झुंझुनूं 15 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस जगदीश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वीरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार यांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान यृताधिकारी वृत खेतडी विजय कुमार के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी किरण सिंह उ.नि. दीपक कानि 1577 विकास आरटी 1464. राकेश आरटी 1484 पुलिस थाना खेतडीनगर टीम द्वारा मुकदमान नं 203 / 2017 धारा 420,409.422,423467.468,471 120बी भादस
मे 2 साल से फरार मफरूर स्थाई वारण्टी बीरबलसिंह पुत्र स्व. इन्द्राजसिह जाति जाट उम्र 65
साल निवासी महराणा थाना सिंघाना हाल आबाद पंचवटी कॉलोनी बनवास थाना खेतडीनगर जिला
झुंझुनू को कल दिनांक 14 जुलाई को गिरफतार किया गया है, जिनको संबंधित न्यायालय मे पेश किया जावेगा।
गठित टीम का विवरण :
1. किरणसिह यादव थानाधिकारी पुलिस थाना खेतडीनगर
2. दीपक कांस्टेबल 1577 पुलिस थाना खेतडीनगर।
3. विकास आरटी 1484 पुलिस थाना खेतडीनगर
4. राकेश आरटी 1484 पुलिस थान खेतडीनगर।
**12 पेटी अवैध सादा शराब मय एक डीआई जीप के साथ एक गिरफतार।**
झुंझुनूं 15 जुलाई कल 14 जुलाई को झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार मीणा आरपीएस एवं वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण श्री निल कमल मीणा आरपीएस के निर्देशानुसार शराब तस्करो के खिलाफ कार्यवाही
हेतु जारी निर्देशों की पालना में मन थानाधिकारी के सुपरविजन में एक टीम गठीत की गयी। थाना से पप्पुराम एचसी, बीरबल एचसी, कॉन्स्टेबल पपेन्द्र सिंह, मुल्तानाराम प्राईवेट वाहन के वास्ते लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतू रवाना ईलाका को किये गये दौराने गश्त ईतला मिली कि एक डीआई जीप शराब भरकर मण्डावा की तरफ आ रही जिस पर जाप्त ने डीआई जीप को पीछा कर सांई मंदिर जोहड में पीछा कर रूकवाकर चैक किया तो जीप में 12 पेटी देशी मदिरा सादा पायी गयी एवं जीप के चालक सीट पर बैठे
व्यकित को नाम पता पुछा तो अपना नाम महिपाल सिंह पुत्र श्री समुन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 37साल निवासी डाबड़ी पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर का होना बताया। 12 पेटी अवैध देसी शराब को जप्त कि जाकर चालक महिपाल सिंह को गिरफतार किया गया।
प्रकरण मे गिरफतारशुदा आरोपी एक योम पीसी रिमाण्ड पर चल रहा है । आरोपी से अनुसंधान जारी है
**हार्डकोर अपराधी मंदीप उर्फ मदीया गैंग से हथियार बरामद**
झुंझुनूं 14 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई. पी.एस जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 07 मई को मठ बस स्टेण्ड, चारणवास थाना बगड़, बाकरा एवं राणासर में हुई फायरिंग की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए श्रीमान् महानिरीक्षक जयपुर रेन्ज जयपुर श्री एस. सेंगाथिर आईपीएस ने उक्त घटनाओं में शामिल आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तार कर व घटनाओं में काम में लिये गये हथियार व अन्य गैंग से जुड़े हुये बदमाशों का पता लगाकर उनसे हथियार बरामदगी के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं वीरेन्द्र कुमार मीणा आर. पी.एस. के सुपरविजन में टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफतारी एवं घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं हथियारों को बरामद करने के निर्देश दिये गये जिस पर टीम द्वारा मदीया गैंग से जुडे कुल 20 मुलजिम व 2 बाल अपचारियों को गिरफतार व निरूद्ध किया जाकर उनसे 20 हथियार व 68 कारतूस पूर्व में बरामद किये जा चुके हैं।
गठित टीम का विवरण -
01. लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस वृताधिकारी झुंझुनूं शहर
02. नीलकमल आरपीएस वृताधिकारी ग्रामीण झुंझुनूं
03. गोपाल सिंह ढाका पुनि थानाधिकारी कोतवाली
০4. भंवरलाल पुनि थानाधिकारी सदर झुंझुनूं
05. अंकेश कुमार उ.नि थानाधिकारी मलसीसर
o6. मुकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना मण्डावा
07. राकेश कुमार उ.नि. थानाविकारी थाना बगड़
08. युसुफ अली एएसआई पुलिस थाना सदर, झुन्झुनूं
09. सुखयीर एचसी 111 पुलिस थाना मलसीसर
10. हजारीलाल एचसी 78 पुलिस थाना मण्डावा
11. बलबीर कान्सटेबल 1155 पुलिस थाना मण्डावा
12. विजेन्द्र कान्सटेबल 297 पुलिस थाना मलसीसर
13. मुकेश कान्सटेबल 337 पुलिस थाना मलसीसर
14. रिकू कुमार कान्सटेबल 1124 पुलिस थाना मलसीसर
15. प्रताप कान्सटेबल 178 पुलिस थाना मलसीसर
16. संदीप कुमार चालक 1108 पुलिस थाना मलसीसर
17. श्रीराम कान्सटेबल 984 पुलिस थाना मण्डावा
18 सत्येन्द्र कान्सटेबल 217 पुलिस थाना मण्डाया
19. सुरेन्द्र कान्सटेबल 1338 पुलिस थाना मण्डाया
20. जयप्रकाश चालक 1065 पुलिस थाना मण्डावा
21. अमित कुमार कानि 496 पुलिस थाना बगड़
22. आशुराम कान्सटेबल 1026 पुलिस थाना सदर
23. सुधीर कान्सटेबल चालक 1092 पुलिस थाना सदर झुंझुनूं
24. चेनाराम कान्सटेबल 286 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास:- गिरफ्तार किये गये मुलजिमानों से
अनुसंधान से पाया कि पूर्व में की गई फायरिंग की घटना में केन्द्रीय काराग्रह जेल जयपुर में न्यायिक
अभिरक्षा में चल रहे हार्डकोर अपराधी मंदीप उर्फ मदीया द्वारा जेल से मोबाईल पर अपनी गैंग के सदस्यों
को ऑपरेट कर जिला झुंझुनूं के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के ठेको से अवैध वसूली करने व आमजन में
दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग करवाई गई। जिस पर पुलिस थाना बगड पर मुनं. 81 / 20 मंदीप
उर्फ मदीया के साईबर काईम सैल की मदद से अनुसंधान कर उक्त मुलजिम की संलिप्पतता पाये जाने पर
केन्द्रीय काराग्रह जयपुर से प्रॉडक्शन वारंट से प्राप्त किया जाकर टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान किया
गया।
तत्पश्चात गिरफ्तारशुदा मुलजिम मंदीप उर्फ मदिया से टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर
पुलिस थाना सदर, मण्डावा व मलसीसर ्षेत्र में मध्यप्रदेश से अवैध हथियार व कारतूस मंगवाकर अपने
चाचा के लड़के सचिन के मार्फत अलग- अलग व्यक्तियों को हथियार बेचना बताया । जिस पर थानाधिकारी
सदर झुंझुनूं मण्डावा व मलसीसर द्वारा अलग-अलग टीम गठित की गई टीम द्वारा निम्न अभियुक्तों को
गिरफ्तार कर, हथियार व कारतूस बरामद किये गये अभियुक्त सचिन अभी फरार है जिसकी तलाश जारी
है। गिरफ्तारशुदा मंदीप उर्फ मदीया से गहनता से अनुसंधान जारी है।
1. थाना सदर पर मु.नं. 157/20 धारा 3 / 25 आम्म्स एक्ट में मुलजिम खालीद मोहम्मद से 1 पिस्टल
व 3 कारतूस।
2. थाना मण्डावा पर मु.न. 80/20 धारा 3 / 25 आम्म्स एक्ट में मुलजिम सुमेर से 1 देशी कटा 2
कारतूस।
3. थाना मलसीसर पर मुन. 99/20 धारा 3 / 25 आम्म्स एक्ट में मुलजिम संदीप कुमार से 1 देशी पिस्टल ।
4. थाना मलसीसर पर मुनं. 100 /20 धारा 3/ 25 आम्म्स एक्ट में मुलजिम सुनिल कुमार से 3 कारतूस।
आरोपियों का आपराधिक इतिहासः-
1. आरोपी खालीद मोहम्मद पुत्र इलीयास अली जाति कायमखानी निवासी सिरियासर कलां पुलिस
थाना सदर, झुंझुनूं के विरूद्ध दहेज का एक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है ।
2. आरोपी सुमेर पुत्र सुभाषचंद्र जाति जाट निवासी कुमास पूनियां थाना मण्डावा के विरूद्ध थाना गुढा
पर एक मारपीट का प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध है ।
3. आरोपी सुनिल पुत्र मनफुल जाति जाट निवासी दुलपुरा, थाना मलसीसर के विरूद्ध मारपीट के 2
प्रकरण पूर्व के पंजीबद्ध है।
-**महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों रूपये के जेवरातों की डकैती के प्रकरण में,फरार आरोपी गिरफ्तार**
दिनांक 11-12 जून की रात्री को हमीरी रोड़ पर स्थित राईका कॉलोनी में 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा घर की दीवार फांदकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया। घर में सो रही 04 महिलाओं को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया। घर से लाखों रूपये मूल्य के जेवरात लूट कर ले गये तथा जाते समय लूटेरों ने महिलाओं सहित एक तीन साल के बच्चे को एक स्टोर रूम मे बंद कर गये। घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग संख्या 226/ 20 धारा 392, 342, 457 आईपीसी व 3 / 25 आम्म्स एक्ट मे पंजीबद्ध किया गया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
झुन्झुनू अभियुक्त की गिरफतारी हेतु किये गये प्रयास :- मन पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना में गिरफ्तारी से फरार चल रहे आरोपी विजय सिंह पुत्र ईश्वर सिंह जाति जाट निवासी भालोठ थाना, आई. एम.टी रोहतक, हरियाणा की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। इस संबंध में वृताधिकारी झुन्झुनू शहर लोकेन्द्र दादरवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली गोपाल सिंह पुलिस के नेतृत्व में श्रवण कुमार उ.नि., कॉन्स्टेबल पवन कुमार , आनन्द मान , योगेन्द्र, शिम्भुदयाल की टीम का गठन किया गया।
प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की भनक लगने के बाद से ही आरोपी विजय फरार हो गया था। उसकी मौजुदगी के संबंध में पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था। आरोपी भारतीय सेना में सैनिक के पद पर नौकरी कर रहा है जो घटना के समय अवकाश पर चल रहा था दिनांक 23 जून को उसे ड्युटी पर उपस्थित होना था, लेकिन इस आपराधिक घटना को अंजाम देने के कारण वह ड्युटी पर उपस्थित नहीं हुआ और सेना से भगौड़ा हो गया इसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा कार्यालयकी साईबर सैल से तकनीकी सहायता एवं अन्य आसूचनाएं संकलित की गई इसकी मौजुदगी के संबंध में
पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया जहां से आरोपी को भनक लगने
पर वह आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गया टीम द्वारा लगातार पिछा किया गया एवं उसे धौलपुर में
मध्यप्रदेश सीमा में प्रवेश करते समय राउण्ड अप करने में पुलिस टीम सफल रही। आरोपी विजय सिंह को
प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है तथा लूटे गये जेवरात की
बरामदगी से शेष रहे जेवरात की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है ।
इस प्रकरण में जिला पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी (1) मुकेश पुत्र रणबीर सिंह जाति राजपुत निवासी
खरक कलां जिला भिवानी हरियाणा, (2) दीपक पुत्र नरेन्द्र सिंह जाति राजपुत निवासी खरक कलां जिला
भिवानी हरियाणा, (3) नकुल पुत्र अजीत सिंह जाति जाट निवासी गरनावठी थाना कलानौर जिला रोहतक
हरियाणा, (4) बबीता पत्नी रविसिंह जाति राजपुत नियासी राईका कॉलोनी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया जाकर