कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jun 29, 2020

कस्बा चिडावा में पुलिस विभाग द्वारा कोरोना वॉरियर्स एवं सेवाकार्य में जुडी संस्थाओ एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह ( 29-06-20 )


झुंझुनूं  29 जून को स्टेशन रोड कस्बा चिडावा स्थित ग्रेटर कृष्णा फार्म हाउस में चिड़ावा पुलिस द्वारा क्षेत्र के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू व समारोह में श्री विवेकानन्द मित्र परिषद, चिड़ावा जन कल्याण सेवा संस्थान, ओमप्रकाश हजारीलाल सैनी मेमोरियल संस्थान,श्री श्याम नवयुवक मंडल, श्रीश्याम फागोत्सव समिति, ओमप्रकाश बसवाला टीम, सुरेन्द्रसैनी
टीम, सुभाष शर्मा टीम. लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, मेहर कटारिया टीम आदि संस्थाओं का सम्मान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कॉरोना वॉरियर्स का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  वीरेंद्र मीणा आरपीएस अतिo पुलिस अधीक्षक, झुझुंनू ने की विशिष्ट अतिथि
चिड़ावा एसडीएम श्री जेपी गौड़, झुंझुनू ग्रामीण डीएसपी श्री नीलकमल, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा और तहसीलदार श्री ज्वालासहाय मीणा थे सभी अतिथियों एवं कोरोना वारियर्स का चिड़ावा थानाधिकारी श्री लक्ष्मीनारायण पु0 निo द्वारा स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में सेवाकार्यों में जुटी सामाजिक संस्थाओं और 125 कोरोना वॉरियर्स का अतिथियों का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू ने इस दौरान अपने सम्बोधन में चिड़ावा क्षेत्र के प्रशासन और कोरोना वॉरियर्स भामाशाहों और सामाजिक संगठनों की कोरोना काल में बेहतरीन योगदान के लिए प्रशंसा की अभी भी काफी सावधानी बरतने और आगे फिर कोई समस्या आने पर सभी को एकजुट होकर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी, प्रोफेसर केएम मोदी, शिक्षाविद रामसिंह नेहरा, जगपाल सिंह यादव प्रमोदिनी दुबे, सुमित्रा सैनी, सुरेन्द्र सैनी,राधेश्याम सुखाड़िया, महेश धन्ना, मनोज मान, रविकान्त शर्मा, मेहर कटारिया, डॉ. शम्भू पंवार,ब्लड डोनर संजय दाधीच, उमाकांत डालमिया, अशोक सैन सेवक, रजनीकांत मिश्रा, पंकज मिश्रा, महेंद्र मोदी, प्रदीप नेहरा सहित पुलिस स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स और पूर्व सैनिक मौजूद रहे।