कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jun 25, 2020

(चूरू- झुंझुनूं जिले के समाचार )25-06-20किसान अपने आधार नम्बर व खाते दुरूस्त करावें- जिला कलक्टर


चूरू, 25 जून। जिले में जिन किसानों के आधार नम्बर एवं बेमेल खाते हैं, वे 10 जुलाई, 2020 तक सही करवाएं ताकि खरीफ 2020 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल पर बीमा करवाने के लिए आधार नम्बर अनिवार्य हैं। जिले में कृषकों के खाते एवं आधार नम्बर में नाम बेमेल होने से कृषकों की पॉलिसी पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाती है, ऎसे में किसानों के आधार बेमेल होने से बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
**राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हेतु 26 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित**
चूरू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 हेतु व्यक्तिगत व संस्था के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में भारत सरकार की वेबसाईट https://innovatemygon.in national-youth-award-2018, https://innovatemygon.in national-youth-award-2019 पर 26 जून, 2020 तक ऑनलाईन आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी जिला कलक्टर संदेश नायक ने दी है।
**जिला कलक्टर संदेश नायक की मौजूदगी में डोकवा में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
अब पूरा हो सकेगा टू लेन हाईवे निर्माण का कार्य, अंडर पास भी बनेगा**
चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक की मौजूदगी में गुरुवार को राजगढ तहसील के गांव डोकवा में एनएच 65 (पुराना) एनएच 52 (नया) पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। जिला कलक्टर ने इस दौरान अतिक्रमण हटवाकर एनएच निर्माण कार्य कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने डोकवा रेलवे स्टेशन के सामने एनएच 65 पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाकर एवं ग्रामीणों की सहमति से एनएच 65 के मैनेजर (टेक्नीकल) अर्जुन सैनी को सड़क निर्माण के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी इन्द्राज सिंह, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र कुमार महला, नायब तहसीलदार राजेश मीणा, एनएच 65 के अधिकारी उपस्थित थे।
एनएचएआई के प्रोजेेक्ट डायरेक्टर अजय बिश्नोई ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान आ रहा था, जिस पर एनएचएआई अधिकारियों द्वारा प्रशासन से अतिक्रमण हटाने हेतु अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणा की सुविधा के लिए उनके अनुरोध पर अंडर पास भी यहां बन सकेगा।

उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर संदेश नायक ने गुरुवार को जिले की राजगढ उपखंड मुख्यालय एवं ददरेवा में उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण भी किया। जिला कलक्टर ने राजगढ तहसील मुख्यालय पर वार्ड नम्बर 1, 2, 3 के उचित मूल्य दुकानदार संजय भार्गव एवं वार्ड नम्बर 8, 9, 10 के श्रवण कुमार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन के दौरान राजगढ में आए प्रवासी श्रमिकों/ लोगों को खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम  ददरेवा में उचित मूल्य दुकानदार मस्जिद खां की दुकान पर भी प्रवासी श्रमिकों/ लोगों को कम खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्तियों को पारदर्शिता के अनुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें।
**टीकाकरण के साथ कोरोना वायरस जागरुकता का दिया संदेश
**मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषाहार दिवस पर उप निदेशक ने किया निरीक्षण**
चूरू,  जिले में चल रहे कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस (एमसीएचएन डे) पर टीकाकरण के साथ कोरोना बचाव के लिये गर्भवती महिलाओं को दो गज की दूरी रखने, मॉस्क पहनने व बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर चिकित्सा अधिकारियों ने टीकाकरण सेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना प्रचार सामग्री का प्रदर्शन करवाने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया। बीकानेर जोन के उप निदेशक डॉ. संदीप अग्रवाल ने पीएचसी जोड़ी व चन्देलनगर एमसीएचएन डे का निरीक्षण किया।
हैड काउंट सर्वे के दौरान आशा सहयोगिनी ने पहुंचाया संदेश
सीएमएचओ ने बताया कि टीकाकरण से पहले आशा सहयोगिनी ने दो दिन पहले घर-घर जाकर हैडकाउंट सर्वे कर गांव में गर्भवती महिला को चिन्हित किया। इसी दौरान आशा सहयोगिनी ने पंपलेट के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। हैडकाउंट सर्वे के आधार पर एमसीएचएन डे पर आई गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। वहीं नवजात शिशुओ से लेकर पांच साल तक के बच्चों का ममता कार्ड की गाइड लाइन अनुसार टीकाकरण किया गया।
गर्भवती महिलाओं को दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले के सभी चिकित्सा संस्थान मे गर्भवती महिलाओ व बच्चो को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। एएनसी जांच और टीकाकरण के अतिरिक्त एएनएम और आशा सहयोगिनी ने गर्भवती महिलाओं और उनके साथ ग्रामीण महिलाओं में सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की और उनका पालन करने की भी सीख दी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण दिवस की गतिविधियां भी आयोजित की गई।
ये हुई जांचें और टीकाकरण
एमसीएचएन डे पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच में गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन जांच, वजन, मधुमेह, हाईट, ब्लडप्रेशर की जांच की गई। जांच के दौरान चिन्हित हुई हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समुचित पौष्टिक आहार का सेवन करने तथा आगामी नौ जून को आयोजित होने वालीे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक से जांच करवाने की सलाह दी गई।
छह कोरोना रोगी ठीक हुए, आठ नए पॉजिटिव
चूरू,  गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 6 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं जबकि बाहर से आए 8 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि ठीक हुए कोरोना रोगियों मेंं सरदारशहर के वार्ड 10 का एक व्यक्ति, मालकसर व पूलासर का एक-एक कोरोना रोगी शामिल हैं। इसके अलावा चूरू के लादड़िया, रतनगढ़ के वार्ड 2 तथा रतनगढ के वार्ड 6 के एक-एक कोरोना रोगी की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
उन्होेंन बताया कि गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में जो आठ व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, वे सब बाहर से आए व्यक्ति हैं। इनमें सांडवा के वार्ड 3 का दिल्ली से आया एक व्यक्ति,  बंधनाऊ सरदारशहर के भिवंडी से आए पांच व्यक्ति, चूरू के वार्ड 41 के मुंबई से आए दो व्यक्ति शामिल हैं।
स्कूलों एवं मदरसों में निरंतर मिले पौष्टिक आहार, ताकि हर बच्चा बने हैल्थी एवं स्वस्थ - कलेक्टर खान
झुंझुनू, 25 जून। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार पर संबंधित अधिकारी ध्यान देंवे, उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक आहार ही मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं में पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। खान गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
कलक्टर खान ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाएं, इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति्यों को लाभान्वित करेंं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी समुदाय के बच्चों को अधिक से अधिक नामांकन करवाएं, कोई भी छात्र-छात्रा स्कूल को ड्रॉप आउट नहीं करें, इसके लिए प्रभावी कार्यवाही एवं मीड-डे-मील के तहत बच्चों को पोष्टिक भोजन देंवे हर बच्चा हैल्थी एवं स्वस्थ बने, बच्चों की हैल्थ को इम्प्रूव करने का एक बेहतर रास्ता इस योजना के तहत पौष्टिक खाना देना हैं, इसके साथ ही जिन मदरसों में जगह एवं अन्य परेशानी के अभाव में खाना नहीं दिया जा रहा हैं, वहां बच्चों को खाना देने की व्यवस्था कि जाएं, उन्होंने संबंधित अधिकारी को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलक्टर खान ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए जगह चिन्हित कर उसका पूरा प्लान तैयार कर प्रस्ताव भेजे, जगह के अभाव में बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए, सभी छात्रों को इसका फायदा मिले, इसके लिए पूरी स्कीम का पूरा प्लान तैयार करें। उन्होंने मौलाना आजाद छात्रवृति के सर्कुलर को देखने, पंडित दीनदयाल शहरी आजिविका विकास मिशन के तहत दिए जाने वाले लॉन का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को ऋण देने के निर्देश दिए।
बैठक में खान ने कहा कि मदरसा शिक्षा के तहत जिले के सभी मदरसों को मीड डे मील से जोड़े, पंजीकृत मदरसों में ऊर्दू शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर शिक्षा एवं बोर्ड से पुस्तकें, बैगस एवं खेल सामग्री मंगवाकर बच्चों को बेहतर से बेहर शिक्षा देना एवं जिन मदरसों में जगह की कमी हैं, वहां अलग से कमरे बनाने का प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तकनीकी शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के ऑनलाईन फॉर्म भरवाएं साथ ही एसीपी से मिलकर ई-मित्रा वालों की बैठक आयोजित करें, ताकि वे छात्र-छात्राओं को ट्रेंड कर उनके फॉर्म भरवाएं, इसके लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएं। इस दौरान बैठक में स्वरोजगार देने के लिए संबंधित अधिकारी को रोजगार देने के लिए अभियान या शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर ऑनलाईन आवेदन करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंन्द्र अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नरेश बारोठिया, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव एवं शिक्षा, तकनीकी शिक्षा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
**संशोधन पेंशन के लिए आवेदन करें 30 जून तक**
झुंझुनू,  राज्य सरकार के आदेशानुसार एक जनवरी 2016 से पूर्व के राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स की पेंशन संशोधन 7 वें वेतनमान में कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। कोषाधिकारी ने बताया कि वे राज्य पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर जो एक जनवरी 1991 से 31 दिसंम्बर 2015 तक की अवधि मे सेवानिवृत, मृत्यु पर पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे है तथा जिन्होंने पेंशन संशोधन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 30 जून तक अपना आवेदन कोष कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत
 जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड नाटक का हुआ आयोजन**
झुंझुनू,  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं ,नगरपरिषद एवं उपखण्ड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरूवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के बाहर करके जन सामान्य को जागरूकता का संदेश दिया गया।
    सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा पितराम सिंह काला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, उपखण्ड अधिकारी यादव ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है, लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिये, दो गज की दूरी भी बहुत जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने कहा कि सभी को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी की गई लॉकडाउन की पालना करनी चाहिये। कोरोना बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने का नुक्कड़ नाटक सशक्त माध्यम है।
    स्काउट गाइड द्वारा भोपा जी का देवरा, यमराज  व चितर््गुप्त वार्तालाप, राशन की दुकान से सामान, बच्चों का खेल जैसी नुक्कड़ नाटिकाऎं प्रस्तुत की। जिसमें लोक कलाकार विकास गुर्जर, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक रामानन्द आजाद, रेंजर आरती, सुमन,सपना,प्रियंका,रौनक,यास्मिन,रोवर मो.असलम,समीर,संदीप,दिनेश कुमार,अमरचन्द बियाण,सौरव केडिया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। तो रिद्धी सिद्धि ग्रुप के आन्नद कुमार,दीपक कुमार एवं लक्ष्मण सिंह ने कोरोना बचाव के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। नगरपरिषद द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, मनीष चाहर, सी.ओ.गाइड सुभिता गिल,नगरपरिषद कार्यवाहक आयुक्त नेहा चौधरी, निजी सहायक अरविन्द कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने नुक्कड़ नाटक का आन्नद लिया। कार्यवाहक आयुक्त नेहा चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया।

**संशोधन पेंशन के लिए आवेदन करें 30 जून तक**

झुंझुनू,  राज्य सरकार के आदेशानुसार एक जनवरी 2016 से पूर्व के राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स की पेंशन संशोधन 7 वें वेतनमान में कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। कोषाधिकारी ने बताया कि वे राज्य पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर जो एक जनवरी 1991 से 31 दिसंम्बर 2015 तक की अवधि मे सेवानिवृत, मृत्यु पर पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे है तथा जिन्होंने पेंशन संशोधन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 30 जून तक अपना आवेदन कोष कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।