कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 26, 2020

ताश पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेलते 10 व्यक्ति गिरफ्तार (64200/रूपयें) जुआ राशी जप्त

ताश पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेलते 10 व्यक्ति गिरफ्तार (64200/रूपयें) जुआ राशी जप्त
झुंझुनूं 26 अक्टूबर । जगदीश चन्द्र शर्मा आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ने बताया कि लोकल एवं
स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु वृताधिकारी झुझुनू शहर लोकेन्द्र दादरवाल आर. पी.एस. के सुपरविजन व
थानाधिकारी कोतवाली  मदनलाल पु.नि. के नेतृत्व में थाना कोतवाली की पृथक-पृथक तीन टीमें गठित
की जाकर शहर झुंझुनू मे रवाना की गई। गठित टीमों द्वारा शहर झुंझुनू मे गश्त कर अलग अलग स्थानों
से ताश पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेलतें हुए 10 व्यक्तियों को गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से
64200/ रूपयें जुआ राशी जप्त की गई।
गठित टीम का विवरण -
श्रवण कुमार उ.नि. थाना कोतवाली झुंझुनू।
रामेश्वर लाल सउनि, थाना कोतवाली झुझुनूं।
सुभाषचन्द्र एचसी नं. 2537, थाना कोतवाली झुंझुनू।
शब्बीर अली एचसी नं. 2531, थाना कोतवाली झुंझुनू।
विकास कुमार कानि नं. 239 थाना कोतवाली झुंझुनू।
आनन्द कानि नं. 255 थाना कोतवाली झुंझुनूं।
योगेन्द्र कानि नं. 975 थाना कोतवाली झुंझुनू।
योगेन्द्र कानि नं. 729 थाना कोतवाली झुंझुनूं।
रोहिताश कानि नं. 1383 थाना कोतवाली झुंझुनूं ।
गठित टीम के श्रवण कुमार उ.नि..  विकास कानि नं. 239 व आनन्द मान कानि नं. 255
को दौराने गश्त सूचना मिली की गुढ़ा रोड़ गोल्डन सीटी के गेट के पास आम सड़क पर चार व्यक्ति
ताश पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना मिलने पर उक्त पते पर पहुंचे तो चार व्यक्ति जुआ
खेलते दिखाई दिये। जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिनको श्री श्रवण कुमार
उ.नि. मय जाप्ते द्वारा घेरा देकर बैठे रहने की हिदायत कर चैक किया तो चारों के बीच में अखबार पर
500-500 रूपयें के चार नोट कुल 2000 रूपयें तथा 40 ताश पत्ते मिलें। जिनको नाम पता पूछा तो अपना
नाम (1) रियाज खान पुत्र श्री सदीक खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 30 साल निवासी नवलड़ी
थाना नवलगढ़ (2) अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार जाति सैनी उम्र 30 साल निवासी फौज का मौहल्ला
झुंझुनूं, (3) संजय पुत्र श्री श्रवण जाति भार्गव उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 39 भागव मौहल्ला झुंझुनू हाल
बटाला जिला गुरूदासपुर पंजाब, (4) पवन पुत्र श्री नागरमल जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी बुडानिया
थाना मण्ड्रेला जिला झुंझुनूं बताया। जिनको चैक किया तो रियाज खान के पास 32200 रूपयें, अमित कुमार
के पास 1000, संजय के पास 1700 रूपयें तथा पवन के पास 1700 रूपयें मिले। इस प्रकार सार्वजनिक
स्थान पर जुआ खेलना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की खिलाफ वर्जी में आना पाये जाने पर 38600/ रूपये
जुआ रकम व 52 पत्ती ताश जप्त कर उक्त चारों आरोपियों को गिरफतार किया गया।
गठित टीम के श्री रामेश्वर लाल स.उ.नि. मय श्री शब्बीर अली एचसी नं. 2531 व श्री रोहिताश
कानि नं. 1383 को दौराने गश्त सूचना मिली की गुढ़ा रोड़ गोल्डन सीटी में आम सड़क पर तीन व्यक्ति
ताश पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर उक्त पते पर पहुंचे तो तीन व्यक्ति जुआ
खेलते दिखाई दिये। जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिनको सउनि मय
जाप्ता द्वारा घेरा देकर बैठे रहने की हिदायत कर चैक किया तो तीनों के बीच मे अखबार पर 500-500
रूपयें के 06 नोट कुल 3000/ रूपयें तथा 43 ताश पत्ते मिलें जिनको नाम पता पुछा तो अपना नाम
(1) मौहम्मद आबिद अली पुत्र श्री आमिन जाति काजी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 04 गुढ़ा
मोड़ रेल्वे फाटक के पास झुंझुनू, (2) कपिल पुत्र श्री रामकिशन जाति स्वामी उम्र 27 साल निवासी 1/ 335
हाउसिंग बोर्ड झुंझुनूं, (3) मौहम्मद अली पुत्र श्री लियाकत अली जाति व्यापारी मुसलमान उम्र 29 साल
निवासी हमीर खां का बास थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं बताया। जिनको चैक किया तो मौहम्मद आबिद
अली के पास 4450/ रूपयें, कपिल के पास 2150/ तथा मौहम्मद अली के पास 1800/ रूपयें मिले ।
इस प्रकार सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की खिलाफ वर्जी में आना पाये
जाने पर 11400 रूपये रकम जुआ व 52 पत्ती ताश जप्त कर उक्त तीनों आरोपियों गिरफतार किया गया।

गठित टीम श्री सुभाषचन्द्र एचसी नं. 2537, श्री योगेन्द्र कानि नं. 975, श्री योगेन्द्र कुमार कानि नं.
729 को दौराने गश्त सूचना मिली की गुढ़ा रोड़ गोल्डन सीटी की प्लाटींग में तीन व्यक्ति ताश पत्तों पर
दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर उक्त पते पर पहुंचे तो तीन व्यक्ति जुआ खेलते दिखाई
दिये। जो पुलिस जाप्तें को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिनको जाप्ता द्वारा घेरा देकर बैठे रहने
की हिदायत कर चैक किया तो तीनों के बीच में अखबार पर 100-100 रूपयें के तीन नोट कुल 300/
रूपयें तथा 43 ताश पत्ते मिलें। जिनको नाम पता पुछा तो अपना नाम (1) दिनेश पुत्र श्री केशरदेव जाति
माली उम्र 29 साल निवासी मण्ड्रेला रोड़ वार्ड नं. 53 झुंझुनूं, (2) तौफिक पुत्र श्री कादिर अली जाति
कायमखानी उम्र 28 साल निवासी पूरा की ढ़ाणी थाना सदर झुंझुनू, (3) अनिल पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति
सोनी उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं. 38 पुरानी तहसील के पास झुंझुनू बताया। जिनको चैक किया तो
दिनेश के पास 5100/ रूपयें, तौफिक के पास 5700/ तथा अनिल के पास 3100 /रूपयें मिले इस
प्रकार सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की खिलाफ वर्जी में आना पाये जाने
पर 14200/रूपये रकम जुआ व 52 पत्ती ताश जप्त कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफतार किया गया।
आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-
1. रियाज खान पुत्र श्री सदीक खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 30 साल निवासी नवलड़ी
थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू।
2. अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार जाति सैनी उम्र 30 साल निवासी फौज का मौहल्ला झुंझुनू जिला
झुंझुनूं।
3. संजय पुत्र श्री श्रवण जाति भार्गव उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 39 भागव मौहल्ला झुंझुनू हाल
बटाला जिला गुरूदासपुर पंजाब ।
4. पवन पुत्र श्री नागरमल जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी बुडानिया थाना मण्ड्रेला जिला झुंझुनूं।
5. मौहम्मद आबिद अली पुत्र श्री आमिन जाति काजी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 04
गुढ़ा मोड़ रेल्वे फाटक के पास झुंझुनूं।
6. कपिल पुत्र श्री रामकिशन जाति स्वामी उम्र 27 साल निवासी 1 / 335 हाउसिंग बोर्ड झुंझुनू,
7. मौहम्मद अली पुत्र श्री लियाकत अली जाति व्यापारी मुसलमान उम्र 29 साल निवासी हमीर खां का
बास थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं।
8. दिनेश पुत्र श्री केशरदेव जाति माली उम्र 29 साल निवासी मण्डरेला रोड़ वार्ड नं. 53 झुंझुनूं,
9. तौफिक पुत्र श्री कादिर अली जाति कायमखानी उम्र 28 साल निवासी पूरा की ढ़ाणी थाना सदर
झुंझुनूं।
10. अनिल पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति सोनी उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं. 38 पुरानी तहसील के पास
झुंझुनूं।