कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jul 26, 2020

भाजपा ने दी कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि।

भाजपा ने दी कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि।
झुंझुनूं।  भारतीय जनता पार्टी ने कारगिल युद्ध में हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्री सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने  कारगिल विजय दिवस मनाया। शहीद स्मारक पर वीर शहीदों के विजयी पराक्रम को याद कर उनके सम्मान में पुष्प अर्पित करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला तथा 26 जुलाई के दिन युद्ध का अंत हुआ ,जिसमें भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस तथा शौर्य और पराक्रम की मिसाल पेश की और हिन्दुस्तान  विजयी हुआ। कारगिल शहीदों के सम्मान में सिर झुकाते हुए आज हमें अत्यंत गर्व का अनुभव होता है। इस मौक़े पर जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया , जिला मंत्री संजय मोरवाल, नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा व नगर उपाध्यक्ष महेन्द्र सोनी ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
*रैगर महासभा के किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान*
झुंझुनूं 26 जुलाई जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश सबलानिया ने बताया की अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा झुंझुनूं ने कस्बा बगड़ मेँ कोरोना काल मेँ समाज के भामाशाहओ को जिन्होंने समाज के गरीब और असहाय जरूरतमन्दो की मदद की, चिकित्सा सेवा, पुलिस सेवा अन्य प्रकार से समाज को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता कार्य किया ऐसे मानव सेवा को समर्पित समाजबन्धुओं को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता दानाराम रसगनिया ने की कार्यक्रम मेँ जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश सबलानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपीराम डिग्रवाल, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष प्यारेलाल बाकोलिया सहित विमलेश बंसीवाल, सुरेश बाकोलिया, चौथमल फूलवारिया, प्रभु गहनोलिया, जगदीश फुलवारिया, बनवारीलाल फुलवारिया, राजेन्द्र फुलवारिया, मगराज कुलदीप, रमेश फुलवारिया, कमलेश कुमार, सुनील फुलवारिया, पुरुषोत्तम रसकरण, विक्की फुलवारिया, निरंजन कुलदीप, अनीस फुलवारिया, हरीश फुलवारिया, राजेंद्र रैगर, जितेंद्र गहनोलिया, अमित गहनोलिया, राजकुमार फुलवारिया, मनीष फुलवारिया  आदी उपस्थित रहे !
**नरेगा कार्यों की जांच ग्राम  सतर्कता समितियां करेगी**

झुंझुनूं :-नरेगा कार्यों पर श्रमिक नियोजन में मेट, तथा ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी  करने की शिकायतों के मद्देनजर जिला परिषद प्रशासन ने निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी है। नरेगा कार्यों के लिये ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा पंचायत समितियों से मस्टररोल प्राप्त कर  कार्यस्थल पर हाजिरी लेने तथा कार्यों के दैनिक माप के लिये  प्रशिक्षित मेटों को दिया जाता है। मेटों तथा ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा मस्टररोल में कुछ घर बैठे लोगों की उपस्थिति दर्ज करने की बार बार शिकायते प्राप्त होती रही हैं। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायते दर्ज होने पर शिकायत की जांच करने के लिये अधिकतम 30 दिन की समय सीमा का फायदा उठाते हुए गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी गड़बड़ी छिपाने के लिये अपना रिकार्ड दुरस्त कर लेते हैं।
कार्यस्थल पर ही दैनिक हाजिरी की जांच मजदूरों के द्वारा ही करवाने के लिये जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रामनिवास जाट द्वारा प्रत्येक कार्य पर 5 श्रमिकों की कमेटी के गठन तथा पखवाड़े के दौरान मौके पर हाजिरी लेने के आदेश दिये गये है। अब मस्टररोल को मेट व ग्राम पंचायत के सचिव या सहायक के अलावा मजदूरों की सतर्कता समिति द्वारा भी प्रमाणित किया जाना जरूरी होगा। इसके अलावा गांव का कोई भी व्यक्ति कार्यस्थल पर जाकर मस्टररोल  की जांच कर सकता है तथा मोबाइल से फोटो ले सकता है। 
सी ई ओ जाट द्वारा सभी ग्राम स्तरीय नरेगा कर्मिकों को सावचेत किया गया है कि आकस्मिक जांच में प्रथम द्रष्टया फर्जी हाजिरी का मामला सामने आने पर मेट को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत के कार्मिकों पर प्रत्येक गलती के लिये 1000 रुपये तक की शास्ति आरोपित की जायेगी।
नई ग्राम पंचायतों को वितीय सम्बल मिला

झुंझुनूं :-जिले में 6 माह पहले अधिसूचित 36 नई ग्राम पंचायतों को केंद्रीय वित्त आयोग की अभिशंसा पर सालाना अनुदान की प्रथम क़िस्त जारी होने के साथ ही ग्राम पंचायतों को वितीय स्वायत्तता प्राप्त हो गई है।
गत 6 माह के दौरान नवगठित ग्राम पंचायतें दैनिक खर्चों के लिए मूल ग्राम पंचायतों के ऊपर निर्भर रही। अब जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रत्येक ग्राम पंचायत को जनसंख्या के अनुपात में 5 से 10 लाख  के अनुदान की प्रथम क़िस्त प्राप्त हो चुकी हैं। इनमे से 13 ग्राम पंचायतों को आबादी क्षेत्र में मिनी सचिवालय के लिये भूमि आवंटन की जिला परिषद कै सीईओ रामनिवास जाट ने पुष्टि कर प्रत्येक पंचायत के कार्यालय भवन के लिये 35 लाख की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी है। शेष  23 ग्राम पंचायतों के लिए जिला कलेक्टर द्वारा राजस्व भूमि में से आवंटन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। पंचायत भवनों को प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण रोजगार योजना में शामिल करने के कारण सभी 36 ग्राम पंचायतों में नये भवनों का निर्माण सितम्बर तक शुरू कर देने का लक्ष्य रखा गया है।

**भाजपा शहर मंडल कार्यकारिणी का गठन**

झुंझुनूं 26 जुलाई  झुंझुनूं शहर भाजपा मंडल कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया। भाजपा झुंझुनूं शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की स्वीकृित के अनुसार मंडल पदाधिकािरयों की नियुक्ति की गई है।

मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, नवल स्वामी, भंवरी देवी, महेंद्र सोनी, सावित्री देवी, रवि लांबा को बनाया गया है। इसी प्रकार महामंत्री दलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल, प्रमोद बुडानियां को नियुक्ति किया है।

तथा मंत्री चंद्रभान खाजपुरिया, कुसुमलता राणासरिया, मनीष दाधिच, सुधा चौधरी, जगदीश स्वामी, मनोज राजोरिया को बनाया गया है। विशाल अग्रवाल को मंडल कोषाध्यक्ष, चंद्रकांत बंका को मीडिया प्रमुख, लव कुमार जोशी को आईटी प्रमुख तथा चंद्रप्रकाश शुक्ला को कार्यालय प्रमुख बनाया गया है।
**जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एवं लायंस क्लब की ओर से कारगिल दिवस पर शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्याजंली **

झुंझुनूं  कारगिल विजय दिवस पर रविवार को शहीद स्मारक में कारगिल के शहिदों को अश्रुपूरित श्रद्याजंली देते हुए नमन किया गया। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एवं लायंस क्लब की ओर से सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम में कोरोना सक्रमण के मयेनजर सरकारी आदेशों की पालना करते हुए सोशल डिंस्टेसिग के साथ आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर उमर दीन खान, एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा, जिला सैनिक वैलफेयर अधिकारी कमाण्डर पी.ए.हुसैन, लायन्स क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉ.मुकेश एस मूण्ड, नगर परिषद आयुक्त रोहित कुमार, कार्यक्रम प्रायोजक एवं संयोजक उमर कुरेशी सहित क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी एवं स्टाफ तथा पूर्व सैनिकों सहित अन्य गणमान्य जन ने दो मिनट का मौन रखकर कारगिल के शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्याजंली दी। 

साथ ही इस अवसर पर  लायंस क्लब की ओर से शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्याजंली कार्यक्रम के पश्चात्त उपस्थित अधिकारियों एंव क्लब सदस्यों ने पौधारोपण करके बेजुबान पशु पक्षियों परिंदों के लिए दाना पानी के परिंदे लगाए एवं वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता के लिए लायन शिवकुमार शर्मा प्रायोजक एवं संयोजक के सौजन्य से बनाए गए जन जागरूकता बैनर एवं पोस्टर का विमोचन भी अतिथियो द्वारा किया गया 

इस अवसर पर कर्नल मालीराम नुनिया एवं पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक के विकास करवाने की मांग जिला कलेक्टर से की जिसको जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने स्वीकार कर शीघ्र ही डवलप करने का आश्वासन दिया

समारोह के दौरान जिला कलेक्टर एवं एसपी सहित अन्य अतिथियों के हाथों जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पूर्व सैनिक एवं स्काउट गाइड कैडेट्स को कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि लायन उमर कुरेशी गत 13 वर्षो से शहीद स्मारक में कारगिल के शहिदों को अश्रुपूरित श्रद्याजंली काय्रक्रम के लायंस क्लब की ओर से कार्यक्रम संयोजक एंव प्रायोजक है।

इस अवसर पर अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉ.मुकेश एस मूण्ड, पूर्व प्रांत पाल  एमजीएफ  लाइन श्रवण केजरीवाल, कार्यक्रम प्रायोजक एवं संयोजक उमर कुरेशी, सचिव डा.देवेन्द्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष शिखरचंद जैन, जौन चैयरमेन नरेन्द्र व्यास, पीआरओं डॉ.डी.एन.तुलस्यान सहित क्लब पदाधिकारियों एंव सदस्यों एंव अन्य गणमान्य जन बडी संख्या में उपस्थित थे।

सीकर के बाजार आज बंद, कई जगह हुआ विरोध




सीकर. कोरेाना के बढ़ते मामलों के चलते सीकर व्यापार संघ की पहल पर आज सीकर शहर के बाजार बंद है। इस दौरान ज्यादातर प्रतिष्ठान सुबह से ही नहीं खुले। तो कुछ प्रतिष्ठान खुले भी, तो व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने समझाइश कर उन्हें बंद करवा दिया। इस दौरान तबेला बाजार सहित कई जगह दुकानदारों ने व्यापार संघ के फैसले का विरोध भी किया। लेकिन, जैसे- तैसे कर उन्हें मना लिया गया। बतादें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच व्यापार संघ व नगर परिषद प्रशासन की बैठक हुई थी। जिसमें कोरेाना को काबू में करने के लिए व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रखने और बाकी दिनों में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ही खोलने का फैसला लिया।
**फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन**
चूरू। (ओमप्रकाश कारेल) भारतीय जनता पार्टी तारानगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में थानाधिकारी तारानगर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि पालिका चुनाव तारानगर के नाम से फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई।उसको लेकर 26 जूलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जांगिड़ व समस्त भारतीय जनता पार्टी मंडल तारानगर के कार्यकताओं ने मानहानि कारित की है। पालिका चुनाव तारानगर के नाम से संचालित आईडी संचालक के खिलाफ आई टी एक्ट सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए कहां गया है। ज्ञापन देने वालों में शतिश शर्मा, मानसिंह, बलबीर साहरण, सुरेंद्र सिंह,दिलवार, शिवलाल, आदि मौजूद थे।

**शहीद और फौजी भारत की शान : मील**

करगिल विजय दिवस के अवसर पर झुंझुनूं आईकॉन कॉलेज में नाम-अनाम शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गये।
इस अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच झुंझुनूं के सदस्य मनोज मील ने कहा कि शहीद और फौजी भारत की शान है।देश की सरहदों को दुश्मन की नापाक हरकतों से सुरक्षित रखने वाले वीर पराक्रमी सेना का हिस्सा होना ही गौरवशाली परम्परा है।जिसे नोजवानों द्वारा अनवरत निभाया जा रहा है।
मील ने कहा कि करगिल युद्ध ने विश्व के सामने भारतीय फौज की ताकत का एहसास कराया था।झुंझुनूं के बेटों ने शहादत देकर मातृभूमि का कर्ज चुकाने में अहम भूमिका निभाई थी।इस अवसर पर राजेश कुमार, पूर्व उपसरपंच विनोद कुलहरि,राजेन्द्र प्रसाद,सलमान खान,सत्यवान मेघवाल,सुमित कुमार,आनन्द सैनी,राकेश गुर्जर ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।