सीकर 26 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने आदेश जारी कर पंचायतराज आम चुनाव अक्टूबर-दिसम्बर 2020 के लिए कलेक्ट्रेट सीकर के प्रशासनिक अधिकारी के कक्ष नं. 36 में नियंत्रण कक्ष तुरंत प्रभाव से स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष की प्रभारी योगबाला सुण्डा उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग सीकर होंगी, जिनके दूरभाष नम्बर 01572-251008 है। नियंत्रण कक्ष में कार्मिकों की ड्यूटी तीन पारियों में तुरंत प्रभाव से लगाई गई है। प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक , द्वितीय पारी अपरान्ह 2 बजे से रात्री 10 बजे तक एवं तृतीय पारी रात्री 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रहेगी। नियंत्रण कक्ष कार्मिक उनके नाम के आगे अंकित समयानुसार उपस्थित रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में कार्मिक जिले में कही से भी कोई सूचनायें, शिकायतें आदि प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभारी अधिकारी को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे। प्राप्त सूचनाओं, शिकायतों का रजिस्टर संधारित करेंगे।
** पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए पंचायत समितिवार रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त **
सीकर 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के प्रयोजनार्थ राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) में निहित प्रावधानों के अनुसार जिले में पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए पंचायत समितिवार रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है। आदेशानुसार पंचायत समिति फतेहपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रतिभा उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ कुलराज मीणा उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़, धोद राजपाल यादव उपखण्ड अधिकारी धोद, पिपराली गरिमा लाटा उपखण्ड अधिकारी सीकर, दांतारामगढ़ अशोक कुमार उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़, खण्डेला राकोश कुमार उपखण्ड अधिकारी खण्डेला, नीमकाथाना साधुराम जाट उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर लक्ष्मीकांत गुप्ता उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर, नेछवा मूलचंद लुणियां उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी, पलसाना सरिता सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर, अजीतगढ़ अनिल महला उप महानिरीक्षक, पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग सीकर, पाटन बृजेश गुप्ता सहायक कलेक्टर (फास्ट ट्रेक) सीकर को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायतार्थ सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
: **नगर निकाय आम चुनाव 2020 व पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के प्रयोजनार्थ प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त**
सीकर 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर आगामी नगर निकाय आम चुनाव 2020 एवं पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव 2020 के प्रयोजनार्थ निर्वाचन प्रकोष्ठों का गठन कर प्रकोष्ठ वार प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया है। आदेशानुसार मतदान दलों का गठन तथा कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए प्रभारी अधिकारी अनिल शर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, नियुक्ति प्रकोष्ठ(मतदान के अलावा), आरओ प्रकोष्ठ(जिला परिषद), लोक सूचना एवं उससे संबंधित सूचनाओं का संकलन, सम्प्रेषण,प्रबंधन प्रकोष्ठ चुनाव संचालन एवं समन्वय, निर्वाचन संस्थापन, अभाव अभियोग, अवकाश प्रकरण निस्तारण संबंधी प्रकोष्ठ, सैक्टर, एरिया, मजिस्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी जयप्रकाश उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर, मतदान दलों की रवानगी, आगमन संग्रहण स्ट्रोंग रूम तथा मतगणना के लिए व्यवस्था के लिए जगदीश प्रसाद बुनकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, वीडियोग्राफी एवं प्रशिक्षण संबंधी प्रकोष्ठ शीलावती मीणा सहायक कलेक्टर सीकर, कानून एवं व्यवस्था प्रभारी डॉ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक सीकर, यातायात प्रकोष्ठ प्रभारी सतीश कुमार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सीकर, ई.वी.एम प्रकोष्ठ मुनेश कुमारी सब रजिस्ट्रार सीकर, आवास, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था श्रवण कुमार आयुक्त नगर परिषद सीकर, मतपत्रों एवं डाक मतपत्रों का मुद्रण, सुरक्षित भण्डारण एवं वितरण, निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ अविनाश सिंह अतिरिक्त कोषाधिकारी सीकर, निर्वाचन भण्डार प्रकोष्ठ, रसद प्रकोष्ठ प्रभारी महेन्द्र सिंह नूनियां जिला रसद अधिकारी,सीकर, यात्रा भत्ता राम निवास जाट वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद सीकर, पी.ओ.एल. प्रकोष्ठ प्रभारी भंवर लाल चिरानियां, लेखाधिकारी, कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता पी.एच.ई.डी सीकर, नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पलाइन की स्थापना की प्रभारी योगबाला सुण्डा उप निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सीकर, सांख्यिकी सूचना, कार्यकारी प्रतियां,रूटचार्ट प्रभारी अरविन्द सिंह सामोर मुख्य आयोजना अधिकारी सीकर, नरेन्द्र कुमार भास्कर सहायक निदेशक सांख्यिकी सीकर, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ तथा अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रभारी शीलावती मीणा सहायक कलेक्टर सीकर, आई.टी एस.एन चौहान संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सीकर, मीडिया प्रकोष्ठ एवं चुनाव निर्देशिका मुद्रण तथा प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी पूरण मल जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सीकर,डाक मतपत्र, ईडीसी प्रकोष्ठ के प्रभारी जगदीश प्रसाद बुनकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, पास एवं बैज प्रकोष्ठ योगबाला सुण्डा उपनिदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सीकर, विद्युत व्यवस्था नरेन्द्र सिंह गढवाल अधीक्षण अभीयंता अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. अजय चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इनके सहायतार्थ सहायक प्रभारी अधिकारी भी लगाये गये हैं।
**सरकार की उपलब्धियों संबंधित विज्ञापन, होर्डिंग्स के प्रदर्शन पर निषेध**
सीकर 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, अधीक्षण अभियन्ता सा.नि.वि., जलदाय, सिंचाई, अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर, महाप्रबंधक भारत संचार निगम लि. सीकर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सीकर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को निर्देशित किया है कि पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव 2020 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा 24 अक्टूबर 2020 को कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है जो निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से सरकारी, सार्वजनिक कोष से सरकार की उपलब्धियां दर्शाने संबंधित विज्ञापन, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि नहीं लगाये जा सकते है। यदि लगाये हुए है तो उनकों तुरन्त हटा लिया जावें एवं इसकी पालना कर रिपोर्ट अविलम्ब जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें।
समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया अन्य मीडिया के माध्यम से राजकीय कोष से सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसी भी उपलब्धि बाबत विज्ञापन एवं राजनैतिक प्रवृति के समाचार प्रसारित नहीं किये जावें। राज्य, केन्द्रीय सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों की बेबसाईट से मंत्रियों, राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के संदर्भ, फोटों आदि यदि है तो उन्हें तुरन्त हटा लिया जावें, इसकी पालना कर रिपोर्ट अविलम्ब प्रस्तुत करें। सरकारी, सार्वजनिक भवनों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं अन्य राजनैतिक व्यक्तियों (राष्ट्रपति, राज्यपाल, अतीत के विख्यात ऎतिहासिक पुरूषों, कवियों एवं राष्ट्रीय नेताओं को छोड़कर) के फोटोग्राफ नहीं लगाये जा सकते है, यदि लगे हुए है तो उन्हें तुरन्त हटा लिये जावें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में यदि ऎसी कोई नियमों के विपरित कार्यवाही होती है तो उसे तुरन्त रोके तथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावें। आप द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से समय-समय पर इस कार्यालय को भी अवगत कराते रहें तथा स्वयं अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करावें कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी सूरत में उल्लंघन नहीं हों।
: **आदर्श आचार संहिता की पालना करने के निर्देश**
सीकर 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, समस्त कार्यालयाध्यक्ष,जिला सीकर, अधीक्षण अभियन्ता, अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर, प्रबंधक, कोपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक, डेयरी, सीकर को निर्देश दिये है कि पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव 2020 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा 24 अक्टूबर 2020 को कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश दिये है कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की तिथि के पश्चात् निर्वाचन संबंधी कार्य के संचालन से संबंधित किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का स्थानान्तरण, पदस्थापन नहीं किये जावे तथा यदि इस तिथि के पूर्व कोई स्थानान्तरण, पदस्थापन आदेश जारी हुए हो एवं उनकी क्रियान्विति इस तिथि तक नहीं हुई हो तो अब किसी भी सूरत में क्रियान्विति बिना राज्य निर्वाचन आयोग की विशेष अनुमति के नहीं की जावे। उन्होंने निर्देश दिये है कि आयोग के आदेश की पालना पूर्ण रूपेण की जावे तथा यदि किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध कार्यवाही की गई तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकेगी।