कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jul 20, 2020

टिड्डी नियंत्रण के लिए सतर्क एवं सक्रिय होकर करें काम ः गावंडेजिला कलक्टर डॉ गावंडे ने टिड्डी चेतावनी संगठन के सर्कल ऑफिस का किया निरीक्षण, कहा- हेलीकॉप्टर से दवा छिड़काव के लिए करें प्लानिंग


चूरू, 21 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित टिड्डी चेतावनी संगठन के सर्कल ऑफिस का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम रामरतन सौंकरिया भी उनके साथ थे।

इस मौके पर उन्होंने सहायक निदेशक डॉ वीडी निगम से कहा कि जिले के किसानों के लिए तृटिड्डी नियंत्रण का काम अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, अतः इससे जुड़े अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और त्वरित कार्यवाही कर किसानों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से टिड्डी नाशक दवा के छिड़काव के लिए प्लानिंग तैयार करें तथा नियंत्रण के काम में तेजी लाएं। उन्होंने टिड्डी नियंत्रण से जुड़े तकनीकी मसलों पर चर्चा की और कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को तत्काल राहत मिलनी चाहिए। उन्होेंन कहा कि नियंत्रण कक्ष को एक्टिवेट रखें और किसी भी माध्यम से मिलने वाली सूचना का सत्यापन कर तत्काल टिड्डी नियंत्रण के इंतजाम करें। फील्ड में प्रशासन की उपस्थित दिखनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए और कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित करें कि टिड्डी दल के आने की सूचना के साथ ही त्वरित गति से टीम पहुंचे और किसानों को राहत मिले। उन्होंने कृषि उपनिदेशक पीके सैनी से कहा कि सभी कृषि पर्यवेक्षकों के मोबाइल चालू रहने चाहिए तथा लोगों द्वारा फोन किए जाने पर रिस्पॉन्स मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षक आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए किसानों को राहत प्रदान करने का प्रयास करें। कीटनाशकों की समुचित उपलब्धता रखें। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी उक्त कार्यों की मॉनीटरिंग करने तथा राजस्व अधिकारियों, कार्मिकों को प्रभावी पर्यवेक्षण, संबंधित विभागों के सामंजस्य कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

 

टिड्डी नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष

जिले में टिड्डी दल प्रकोप एवं टिड्डी दल नियंत्रण के लिए स्थापित नियंत्रण कक्षों पर कृषकों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा सूचना दी जा सकती है। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि जिला कलक्ट्रेट में स्थापित टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 251322, टिड्डी नियंत्रण विभाग में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 251937 तथा कृषि उपनिदेशक कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 250395 हैं। इसके अलावा पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर भी प्रचारित-प्रसारित किए जा रहे हैं, जिन पर सूचना दी जा सकत

 **अनुकम्पा में नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 5 व 6 अगस्त को होगी
कार्मिक अपने प्रवेश पत्र 30 जुलाई तक प्राप्त कर सकते है **
सीकर  अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत 31 दिसम्बर 2016 से पूर्व नियुक्ति कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति के पश्चात ली जाने वाली टंकण परीक्षा के लिए दो अतिरिक्त अवसर प्रदान किये गये है, जिसमें से प्रथम अवसर के लिए कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 5 अगस्त एवं 6 अगस्त 2020 को प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आई.टी.आई) जयपुर रोड़ सीकर में आयोजित होगी। कार्मिक अपने प्रवेश पत्र 30 जुलाई 2020 तक जिला कलेक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 32 से प्राप्त कर सकते है। किसी कार्मिक को परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी करनी जो तो जिला कलेक्टर कार्यालय सीकर में स्थित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01572-251008 से ली जा सकती है।
[**: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें**
सीकर  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अयूब खान ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स नवीन, नवीनीकरण छात्रवृति योजनान्तर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जिन विद्यालयों, महाविद्यालयों अथवा शिक्षण संस्थाओं का पंजीयन नहीं है वे संस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि ऎसे शिक्षण संस्थान जिनका पूर्व में पंजीयन किया हुआ है उन्होंने ईकेवाईसी नहीं करवाया हैं ऎसे शिक्षण संस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर ऑनलाईन फॉर्म सबमिट कर रेफरेन्स आई.डी. प्राप्त करें एवं फॉर्म का प्रिंट आउट संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित करवाकर दो प्रतियों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करावें। जिला नोडल अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन के पश्चात शिक्षण संस्था को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर एक्टिवेट कर दिया जावेगा।                                                             :** 479 रोगियों का हुआ उपचार**
चिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा
सीकर चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में संचालित की जा रही मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत सोमवार को 19 स्थानों पर शिविर लगाकर रोगियों का उपचार किया गया। इस सेवा के तहत आमजन को गांव, ढाणी व कस्बों में घर के पास चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि 19 स्थानों पर लगे शिविर में 162 पुरूष, 232 महिलाएं और 85 बच्चों का उपचार किया गया। वहीं 44 रोगियों की लैब जांच की गई। इस दौरान 63 खांसी जुकाम, 9 बुखार, 17 मधूमेह और 27 हाइपरटेंशन से पीडित रोगियों का उपचार किया गया। वहीं 17 र्गभवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। उन गांवो के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।
  **सीकर जिले में 20 नए कोरोना पॉजीटिव
कोरोना पॉजीटिव की संख्या 756 हुई, इनमें से 690 हो चुके हैं स्वस्थ**
सीकर,  जिले में सोमवार को पति पत्नी सहित 20 नए कोरोना वायरस पीडित रोगी सामने हैं। सीकर शहर में 15, फतेहपुर क्षेत्र में दो, दांता, पिपराली और नीमकाथाना क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें आठ माह की बच्ची सहित छह महिलाए और पांच साल के बच्चे सहित 14 पुरूष हैं। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 756 हो गई है। इनमें से 690 स्वस्थ हो चुके हैं। 517 प्रवासी पॉजीटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कन्टेन्मेंट व बफर जोन बनाकर र्सवे, सैम्पलिंग व स्प्रे की गतिविधियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों की कोन्टेक्ट व टैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है। 
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 40 में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 16 वर्षीय युवक और वार्ड 39 में सउदी अरब से आया 22 वर्षीय युवक तथा वार्ड 59 के आनंद नगर क्षेत्र में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 65 वर्षीय बुर्जुग और 60 वर्षीय उनकी पत्नी कोरोना वायरस से पीडित पाई गई है। 
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 53 के त्रिर्मूति वाली गली क्षेत्र में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 22 वर्षीय युवक तथा वार्ड 35 के शेखपुरा मोहल्ले में 60 वर्षीय महिला, वार्ड 37 के कुरैशियान मोहल्ले में 45 वर्षीय युवक, कंवरपुरा रोड निवासी 33 वर्षीय युवक और वार्ड 20 के चांदपोल गेट के बाण्डियाबास क्षेत्र में 38 वर्षीय व सीकर शहर के वार्ड 27 के तोदी नगर क्षेत्र में 37 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। इसके अलावा सीकर शहर के वार्ड 50 के पुरोहिताजी की ढाण में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से पांच जने संक्रमित हुए है। इनमें 21 वर्षीय महिला, उसकी आठ माह की बच्ची, 23 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती तथा 90 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। 
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया किफतेहपुर कस्बे के वार्ड 21 में मुंबई से आए 59 वर्षीय व्यक्ति और एक पांच वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं दांता ब्लॉक के दूधवा गांव में मुंबई से आई 29 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है। पिपराली क्षेत्र के गांव बरसिंहपुरा में 48 वर्षीय युवक और नीमकाथाना कस्बे के वार्ड दस के आदर्श कॉलोनी में 67 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है, जो मधूमेह तथा हाईप्रटेंशन से भी ग्रसित है।
सोमवार को लिए 721 सैम्पल
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी कार्य तत्परता से किए जा रह है। इसके तहत अब तक 48 हजार 848 सैम्पल लिए जा चुके है। वहीं 47 हजार 122 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं 721 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिलेभर से 721 सैम्पल लिए गए। फतेहपुर ब्लॉक से 79, खण्डेला क्षेत्र से 92, कूदन से 52, लक्ष्मणगढ क्षेत्र से 33, नीमकाथाना से 57, पिपराली क्षेत्र से 218, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 44, सीकर शहर से 146 सैम्पल लिए गए हैं।  अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ र्हषल चौधरी ने बताया कि तीन व्यक्तियों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।