कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jul 15, 2020

मनरेगा में पौधारोपण के कार्य स्वीकृतइस बार जिले में लगाए जाएंगे 10 लाख पौधे Jjn good news -15-07-20 झुंझुनूं चूरू सीकर के समाचार



झुंझुनू, 15 जुलाई। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि जिले में इस बार 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक राजकीय कार्यालय, सावर्जनिक स्थानों, श्मशान भूमि, कब्रिस्तान, आंगनबाडी केन्द्रों, सड़क के किनारे पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में ग्रीनरी का विस्तार लगातार बढ रहा है और इसे आगे भी निरंतर जारी रखना है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौधारोपण के कार्य मनरेगा के तहत करवायें जाएंगे जिसकी रूप रेखा जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट के नेतृत्व में तैयार कर ली गई है। सीईओ जिला परिषद के अनुसार जिले में 2 हजार व्यक्तिगत कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है, जिनमें 1.50 लाख से अधिक पौधे लगाये जाएंगे, इसी प्रकार चारागाह विकास व पौधारोपण कार्यो के तहत 250 कार्यो की स्वीकृति जारी हुई है, जिनमें 2 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अभियान का आगाज बुधवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत झुंझुनू पंचायत समिति की महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत उदावास से किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर उमर दीन खान एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने पौधारोपण कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी ज्ञान केन्द्र पुस्तकालय एवं वाचनालय का भी उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने रा.उ.मा.वि उदावास में भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने उत्कृष्ठ कार्यो के लिए अध्यापक इन्द्राज सिंह एवं वृक्षमित्र जितेन्द्र को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए। इस अवसर पर विकास अधिकारी गोपीराम भाम्बू, पूर्व उप प्रधान राजेन्द्र मील, सहायक अभियंता प्रेम बिहारी माथुर, अति. विकास अधिकारी शीशपाल सिंह, प्राचार्य राकेश ढाका, ग्राम विकास अधिकारी बबीता चौधरी आदि उपस्थित रहें।

**कृषि व्यवसाय के संबंध में कार्यशाला आयोजित**
झुंझुनूं कृषि उपज मण्डी समिति झुंझुनू कार्यालय में बुधवार को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें इस नीति के पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, ऋ़ण अनुदान, विद्युत कर अनुदान, सोलर प्लांट अनुदान के बारे में अवगत कराया गया। नीति के अन्तर्गत कृषि आधारित प्रस्करण उद्योग लगाने पर राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली कृषकों एवं उनके संगठन को पूंजी अनुदान 100 लाख रू., अन्य पात्र इकाईयों को पूंजी अनुदान 50 लाख रू. व ब्याज तथा विद्युत कर अनुदान अधिकतम 100 लाख रू तक दिये जाने का प्रावधान है। इस योजना के अन्दर कृषि प्रसंस्करण उद्योग तथा वेयर हाउस कोल्ड स्टोरेज आदि पात्र गतिविधियां है। झुंझुनू मण्डी सचिव महेन्द्र कुमार एवं सूरजगढ़ मण्डी सचिव प्यारेलाल महला व सीए लोकेश अग्रवाल सलाहकार ने योजना की गाईडलाईन के बारे में उपस्थित व्यापारियों व उद्यमियों को अवगत करवाया।

**विकलांग सैनिकों को करवाने होंगे दस्तावेज जमा**

झुंझुनू 40 प्रतिशत या इससे उपर जो सैनिक युद्ध विकलांग है और वह मेडिकल बोर्ड या अपनी रैंक की निर्धारित सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए है वह अपना दस्तावेज जैसे मेडिकल रिपोर्ट, पीपीओ की प्रति, डिस्चार्ज बुक, बैटल कैज्युएल्टी प्रमाण पत्र इस कार्यालय में जमा करावें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि जिस सैनिक की उपरोक्तानुसार स्थायी विकलांगता है वह अपने उक्त दस्तावेज इस कार्यालय में जमा करावें, ताकि जिनको लाभ नहीं मिला है उनको लाभ दिलाया जा सकें एवं उनके रिकार्ड का संधारण किया जा सकें।
**एक दिवसीय डिजीटल कार्यक्रम ‘‘सक्षम युवा‘‘ का हुआ आयोजन जिला कलेक्टर ने स्कील आईकॉन व ब्राण्ड एम्बेसडर का किया सम्मान**
झुंझुनू,  विश्व युवा कौशल दिवस पर एक दिवसीय डिजीटल कार्यक्रम ‘‘सक्षम युवा‘‘ का आयोजन बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। वी.सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल जॉब फेयर की लॉचिंग की। इस दौरान राजस्थान के प्रत्येक जिले में स्कील आईकन एवं ब्रांड एम्बेसडरों की नियुक्ति कर उनका ऑनलाईन सम्मान किया गया। झुंझुनू कलेक्टे्रट सभागार में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने जिले के आर.एस.एल.डी.सी. श्रैणी से महेन्द्र सैनी को स्कील आईकॉन एवं आई.टी.आई श्रेणी से चन्द्रशेखर को ब्रांण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया। इस दौरान महेन्द्र सैनी को 11 हजार की राशि का चैक, कैप, प्रमाण पत्र, ब्लेजर, टूपट्टा, प्रतीक चिह्न तथा चन्द्रशेखर को ब्लेजर, प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र सौपे गए। महेन्द्र सैनी दिल्ली एयरपोर्ट पर यूटीलिटी वर्कर के पद पर तथा चन्द्रशेखर सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर टे्रकमेन के पद पर कार्यरत है।

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं के हुनर को पहचान कर उसे उसी फिल्ड में प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर दिये जा रहे है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कोविड 19 के दौरान हुये लॉकडाउन में अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को उनके हुनर की बदौलत रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए राज कौशल पोर्टल बनाकर श्रमिक डिमांड और सप्लाई देने के उद्देश्य से कार्य प्रारम्भ किया है, ताकि बाहर से आने वाले श्रमिक परेशान नहीं हो।

इस अवसर पर आर.एस.एल.डी.सी. के जिला कौशल समन्वयक रफिक मोहम्मद, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद, श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा, राजकीय महिला कॉलेज के प्राचार्य डी.पी. मीणा, खेतडी राजकीय कॉलेज के रघुवीर जाखड, राजकीय आईटीआई कॉलेज प्रिसिंपल नितिन भगत भी उपस्थित रहे।

**जिला कलक्टर गावंडे ने किया ‘फौजी का सब्र गीत को लांच**

चूरू जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में जिले के युवक-युवतियों में कौशल विकास प्रोत्साहन के लिए जिले के युवाओं द्वारा तैयार किए गए भारतीय सेना को समर्पित वीडियो ‘फौजी का सब्र’ गीत को लांच किया।

इस मौके पर उन्हाेंने गीत की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री में भी कॉफी स्कॉप है और युवा गायन, अभिनय, वीडियो एडिटिंग जैसी दक्षताओं से बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रतिभाओं के लिए मंच की कमी नहीं है और बहुत से ऎसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। जरूरी यह है कि उनकी प्रतिभा को समुचित प्रशिक्षण के जरिये निखारा जाए और सामने लाया जाए।

आरएसएलडीएसी के जिला कौशल समन्वयक अमित रील ने बताया कि मनु सैनी के निर्देशन में सुनील कुमार बुंदेला के लिखे इस गीत को ज्ञान सिंह ने गाया है  तथा संगीत अरविंद जांगिड़ ने दिया है। उन्होंने बताया कि गीत के अभिनेताओं सहित समस्त युवा चूरू जिले से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो एडिटिंग सहित विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजे जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण यहां शुरू किए जा सकें।

इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीटीटीएस इन्फोटेक सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट सुनील कुमार बुंदेला, सतीश बुंदेला, ज्ञान सिंह आदि भी मौजूद रहे।

**खेलो इंडिया 2019 में स्वर्ण पदक विजेता सोनू कुमार को प्रोत्साहन राशि के मिले 90 हजार जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने सोनू कुमार को 90 हजार का चैक प्रदान किया*-

चूरू गुवाहाटी खेलो इंडिया में एथलेटिक्स की त्रिकूद स्पद्र्धा में नये कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक विजेता सोनू कुमार को स्पोटर्स फेसेलेटी प्राईवेट लिमिटेड, मुम्बई ने जनवरी 2020 से जून 2020 तक प्रति माह 15,000/- प्रोत्साहन राशि के रूप में 90 हजार रूपये की पहली किश्त जिला क्रीड़ा परिशद, चूरू के माध्यम से प्रदान की है।

स्पोटर्स फेसेलेटी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा ही जिला स्टेडियम, चूरू में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्लास वन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण किया गया है। इस ट्रेक पर अभ्यास करके पहला स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सोनू कुमार को कम्पनी द्वारा प्रति माह 15 हजार के हिसाब से 12 माह तक कुल प्रोत्साहन राशि 1 लाख 80 हजार प्रदान करने की घोषणा की थी।  इस राशि का चैक चूरू जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बुधवार को अपने कार्यालय में सोनू को प्रशिक्षक राजदीप लाम्बा व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा की उपस्थिति में प्रदान किया। जिला कलक्टर ने सोनू कुमार को भविष्य में और भी श्रेष्ठ प्रर्दशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

**राजगढ ः सम्पूर्ण क्षेत्र में धारा-144**

चूरू राजगढ उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट पंकज गढ़वाल ने एक आदेश जारी कर भारतीय दण्ड संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक परिशांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड क्षेत्र राजगढ के सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र राजगढ में जीरो मोबिलिटि क्षेत्र (लॉकिंग एरिया-जन साधारण का सख्ती से आगमन निर्गमन निषेध) में धारा-144 तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू की है।

*डायरिया, एनीमिया मुक्त व गहन दस्त नियंत्रण कार्यक्रम शुरू **

**जिले में 14 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम  

घरों तक दी जाएगी जिंक की गोली और ओआरएस के पैकेट**

चूरू डायरिया, एनिमिया से बच्चों को मुक्त करवाने के लिये जिले में बुधवार से अभियान चलाया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नौनिहालों को डायरिया से मुक्त करने के लिए ओआरएस का घोल और जिंक की गोली दी जाएगी। अभियान के रूप में गहन दस्त नियंत्रण कार्यक्रम 15 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाया जा रहा हैं। इसके लिये सभी चिकित्सा संस्थान पर ओआरएस कॉर्नर बनाकर आमजन को डायरिया व एनिमिया से जागरूक भी किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा (आईडीसीएफ) को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। पांच वर्ष तक के बच्चों में दस्त तथा कुपोषण के कारण होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिये व आमजन को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थान पर ओआरएस, जिंक कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की भूमिका अहम रहेंगी। आशा सहयोगिनी द्वारा 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस का पैकट वितरण किया जायेगा। उन्होेंने बताया कि अभियान के दौरान एमसीएचएन डे पर भी गहन दस्त नियंत्रण के बारे में जानकारी आमजन को दी जायेगी। एएनएम द्वारा बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताने के साथ दस्त नियंत्रण की जानकारी दी जायेगी। हालांकि कोविड-19 के चलते कंटेनमेंट एरिया में कोई गतिविधि नहीं की जायेगी। इसके साथ ही इस बार कोविड-19 के चलते जहां मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी सुनिश्चित की जायेगी। अभियान के दौरान आमजन को बच्चों से दस्त व डायरिया से बचाव के संदेश के साथ कोरोना वायरस बचाव हेतु मॉस्क लगाने, दो गज की दूरी अपनाने, बार-बार हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के बारे में भी बताया जायेगा।

     

 **  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित**

चूरू वैश्विक महामारी “कोविड-19” के कारण अर्थव्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा घोषित “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत प्रवासी मजदूरों को खादी और ग्रामोद्योग गतिविधियों के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत लाभान्वित किया जायेगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक योगेश कुमार शर्मा ने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण आवेदन करने हेतु आमंत्रित है। आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट www.kviconline.gov.in पर प्रस्तुत करना है।

अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस को जिला उद्योग केन्द्र, चूरू में अथवा दूरभाष संख्या 01562-250936 या ई-मेल  dicchuru@rajasthan.gov.in  पर सम्पर्क कर सकते है।

**कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति प्रचार-प्रसार बैठक**

चूरू राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय, कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 की जानकारी देने हेतु बुधवार को कषि उपज मण्डी समिति चूरू के सभाकक्ष में कृषकों एवं व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई।

कृषि उपज मण्डी समिति चूरू के सचिव सुनील कुमार गोदारा ने बताया कि उपस्थित प्रतिभागियों को नीति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा अनुदान हेतु पात्र/अपात्र गतिविधियों के बारे में बताया गया। बैठक में नीति के तहत कृषि आधारित उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपनिदेशक दीपक कपिला, आत्मा परियोजना के प्रबन्धक संजय पूनिया, दी चूरू सैन्ट्रल कॉ-ओपरेटिव बैक लि. चूरू, व्यापार संघ प्रतिनिधि, व्यापारी, किसान, जगदीश प्रसाद सैनी एवं समस्त मण्डी कर्मचारी उपस्थित थे।

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के पश्चात निरन्तर अद्यतन रखे जाने के निर्देश

सीकर, 15 जुलाई। उप जिला निर्वाचन अधिकरी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 18 एवं राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 11 से 20 एवं 21ए में विहित प्रावधानों के अन्तर्गत तैयार की जाती है। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के पश्चात निरन्तर अद्यतन रखे जाने के लिए नियम 20(2) के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने एवं संशोधित किए जाने तथा नियम 20(1) के अन्तर्गत नाम हटाने के प्रावधान उपलब्ध है। आवेदन करने वाले व्यक्तियों की सूची कोई आदेश  करने के पूर्व 3 दिवस तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के नोटिस  बोर्ड पर प्रदर्शित रखा जाना आबद्धकारी है। नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित नाम पर यदि कोई आक्षेप प्रस्तुत होता है तो उसे भी निस्तारित करना होता है। इसी प्रकार नाम हटाए जाने के आवेदन पत्र प्राप्त होने पर दूसरे पक्षकार जिसके नाम पर आक्षेप है को सुनवाई का समय दिए जाने की विधिक बाध्यता है। विधिक बाध्यताओं की पालना के लिए आवेदन प्राप्ति के पश्चात उनके निस्तारण के लिए युक्तियुक्त समय की आवश्यकता रहती है। राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम में अंकित है कि निर्वाचन की लोक सूचना जारी होने के पश्चात से निर्वाचन समाप्ति तक निर्वाचक नामावली में नाम जोडे़, संशोधित एवं हटाये नहीं जायेंगे। 

उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के पश्चात निरन्तर अद्यतन करने की प्रक्रिया में नाम जोडने, संशोधन, हटाने के लिए आवेदन को कतिपय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा लेने से इनकार करने की सूचना भी आयोग को प्राप्त होती है जिसे आयोग ने गंभीरता से लिया है। आवेदन प्राप्त करने एवं प्राप्त आवेदनों के विधिवत निस्तारण के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधित करने, हटाने के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों को प्राप्त करने से किसी भी दशा में इन्कार नहीं करेंगे। निर्वाचन आयोग ने निर्देश प्रदान किए है कि निर्वाचन को लोक सूचना जारी किए जाने की तिथि से 10 दिवस पूर्व तक नाम जोड़ने, संशोधित करने , हटाने के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों को ही निर्वाचन की लोक सूचना जारी किए जाने की तिथि तक निस्तारित किया जावे। 

राजस्थान पंचायतीराज(निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 20 के अनुसार निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के पश्चात निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में नाम जोड़ने हटाने, अंतरण करने या शुद्ध करने की कार्यवाही लोक नोटिस जारी होने से पूर्व तक की जा सकती है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा स्वविवेक से या प्रार्थना पत्र के आधार पर नाम जोड़ने हटाने, अंतरण करने की कार्यवाही एक विहित प्रक्रिया के अधीन की जा सकती है। निर्वाचन की लोक सूचना जारी किए जाने की तिथि से 10 दिवस पूर्व तक प्राप्त आवेदनों को ही निस्तारित किया जाए।  पंचायतीराज संस्थाओं की निर्वाचक नामावलियों को निर्वाचन के लिए लोक नोटिस जारी होने तक निरन्तर अद्यतन रखने के लिए समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को समुचित निर्देश प्रदान किए जाते है। जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचक नामावली के निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य का साप्ताहिक समीक्षा करें।

, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दूरभाष नम्बर बदले

सीकर, 15 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय के नवीन दूरभाष नम्बर  01572-294940 है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में सम्पर्क करने के लिए नवीन टेलीफोन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्ति अपना पहचान पत्र बनवायें

सीकर 15 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक अशोक बैरवा ने बताया कि ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्ति अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर एवं पूर्ति कर किसी भी कार्य दिवस में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जमा करवाकर अपना पहचान पत्र बनवा सकते है।

चिकित्सा संस्थानों पर बनाया जाएगा ओरआरएस जिंक कार्नर

सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे का शुभारंभ आज

14 अगस्त तक चलेगा पखवाड़ा

जनाना अस्पताल में सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ

सीकर, 15 जुलाई। डायरिया रोग से बच्चों की मृत्यु नहीं हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा मनाया जाएगा। पखवाडे का शुभारंभ जिलेभर में 16 जुलाई को होगा। पखवाडा 14 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसके तहत दस्त लगने पर पांच साल तक के बच्चों को जिंक की गोली व ओरआरएस का घोल पिलाया जाएगा। विभाग की ओर से डायरिया रोग से शून्य बाल्याकाल मृत्यु के उद्देश्य से 2014 से प्रति वर्ष यह पखवाडा मनाया जाएगा। डायरिया रोकथाम व उचित प्रबंधन के लिए चिकित्सा संस्थान व समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। चिकित्सा विभाग की ओर से जिला स्तर पर गुरूवार को सुबह 10 बजे स्वास्थ्य भवन के पास तथा सुबह 11 बजे सालासर रोड स्थित मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में पखवाडे का शुभारंभ किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दौरान आईडीसीएफ पखवाड़े की सम्पूर्ण गतिविधियां एक साथ किया जाना संभव नहीं है। इसकों ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के विशेषज्ञों की अनुशंसा व दिशा निर्देश के अनुसार जिलेभर में दस्त रोग की रोकथाम एवं उचित प्रबंधन के लिए गतिविधियां 14 अगस्त तक की जाएगी। दस्त रोग की रोकथाम एवं उचित प्रबंधन की गतिविधियां कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजेशन एवं सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) की पालना करते हुए की जाएगी। पांच साल तक की आयु वाले बच्चों को ओआरएस एवं जिंक की गोलियों के साथ चिकित्सा संस्थानों पर दस्त रोग का समुचित प्रबंधन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त को मनाए जाने वाले मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस पर किया जाएगा। इसके तहत पंचायतीराज सदस्य, विधायक, अन्य गणमान्य व्यक्ति, बीसीएमओ व चिकित्सा संस्थान प्रभारी द्वारा किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए पखवाडे के दौरान स्वास्थ्य र्कमियों द्वारा सेवा देते समय भौतिक दूरी एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं आमजन को हाथों को बार-बार सैनेटाइज करने, बीच बीच में साबुन एवं पानी से हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने तथा अपनी सम्पर्क विजिट के दौरान कोविड-19 जनजागरूकता अभियान से संबंधित संदेश भी आमजन को दिए जाएंगे। इस संबंध में मंगलवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम, आशा सहयोगिनियों व एनएचएम र्कामिकों को दी गई है। वहीं सभी चिकित्सा संस्थानों पर ओरआरएस जिंक कार्नर की स्थापना की जाएगी।

मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत 628 लोगों का हुआ उपचार

चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को जिले में 20 स्थानों पर लगाए गए शिविर

सीकर, 15 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके तहत लोगों को गांव, ढाणी, कस्बों में घर के नजदीक चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निःशुल्क दवाइयों की सुविधा मिल रही है। विभाग की इस सेवा के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय सहित 20 स्थानों पर शिविर लगाए और 628 रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयां दी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। उन गांवो में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।

सीएमएचओ डॉ चौधरी  ने बताया कि जिले के 20 स्थानों पर लगाए शिविरों में 204 पुरूष, 328 महिलाएं और 96 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 34 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांवों में लगे शिविर में 83 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 9 बुखार, 27 मधूमेह और 27 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 67 रोगियों की जांच की गई

एक की मृत्यु, 7 नए कोरोना पॉजीटिव, 5 डिस्चार्ज

सीकर जिले में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या हुई 717

सीकर, 15 जुलाई। कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग दिन-रात जुटा हुआ है। विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करने के साथ दूसरे राज्यों से आए लोगों, आईएलआई पीडित तथा अन्य रोगों से ग्रस्ति व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने के साथ इस श्रेणी के लोगों के जांच के लिए सैम्पल भी लिए जा रहे हैं। जिले में बुधवार को सात नए कोरोना वायरस पीडित पाए गए हैं। इनमें एक की मृत्यु हुई हैं। सांवली कोविड सेंटर से बुधवार को पांच जनों को डिस्र्चाज किया गया है।

सीकर जिले की रिवकरी रेट 90.52 प्रतिशत 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक सीकर जिले में पॉजीटिव पाए गए लोगों में से 90.52 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक लिए गए 45 हजार 575 सैम्पल में से 717 पॉजीटिव पाए गए है, जो 1.57 प्रतिशत है। वर्तमान में 60 रोगी उपचाराधीन है। जिले में अब तक 508 प्रवासी पॉजीटिव पाए गए, जो 70.85 प्रतिशत है। वहीं क्लॉज कान्टेक्ट में आने से पर 12.55 प्रतिशत व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जिसकी संख्या 90 है। 

गंभीर बीमारियों से पीडित 62 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में चार तथा पिपराली लक्ष्मणगढ व कूदन ब्लॉक में एक-एक नया कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। वहीं सीकर शहर में गंभीर बीमारियों से पीडित एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 39 अंजुमन स्कूल के पास मोहल्ला कुरैशियान का 62 वर्षीय व्यक्ति पाइलेटर्र न्यूमोनाइटिस, हृदय एवं श्वसन रोग, खांसी व बुखार आदि रोगों से ग्रस्ति था। परिजनों ने उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उसका सैम्पल कोरोना वायरस की जांच के लिए लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। जिले में कोरोना वायरस से आठवीं मौत है। इसके अलावा वार्ड 20 सालासर बस स्टैण्ड क्षेत्र में कोलकाता से आया 9 वर्षीय बालक और 48 वर्षीय महिला तथा रामलीला मैदान क्षेत्र में 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। 

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि लक्ष्मणगढ कस्बे के स्टेशन रोड पंचायत समिति क्षेत्र में चूरू से आया एक 45 वर्षीय पॉजीटिव पाया गया है। उसे रतनगढ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं कूदन क्षेत्र के दूजोद गांव के सरकारी स्कूल के पास 50 वर्षीय मधूमेह व अन्य रोगों से ग्रस्ति व्यक्ति तथा पिपराली क्षेत्र के बाजौर गांव में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उन्हें सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। 

बुधवार को 846 सैम्पल लिए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 45 हजार 575 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 43 हजार 764 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। 846 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। बुधवार को जिलेभर से 846 सैम्पल लिए गए हैं। दांता क्षेत्र से 165, फतेहपुर 79, खण्डेला 93, कूदन 104, लक्ष्मणगढ 38, नीमकाथाना 36, पिपराली 165, श्रीमाधोपुर 91 और सीकर शहर में 75 सैम्पल लिए गए है।


**स्वास्थ्य मित्रों को दिया प्रशिक्षण*-

सीकर 15 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के राजस्व गांवों में स्वास्थ्य मित्र बनाए गए हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से बनाए गए ये स्वास्थ्य मित्र आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। वहीं मौसमी व अन्य बीमारियों के लक्षण, बचाव की जानकारी देने के साथ तुरंत चिकित्सकीय परामर्श के लिए अस्पताल जाने के लिए जागरूक करेंगे।

जिले के राजस्व गांवों में बनाए गए स्वास्थ्य मित्रों को बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन में पीएचसी, सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य जनसंख्या स्थिरिकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, नशा मुक्ति अभियान, प्रदूषण नियंत्रण, वृद्वावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल, संचारी रोग की रोकथाम, गैर संचारी रोग की रोकथाम तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ आमजन को जागरूक करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से प्रत्येक राजस्व गांव से एवं जनता क्लिनिक वाले शहरी क्षेत्र से दो स्वास्थ्य मित्र बनाए गए हैं।

1962 में भारत-चीन युद्ध में भाग लेने वाले सैनिक 18 जुलाई तक अपना नाम दर्ज करवायें

सीकर 15 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हीर सिंह ने बताया कि जिन पूर्व सैनिकों ने सन 1962 भारत-चीन युद्ध (NEFA in the battles of Namkachu SE LA Bomdila and in battle of Walong)  में भाग लिया है उनके नाम निदेशक सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान,जयपुर ने मांगे है। उन्होंने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों जिन्होंने इस लडाई में भाग लिया हो वे अपना नाम मो. नम्बर 9414773278 पर 18 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजे तक लिखवायें ताकि उनके नाम निदेशक सैनिक कल्याण विभाग जयपुर को भिजवाए जा सके।