जिला परिषद सभागार में हुए कार्यक्रम में एडीएम रामरतन सौंकरिया ने अधिकारियों को कोरोना जागरुकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है और कोई भी व्यक्ति खुद सावधान रहकर तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर अपनी सहभागिता निभा सकता है।
एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, राजीविका डीपीएम बजरंग लाल सैनी, एसबीएम के जिला समन्वयक श्याम लाल शर्मा, डॉ जे बी खान, आईसीडीएस के कन्हैयालाल शर्मा, डॉ अहसान गौरी, उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा, सांवरा मल गुर्जर, रवींद्र बुडानिया, नियाज अली, सीताराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण मौजूद थे।
जिला मुख्यालय के अलावा जिलेभर में शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आईसीडीएम के कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा शपथ कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया गया एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शपथ का आयोजन किया गया।
**विशेष जागरुकता अभियान अब 7 जुलाई तक
गांव, ढाणी, वार्डों एवं मोहल्लों तक आमजन को किया जायेगा जागरुक**
चूरू कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव में जागरुकता के महत्व तथा अभियान की सफलता के दृष्टिगत राज्य सरकार जिले में 21 जून से संचालित विशेष जागरुकता अभियान अब 7 जुलाई, 2020 तक आयोजित होगा।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक 10 दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान चलाकर गांव, ढाणी, वार्डों एवं मोहल्लों तक लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरुक किया जायेगा।
**रसद ः गेहूं का उप आवंटन**
चूरू जिले को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (अन्त्योदय परिवारों सहित) अगस्त, 2020 के लिए कुल 6927.543 एमटी गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ जिसका जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लॉक के उचित मूल्य दुकानदारों को चयनित व्यक्तियों एवं परिवारों को वितरण हेतु उप आवंटन कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र महला ने बताया कि योजनान्तर्गत बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों को 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह व्यक्ति एक रुपये प्रति किग्रा की दर से, अन्त्योदय अन्न योजनान्तर्गत चयनित परिवारों को प्रति माह प्रति परिवार 35 किग्रा गेहूं एक रुपये प्रति किग्रा एवं अन्य श्रेणियों को 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 2 रुपये प्रति किग्रा की दर से देय होगा।
**कोरोना रोकथाम जागरुकता शपथ**
चूरू राजकीय आयुर्वेद औषधलय, गुसाईसर में मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु जागरुकता शपथ दिलवाई गई।वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून से जिले में आयोजित जागरुकता अभियान के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियों के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना के प्रति जागरुकता बढाने के लिए पैम्पलेट वितरण कर जागरुकता के संदेश दिये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ कंपाउडर जोखीराम कस्वां, सेवानिवृत कैप्टन नारायण प्रसाद नैण, शिक्षक रामनिवास, बजरंग कत्थक उपस्थित थे।
**एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठावें अल्पसंख्यक ऋणी**
चूरू अल्पसंख्यक समुदाय के जिले के समस्त बकायादारों से ऋण वसूलने हेतु राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा ऋण एक मुश्त जमा करवाने पर दण्डनीय ब्याज में छूट का प्रावधान किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज ने बताया कि यदि ऋणी अपनी समस्त बकाया ऋण राशि मूल व साधारण ब्याज जमा करवाता है तो एक मुश्त समाधान योजना के तहत ऋणी को बकाया राशि में से देय दण्डनीय ब्याज की राशि पर शत-प्रतिशत की छूट मिलेगी। अन्यथा कोई छूट देय नहीं होगी तथा सम्पूर्ण राशि मय पैनल ब्याज जमा कराये जाने हेतु निगम द्वारा वैद्यानिक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी जिसमें होने वाले हर्जे खर्चे के लिए ऋणी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
**रामसरा के टिड्डी प्रभावित खेतों में पहुंचे जिला कलक्टर संदेश नायक, वस्तुस्थिति का लिया जायजा**
चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को नजदीकी रामसरा गांव में टिड्डी प्रभावित खेतों में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और गत रात्रि चलाए टिड्डी नियंत्रण के लिए गत रात्रि चलाए गए अभियान के बारे में पूछताछ की।
इस मौके पर जिला कलक्टर तीन-चार खेतों में चलकर गए व टिड्डी से किसानों को हुए नुकसान के बारे में किसानों और अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली। किसानों ने नुकसान के बारे में बताया। कृषि उपनिदेशक पीके सैनी जिला कलक्टर को बताया कि गत रात्रि प्रशासन, कृषि विभाग की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर ट्रेक्टर माउंटेड स्पे्रयर से कीटनाशक का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की फायर बिग्रेड के अलावा टिड्डी नियंत्रण विभाग की दो गाड़ि़यों से भी कीटनाशक छिड़का गया। जिला कलक्टर ने अभियान से टिड्डियों की मृत्यु दर का भी जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर कृषि उपनिदेशक पीके सैनी से कहा कि सभी कृषि पर्यवेक्षकों के मोबाइल चालू रहने चाहिए तथा लोगों द्वारा फोन किए जाने पर रिस्पॉन्स मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षक आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए किसानों को राहत प्रदान करने का प्रयास करें। कीटनाशकों की समुचित उपलब्धता रखें। किसानों को जागरुक करें एवं टिड्डी दल को भगाने के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की टीम एक्टिव एवं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा है कि वे टिड्डी के फसलों के बचाव के लिए जागरुक रहें, सरकारी मशीनरी को सहयोग करें तथा खुद भी फसलों की सुरक्षा के इंतजाम करें।
कृषि उपनिदेशक पीके सैनी ने टिड्डी नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी जिला कलक्टर को दी और कहा कि किसानों को जागरुक करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। किसानों को ढोल, थाली आदि की तेज आवाज से टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास करना चाहिए। टिड्डी संबंधी सूचना के लिए जिला स्तर पर कृषि उपनिदेशक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके नंबर 01562 250395 हैं।
इस दौरान एसडीएम अवि गर्ग, सहायक कृषि निदेशक मोहनलाल गोदारा, कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन सहित अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
**रतननगर ः मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन**
चूरू नगरपालिका आम चुनाव, 2020 हेतु नगरपालिका रतननगर (चूरू) की मतदाता सूची अर्हता दिनांक 01.01.2020 के संदर्भ में प्रारूप प्रकाशन 27 जून, 2020 को कर दिया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) अवि गर्ग ने कहा है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन हेतु 3 जुलाई, 2020 तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन किया जा सकता है।