'
झुंझुनूं 09 जुलाई ( राकेश अग्रवाल )जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अवैध हथियारों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये निर्देशों की पालना में थाना कोतवाली की सिग्मा गस्त एवं आपराधिक गतिविधियों की चैकिंग के दौरान बीट कांस्टेबल बलराम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की झुंझुनू में सीकर रोड़ स्थित सरस्वती कोंलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति घूम रहा है।जो काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।बलराम की ईतला पर श्रवण कुमार उपनिरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास
टीम द्वारा सरस्वती कॉलोनी में संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को राउंड अप किया एवं तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतुस
मिलें।संदिग्ध की पहचान जितेश पुत्र कवल नयन जाति पंजाबी उम्र 28 साल निवासी भाटिया कॉलोनी,खरड़ चुंगी नाका, वार्ड नं. 25 हांसी,जिला हिसार,हरियाणा के रूप में हुई।
पूछताछ पर यह तथ्य सामने आये
जितेश हांसी जिला हिसार का हार्डकोर अपराधी है जो पुलिस थाना शहर हांसी के एक हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार चल रहा है।आरोपी फरारी काटनें के उद्धेश्य से यहां किराये के मकान की तलाश में आया था। पूछताछ में अपराधी के खिलाफ हरियाणा राज्य के विभिन्न थानों में हत्या,हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट एवं गिरोह बन्दी के कई मामले दर्ज हैं।अपराधी जितेश हत्या के प्रयास के प्रकरण में मार्च 2020 से फरार चल रहा था।
यह रहे टीम में शामिल
अवैध देसी पिस्टल सहित नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया खेतड़ी 09 जुलाई झुंझुनूं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत एक आरोपी को नानू वाली बावड़ी से अवैध देसी पिस्टल सहित नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है।थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की काले रंग की बिना नम्बरी मोटरसाइकिल पर एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है।पुलिस ने नानू वाली बावड़ी के पास नाकाबंदी कर सुरेश गुर्जर निवासी नांगलिया गुर्जरवास को तलाशी के लिए रुकवाया तो तलाशी लेने पर उसके पास अवैध देसी पिस्टल मिली।जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर कर मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ ही थाना अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के दौरान सामने आया कि सुरेश गुर्जर अवैध देसी पिस्टल 21 सौ रुपये व दो मोबाइल जो धर्मदड़ा निवासी रामनिवास गुर्जर ने सुरेश को दिये थे,लेकर चिराणी के अनिल गुर्जर को देने के लिए जा रहा था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांचकर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।