कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jun 22, 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की जानकारी आमजन तक पहुंचायें ः प्रभारी सचिवप्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें सम्बल प्रदान करें 22-06-20


सीकर 22 जून। जिले के प्रभारी सचिव एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान के दस दिवसीय कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम जन को जानकारी देकर उन्हें इस इस बात की समझाईश की जाए कि कोरोना के प्रति सजगता व सक्रियता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि कोरोना जितनी तेजी से फैल रहा है राज्य सरकार उससे भी अधिक तेजी से आमजन के हित में उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता के संदेश को गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक पहुंचा कर लोगों को हमें जागरूक करने का संदेश देना है। प्रभारी सचिव सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कोविड़-19 जागरूकता अभियान की राज्य व्यापी डिजिटल लॉचिंग में वीड़ियों कॉन्फ्रेसिंग में शामिल होने के बाद जिले के उपखण्ड अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जिले मे किए जा रहे प्रयासों, कोविड- 19 मरीजों के उपचार, पेयजल, विद्युत मनरेगा, राज कौशल तथा कृषि विभाग द्वारा टिड्डी नियंत्रण में जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। 
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आमजन के रोजगार और आर्थिक गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। राज्य सरकार की मंशा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी व सजगता बरतते हुए जन जीवन पुनः पटरी पर लौटे। उन्होंने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को और बाहर से लौट कर आए प्रवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाए तथा समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में जॉब कार्ड भी जारी किए है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्य स्थल पर सभी श्रमिकों को सामाजिक दूरी का पालन करने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने, बार-बार, साबुन से हाथ धोने, घर से जरूरी होने पर ही बाहर निकले और लक्षण दिखने पर चिकित्सक को दिखाने की जानकारी दी  जाएगी तो कोरोना से बचाव आसान होगा।
प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि जागरूकता अभियान में साक्षरता विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, स्वैच्छिक संगठनों को भी जोड़ा जाकर एक गांव की सफलता की कहानी को दूसरे गांव वालों को भी बताया जाए ताकि वे भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने मनरेगा कार्य स्थल पर जागरूकता संबंधी प्रचार साहित्य के वितरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए खण्डेला, नीमकाथाना के उपखण्ड अधिकारियों सहित जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जिले में जहां भी पेयजल की कोई समस्या हो तो पेयजल टैंकरों से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बरसात के दौरान पेयजल की टंकियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता जताई। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के साथ ही विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग के समन्वय से एक  कार्य योजना तैयार कर कार्य करें तथा विद्युत चोरी करने वालों पर जुर्माना किया जाए ताकि राजस्व संग्रहण भी हो सके। 
प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने कृषि विभाग के उप निदेशक को जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक सहित अन्य राजकीय कार्मिकों का सहयोग लेकर टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम को चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज कौशल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में आए प्रवासी श्रमिकों को मोटीवेट कर उनका पोर्टल पर पंजीयन कर उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाए। 
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में जिले में कोरोना महामारी की स्थिति, संचालित विकास कार्यों, मनरेगा कार्य, पेयजल व विद्युत आपूर्ति एमएसएमई सहित अन्य संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समीक्षा बैठक में नगर परिषद सभापति जीवण खां, पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला, सी.ओ सीटी वंदिता राणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.पी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश,सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. के.के वर्मा, पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय शिवदयाल मीणा, विद्युत नरेन्द्र गढवाल सहित जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। 
**प्रभारी सचिव ने किया पोस्टर, पम्पलेट का विमोचन**
सीकर  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 30 जून तक मनाए जाने वाले जन जागृति अभियान के तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना जनजागृति से संबंधित पोस्टर का विमोचन जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में 30 जून तक व्यापक स्तर पर जनजागृति गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और पोस्टर,पंपलेट लीफलेट बैनर के माध्यम से आम जन को जानकारी दी जायेगी। 
**प्रभारी सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया मोबाईल मेडिकल प्रचार वाहन को रवाना**
सीकर,  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जून तक मनाए जाने वाले जन जागृति अभियान के लिए सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कोरोना जनजागृति से संबंधित मोबाईल मेडिकल प्रचार वाहन को जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने किया। विभाग की ओर से जिले में 30 जून तक व्यापक स्तर पर जनजागृति गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य र्कमियों व आशा सहयोगिनियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। वहीं मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन किया गया और इसके बाद आमजन को मुख्यमंत्री की अपील पढ़कर उनकी भावना से अवगत कराया गया।
**308 रोगियों का हुआ मोबाइल ओपीडी में इलाज
सोमवार को जिले के 14 स्थानों पर लगे शिविर
चिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनटि सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं रोगी**
सीकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके तहत सोमवार को जिले में 14 स्थानों पर शिविर लगाए गए और 308 रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार कर निःशुल्क दवाइयां दी। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को उनके गांव, ढाणी में ही चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निःशुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले के 14 स्थानों पर लगे शिविरों में 82 पुरूष, 160 महिलाएं और 66 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 37 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांव व सीकर शहर में लगे शिविर में 35 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 10 बुखार, 7 मधूमेह और 13 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 36 रोगियों की जांच की गई।
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। वहीं लॉकडाउन के कारण आमजन अस्पताल नहीं पहुंच सकते हैं, उन गांवों में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।
**फतेहपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम भीचरी के वार्ड नम्बर 10, 40,चुवास, अठवास, श्रीमाधोपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व भारूपुरा को किया शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित**
सीकर  जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम भीचरी के वार्ड नम्बर 10 में खेतों में जाने वाले मुख्य रास्ते पर नवाब खां पुत्र असगर खां के घर तक, मुख्य रास्ता से फतू खां पुत्र दीनदार खां के घर तक का मुख्य रोड़ का सम्पूर्ण क्षेत्र, वार्ड नम्बर 40 में रमजान पुत्र ईब्राहीम के घर से पूर्व मुडकर अहमद चैजारा के मकान तक व हनीफ चैजारा के घर से पश्चिम मुडकर फिर पूर्व मुडकर अयूब सौलंकी के घर तक, चुवास में गोगामेडी के मंदिर से ग्राम के चौक में बने शिवजी के मंदिर से होते हुए ग्राम के उत्तर की तरफ तथा अयुर्वेद औषधालय के रास्ते तक, अठवास में स्वरूपसर अठवास सड़क से आदित्य ग्लोबल स्कूल तक तथा आदित्य ग्लोबल स्कूल के पश्चिम में अर्जुन लाल के घर तक,श्रीमाधोपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व भारूपुरा के मध्य स्थित जीणमाता मंदिर से लेकर कालुराम कुमावत व सुरजाराम कुमावत के मकान तक तथा सुरजाराम वगैरह के मकान से लेकर गल्लुराम कुमावत के मकान तक व गल्लुराम कुमावत के मकात से लेकर जीणमाता मंदिर व पालाराम कुमावत  की दुकान तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को  शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित किया है। यह आदेश 21जून 2020 से 30 जून 2020 तक की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजेज नियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।