कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jul 19, 2020

निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू


चिड़ावा  पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान तहसील इकाई चिड़ावा एवं श्रीकृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी एवं केंद्र के संचालक डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि आमजन को योग प्राणायाम, स्वास्थ्य जागरूकता एवं रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने का निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई जिसमें केंद्र की ओर से सुबह एवं शाम को निशुल्क जानकारी, सुझाव, परामर्श उपलब्ध कराया गया है।

बैठक में पतंजलि महिला तहसील प्रभारी सुलोचना शर्मा ने बताया कि रोग प्रतिरोधकता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा प्राप्त की जा सकती है तथा मौके पर प्रखंड प्रभारी सुमेर सिंह रणवा ने आमजन को योग प्राणायाम एवं कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस मौके पर शेखर डायल, दीपक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राजवीर सिंह, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।

रक्तदान कर युवाओं ने मनाई मंगल पांडे की 193 वीं जयंती

खेतड़ी  आजादी और सत्याग्रह की लड़ाई में अपना संपूर्ण योगदान देने वाले क्रांतिकारियों को याद करना देशभक्ति के जज्बे को दर्शाता है और मंगल पांडे जैसे महान क्रांतिकारियों की जयंती पर कोरोना काल में रक्तदान शिविर का आयोजन करना मानव जीवन के लिए पुनीत कार्य है। रविवार को बबाई के युवाओं ने कुमावत मैरिज गार्डन परिसर में महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की 193 वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में पंकज शर्मा मेहाड़ा मुख्य अतिथि थे। पिलानी पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक, डॉ. आशीष गुप्ता, अनिल नायक, उमेश पंसारी, धर्मपाल खटाना, डॉ. रामकुमार सिराधना, राजकुमार कुमावत विशिष्ट अतिथि थे।

शिविर का शुभारम्भ अतिथियों ने मंगल पाण्डे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। शिविर संयोजक सुनिल नायक ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर से आई ब्लड बैंक की टीम ने 138 यूनिट रक्त संग्रहण किया। इस अवसर पर निरंजनलाल सैनी, विष्णु नायक, रतनलाल कुमावत, चिन्टु सुरोलिया, विकास कुमावत, सुनिल इन्दोरिया, अरुण मिश्रा, अमन शर्मा, प्रशांत शर्मा, चिंटू सोनी सहित दर्जनों युवाओं ने शिविर में सेवा दी।

हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

सादुलपुर  हमीरवास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शनिवार रात्रि को बहुचर्चित नरेश उर्फ झिंडिया हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को अवैध हथियार एवं पांच जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हमीरवास थानाधिकारी सुभाष ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेेंज एवं जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान अन्तर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान रात्रि को दस बजे लगभग थिरपाली बड़ी गांव की रोही में सुहागों की ढाणी की ओर रास्ते पर दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिस पर शक होने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर दबोच लिया तथा पूछताछ करने पर वे घबरा गए तथा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आरोपी हेजमपुरा पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझुनू  निवासी प्रमोद कुमार की तलाशी ली तो कपड़ो में छिपाया हुआ एक अवैध पिस्टल 7.65 एमएम बोर तथा जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है तथा आरोपी हेजमपुरा पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझुनू निवासी अभिषेक उर्फ लोढिया की तलाशी लेने पर कपड़ों में छिपाए हुए तीन जिंदा कारतूस 7.65 एमएम बरामद किए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तथा आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै। गौरतलब है कि दोनो आरोपी दो अप्रेल 2020 की रात्रि को नेशल निवासी नरेश उर्फ झिंडिया का अपहरण कर एवं अपने साथियों के साथ मिलकर तथा षडय़ंत्र रचकर हत्या की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी संदीप कुमार उर्फ सोनू निवासी थिरपाली बड़ी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या मामले में जेल भिजवा चुकी है तथा गिरफ्तार आरोपी प्रमोद एवं अभिषेक उर्फ लोडिया मामले में फरार चल रहे थे तथा हत्या के उक्त प्रकरण का अनुसंधान अभी जारी है।

सड़क हादसा: स्विफ्ट कार व बाईक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

बिसाऊ  रविवार को चूरु-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रामगोपाल जटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चूरु रैफर कर दिया।

थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली की झुंझुनूं रोड पर आर के कालॅज के पास एक स्विफ्ट कार व बाईक की टक्कर हो गई। एक बाईक पर सवार दो युवक झुंझुनूं की तरफ से आ रहे थे और स्विफ्ट कार चूरु से झुंझुनू की तरफ जा रही थी और आर के कालॅज के पास मोड़ में दोनो की आमने-सामने टक्कर हो गई । जिससे बाईक सवार चूरु जिला के गांव चलकोई निवासी हजारी मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्ण कुमार नायक निवासी चलकोई का पैर टूट जाने से घायल हो गया है जिसको एम्बूलेंस की मदद से जटिया अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चूरु रैफर किया।

11 जुआरी गिरफ्तार

सुजानगढ़  स्थानीय पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर 31 हजार 6 सौ रूपये की धनराशि बरामद की है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि संगठित अपराधों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भोजलाई रोड़ पर ये कार्यवाई करते हुए ताशपती का जुआ खेलते हुए अब्दुल खालिद, दलीप, मो. रफीक, हैदर, नत्थूदीन, कमल, पप्पू, अयूब अली, जगदीश, मो. बाबू, मो. साबिर को गिरफ्तार किया गया है।

सीआई मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर हंसराज, दिलीपसिंह, एएसआई तनसुखराम नैण द्वारा मय जाब्ते के इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें कांस्टेबल महावीर प्रसाद की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों से ताशपत्ती की जोड़िया भी बरामद की हैं।