झुंझुनूं 18 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस (जगदीश चन्द्र शर्मा ) ने बताया कि 07 मई को सांय 3.00 थानाधिकारी प्रमोद कुमार उप निरीक्षक को सूचना मिली कि एक कैम्पर गाडी में 10 -12 आपराधिक किस्म के लोगों ने घरडानां कलां में स्थित शराब ठेके के सामने गोली चलाई तथ सैल्समैन की कनपटी पर पिस्टल लगाकर शराब व 1.50 लाख रूपये लूट कर ले गये जिस पर समस्त थानाधिकारियों को जरिये वायरलैस सूचना की जाकर नाकाबंदी करवाई गयी। उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 96/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 382, , 395, 427 भादस व 3/25 आम्म्स में पंजीबद्ध किया गया
गठित टीम का विवरण :-
अभियुक्तों की गिरफतारी हेतू विरेन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं के निर्देशन में
निम्नांकित अधिकारिगण/कर्मचारिगण की टीम गठीत की गई
1. श्री ज्ञानसिंह चौधरी आर पी एस. वृताधिकारी बुहाना।
2. प्रमोद कुमार उ.नि., थानाधिकारी थाना सिंघाना।
3. श्री प्रताप सिंह उ,नि , पुलिस थाना सिंघाना ।
4. श्री सुरेश कुमार मुआ 08 पुलिस थाना सिंघाना।
5. श्री शेरसिंह मुआ 2572 इंचार्ज पुलिस चौकी गाडाखेडा थाना सिंघाना।
6. श्री प्रवीण कांस्टेबल 146 पुलिस थाना सिंघाना ।
7. श्री जयप्रकाश कांस्टेबल 1490 पुलिस थाना सिंघाना।
8. श्री संदीप कॉन्स्टेबल 1203 पुलिस चौकी गाडाखेडा थाना सिंघाना।
9. श्री संदीप कॉन्स्टेबल 1480 पुलिस थाना सिंघाना।
10. श्री संदीप कांस्टेबल 1466 पुलिस थाना सिंघाना।
11. श्री मोहनसिंह कांस्टेबल 191 पुलिस थाना सिंघाना।
12. श्री महेश कांस्टेबल 222 पुलिस थाना सिंघाना ।
13. श्री धर्मेन्द्र कांस्टेबल 1113 पुलिस थाना सिंघाना।
गिरफतार अभियुक्तों का विवरण-
1. सरजीत उर्फ राकेश पुत्र सज्जनलाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी शाहपुर थाना
सिंघाना।
2. सतीश कुमार पुत्र सज्जन सिंह जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सैदपुर थाना सिंघाना।
अपराधिक रिकॉर्ड मुल्जिम :- मुल्जिमान का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है ।
प्रकरण की वारदात में गिरफतारशुदा मुल्जिम की भूमिका व तरीका वारदात - गिरफतारशुदा
आरोपीगण सरजीत उर्फ राकेश तथा सतीश कुमार द्वारा शराब ठेका पर पूर्व में रैकी की जाकर अपने
साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया गया।
अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु किये गये प्रयासों का विवरण
गिरफतारी हेतू मन पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू की गई तथा
संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जाकर घरड़ाना शराब ठेका पर फायरिंग कर शराब लूटने वाले अपराधी
1. यागेश उर्फ योगी पुत्र श्री उम्मेद सिह जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी सिलारपुरी पुलिस
थाना सिंघाना 2. जयवीर पुत्र रोहीताश जाति जाट निवासी घरड़ाना कलां, 3. सत्यवान उर्फ
कालू पुत्र सत्यरूप जाति जाट निवासी खानपुर 4. रोहीत पुत्र भोरसिंह जाति अहीर निवासी ढाणी
पिठोला 5. राकेश उर्फ हनी पुत्र राजपाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी राजपुरा तन घरड़ाना
कलां को गिरफतार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्ष में मिजवाया जा चुका है।
तथा दो बालअपचारियों को निरूद्ध किया गया आज दिनांक 17.07.2020 को प्रकरण हाजा में फरार
आरोपीगण सरजीत उर्फ राकेश तथा सतीश कुमार को बाद तलाश गिरफतार किया गया है आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।
**स्टेट हाईवे पर डम्फर चालक से रूपये लूट कर भाग रहे तीन आरोपी तत्काल गिरफतारः-**
झुंझुनूं 18 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी. एस जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आज 17 जुलाई को समय करीबन 2.40 पीएम पर डम्फर चालक रामचन्द्र पुत्र गबुराम जाती कुम्हार उम्र 56 साल गांव कुहाड़वास डम्फर नं. RJ 18 GA 8273 को लेकर सिंघाना की तरफ आ रहा था। मोई पेट्रोल पम्प के पास चालक ने गाड़ी को खड़ा किया तब स्वोफ्ट डिजायर न. HR 21 H 9946 आई और देवरोड़ का रास्ता पूछा स्वोफ्ट डिजायर गाड़ी में तीन लोग थे जिन्हानें ड्राईवर से
रास्ते पूछने के बहाने ड्राईवर से मारपीट करके 25,200/ - रुपये छीनकर भागने लगे सूचना मिलने पर
तत्काल नाकाबन्दी करवाई गई। तलाश मुलजीमान की गई।
अभियुक्तों की दस्तयाबी हेतू किये गये प्रयासों का विवरण-
थानाधिकारी सिंघाना प्रमोद कुमार उ.नि. सूचना पर तत्काल रवाना हुआ दौराने तलाश जरिये टेलिफोन
ईततला मिली कि तीन व्यक्तियों ने जिनके पास सफेद स्वोफ्ट डिजायर गाडी है। जो मोई पैटोल पंप के
पास से डम्फर चालक से रूपये लूटकर भैंसावता की तरफ भागे हैं। उसके बाद भैसावता में रोड पर अन्य
गाडियां खड़ी कर रास्ता अवरूद्ध करने पर उक्त आरोपीगण ने अपनी गाडी वापस सिघाना की तरफ मोड
ली ओर सिंघाना की तरफ भागने लगे । जिनका थानाधिकारी तथा डम्फर मालिक द्वारा उक्त गाडी का
पीछा किया जा रहा था। उक्त आरोपीगण अपनी गाडी लेकर मैन बाजार, कस्बा सिंघाना मे पहुंचे तो
बाजार में काफी भीड भाड होने के कारण आरोपीगण की गाडो बाजार में खडी एक पिक अप से टकरा
गयी ओर आरोपीगण गाडो से उतरकर भागने लगे । इतने में ही थानाधिकारी मय जाप्ता ने आमजन के
सहयोग से उक्त आरोपीगण तथा स्वोफ्ट डिजायर गाडी को दस्तयाब किया गया तथा लूटे हुए रूपयों से
7400/- रूपये कब्जा पुलिस में लिये गये आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।
आरोपि अभियुक्तों का विवरण-
1. अर्जुन नाथ पुत्र सुलताननाथ जाति सपेरा निवासी बनेठी थाना पनियाला कोटपूतली
जयपुर ग्रामीण।
2. दीवाननाथ पुत्र राजूनाथ सपेरा निवासी वार्ड नं० 17 भयोपुरा दिनोद थाना भिवानी सदर
हरियाणा।
3. मोनूनाथ पुत्र महेन्द्र नाथ सपेरा निवासी वार्ड नं० 17 भयोपुरा दिनोद थाना भिवानी सदर
हरियाणा।
**चोरी हुआ ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद
तीन आरोपी गिरफतार**
झुंझुनूं 18 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई. पी. एस. जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 19 जून को परिवादी श्री विक्रम सिंह मीणा निवासी बाजीसर ने उपस्थित थाना मण्डावा होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा ट्रेक्टर मैसी 241 जिसके नम्बर आरजे 18 आरबी 7595 को मण्डावा के बाईपास रामेश्वर के बाडे के पास खडा किया था । जिसको तीन घण्टे बाद वहां देखा तो मेरा ट्रेक्टर नहीं मिला। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया । इत्यादि रिपोर्ट पर मु.न. 68/2020 धारा 379 भादस में कायम कर तफ्तीस श्री हजारीलाल मुआ के जुम्मे की गई।
ट्रेक्टर चोरी की इस घटना पर थानाधिकारी द्वारा तुरन्त हजारीलाल मुआ व मुल्तानाराम कांस्टेबल., खुमाराम कांस्टेबल. पपेन्द्र सिंह कांस्टेबल. श्रीराम कानि.,
सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल. की टीम गठित कर थानाधिकारी द्वारा लगातार मोनिटरिंग की गई। मुखवीरी व तकनीकी सहायता के परिणाम स्वरूप ट्रेक्टर मय ट्रोली चोरी
के आरोपीगण 01. नरेन्द्र पुत्र रणवीर सिंह जाति यादव निवासी पाटोदा थाना बिसाऊ, 02. लोकेश पुत्र मोहनलाल जाति ब्राहम्ण निवासी टांई थाना बिसाऊ व 03. आबिद पुत्र याकुब जाति कायमखानी निवासी बिदासर जिला चुरू हाल दौलतपुर पुलिस थाना डीडवाणा जिला नागौर को गिरफतार किये गये जाकर आरोपीयों के कब्जे से चोरी हुआ ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद की गयी । आरोपीगणों को न्यायालय मे पेश कर दो दिवस का पीसी रिमाण्ड लिया गया दौराने अनसुंधान आरोपीयों ने वाहन चोरी व पशु चोरी की अन्य वारदाते भी स्वीकार की है। जिनके सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
**रॉयल होटल ढाणी हुक्मा से मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी सूरज यादव गिरफतार**
झुंझुनूं 18 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी. एस. जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 14.जुलाई को परिवादी श्री अनिल कुमार पुत्र श्री महीपाल सिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी बनवास थाना खेतडी नगर ने थान सिंघाना पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 10 जुलाई को रात को समय 9.30 बजे मै खाना खाने रॉयल हॉटल हुक्मा की
ढाणी गया था। जब खाना खकर लौटा तब मेरी बाईक वहां पर नहीं थी। मैने आसपास मे लोगो से पुछताछ की पर कोई जानकारी नही मिली। मोटरसाईकिल का वृतांत निम्नलिखित है। RJ 18 SX 8056. मॉडल 2017, HERO M] SpIndar engine no & MBLHAR07H4F05872 अतः दर्ज करके कानूनी
कार्यवाही करें। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 157 / 20 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया
गया।
अभियुक्तों की गिरफतारी हेतू विरेन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं व ज्ञानसिंह चौधरी वृताधिकारी के निर्देशन में टीम गठित की गई -
1. प्रमोद कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना।
2. शैतानराम मुआ नं० 22 थाना सिंघाना।
3. अनिल कॉन्स्टेबल 861 थाना सिंघाना।
4. धर्मेन्द्र कॉन्स्टेबल 1113 पुलिस थाना सिंघाना ।
गिरफतार अभियुक्त का विवरण-सूरज पुत्र रामकिशन जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी
झांझा थाना बुहाना ।
प्रकरण की वारदात में गिरफतारशुदा मुल्जिम की भूमिका व तरीका वारदात- गिरफतारशुदा आरोपी
सूरज यादव द्वारा अपने साथियों के साथ ऐकांत में खडी मोटरसाईकिल को चोरी कर ली गई।
अभियुक्त की गिरफतारी हेतु किये गये प्रयासों का विवरण -
प्रकरण हाजा में अभियुक्तो की गिरफतारी हेतू संदिग्ध स्थानों पर गहनता से तलाश की गई तथा मुखबीर
मामूर किये गये। बाद तलाश आरोपी सूरज यादव को गिरफतार किया गया तथा मतलुबा मोटरसाईकिल
बरामद की गई। गिरफतारशुदा आरोपी द्वारा सिंघाना, बुहाना, सूरजगढ क्षेत्र में भी मोटरसाइकिल चोरी की
वारदातें की गई है। जिससे अनुसंधान जारी है।
**मानोता खुर्द मे शराब ठेका पर फायरिंग व लूटपाट व आगजनी कर दहशत फैलाने के दो दो हजार के ईनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ धर्मो गुर्जर व कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर गिरफतार **
झुंझुनू 18 जुलाई पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 06 मई 20 को परिवादी सत्यवीर पुत्र रामपत जाति अहीर उम्र 35 साल निवासी मानोता कलां थाना खेतडी नगर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की दिनांक 05 मई को शराब ठेका खेतडी नगर पर राजेन्द्र पुत्र भजनलाल, धर्मा पुत्र शीशराम निवासी मानोता खुर्द व अनिल कुमार निवासी चिरानी व 6 अन्य दोपहर 1 बजे करीब ठेका पर आये। उस समय ठेके पर ठेकेदार राकेश कुमार, राजेश सैनी, बलवीर गुर्जर व रमेश कुमार मौजुद थे। ये लोग बोलेरो कैम्पर में आये व इनको कहने लगे हमे ठेके की ब्रांच दो। अन्यथा हम ठेका नही चलाने देगें।कानूनी तौर पर ब्रांच मान्य नही है। हमने मना किया तो ठेके मे हिस्सा मांगने लगे व गाली गलौंच करने लगे व हमारे साथ झगडा करके जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फिर अचानक करीब 7.00 बजे तीन मोटर साईकिलों पर नो व्यक्ति आये। उस समय ठेके पर सत्यवीर पुत्र रामपत व महेश पुत्र हरिशरण मौजुद थे। उन्होने आते ही मुझे जान से मारने के लिए दो फायर किये व सीसीटीवी कैमरा तोड दिया। लाईट व लाईट मीटर तोड दिया व बोले कहां है राकेश ठेकेदार उसे बुलाओ हम उसे मारने के लिये आये है। वहां खडी राकेश ठेकेदार की बोलेरो गाडी के शीशे व लाइटें पत्थर व सरियों से फोड दी। इत्यादि रिपोर्ट पर अ0सं 79/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 427, 327, 382, 384, 504, 506 भादस व 3/25 आर्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान व तलाश आरोपीगण आरम्भ किया गया। गठित टीम द्वारा प्रकरण मे आरोपीगण को चिन्हित कर संभावित स्थानो पर तलाश करते हुए मुलजिमान राजेन्द्र गुर्जर निवासी मानोता खुर्द व विक्रम गुर्जर निवासी चिरानी को पुर्व मे गिरफतार किया जा चुका है। अन्य मुलजिम धर्मा गुर्जर, अनिल गुर्जर, कुलदीप उर्फ केडी विशाल गुर्जर व राकेश गुर्जर एवं सजंय महला की तलास जारी थी। इस दौरान दिनांक 05 जून को धर्मा गुर्जर, अनिल गुर्जर, सजयं जाट व प्रवीण गुर्जर व विवेक प्रजापत अपराधियो ने मानोता कंला ठेका पहुचकर फायरिंग की तथा ठेके मे लूटपाट कर ठेके मे रखी शराब मे आग लगा दी। जिस पर प्रकरण सख्यां 95/2020 धारा 147, 148, 149, 452, 307, 436, 427, 395, 120 बी भादस 3/25 आर्स एक्ट पुलिस थाना खेतडी नगर मे दर्ज कर अनुसंधान व तलाश आरोपीगण की गई। प्रकरण के आरोपी संजय महला व राहुल उर्फ रोमिया को गिरफतार किया जा चुका है। प्रकरण हाजा के अन्य आरोपीगणो की तलास हेतु भरकश प्रयास किये गये परन्तु अभियुक्तो की अदमपतारसी रही। इस दौराने मन पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त धर्मा गुर्जर, अनिल गुर्जर, कुलदीप उर्फ केडी व राकेश गुर्जर पर गिरफ्तारी हेतु दो- दो हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई। शुक्रवार को थानाधिकारी किरण सिह को जरिये मुखबीर खास द्धारा भैरूराम कानि को ईतला दी कि मानोता कला शराब ठेके पर आग लगाने व फायरिंग करने वाले मुलजिम हरियाणा मे घुम रहे है। उक्त ईतला थानाधिकारी मय जाप्ता मय हथियार के प्राईवेट वाहन से मुलजिमानो की तलाश करते हुए टीम नारनौल हरियाणा पहुची जहा से अभियुक्त धमेन्द्र उर्फ धर्मो गुर्जर व कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों जिनसे अनुसंधान जारी है
**अम्बेडकर नगर स्थित राउप्रावि में लगाये गये 21 छायादार पौधे**
झुंझुनू, जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर उमर दीन खान द्वारा जिले को हरा भरा बनाने की मुहिम को साकार करने की मंशा के अनुरूप शुक्रवार को उदावास के अम्बेडकर नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया। जिला कलेक्टर के अनुसार जिले में इस बार 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे। पौधारोपण कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाचार्या सरिता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में 21 छायादार पौधे लगाये गए, ताकि विद्यालय के सौंदर्यकरण के साथ-साथ आने वाले लोगों के लिए छायादार जगह की भी व्यवस्था की जा सकेगी। इस अवसर पर सरिता, कल्पना कुमारी, मनोज एवं नीतू न्यौला भी उपस्थित रही। गौरतलब है कि इस अभियान का आगाज बुधवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान एवं जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने ग्राम पंचायत उदावास से ही किया था।
**डेयरी इकाई पर कौशल प्रशिक्षण आयोजित**
झुंझुनू कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर द्वारा भारत सरकार की गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के अन्तर्गत ग्राम माखर में डेयरी इकाई स्थापना विषय पर तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानन्द ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रवासी कामगारों को घर पर ही स्वरोजगार शुरू करने हेतु दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. आर.एस.राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को डेयरी इकाई की स्थापना हेतु स्थान का चयन, संतुलित खिलायी-पिलायी, वर्षभर हरा चारा उत्पादन, अजोला उत्पादन, संतुलित दाना-बांटा बनाना, दुधारू पशुओं की उन्नत नस्लें, पशु नस्ल सुधार, प्रजनन, पशुशाला का निर्माण, प्राथमिक पशु चिकित्सा, स्वच्छ दूध उत्पादन एवं विपणन आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। डॉ. सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक इस्लामपुर ने पशुओं की मुख्य बीमारियां, टीकाकरण, पशु बीमा, कामधेनु योजना एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उद्यान विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान ने सब्जियों एवं फलों की जानकारी दी। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक नीतू सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में अमित कुमार, मोहम्मद निशार खान, अमीर खान, आशीष शर्मा, सरदारा राम, मुकेश शर्मा सहित 40 प्रवासी कामगारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विमल नागर, एस.आर.एफ. निकरा परियोजना ने किया। अन्त में नीतू सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
**इको क्लब विद्यालयों का किया अवलोकन**
झुंझुनूराजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा संचालित नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत इको क्लब विद्यालयों एवं ग्रुपों का सी.ओ.स्काउट महेश कालावत द्वारा विजिट करवाया गया। विजिट के दौरान बुहाना परिक्षेत्र के हीरवा पी.ई.ई.ओ. के अधीन स्कूलों का विजिट कर मानसून के मौसम में पौधारोपण करना, स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रभावी संचालन, स्काउट्स-गाइड्स योग्यता वृद्धि, प्रधानमंत्री शील्ड पंजीकरण, पर्यावरण मित्र पुरस्कार, बिगिनर्स कोर्स सहित अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य कर्णसिंह एवं स्काउटर सुरेश कुमार ने निजी स्कूलों का विजट किया और विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। कालावत ने बताया कि स्थानीय संघ झुंझुनूं के अन्तर्गत ज्योति विद्यापीठ सी.सै.स्कूल बगड़, पीरामल बा.स्कूल,आकाशदीप प.स्कूल बगड़, बगड़िया सी.सै.स्कूल बगड़ आदि का विजिट किया गया। इस दौरान सहायक जिला कमिश्नर चिरंजीलाल सैनी एवं झुंझुनूं सचिव बंशीलाल ने भी विजिट कर आवश्यक निर्देश दिये।
**दिशा की बैठक स्थगित**
चूरू, 18 जुलाई। स्थानीय सांसद राहुल कस्वां की अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभाकक्ष, चूरू में आयोजित होने वाली ‘‘दिशा’’ की बैठक अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने दी है।
**दुकानों/ वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का पंजीकृत होना जरूरी**
चूरू राजस्थान सरकार द्वारा दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थानों पर कार्यरत श्रमिकों की सेवा शर्तों एवं श्रम कानूनों की पालना हेतु राजस्थान दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थान अधिनियम - 1958 लागू है।
श्रम कल्याण अधिकारी ने कहा है कि अधिनियम की पालना हेतु जिले में नगर परिषद व नगरपालिका क्षेत्र में स्थित दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का पंजीकृत होना आवश्यक है एवं प्रतिष्ठानों में नियोजित कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन सवैतनिक अवकाश दिया जाना आवश्यक है।
**गौशाला संचालक 10 अगस्त तक अपने परिवाद प्रस्तुत करें**
- डॉ. बरबड़
चूरू जिले में गौशाला संचालकों को स्थानीय स्तर पर आने वाली कठिनाईयों यथा भूमि हस्तांतरण, भूमि आवंटन, पट्टा वितरण, चारागाह सीमांकन, चारागाह अतिक्रमण, गौशालाओं में बिजली पानी व ट्यूबवैल एवं निराश्रित गौवंश की व्यवस्था व चिकित्सा तथा निधि नियम 2016 अन्तर्गत सहायता संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डॉ. जगदीश बरबड़ ने सभी गौशाला संचालकों से अनुरोध किया है कि संबंधित परिवेदना मय समस्त कागजात व तथ्यों सहित 21 जुलाई से 10 अगस्त तक अपने नजदीकी तहसील नोडल कार्यालय पशुपालन विभाग या सीधे ही संयुक्त निदेशक कार्यालय, चूरू को भिजवाने की व्यवस्था करावें ताकि परिवेदना/ समस्या का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जा सके।
**टिड्डी नियंत्रण के संबंध में कृषि आयुक्त शनिवार को बैठक लेंगे**
सीकर 18 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि कृषि आयुक्त 18 जुलाई(शनिवार) को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में टिड्डी के प्रकोप एवं इसके नियंत्रण के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे। उन्होंने निर्देश दिए है कि संबंधित अधिकारी बैठक में पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनश्चित करें।
**मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में अस्पताल के विकास प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन
एडिशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक**
सीकर चिकित्सा विभाग के नेछवा और जाजोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी के निर्देशन में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने नेछवा की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम, केंद्र प्रभारी डॉ.कुलदीप महला, सहायक लेखा अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह बगड़िया, लेखाकार जुगल किशोर आदि उपस्थित थे। वहीं मीटिंग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्याओं पर चर्चा की गई तथा विकास के नए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाजोद में भी मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम, केंद्र प्रभारी डॉ. राजीव ढाका, सहायक लेखा अधिकारी डॉ. बजरंग बगड़िया, सरपंच प्रतिनिधि महावीर रणवां की मौजूदगी में केंद्र के विकास के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का भी निरीक्षण किया।
**550 लोगों का हुआ उपचार
मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत जिले के 21 स्थानों पर लगे शिविर**
सीकर चिकित्सा विभाग की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए लाभदायक साबित हो रही है। इसके तहत आमजन को गांव, ढाणी व कस्बों में घर के पास चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। शुक्रवार को जिले के 21 स्थानों पर शिविर लगाकर आमजन को चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। उन गांवो के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले के 21 स्थानों पर लगाए शिविरों में 166 पुरूष, 284 महिलाएं और 99 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 25 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांवों में लगे शिविर में 71 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 8 बुखार, 22 मधूमेह और 31 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 32 रोगियों की जांच की गई।
**जिले में चार नए कोरोना पॉजीटिव, 7 हुए डिस्चार्ज
जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव 725 हुई
अब तक 683 हुए स्वस्थ**
सीकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम संबंधी कार्य मुश्तैदी के साथ किए जा रहे हैं। सीकर जिले में शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। वहीं 7 जने स्वस्थ हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 725 कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें से 683 स्वथ हो चुके है। वहीं 34 उपचााराधीन हैं। जिले में शुक्रवार को सीकर शहर में दो, पिपराली व दांता ब्लॉक में एक-एक कोरोना वायरस पॉजीटिव रोगी पाया गया है। इनमें एक प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्य से आया है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 50 राधाकिशनुपरा क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जो बुखार से पीडित है। वहीं वार्ड 26 में 34 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है। पिपराली क्षेत्र के पलसाना गांव में उत्तरप्रदेश से आया 26 वर्षीय युवक तथा दांता ब्लॉक के उदयपुरा गांव में 34 वर्षीय युवक कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। यह युवक एकेडी पीडित हैं और इलाज के लिए जयपुर गया था। वहां पर उसका सैम्पल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजीटिव आई है। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शुक्रवार को लिए 861 सैम्पल
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी कार्य तत्परता से किए जा रह है। इसके तहत अब तक 47 हजार 189 सैम्पल लएि जा चुके है। वहीं 45 हजार 108 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं 1108 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिलेभर से 861 सैम्पल लिए गए। दांता क्षेत्र से 166, फतेहपुर ब्लॉक से 87, खण्डेला क्षेत्र से 74, कूदन से 69, लक्ष्मणगढ क्षेत्र से 33, नीमकाथाना से 74, पपिराली क्षेत्र से 31, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 207, सीकर शहर से 120 सैम्पल लिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर से तीन तथा एसएमएस अस्पताल से चार को डिस्चार्ज किया गया है।