कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jul 6, 2020

** ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन (झुंझुनूं -चूरू- सीकर) जिले के समाचार 07-07-20



झुंझुनू, 6 जुलाई। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई संस्थाएं भाग ले रही है। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार पाने के इच्छुक समस्त आशार्थी अपना विवरण रोजगार कार्यालय, झुन्झुनूं में कार्यरत एनसीएस प्रभारी सिद्धार्थ के मोबाईल नम्बर 9981362200 पर व्हॉट्सएप या एसएमएस कर सकते है। आशार्थी कार्यालय की ईमेल आईडी पर भी अपना विवरण/रिज्यूम भेज सकते हैं। कोरोना के चलते रोजगार कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है।
 **स्थाई रूप से अपंग पूर्व सैनिकों को देय सुविधाएं**
चूरू जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने ऑपरेशन विजय (01.04.1999) एवं कारगिल पश्चात् अन्य ऑपरेशन में जिले के स्थाई रूप से अपंग सैनिकों से (बैटल कैज्युएल्टी) 40 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र व डिस्चार्ज बुक, बैटल कैज्युएल्टी प्रमाण पत्र, पीपीओ की प्रति जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय, चूरू में जमा करवाकर अपना पंजीकरण कराने के लिए कहा है कि ताकि सरकार द्वारा जारी परिपत्र अनुसार युद्ध/ ऑपरेशन में स्थाई रूप से अपंग सैनिकों को कारगिल पैकेज का लाभ दिलाया जा सके।
: *-पेंशनर्स के फिक्सेशन हेतु आवेदन आमंत्रित**
चूरू,  राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कोषाधिकारी, चूरू द्वारा जिले के राज्य पेंशनर्स की पेंशन सातवें वेतनमान के तहत संशोधन किये जाने का कार्य किया जा रहा है।

कोषाधिकारी (चूरू) रामधन ने बताया कि कतिपय राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स द्वारा अभी तक आवेदन पत्र कोषालय में प्रस्तुत नहीं करने के कारण उनकी पेंशन सातवें वेतनमान के तहत जनवरी, 2016 से संशोधन नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिले के उन पेंशनर्स को एक बार पुनः अवसर देते हुए सातवें वेतनमान में पेंशन संशोधन हेतु आवेदन करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया जा रहा है एवं 15 जुलाई तक आवेदन करने वाले पेंशनर्स की पेंशन संशोधन का कार्य बैंक से पत्रावली मंगवाकर इसी माह पूर्ण किया जा सकेगा। यदि कोई पेंशनर्स छठे वेतनमान में आहरित पेंशन को पूर्व में बैंक द्वारा 2.57 से गुणा कर भुगतान किये जाने को यथावत रखना चाहता है और सातवें वेतनमान में पेंशन संशोधन नहीं करवाना चाहता है तो लिखित में अपनी सहमति कोषालय, चूरू में भिजवा सकता है।
: **32 पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत*-

चूरू जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुसूचित जाति/ जनजाति के व्यक्तियों पर गैर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों द्वारा किये गये अत्याचार के अन्तर्गत पीड़ित आश्रित को तुरन्त आर्थिक राहत राशि उपलब्ध कराई जाती है।

सहायक निदेशक (समाज कल्याण) अशफाक खान ने बताया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 यथा संशोधित 2016 के नियम 12(4) के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्रभावी 14 अप्रैल, 2016 के संशोधित बढी हुई दरों से राहत की राशि का भुगतान किया जा रहा है। अनुसूचित जाति/ जनजाति के अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति के आश्रित तथा साक्षियों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, भरण-पोषण व्यय और परिवहन सुविधाएं प्रदान की जाती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देशानुसार योजनान्तर्गत दर्ज प्राप्त परिवादों के 15 परिवादों में 32 पीड़ितो को सहायतार्थ 16 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत की गई है।
 **विशेष पूर्व मेट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी।**
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर पूर्व मैट्रिक विशेष छात्रवृत्ति योजना (देवनारायण योजना) के आवेदन पत्र विद्यार्थियों द्वारा जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई से बढ़ाकर 21 जुलाई कर दी है। इसके साथ ही  प्रवेश पूर्व परीक्षा जो 26 जुलाई को आयोजित होनी थी उसे भी बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों व अभिभावकों को आवेदन पत्र भरने व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने के लिए लगभग 15 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है तथा प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए भी 20 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। गौरतलब है कि विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति में प्रदेश के एससी,एसटी,एमबीसी के कक्षा पांच उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रदेश के 59 चयनित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पूर्व परीक्षा के आधार पर मेरिट से चयन करते हुए प्रवेश दिया जाता है। इन विद्यार्थियों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक इन 59 निजी प्रतिष्ठित विद्यालयों में निशुल्क अध्ययन,अध्यापन व आवासीय सुविधाएं मिलती हैं तथा इनके समस्त व्यय का पुनर्भरण इन निजी विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
:** विशेष पूर्व मेट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी।**
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर पूर्व मैट्रिक विशेष छात्रवृत्ति योजना (देवनारायण योजना) के आवेदन पत्र विद्यार्थियों द्वारा जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई से बढ़ाकर 21 जुलाई कर दी है। इसके साथ ही  प्रवेश पूर्व परीक्षा जो 26 जुलाई को आयोजित होनी थी उसे भी बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों व अभिभावकों को आवेदन पत्र भरने व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने के लिए लगभग 15 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है तथा प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए भी 20 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। गौरतलब है कि विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति में प्रदेश के एससी,एसटी,एमबीसी के कक्षा पांच उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रदेश के 59 चयनित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पूर्व परीक्षा के आधार पर मेरिट से चयन करते हुए प्रवेश दिया जाता है। इन विद्यार्थियों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक इन 59 निजी प्रतिष्ठित विद्यालयों में निशुल्क अध्ययन,अध्यापन व आवासीय सुविधाएं मिलती हैं तथा इनके समस्त व्यय का पुनर्भरण इन निजी विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
**नाकाबंदी के दौरान 7 लाख रूपये चोरी के गहने व 2,43,500 रूपये नकद बरामद किये **
झुंझुनूं 06 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी. एस.  जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि वृताधिकारी झुंझुनूं शहर  लोकन्द्र दादरवाल आरपीएस के निकट सुपरविजन में दिनांक 05 जुलाई की रात्रि में  बिमला बुडानिया उ.नि. मय कमल कानि 1469, राजकुमार कानि 1479 धर्मेन्द्र कानि 1460, सुनिल कानि 1476, योगेश कानि 1457, पुरुषोतम कानि. चालक 1055 के थाने के सामने 'ए' श्रेणी की नाकाबंदी की गई। दौराने चैंकिग व नाकाबन्दी समय 1.30 एएम पर ढिगाल की तरफ से एक मोटरसाईकिल नं. आर.जे. 44 एस.सी. 3427 को लेकर एक युवक आया। जिसको रोककर नाम पता पूछा तो घबराई हुई आवाज में अपना नाम सुनिल पुत्र रामसिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी भराला, थाना सदर नीमकाथाना, जिला सीकर होना बताया। जिसको मोटरसईकिल नं आर. जे. 18 एस. सी. 427 के कागजात व लाईसेंस के बारे में पूछा तो कोई कागजात व लाईसेंस होना नहीं बताया। शक होने पर गैरसायल की तलाशी ली गयी तो पहनी हुई टीशर्ट के अंदर बनियान में एक प्लस्टिक की थैली मिली। जिसको चैक किया तो सोने-चांदी के जेवरात व नगद रूपये मिले। जिनके बारे में
सुनिल से पूछा गया तो कोई सतोंषजनक जवाब नहीं दिया। उक्त सामान चोरी का प्रतीत होने पर थैली को चैक किया तो 2.43,500/रू (दो लाख तियालिस हजार पांच सौ रूपये) नगद व 1 सोने कीषआड, 1 पहुंची सोने की, 1 सोने की बंगडी, 2 सोने की अगुंठी , 1 सोने का मगलसूत्र, तीन जोडी सोने के टॉपस छोटे(6नग). 1 लक्ष्मीजी गणेश चांदी का 1 सिक्का मिले। मोटरसाइकिल व सोने-चांदी जेवरात तथा नगदी 2.43,500/रू (दो लाख तियालीस हजार पांच सौ रूपये) को अन्तर्गत धारा 102 सीआरपीसी में नियमानुसार जब्त कर, शख्स सुनिल व जप्तशुदा आर्टिकल्स को थाना लेकर आये।
सुनिल कुमार को पूछताछ करने हेतु सुपुर्द पहरा संतरी कर निगरानी में बैठाया गया।
अज दिनांक 06.जुलाई  को परिवादी श्री रामकुमार सिंह पुत्र श्री अमरसिंह जाति राजपूत गांव पोस्ट बीअसर, तहसील एवं जिला झुन्झुनूं ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैरे खेत में निवास करता हूँ। मेरे घर पर रू.243500 / रू (दो लाख तैतालिस हजार पांच सौ मात्र) नकदी, जिसमें रू 2000 के 61 नोट एवं 500 के 243 नोट थे। मेरी पत्नी के सोने के जेवरात वजन 100 ग्राम जिसमें एक सोने की आड़, पूंची. बगड़ी दो अंगुठी, दो मंगलसूत्र., तीन जोड़ी
छोटा टोप्स एवं एक चांदी का सिक्का था चोरी हो गया है । जेवरात पुराने एवं उपयोग मे लिए हुए
थे। थे। हम रात्रि को लगभग 09.00 बजे खना खाकर सो गया थे रूपये एवं जेवरात लोहे के बक्शे ताला लगा हुआ था। रात्री को कोई अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुसकर कमरे में रखे बक्शे के उपर के ढक्कन को तौड़कर उसमें रखी नकदी एवं जेवरात चोरी कर ले गया है। मैं सुबह करीब 4 बजे उठा तो बक्शा टुटा हुआ था। बक्से के पास कपडे एवं जेवरात के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे। मैने देखा तो
रूपये एवं जेवरात गायब थे। अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया| इत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 146/20 धारा 457, 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया दौराने अनुसंधान भंवरलाल पुनि. थानाधिकारी सदर व  बिमला बुडानिया उ.नि. थाना सदर ने निगरानी में
बैठाये गये सुनिल से शख्ती से पूछताछ करने पर उक्त घटना को अंजाम देना बताया व स्वयं के कब्जे में मिला सामान भी प्रार्थी रामकुमार का होना बताया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
 **अकारण कर्मचारियों को किया सेवा मुक्त, विरोध पर बाउंसर बुलाये**
झुंझुनूं। सेठ मोतीलाल पीजी महाविद्यालय के मुख्य दरवाजे पर सोमवार को नया ही नजारा देखने को मिला। जिसमें कॉलेज के कर्मचारियों को बाउंसरों द्वारा प्रवेश से रोका गया। कर्मचारियों ने बाउंसरों को बताया कि हम बाहरी लोग नहीं, इसी कॉलेज के कर्मचारी है। फिर भी धक्का मुक्की करते हुए कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। कॉलेज इतिहास में बाउंसर भी पहली बार ही देखे गये। इतना ही नहीं वो भी कर्मचारियों के लिए। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दिनेश रुहेला ने पुलिस बुलाई। पुलिस कॉलेज कर्मचारियों को कोतवाली ले आई। जहां सीआई गोपाल सिंह ढाका ने कर्मचारियों और प्राचार्य को समझाया और अकारण बिना नोटिस के कर्मचारियों को नहीं निकालने पर पाबंद किया। कर्मचारी मुकेश शर्मा ने बताया कि हम 15 से 20 साल से कॉलेज में काम कर रहे हैं। अकारण ही कोरोना जैसी महामारी में कॉलेज से निकाल देना न्यायोचित नहीं है। जबकि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही से पूर्व गेर शैक्षणिक संस्थान अधिनियम-1989, 1993 के अनुसार कॉलेज निदेशालय जयपुर से अनुमति लेना अनिवार्य है। जबकि हमें किसी प्रकार का साधारण नोटिस तक नहीं दिया। जानकारी मिली है कि अकारण और बिना नोटिस के निकाले गये कर्मचारियों के पक्ष में कॉलेज कर्मचारी जगदीश प्रसाद सैनी, मदनसिंह, सुभाष चंद्र, अनिलसिंह, रणधीर सिंह, विनोद सैनी, सरवर सिंह आदि समर्थन में आये। इन्होंने शैक्षणिक संस्थान में बाउंसरों के प्रयोग का खुलकर विरोध किया। कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को डाक से अपनी परिवेदना भेजकर न्याय की मांग की है।
 **भाजपा ने मनाई डाॅ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती।**
 झुंझुनूं । मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय मे जनसंघ के  संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई मे मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का जो स्वपन डॉ मुखर्जी ने देखा था उसे प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर  पूर्ण किया और आज कश्मीर में भारतीय संविधान पूर्ण रूप से लागू हो गया है।  डॉ मुखर्जी की जयंती पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नाथ जी के टीले पर पौधारोपण भी किया गया तथा टीले के महंत औमनाथ महाराज के सानिध्य में जिलाध्यक्ष सहित भा ज पा कार्यकर्ताओं ने दस पौधे भी लगाये। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा , जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया , डॉ सुमन कुलहरी, बगड़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ,राकेश शर्मा बगड़ ,दिलीप सैनी , महेंद्र सोनी,  पुरुषोत्तम सैनी , सुभाष मावंडिया, मूलचंद झाझङिया  सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोशल डिसटेसिंग का पूर्ण रूप से पालना किया गया।
**: बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।**
झुंझुनूं  बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपते हुए बिजली के बिल माफ करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आम आदमी की आर्थिक रूप से हुई बदहाली को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में जनसाधारण के तीन माह के बिजली के बिल माफ किए जायें तथा बिजली कंपनियों को यह भी निर्देशित करें कि भारी भरकम राशि का बिल बनाकर जनता पर भुगतान का अनावश्यक दबाव ना बनाएं।इस दौरान जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा,ईजि. प्यारे लाल ढूकिया, बगड़ शहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़,भा ज पा नेत्री डॉ सुमन कुलहरी, राकेश शर्मा बगड़,नरेश शर्मा, दलीप सैनी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।