स्काई बैलून ः प्रभारी मंत्री ने सभी अतिथियों के साथ कलेक्टे्रट परिसर में कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में लगाए गए स्काई बैलून को छोडकर इसे स्थापित करवाया। पीले कलर के इस बडे बैलून पर कोरोना वायरस की रोकथाम की एडवायजरी अंकित की गई है, जो दूर से ही लोगाें को आसानी से दिखाई देगी।
मेडिकल टीम को किया रवाना ः सभी अतिथियों ने इसके बाद सूचना केन्द्र परिसर से मेडिकल टीम को रवाना किया। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले भर में चतुर्थ चरण के मेडिकल सर्वे के लिए 1450 टीमें बनाई गई है, जो उपखण्डवार घर-घर जाकर मेडिकल सर्वे का कार्य करेंगी।
कोरोना योद्धाओं का सम्मान ः प्रभारी मंत्री ने सूचना केन्द्र सभागार में कोविड 19 के दौरान जिले में लगे लॉक डाउन के दौरान उपखण्डवार कोरोना वायरस के संबंध में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 48 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढाया। सम्मान समारोह के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रचारित आई.सी. पोस्टर का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
वाहन रैली व जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी ः जागरूक अभियान की गतिविधियों की निरंतता में प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों ने मेडिकल विभाग द्वारा जिले में लोगों को जागरूक करने वाले 8 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी रथ प्रत्येक उपखण्ड के गांवों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेसिंग रखने, बार-बार हाथ धौने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील करेंगें। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री मीणा ने यहां से 51 चौपहिया वाहनों की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के प्रमुख मागोर्ं से गुजरी और लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत करवाया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने लॉक डाउन को समाप्त किया है परन्तु कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए आमजन सतर्क रहे और अपने तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। जिस प्रकार लॉक डाउन में जिलेवासियों ने धैर्य रखा और इस महामारी से लडने में सरकार की मदद की उसी प्रकार अभी भी यह निरंतर जारी रखे और बिना कार्य के घर से बाहर नहीं निकले और सरकार की एडवायजरी की पूर्ण पालना करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना के संबंध में राजस्थान मॉडल प्रदेश बन चुका है। पहले जहां सैम्पलिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी उस प्रदेश की सरकार प्रतिदिन 40 हजार कोरोना सैम्पलिंग की कैपिसिटी वाला प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए सरकार 100 करोड रूपये खर्च कर योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पिछले तीन माह में जिला कलेक्टर उमर दीन खान के नेतृत्व में बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 51 हजार प्रवासी आने के बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
**अभियान चलाकर विद्युत के पेंडिंग कनेक्शन करें जारी**
चोरी करने वालों पर हो एफआईआर दर्ज - प्रभारी मंत्री
झुंझुनू, एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आऎ जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कलेक्टे्रट सभागार में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद नरेन्द्र कुमार की वी.सी.आर. संबंधित शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग वी.सी.आर भरते समय समानता रखें और किसी दबाव में काम नहीं करें। उन्होंने विद्युत चोरी बंद करवाने पर सख्ती रखने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विभाग को आदेश दिए कि वे आगामी एक माह में अभियान चलाकर ऎसे कनेक्शनों को जारी करें, जिनकी डिमांड राशि जमा हो चुकी है और किसी कारण से वह पूर्ण नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि अगर ऎसे कार्य में कोई रूकावट पैदा करता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी करते पाये जाते है उनके विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
उन्होनें कहा कि अलसीसर पंचायत समिति के मलसीसर में कुम्भाराम लिफट परियोजना के तहत डेम बनाने के बाद भी इस पंचायत के गांवों को इससे वंचित रखा गया है, यह गंभीर विषय है। उन्होंने जल्द इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पीने के पानी की समस्याओं को गर्मी के मौसम के मध्यनजर जल्द से जल्द निस्तारित करवाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सूखे कुओं में बरसात का पानी संग्रहण हो सके इसकी कार्य योजना बनाई जाए। बैठक के दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जहां पीने के पानी की कमी है वहां पर पानी के सोर्सेज के तौर पर घरों में टांकों का निर्माण करवाए, ताकि बरसात के पानी का उपयोग किया जा सकें। उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा ने कहा कि खेतडी क्षेत्र को जब प्रोजेक्ट का पानी मिलना शुरू हो गया है, तो उदयपुरवाटी से जल दोहन क्यो किया जा रहा है। पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया व सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने पीने के बिजली एवं पानी की विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया।
प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान टिड्डी नियंत्रण, खाद-बीज की उपलब्धता, गरीब कल्याण योजना, राज कौशल पोर्टल, मौसमी बीमारियों, गौशाला अनुदान सहित कई मुद्दो पर चर्चा की। उन्होंने कटान के रास्तों पर सड़क निर्माण नहीं होने देने वाले व्यक्तियों पर भी एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
**कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बना राजस्थान - प्रभारी मंत्री**
झुंझुनू, कलेक्टे्रट सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने पत्रकारों से कहा कि राजस्थान की सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बन चुका है। सरकार ने लोगों को आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट प्रदान की है मगर लोगों को अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता हे। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक रखने के उद्देश्य से प्रदेश एवं जिलेभर में विशेष जन जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 51 हजार प्रवासी अन्य जगहों से आए है, जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों का आकडा बहुत अधिक हो गया है, परन्तु जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की सतर्कता से उन्हें स्वस्थ्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले कोरोना की जांच की सुविधा नहीं थी, परन्तु अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 40 हजार सैम्पलिंग प्रतिदिन करने की सुविधा बना दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसके लिए 100 करोड रूपये की योजना बनाई गई है, जिसका लाभ संभवता जुलाई माह से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। सरकार ने अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्यों में भिजवाने तथा अपने राज्य के लोगों को प्रदेश में लाने के सराहनीय कार्य किये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के संबंध में जारी केन्द्र सरकार की सभी गाईड लाईन पालना कर रही है और आगे भी करती रहेगी। प्रेस वार्ता में सांसद नरेन्द्र कुमार, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, झुंझुनू एसडीएम सुरेन्द्र यादव, नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
**राजस्थान के लोग संकट की घडी में बढाते है सरकार का मनोबल - मुख्यमंत्री**
झुंझुनू मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान राजस्थान की जनता ने जो साहस और सहयोग दिया है उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने हमेशा संकट की घडी में समय-समय पर प्रदेश सरकार का मनोबल बढाया है। यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के दौरान कही। जिला स्तर पर उक्त वीसी कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा, सांसद नरेन्द्र कुमार, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पहले कोरोना वायरस की सैम्पलिंग करवाने की कोई व्यवस्था नहीं थी, मगर अब प्रदेश की सरकार प्रतिदिन 40 हजार सैम्पलिंग करने वाला प्रदेश बन चुका है उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी एवं आमजन इसमें अपना पूरा सहयोग देवें। वी.सी. के दौरान चिकित्सा विभाग के मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी सम्बोधित किया और चिकित्सा विभाग की कार्य योजना से अवगत करवाया। वीसी के अंत में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।