कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 28, 2020

*शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में तीसरे दिन कार्यवाही कर लिये सात सैम्पल**लोग मिलावट के खिलाफ विभाग साथ दे, मिलावट सही सूचना विभाग को दे, विभाग उन्हें इनाम से नवाजेगा- सीएमएचओ डॉ गुर्जर*


झुंझुनूं 28 अक्टूबर झुंझुनूं   में मिलावटी खाद्य सामग्री की धरपकड़ और रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत तीसरे दिन बुधवार को भी कार्यवाही जारी रही । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरे दिन टीम ने जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों से खाद्य सामग्री रसगुल्ला, दुग्ध, मावा, सहित विभिन्न दुग्ध व मावे से बनी मिठाइयों के सैम्पल लिये। उन्होंने बताया कि टीम ने सबसे पहले जिला मुख्यालय पर कमल हाइट्स के पास मुरलीवाला स्वीट्स के यहां से रसगुल्ले का सेम्पल लिया।  इसके बाद चुरू बायपास पहुंच कर बीके डेयरी से दुग्ध का सेम्पल लिया। इसके बाद मंड्रेला रॉड स्थित मुकेश मिष्ठान भंडार मावा का सेम्पल लिया। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर स्वयं टीम को लेकर चिड़ावा पहुंचे और यहां से बड़े मिठाई व्यपारियो के गोदामों पर जाकर सेम्पल लिये जिसमें मुकेश मिष्ठान भंडार से मावा का सेम्पल लिया। इसके साथ ही चिड़ावा स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम से मावा और रसगुल्ले का सेम्पल लिया। इसके बाद टीम पिलानी पहुँची जहां पर सातवे सेम्पल की कार्यवाही मुन्नी मिष्ठान भंडार पर मावे का सेम्पल लेकर की गई।  कार्यवाही रात तक चल रही थी  सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत बड़े से बड़े कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। तीसरे दिन कुल 7 कार्यवाही कर सेम्पल लिये गये। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के डर से अधिकांश मिलावटी सामग्री को विक्रेताओं ने दुकानों से हटा दी है। 

*विभाग को मिलावट पर कार्यवाही के लिये न करने का आरोप लगाने वाले अब अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आये और सूचना दे विभाग उन्हें 51 हजार का इनाम भी देगा- सीएमएचओ डॉ गुर्जर*
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कई बार विभाग पर मिलावट के खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप लगाया जाता हैं लेकिन 51 हज़ार के इनाम के बावजूद मिलावट की सही सूचना लोगों द्वारा विभाग को नही मिल पा रही है। विभाग अपने स्तर पर कार्यवाही में कोई कसर नही छोड़ रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि यदि किसी व्यक्ति के पास मिलावटी दुग्ध, दुग्ध से बने पदार्थ, तेल, घी, मावा  बनाने या स्टोर करने, बेचने आदि के बारे कोई सही सूचना है तो वो विभाग को 01592 232415 पर कॉल कर दे, सूचना सही प्रमाणित होने पर सूचना देंने वाले को 51000 का ईमान भी दिया जाएगा और पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आए खिलाडी

झुंझुनू, 28 अक्टूबर। वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के खिलाडी एवं प्रशिक्षक भी आगे आए है। बुधवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान के निर्देशन पर खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए शहर की गन्नी कॉलोनी, बसंत विहार, हाउसिंग बोर्ड, इंदिरा नगर, मण्डावा मोड सर्किल से स्वर्ण जंयती स्टेडियम तक यूथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को जागरूकता की शपथ दिलवाई।

   

जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि इस दौरान रैली मार्ग पर आने वाले घरों पर स्टीकर लगाकर एवं मास्क का वितरण कर लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी  रखने तथा सैनेटाईजर का उपयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर कृषि उप निदेशक राजेन्द्र लाम्बा, एईएन बाबूलाल, प्रधानाचार्य कपिल कुल्हरी, जिला उद्योग केन्द्र के नरेन्द्र बाबल, सतवीर झाझडिया, आजाद सिंह, सुभाष योगी, नीलम कुमारी, विजेन्द्र सिंह, अनिल बागोरिया, विक्रम सिंह, वैभव भार्गव, अमन , महेन्द्र सिंह गुर्जर, त्रिलोक सिंह, राजेश, मालीराम ओला, ख्यालीराम, श्रवण कुमार आदि ने रैली में भाग लिया।

बैठक स्थगित

झुंझुनू, 28 अक्टूबर। झुंझुनू सहकारी भूमि विकास बैंक  की वार्षिक साधारण सभा की बैठक जो 29 अक्टूबर को आयोजित की जानी थी। वह पंचायत चुनावों की आचार संहिता को मध्य नजर रखते हुए आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी बैंक सचिव विभा खेतान ने दी।


टी.बी. प्रभावित मरीजों के उत्थान के लिए होंगे प्रभावी प्रयास

झुंझुनू, 28 अक्टूबर। जिला स्तर पर टी.बी. प्रभावित समुदाय की समस्याओं के निस्तारण तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए जिला स्तरीय टी.बी. फोरम का गठन किया गया है। बुधवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में फोरम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कलेक्टे्रट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने जिला कलेक्टर को प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवााय। जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को जिले के शहरी क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ पुनः सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने टीबी मरीजों के पोषण के लिए स्वयं सहायता समूह व भामाशाहों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने इन मरीजों को सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं से जोडने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए।

    बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक आनंद चौधरी,जिला पीपीएम समन्वयक मोहन चाहर सहित टीबी फोरम के सदस्य डॉ. एस.के. सिन्हा, डॉ. एसएन शुक्ला, राजन चौधरी, विजय हिंद, आजाद कुमारी, प्यारेलाल ढूकिया, बाबूलाल रैेगर, विप्लव न्यौला, नरेश बारोठिया, इलियास मोहम्मद, प्रकाश कुमार,  नीलम, हेमंत, सुभाष मील, जय प्रकाश, सुमन उपस्थित रहे।

आदर्श आचार संहिता की हो शत-प्रतिशत पालना

झुंझुनू, 28 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज सस्थाओं के आम चुनाव 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) चार चरणों (23 नवम्बर, 27 नवम्बर, 1 दिसम्बर, 5 दिसम्बर) में सम्पन्न होंगे। आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से इन चुनावों को सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान  ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि हम सबको मिलकर इस लोकतांत्रिक पर्व को मनाना है। वे बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार मे बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार कोविड 19 की महामारी के चलते पूर्ण सावधानी बरती जानी आवश्यक है। हमें चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक केन्द्र/राज्य सरकार तथा चिकित्सा विभाग की ओर से जारी गाईड लाईन की पालना करनी होगी। उन्होंने जिले में इस दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने की भी अपील की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, कैप्टन मोहनलाल, प्यारेलाल ढूकिया, सुभाष चन्द्र सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पंचायत चुनावों को लेकर भा ज पा ने जारी किया आवेदन पत्र।

झुंझुनूं। पंचायती राज चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य हेतु उम्मीदवारी प्रस्तुत करने के लिए आवेदन पत्र जारी किया है।

 पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष  के निर्देशानुसार आगामी पंचायत समिति व जिलापरिषद चुनावों को लेकर आवेदन पत्र का वितरण भाजपा जिला कार्यालय में शुरू कर दिया गया है। पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को पार्टी से टिकट चाहने वाले कार्यकर्ताओं ने आवेदन पत्र प्राप्त किए । उपरोक्त्त आवेदन पत्र 31 अक्टूबर तक जिला कार्यालय में जमा होंगे जिसके लिए शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।  जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ने वाले इच्छुक कार्यकर्ताओं की उम्मीदवारी हेतु पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा अधिकृत आवेदन पत्र भरकर उसमें निहित समस्त जानकारियों का विवरण भरकर इसके साथ आवेदक की फोटो एवं नीचे दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर भाजपा जिला कार्यालय में 1 नवंबर तक जमा करवाने होंगे । उन्होंने बताया कि मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा को इसके लिए अधिकृत किया गया है। जबकि पंचायत समिति सदस्य हेतु आवेदन अलग-अलग स्थानों पर जमा होंगे। जिसके लिए झुंझुनू पंचायत समिति हेतु झुंझुनू जिला कार्यालय में कमल कांत शर्मा को अधिकृत किया गया है । इसी क्रम में चिड़ावा एवं पिलानी पंचायत समिति सदस्य हेतु आवेदन नमक वाली गली , कल्याण जी मंदिर के पास , मुख्य बाजार चिड़ावा में राकेश पाटन को अधिकृत किया गया है । पंचायत समिति  सूरजगढ़, बुहाना व सिंघाना हेतु गणपति बिल्डर्स, कलवा रोड बुहाना में जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तवर व सतीश शर्मा को अधिकृत किया गया है।  उदयपुरवाटी पंचायत समिति सदस्य हेतु आवेदन आरपी कंप्यूटर सेंटर ,नई सब्जी मंडी उदयपुरवाटी में जिला मंत्री रामस्वरूप सैनी को अधिकृत किया है । जबकि गुढ़ा गोड़जी में पतंजलि आरोग्य केंद्र में पवन शर्मा को जिम्मेदारी दी है । इसी क्रम में पंचायत समिति नवलगढ़ हेतु मुरारका स्टोर वाली गली, बावड़ी गेट नवलगढ़ में जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा व सैनी  फार्म हाउस , सुबोध स्कूल के सामने सीकर रोड नवलगढ़  रवि सैनी को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार पंचायत समिति मंडावा व अलसीसर हेतु सांसद कार्यालय, जिला परिषद झुंझुनू में दिनेश जांगिड़ को जिम्मेदारी दी है तथा पंचायत समिति खेतड़ी हेतु वोर्टेक्स कैरियर पॉइंट, निजामपुर मोड़ , विवेकानंद सर्किल खेतड़ी में जिला उपाध्यक्ष मदन लाल सैनी व गिरवर सिंह निर्माण को जिम्मेदारी सौंपी है।  सभी आवेदन कर्ताओं को पंचायत समिति सदस्य हेतु आवेदन इन्हीं स्थानों पर नियुक्त किए गए व्यक्तियों के पास जमा करवाने हैं तथा जिला परिषद के समस्त आवेदन जिला कार्यालय झुंझुनू में मुख्य जिला प्रवक्ता एवं नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के पास जमा करवाने हैं।

पंचायत राज आम चुनाव को लेकर धारा 144 निषेधाज्ञा लागू

चूरू, 28 अक्टूबर। पंचायती राज संस्थाओं  (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के लिये आम चुनाव, 2020 के दौरान कानून व्यवस्था एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की गई है। निषेधाज्ञा 12 दिसंबर 2020 सवेरे 7 बजे तक लागू रहेगी।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे की ओर से जारी आदेश के अनुसार निषेधाज्ञा के दौरान कोई भी व्यक्ति, व्यक्तिगत रूप से अथवा सामूहिक रूप से अपने साथ सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार के आग्नेय अस्त्र-शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राईफल, बन्दूक आदि व अन्य किसी भी प्रकार के धारदार हथियार एवं अस्त्र-शस्त्र यथा गंडासा, फर्सी, कृपाण, बर्छी, चाकू, गुप्ती, त्रिशूल, संगीन पंजा आदि तथा सभी प्रकार के कुन्द हथियार लाठी, डण्डा, पत्थर व ईंट आदि को न तो साथ रखेगा न ही उसका प्रदर्शन करेगा। यह आदेश केन्द्रीय सुरक्षा बलों, सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, सिविल होमगार्ड एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में अपने पास हथियार रखने के लिए अधिकृत किये गये हैं, पर लागू नहीं होगा। वे व्यक्ति जो विकलांग, अंधे, अपाहिज एवं अतिवृद्ध हैं, लाठी का सहारा ले सकेंगे।  सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक परम्पराओं के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी। शस्त्र अनुज्ञा पत्र नवीनीकरण, शस्त्र निरीक्षण करवाये जाने अथवा शस्त्र को पुलिस थाना/ आम्र्स डीलर के यहां जमा कराये जाने हेतु ले जाने वाले व्यक्तियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। किसी भी व्यक्ति, समुदाय, राजनैतिक पार्टी आदि के द्वारा सम्बन्धित रिटनिर्ंग ऑफिसर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर वैध अनुमति प्राप्त किए बिना किसी भी रैली, जुलूस, आमसभा, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा, परन्तु यह प्रतिबन्ध धार्मिक प्रवृत्ति के आयोजनों, विवाह समारोह, शवयात्रा पर लागू नहीं होगा। इसके साथ ही इस प्रकार की प्रत्येक सभा, जुलूस एवं सार्वजनिक, मीटिंग की अनुमति आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना के अन्तर्गत होगी, जिसका स्पष्ट उल्लेख अनुमति देेने वाले अधिकारी द्वारा किया जाएगा। लोक शांति विक्षुब्ध न हो, को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णयानुसार दिये गये मेगाहटर््ज तक ही उपयोग किया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति किसी सम्प्रदाय/समुदाय विशेष को ठेस पंहुचाने वाले पोस्टर, पम्पलेट या अन्य कोई सामग्री का प्रकाशन नहीं करेगा। इस प्रकार के सम्प्रेषण समाचार पत्रों के माध्यम से दूरभाष सन्देश, एस.एम.एस., ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट, मीडिया एम्स के माध्यम से भी किये जाने प्रतिबंधित होंगे। कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी किसी समुदाय/सम्प्रदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे नहीं लगायेगा, न ही अफवाह फैलायेगा। इस आदेश की अवहेलना किए जाने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मंदिर, मस्जिदों, गिरिजाघरों, गुरुद्वारों व अन्य पूजा स्थलों को निर्वाचन प्रचार मंच के रूप में प्रयोग नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति इस दौरान साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले, उत्तेजनात्मक व धार्मिक भावना भड़काने वाले नारे नहीं लगाएगा, न ही भाषण, उद्बोधन देगा एवं न ही किसी भी स्थान पर ऎसे नारे लिखे जाएंगे। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा, न ही अन्य किसी व्यक्ति को सेवन करवायेगा अथवा न ही मदिरापान हेतु दुष्प्रेरित करेगा। अधिकृत विक्रेताओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग को छोड़कर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों में से मदिरा का किसी प्रकार का आवागमन या परिवहन नहीं करेगा। सूखा दिवस पर मदिरा विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार की घातक रासायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ लेकर विचरण नहीं करेगा। चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु तीन से अधिक वाहनों की रैली या काफिला नहीं निकाला जायेगा। मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र एवं मतगणना दिवस पर मतगणना केन्द्र से दौ सौ मीटर की दूरी की परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, सैलफोन, वायरलैस का उपयोग नहीं करेगा और ना ही लेकर चलेगा। यह प्रतिबंध चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व अन्य कर्मचारी/अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। इस आदेश की अवहेलना धारा 188 भा.दं.स. के तहत दण्डनीय अपराध होगा। जिले के सम्बन्धित कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराएंगे।

शस्त्र जमा कराने के निर्देश

चूरू, 28 अक्टूबर। पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के लिये आम चुनाव, 2020 के दौरान चूरू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों (शहरी निकायों की सीमा से बाहर समस्त क्षेत्र) में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शस्त्र अनुज्ञा पत्रधारियों को अपने शस्त्र तुरन्त प्रभाव से सम्बन्धित पुलिस थाने में जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ प्रदीप के. गावंडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिपत्र एवं  एवं आम्र्स अधिनियम, 1959 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार शस्त्र अनुज्ञा पत्रधारियों को शस्त्र जमा करवाकर रसीद लेने के निर्देश दिए हैं। बैंक, जीवन बीमा निगम आदि संस्थाओं के नाम से जारी अनुज्ञा पत्रों में शस्त्र जमा करवाने से छूट प्रदान की जाएगी। स्पोट्र्स इवेन्टस में भाग लेने वाले नेशनल राईफल एसोसियेसन के सदस्य अनुज्ञापत्र धारियों को भी छूट रहेगी। विधि अनुसार बगैर अनुज्ञा पत्र के अधिकृत केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (सीमा सुरक्षा बल, सैनिक, अद्र्धसैनिक बल, शस्त्र पुलिस, सिविल डिफेन्स, हॉमगार्ड, पुलिस बल इत्यादि) को शस्त्र जमा करवाये जाने से छूट रहेगी। संबंधित थानाधिकारियों को शस्त्र तत्काल पुलिस थाने में जमा करवाए जाने के लिए आदेशित किया गया है। आदेश की अवमानना करने वाले शस्त्र अनुज्ञा पत्रधारियों के शस्त्र जब्त कर अनुज्ञा पत्र निरस्त किए जाएंगे।


ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध

चूरू, 28 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे ने पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए चुनाव संपन्न होने तक कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1963 की धारा 5 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चूरू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों (शहरी निकायों की सीमा से बाहर समस्त क्षेत्र) में समस्त प्रकार के ध्वनि विस्तारण यंत्रों के उपयोग के सम्बन्ध में निषेधाज्ञा जारी की है।

एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि आदेश के अनुसार किसी भी वाहन पर लगे ध्वनि विस्तारण यंत्र का उपयोग सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अवधि में ही धीमी आवाज में किया जा सकेगा। किसी सार्वजनिक सभा अथवा जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सम्बद्ध क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट की लिखित अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा। कोई व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर) किसी वाहन पर लगाकर उपयोग में लेने की अनुमति प्राप्त करने के लिए सक्षम अधिकारी को आवेदन करेंगे। आवेदन पत्र में वाहन संख्या, वाहन की रजिस्ट्रेशन संख्या व वाहन की किस्म का अंकन करना होगा। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार भी  लाउडस्पीकर अथवा अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक वर्जित है। संबंधित प्राधिकारियों की लिखित अनुमति के बिना उपयोग किये जा रहे लाउड स्पीकरों, उससे जुडे सभी यंत्रों एवं वाहनों को स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं जिला परिवहन अधिकारियों द्वारा जब्त किया जा सकेगा और साथ ही उपयोगकर्ता के विरूद्ध राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

अपात्र कृषकों से किश्त राशि वसूली जायेगी

- जिला कलक्टर

चूरू, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के अपात्र कृषकों (आयकर दाता) के खातों में हस्तान्तरित किश्त राशि वसूल कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रशासनिक व्यय खाते में जमा करवाई जायेगी।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर के निर्देशानुसार जिले के समस्त तहसीलदार अपात्र कृषकों के खातों में हस्तान्तरित हुई किश्त राशि तत्काल वसूल कर पीएम एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपेंसेज के खाता संख्या 38276381794 एसबीआई, चौड़ा रास्ता, जयपुर (आईएफएससी कोड - एसबीआईएन 0031032) में जमा करवायें। जिला कलक्टर ने कहा है कि जिले के कुल 1967 (राशि 17698000) लाभान्वित कृषक है।

सातड़ा कॉलोनी कन्टेनमेन्ट जॉन घोषित करने के आदेश प्रत्याहृत

चूरू, 28 अक्टूबर। चूरू एसडीएम आईएएस अभिषेक खन्ना ने  कोविड-19 संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार के दृष्टिगत सातड़ा कॉलोनी परिक्षेत्र के 100 मीटर के परिधीय क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करने के आदेश प्रत्याहृत (withdraw)किए हैं।

उल्लेखनीय है कि रेण्डल सैम्पलिंग के दौरान सातड़ा कॉलोनी चूरू में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाये गये थे, जिस पर यहां 23 सितंबर को सामुदायिक संक्रमण की स्थिति को रोकने के लिए कन्टेनमेन्ट जॉन घोषित किया गया था। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट एवं नए संक्रमित नहीं आने पर यह आदेश प्रत्याहृत किया गया है।

खाद्य तेल, मावा व काजू के नमूने लिए

चूरू, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के आदेशानुसार जिले में दीपावली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों की मांग/ खपत बढने की संभावनाओं के मध्यनजर आमजनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने एवं खाद्य पदार्थों में मिलवाट करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आगामी 14 नवम्बर तक ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध’’ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत बुधवार को जिले के राजगढ ब्लॉक में तहसीलदार कमलेश महरिया के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार ने चार फर्म से चार नमूने लिए जिनमें दो नमूने खाद्य तेल, एक नमूना काजू व एक नमूना मावे का लिया गया। चारों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला, जयपुर भिजवाया गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

*डी.पी.वाला रेडीमेड शौरूम का होगा भव्य शुभारम्भ 31 अक्टूबर को*।

लक्ष्मणगढ़ में नया *रेडीमेड शोरूम* खुलने जा रहा हैजिसका *शुभारम्भ 31अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे* गणेश जी के मन्दिर के पास होगा। शौरूम के  *प्रोपराइटर महेश झांकल* ने बताया की लक्ष्मणगढ़ के गणेशजी के मन्दिर के पास नये शौरूम का शुभारम्भ 31अक्टूबर को होगा। जिसमे सभी तरह के रेड़ीमेड़ कपड़े उचित दर पर उपलब्ध रहेगे

 नीमकाथाना। सीओ सांवरमल नागोरा के निर्देशन में सदर पुलिस सीआई लालसिंह की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा, मिनी ट्रक में भरकर ले जाई जा रही थी विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर, जिलेटिन, टोटा सहित विभिन्न किस्म के विस्फोटक सामग्री शामिल, ड्राइवर की गिरफ्तार, नीमकाथाना बाईपास पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई।

: *दिल्ली सरकार ने जारी की स्कूल और कॉलेजों के लिए गाइडलाइन*

कोरोना महामारी के लिए लगे लॉकडाउन को सरकार धीरे-धीरे अनलॉक कर रही है। गृह मंत्रालय ने अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अपने नवीनतम निर्देशों में मौजूदा अनलॉक-5 के दिशानिर्देशों में कोई नया बदलाव नहीं किया। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अनलॉक-5 के नियम ही 30 नवंबर तक लागू रहेंगे। हालांकि, कंटोंमेंट जोन के नियम सख्त रहेंगे।

स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों के लिए नवीनतम दिशानिर्देश:

1) स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अधिकार दिया गया है।

2) ऑनलाइन क्‍लॉस को बढ़ाने के लिए कहा गया है ताकि वायरस के प्रसार से बचें। छात्रों के पास स्कूल न जाने और अनलॉक पढ़ने का ऑप्‍शन जारी रखने का विकल्प ह

3) हालांकि, अगर कोई छात्र स्कूल जाने का फैसला करता है, तो माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति अनिवार्य होगी।

4) राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने SOPs को केंद्र के अनलॉक-5 दिशानिर्देशों और उनकी संबंधित जमीनी स्थिति के अनुसार तैयार करने की आवश्यकता होगी।

5) उच्च संस्थान केवल विज्ञान, तकनीकी, पीएचडी और पीजी छात्रों के लिए फिर से खोल सकते हैं, जिन्हें प्रयोगात्मक या प्रयोगशाला कार्य की आवश्यकता होती है।

6) उपस्थिति पूरी तरह से माता-पिता की सहमति पर निर्भर करेगी और स्कूलों द्वारा इसे जबरन लागू नहीं की जा सकती।

7) स्कूलों को सोशल डिस्‍टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए छात्रों के बैठने की योजना में बदलाव करना होगा और छात्रों के विभिन्न समूहों के लिए आने और जाने समय में बाहर करना होगा।

8) स्कूलों और छात्रों में सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखा जाना चाहिए और शिक्षकों को हर समय फेस मास्क पहनना चाहिए।

9) स्कूलों को स्कूल के सभी हिस्सों की उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने, हैंड वाश और कीटाणुशोधन के लिए प्रावधान, बैठने की योजना, सुरक्षित परिवहन योजना, टाइम टेबल, प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सावधानी बरतना अनिवार्य किया गया है।

इसके साथ ही कुछ प्रतिबंधों और प्रोटोकॉल के साथ स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सावधानियों को बरतते हुए मेट्रो ट्रेन परिचालन, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां और आतिथ्य सेवाएं, धार्मिक स्थान, योग एवं प्रशिक्षण संस्थान, व्यायामशाला, सिनेमाघरों, मनोरंजन पार्क और अन्य सेवाएं शामिल हैं, जिन्हें खुलने की छूट मिली है।

*लक्ष्मणगढ़ मे 14 कोरोना पोजीटिव* 

*जिले में 113 नए कोरोना पॉजीटिव 83 हुए स्वस्थ*

*कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 6281, स्वस्थ हो चुके हैं 5033, रिवकरी दर 80.13 प्रतिशत*

*सीकर, 28 अक्टूबर।* सीकर जिले में बुधवार को 113 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं 83 व्यक्ति स्वस्थ हुए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 6281 हो गई है। इनमें से 5033 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 1193 व्यक्ति उपचाराधीन है। 

*ये हैं आज के पॉजीटिव का ब्लॉकवार रिपोर्टकार्ड*

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि को सीकर शहर में 54, फतेहपुर ब्लॉक में 18, खण्डेला क्षेत्र में 3, कूदन ब्लॉक में 5, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 14, नीमकाथाना व पिपराली क्षेत्र में 6-6, दांता ब्लॉक 5 और श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 2 नए कोरोना पॉजीटिव पाया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 1 हजार 130 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 93 हजार 383 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 557 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 80.13 प्रतिशत रही है।

: *शुद्ध के लिए युद्ध अभियान* 

*बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित अनाधिकृत मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी*

*50 किलो मिल्क सेक किया नष्ट, फैक्ट्री सीज*

*दूध, सोयाबिन तेल, डोडा बर्फी व लाल मिर्च पाउडर का लिया सैम्पल*

*बाट व माप सही नहीं पाए जाने पर सात व्यापारियों का हुआ चालान*

*सीकर, 28 अक्टूबर।* आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटखौरों के खिलाफ चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत तीसरे दिन बुधवार को चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान झुंझुनूं बाई पास रोड पर न्यू प्रिसं के पीछे खेत में बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित अनाधिकृत मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी गई। फैक्टी को सीज किया गया है और बनाया दूषित मिल्क सेक नष्ट किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि त्यौहार पर आमजन को शुुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत गत दो दिनों से लगातार खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए सैम्पल और दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, एलएमओ भगवती लाल, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाडी व सरस डेयरी के प्रतिनिधि डीपी पारीक ने सीकर शहर में कार्रवाई की। इस दौरान झुंझुनूं बाईपास स्थित न्यू प्रिंस के पीछे पवन कुमार के खेत में रावल सिंह द्वारा बिना फूड लाइसेंस के संचालित की जा रही अनाधिकृत मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी गई। टीम द्वारा फैक्ट्री में पूर्व में बनाया हुआ 50 किलोग्राम दूषित मिल्क सेक बरामद कर उसे नष्ट करवाया गया। साथ ही फैक्ट्री को सीज किया गया। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि जांच के लिए दूध, सोयाबिन तेल, डोडा बर्फी, लाल मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया। सैम्पल को जांच के लिए जयपुर लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बाट माप विभाग की ओर से कम तौलने तथा बाट व माप सही नहीं पाए जाने पर सात व्यापारियों का चालान किया गया। वहीं आठ दूध के नमूनों की जांच सरस डेयरी की टीम द्वारा की गई। बीकानेर बाईपास पर संचालित जीएन डेयरी, रीको एरिया से निरज टेडिंग कम्पनी से सोयाबिन तेल, झुंझुनूं बाईपास रावल कैक वाला के यहां से डोडा बर्फी और राधाकिशन में स्वामी मसाला उद्योग के यहां से लाल मिर्च पाउडर का सैम्पल लिया गया है।

 *वेबेक्स वर्जन पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम गुरूवार को*

 *सीकर, 28 अक्टूबर।* अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की 10 योजनाओं के तहत 29 अक्टूबर 2020 को दोपहर 1.30 बजे से एक-दो घंटे की अवधि का कार्यक्रम रालसा के लाईसेंस वेबेक्स वर्जन पर शिड्यूल किया जाएगा। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि मीटिंग आई-डी एवं पासवर्ड आपके कार्यालय की मेल-आईडी  पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्रेषित कर दी जायेगी तथा इस कार्यक्रम में वेबेक्स के माध्यम से भाग लिये जाने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पाबंद किया जाना सुनिश्चित करें।

 *ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन*

*सीकर, 28 अक्टूबर।* युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वशाषी निकाय नेहरु युवा केन्द्र द्वारा नेछवा ब्लॉक में युवा मण्डल विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ब्लॉक र्कॉडिनेटर चंद्रभान सिंह अनोखूं एवं रामचन्द्र खींचड़ ने बताया कि जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी के नेतृत्व में चलाए जा रहें इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को ब्लॉक के रुल्याणी गांव में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के सभी रजिस्टर्ड युवा मण्डल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस दौरान युवा मंडलों की सम्पूर्ण वर्ष की कार्ययोजना बनाने के साथ-साथ कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण भी किया गया। संगोष्ठी में महेश कुमार,अशोक कुमार, पृथ्वीराज, मुकेश कुमार, अभिषेक, प्रकाश, रणजीत आदि युवा उपस्थित रहे।

*राजकीय अवकाश के दिन  राजस्व संग्रहण केन्द्र खुले  रहेंगे*

*सीकर, 28 अक्टूबर।* अधीक्षण अभियन्ता एविएनएल नरेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर वृत्त के अधीनस्थ जिले के सभी सहायक अभियन्ता कार्यालयों के रोकड़ संग्रहण केन्द्र 30 एवं 31 अक्टूबर 2020 को राजकीय अवकाश के दिन भी राजस्व संग्रहण के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि जिन उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत विपत्र की राशि अब तक जमा नहीं करवाई है वे विद्युत विपत्र की राशि इस दौरान जमा करवा सकते है।

 *राजस्थान-सरकार*

*सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,सीकर*

*शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा गुरूवार को लक्ष्मणगढ़ आएंगे*                                                          *सीकर, 28 अक्टूबर।*  शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा 29 अक्टूबर (गुरूवार) को लक्ष्मणगढ़ आएंगे। निजी सहायक हेमन्त सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा जयपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंचेंगे तथा लक्ष्मणगढ़ में ट्रोमा सेंटर का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा दोपहर 1.15 बजे लक्ष्मणगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे सीकर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

*नगर परिषद की ओर से निःशुल्क मास्क का किया गया वितरण* 

*मकानों, दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 39302 स्टीकर चस्पा किए गये*

*सीकर, 28 अक्टूबर।* राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद सीकर द्वारा कोरोना के विरुद्ध जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के सरकारी कार्यालय यथा जिला कलेक्ट्रेट सीकर, जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीकर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीकर के मुख्य प्रवेश द्वार पर नो मास्क नो एंट्री के कोरोना जनजागृति गेट लगवाए गए तथा सीकर शहर के मुख्य स्थल तापड़िया बगीची एवं घंटाघर क्षेत्र में कोरोना जनजागृति के लिए गेट एवं र्होडिंग्स लगवाए गए एवं लोगों से मास्क पहनने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करने के संबंध में समझाइश की गई। 

नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि नगर परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्र एवं बाहर से आने वाले राहगीरों को मास्क वितरण के लिए रोडवेज बस स्टैंड, कृषि उपज मंडी, यूआईटी कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर एवं बाजार एरिया में  नगर परिषद की ओर से स्थापित निःशुल्क फ्री मास्क कियोस्क पर मास्क वितरण किया गया एवं लोगों से समझाइश की गई। इंदिरा रसोई योजना के तहत नगर परिषद सीकर में संचालित तीनों इंदिरा रसोई योजना केंद्रों पर मास्क वितरण किया गया।

       

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक कुल 58488 मास्क वितरित किए जा चुके हैं एवं  मकानों, दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 39302 स्टीकर चस्पा किए जा चुके हैं। नगर परिषद द्वारा गठित टीमों द्वारा अब तक लगभग 33680 लोगो से समझाइश कर कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक किया गया साथ ही  अब तक 26 रैलियों का आयोजन किया जा चुका है।

 *पेंशन-एरियर के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से रहें सावधान*

*सीकर, 28 अक्टूबर।* जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमान्डर हीर सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिकों व विधवाओं को पेंशन एरियर दिलाने के मध्य नजर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों व विधवाओं को सूचित किया है कि पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी एवं एरियर का भुगतान पीसीडीए इलाहाबाद द्वारा जारी आदेश, सर्कुलर जारी होने पर स्वतः ही बैंकों द्वारा किया जाता है। पेंशन एरियर दिलवाने के नाम पर कोई आपसे सम्पर्क करता है और कमिशन मांगता है तो उसके झांसे में नहीं आयें, आपके पेंशन की बढ़ोत्तरी, एरियर के भुगतान में कोई विलम्ब होता है तो आप जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

*डाॅ लक्ष्मण सिंह ओला को चिकित्सा विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी*

*सीकर।* वर्तमान में डॉ ओला आरसीएच मुख्यालय जयपुर राजस्थान में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है ! डॉक्टर ओला सीकर जिले में 30 वर्षों से विभिन्न अहम पदों पर रहते हुए चिकित्सा सेवा में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है ! डाॅ ओला चिकित्सक हितों के संघर्ष लिए एक चर्चित नाम हैं ! राजस्थान सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है !चिकित्सा विभाग में आरसीएच के निदेशक पद पर कार्यभार सौंपा गया है!

डॉ लक्ष्मण सिंह ओला मूल रूप से सीकर जिले के कुड़ली गांव के निवासी हैं!

इस मौके पर डाॅ ओला ने चिकित्सा मंत्री डाॅ रघु शर्मा का आभार जताया !

*स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पर दंत चिकित्सा मोबाइल वैन में बच्चों के दांतों की जांच*


*फतेहपुर शेखावाटी।* राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खुड़ी में मोबाइल डेंटल वैन से दंत चिकित्सा शिविर लगाकर बच्चों के दांतों की जांच की गई। शिविर में बच्चों को मुख स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता की गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सेनी ने बताया कि शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ ने तेतीस बच्चों के दांतों की जांच के साथ उन्हें ब्रश करने के तरीके भी बताए। इस दौरान डेंटल हाइजेनिस्ट शहबाज खान ने बच्चों को प्रजेंटेशन दिखाकर दांतों से संबंधित बीमारियों से बचने के बारे में बताया।  गांवों में बच्चों को दंत रोग, ब्रश करने के तरीके, ओरल कैंसर रोकने संबंधी जागरूकता की जाती है।इस मौके पर डॉ ओपी सैनी शहबाज खान rbsk टीम फ़तेहपुर के डॉ घनश्याम सैनी डॉ मनीषा डॉ विभा एएनएम मंजू देवी कमला देवी मौजूद रही ।

झुंझुनूं में इंदु पॉलीक्लिनिक पर    govt. हॉस्पिटल के सामने        

      रविवार को 11 से 1 बजे 

Call :- 8949110123


डॉ सुभाष चौधरी M.B.B.S., M.S. (ENT) SMS हॉस्पिटल जयपुर (कान, नाक,गला, एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ)

मरीज जो इलाज लेवे:-

गले से संबंधित:-

गले में गांठ, दर्द रहना खाना व पानी सही तरीके से गटक न पाना ,कुछ गले मे महसूस होना , गुटखे तम्बाकू बीड़ी शराब का लगातार सेवन करने से मुँह व गले मे दर्द रहना या घाव हो जाना 


कान से सब सबंधित :-

 कान में दर्द रहना , कम सुनाई देना , कान म अजीब सी खुजली रहना , कान का बहना , कान के आस पास दर्द रहना , सुनने की मशीन लगाना


नाक से संबंधित :- 

नाक का बहना , बार बार छिक आना , बहती नाक के साथ सिर दर्द रहना , नाक की अंदर की हड्डी बढ़ना

 

नाक ,कान, गले व मुँह की सभी बीमारियों का इलाज  व दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधा