झुंझुनूं 20 जुलाई झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 06 मई 20 को परिवादी सत्यवीर पुत्र श्री रामपत जाति अहीर उम्र 35 साल निवासी मानोताकलां ने थाना खेतडीनगर में उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 05 मई 20 को शराब ठेका खेतडीनगर पर राजेन्द्र पुत्र भजनलाल, धर्मा पुत्र शीशराम निवासी
मानोताखुर्द व अनिल कुमार निवासी चिरानी व 6 अन्य दोपहर 1 बजे करीब ठेका पर आये। उस समय ठेके
पर ठेकेदार राकेश कुमार, राजेश सैनी, बलवीर गुर्जर व रमेश कुमार मौजुद थे। ये लोग बोलेरो कैम्पर में आये व इनको कहने लगे हमे ठेके की ब्रांच दो। अन्यथा हम ठेका नही चलाने देगें हमने मना किया तो ठेके में हिस्सा मांगने लगे व गाली गलौंच करने लगे हमारे साथ झगड़ा करके जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फिर अचानक करीब 7.00 बजे तीन मोटर साईकिलों पर नौ व्यक्ति आये। उस समय ठेके पर सत्यवीर पुत्र रामपत व महेश पुत्र हरिशरण मौजुद थे उन्होने आते ही मुझे जान से मारने के लिए दो फायर किये व सीसीटीवी कैमरा तोड दिया। लाईट व लाईट मीटर तोड़ दिया। बोले कहां है राकेश ठेकेदार उसे बुलाओ हम उसे मारने के लिये आये है। वहां खडी राकेश ठेकेदार की बोलेरो गाडी के शीशे व लाइटें पत्थर व सरियों से फोड दी इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 79/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 427,327, 382, 384, 504, 506 भादस व 3/25 आम्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान व तलाश आरोपीगण आरम्भ किया गया।
गठित टीम का विवरण : -
1 विजय कुमार आरपीएस वृताधिकारी खेतडी
2. सुरेन्द्र देगडा पुलिस निरीक्षक. थानाधिकारी खेतडी
3. किरणसिह यादव उ.नि. थानाधिकारी खेतडीनगर
4 विरेन्द्र यादव स.उनि. प्रभारी स्पेशल टीम
5. चौखाराम कांस्टेबल 1002 थाना खेतड़ी
6. दिनेश कुमार कांस्टेबल 1316 थाना खेतडी
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास- मन पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक, वीरेन्द्र कुमार मीणा आर.पी.एस. के निदशन तथा वृत्ताधिकारी खेतड़ी विजय कुमार आर.पी.एस. के नेतृत्व मे श्री सुरेन्द्र देगडा थानाधिकारी खेतडी, श्री किरण सिंह उ.नि. थानाधिकारी खेतडीनगर व स्पेशल टीम प्रभारी श्री विरेन्द्र सिंह स.उ.नि. की टीम गठित की गई थी । टीम द्वारा प्रकरण मे आरोपीगण को चिन्हित कर संभावित स्थानो पर दबीश / तलाश कर मुलजिमान राजेन्द्र गुर्जर निवासी मान्ेता खुर्द,विक्रम गुर्जर निवासी चिरानी, संजय महला व राहुल उर्फ रोमिया, धमेन्द्र उर्फ धर्मों गुजर्जर व कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर व भैरूसिंह उर्फ विशाल गुर्जर को गिरफतार किया जा चुका है । उक्त प्रकरण में अभियुक्त अनिल चिरानी को दस्तयाब करने हेतु पूर्व से हिदायत शुदा कानि श्री चौखाराम नं 1002 व श्री दिनेश कुमार कांस्टेबल 1316 थाना खेतडी द्धवारा ईतला दी कि मुकदमा हाजा में वांछित अभियुक्त अनिल चिरानी जो त्यौंदा की पहाडी में था । उक्त अभियुक्त हमे देखकर मोटरसाईकिल से बासियाल की तरफ भाग रहा है तथा हम दोनो उसका पिछा कर रहे है । उक्त ईतला पर वृत्ताधिकारी खेतड़ी विजय कुमार के नेतृत्व मे सुरेन्द्र सिंह देगडा पु.नि. थानाधिकारी खेतडी व श्री किरण सिंह उ.नि. थानधिकारी खेतडीनगर मय टीम रवाना होकर ग्राम बासियाल से पहाडीयो की तरफ पहुच तो मकदमा में वाछित अभियुक्त अनिल चिरानी पुलिस जीप व मोटरसाईकिया से गिरा देखकर, मोटरसाइकिल छोडकर पहाडियो की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर उक्त अभियुक्त को गठित टीम द्वारा घेरा देकर दस्तयाब किया गया ।