झुंझुनू, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर उमर दीन खान के निर्देशानुसार एसडीएम झुंझुनू शैलेश खैरवा और पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र दादर वाल ने संयुक्त रूप से महामारी एक्ट में बिना मास्क वाले लोगों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूल किया तथा इस संबंध में लोगों से समझाइश की गई कि वे राज्य सरकार की कोविड 19 के संबंध में जारी एडवायजरी की पूर्ण पालना करें और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले तथा मास्क की जगह रूमाल या अन्य किसी का उपयोग ना करें मास्क आवश्यक रूप से पहने। संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में शनिवार को झुंझुनू शहर में 33 लोगों के चालान काट कर उनसे 6700 रुपए की राशि वसूल की गई।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की निरंतर वृद्वि को देखते हुए तथा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की वृद्वि में कमी लाने के लिये मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिये 24 जुलाई से 27 जुलाई तक संघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए ग्रामीण/शहरी क्षेत्रा के लिये अलग-अलग टीमें भी गठित की गई है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट को नोडल अधिकारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर ने सभी दलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में स्थित कार्यालय/संस्था/भीड़-भाड़ वाले कार्यस्थल पर कार्मिकों को मास्क लगाना/सामाजिक दूरी बनाना/सार्वजनिक स्थान पर थूकने से रोकने के सम्बन्ध में भी निरीक्षण कर समझाईश एवं आवश्यक निवारक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला मुख्यालय चूरू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
चूरू (ओमप्रकाश कारेल) जिला मुख्यालय चूरू में 25 जूलाई को कांग्रेस का भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या के षड़यंत्र के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन किया सुबह 11 बजें धरना प्रदर्शन शुरू हो गया था। धरने स्थल पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम सीताराम सीताराम, का गीत गाए जा रहे थे। युवा कांग्रेस कमेटी चूरू अध्यक्ष मानवेन्द्र बुडानिया ने बताया केंद्र की भाजपा सरकार पैसा के बल पर विधायकों को खरीद परोख करके चूनी हुईं सरकार को गिराना चाहती हैं। पहले मध्यप्रदेश में सरकार को गिरा दी थी।अब राजस्थान सरकार को गिराना चाहती है।जब लाॅकडाउन में मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट हो सकता है।तो अब राजस्थान में क्यू नही हो सकता है। भाजपा सरकार जनादेश को ठूकराकर देश में तानाशाही राज करना चाहती हैं।हम ऐसा होने नहीं देंगे। भाजपा सरकार अभी नहीं मानी तो आने वाले समय में जयपुर में यूथ कांग्रेस बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। और राजभवन को घेरने की कोशिश होगी। हम सब एक होकर इस लड़ाई को आगे तक लेकर जाएंगे।
**जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने ‘सामूहिक अस्थि प्रवाह’ बस को किया रवाना**
चूरू, 26 जुलाई। कोराना वायरस महामारी के दौरान दिवंगत व्यक्तियों की अस्थियां प्रवाहित करने के लिए कुबेर ग्रुप के विकास कुमार विनीत कुमार मालू की ओर से हरिद्वार भेजी जा रही बस को जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे ने कलक्ट्रेट सर्किल से शनिवार शाम रवाना किया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, ग्रुप प्रतिनिधि मुमताज टीटी, जितेंद्र राजवी, डॉ कादिर हुसैन, तपेश भोजक आदि भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी रूप में आमजन या प्रशासन को किया जा रहा सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोग जब इस प्रकार व्यवस्था में सहयोग के लिए आगे आएंगे तो निस्संदेह हम जल्द ही कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण रखने में कामयाब होंगे। उन्होंने यात्रा के दौरान सभी प्रकार की सावधानियां रखने की हिदायत दी और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति् को इस दिशा में जागरुक रहने की जरूरत है।
कुबेर ग्रुप के मुमताज टीटी व जितेंद्र राजवी ने बताया कि उनकी ओर से अब तक करीब 1600 अस्थि कलश परिजनों के साथ हरिद्वारा भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस बस में 43 यात्री हैं। यात्रियों के भोजन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
**कांग्रेस पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ परिवाद दाख़िल**
झुंझुनू । ज़िला महामंत्री भाजपा द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोतवाली पुलिस में परिवाद दर्ज करवाया है। भाजपा महामंत्री सरजीत चौधरी ने बताया कि जहाँ कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण विश्व त्राहि त्राहि कर रहा है , संक्रमण से आम जन को बचाने हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसके तहत सामूहिक रूप से व्यक्तियों को एकत्रित होने से रोके जाने हेतु शादी, मृत्यु , पर्व व त्योहारों पर पाबंदी लगा रखी है । ऐसे किसी आवश्यक कार्य पर भी प्रशासन द्वारा संख्यात्मक रूप से अनुमति लिया जाना अत्यंत आवश्यक है। पूर्ण प्रदेश में इस आपदा को देखते हुए आपदा अधिनियम की घोषणा वह धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की घोषणा कर रखी है। चौधरी ने बताया कि तुम झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें खुलेआम सोसियल डिस्टेंस की पालना की धज्जियां उड़ाई गई । कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस की ना तो पालना की गई वही धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया । प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की साक्षी में आपदा प्रबंधन अधिनियम की घोषणा का उल्लंघन करते हुए सोसियल डिस्टेंस की पालना न कर सामूहिक रूप से एकत्रित हो आमजन में संक्रमण फैले इस बात की अवहेलना करते हुए धरना प्रदर्शन किया एवं इस धरना प्रदर्शन बाबत किसी भी प्रकार की अनुमति लिए बिना उक्त आपराधिक कृत्य किया ।इस संदर्भ में कोतवाली पुलिस थाने में धारा 188, 269 व 270 आईपीसी के तहत एफ़आइआर दर्ज करवाने के लिए गए । पुलिस द्वारा एफ़आइआर दर्ज नहीं की गई व इनके ख़िलाफ़ परिवाद लेते हुए जाँच करने के आदेश दिए हैं।

