीटी पॉवर मजबूत करने की सलाह दी।इस अवसर पर  पूर्व भाजपा  जिला मंत्री बाबुलाल हलदुनियां,समाजसेवी श्रवण बुरड़क, पूर्व उप जिला प्रमुख हनुमान जी झाझड़ा,नारायण जी हिंडाला,जगदीश हिंडाला,जगदीश सेसमा,कैलाश कुमावत,चन्द्राराम वर्मा, योगेश दाधीच,सीताराम कुमावत,राजू जी हिंडाला सहित अनेक गणमान्य जन व नरेगा श्रमिक उपस्थित थे।