झुंझुनू, 30 अक्टूबर। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने एवं झुंझुनू जिले के नागरिकों में वायरस के संक्रमण फैलने की संभावनाओं के मध्यनजर मानव जीवन को खतरे, स्वास्थ्य एवं इसके कारण लोक व्यवस्था के मद्देनजर जिले में दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा 31 अक्टूबर तक प्रभावी है, जिसे अब 18 नवम्बर की मध्य रात्रि तक बढा दिया गया है।
झुंझुनू, 30 अक्टूबर। समग्र शिक्षा अभियान एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘मेरी दुनिया मेरे सपने‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ ‘‘सामुदायिक स्वयं सेवको‘‘ को ऑनलाइन प्रशिक्षण के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उदेश्य आज के विपरीत और प्रतिस्पर्धा युग में विधार्थियों, अभिभावकों और आम जन-मानस के मन और मस्तिष्क को विकसित करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में चार ब्लॉक (झुंझुनू, अलसीसर, चिड़ावा और सूरजगढ़) के 150 ग्राम पंचायत में कला, कविता, रंगमच और खेल के माध्यम से सामाजिक भावनात्मक गुणों का विकास करना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक सामुदायिक स्वयं सेवक का चयन किया जायेगा जो की पीरामल फाउंडेशन संस्था के साथ मिलकर अपने पंचायत, समुदाय के राजकीय विधालयों के विधार्थियों को छः सप्ताह में 36 घंटे का प्रशिक्षण/शिक्षण देगा। उक्त शिक्षण से बच्चा न केवल अपनी भावनाओ को समझ सकेगा बल्कि भावनाओं के अनुरूप अपने मन और मस्तिष्क को विपरीत कार्य से रोक पायेगा। विद्यार्थियों में ध्यान, एकाग्रता और रचनात्मकता के माध्यम से स्व जागरूकता, पारस्परिक निर्भरता और करुणा के भावो का भी विकास होगा।
पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह ने बताया की कार्यक्रम में 150 सामुदायिक स्वयं सेवक अलग-अलग आयु वर्ग (06 से 09 वर्ष ,10 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष) के बच्चो के साथ मिलकर अलग-अलग समूह बनाकर विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी। संस्थान द्वारा विभिन्न गतिविधियों के लिए अलग-अलग अनुभवी विशेषज्ञों की सहायता से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। कला के लिए नालंदा-वे फाउंडेशन, कविता और रंगमच के लिए स्लैम आउट लाउड खेल के लिए आर्ट्स आर्टस ऑफ प्ले का सहयोग लिया गया है और इसी तरह स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रायोजित है।
हमारा शरीर विभिन्न परिस्थितियों में संवेदनात्मक रूप से अलग अलग हार्मोन का स्राव करता है जो की बच्चो और व्यवस्क मनुष्यों में अपने अलग प्रभाव दिखाते है। उदाहरण के रूप में कॉर्टिसाल हार्मोन जो की तनाव और मानसिक व्याकुलता के कारण उत्पन्न होता है और वयस्क मनुष्य में रक्तचाप, हृदय और मधुमय की समस्या को उत्पन करता है यही हार्मोन बच्चो में एग्जीक्यूटिव फंक्शन (दैनिक जीवन में सीखने, काम करने और प्रबंधित करने के लिए ये कौशल निर्णायक है)जो की याददास्त, और आत्म नियंत्रण के लिए सहायक है को प्रभावित करने के साथ और ध्यान अवधि को भी कम करता है। कार्यकारी फंक्शन के साथ परेशानी अन्य चीजों के अलावा, ध्यान केंद्रित करना, निर्देशों का पालन करना और भावनाओं को संभालना कठिन बना सकती है।
स्वयं के साथ समय बिताने, भावनाओं को समझने और स्व ःनियंत्रण से इस हार्मोन को नियंत्रित किया जा सकता है।
चूरू, 30 अक्टूबर। आयुर्वेद विभाग के बीकानेर संभाग अतिरिक्त निदेशक गोपाल मिश्रा ने शुक्रवार को ग्राम गुसांईसर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान औषधालय प्रभारी लीलाधर शर्मा ने औषधालय संबंधी समस्त रिकार्ड प्रस्तुत किया व निरीक्षण करवाया। अतिरिक्त निदेशक मिश्रा ने औषधालय के भवन व्यवस्थापन व वृक्षारोपण की प्रशंसा की तथा आगामी आवश्यक निर्देश दिए। मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस समय में स्वास्थ्य से जुड़े महकमों और अधिकारियों, कार्मिकों का महत्ती दायित्व है। लोगों को अपनी सेहत और जीवनचर्या के प्रति जागरूक करें।
अतिरिक्त निदेशक ने शुक्रवार को चूरू तहसील के श्यामपुरा, सातड़ा व रतनगढ तहसील के ग्राम सेहला के औषधालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया
[10/30, 9:01 PM] नेमी जी: *UGC NET Exam 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने चार नवंबर से होने जारी यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं.*
.................................................
UGC NET Exam 2020: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) चार नवंबर से शुरू हो रही है. ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आयोजित कराती है. परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने इसका लिंक एक्टिव कर दिया है.
जिन अभ्यर्थियों ने नवंबर में होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि ये परीक्षा शिक्षक पद की पात्रता के लिए आयोजित की जाती है. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये भी आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि पिछले सालों में यूजीसी नेट की ये परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाती थी. लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण इस साल ये परीक्षा नवंबर में आयोजित की जा रही है. परीक्षा 4, 5, 11, 12 और 13 नवंबर 2020 को आयोजित होगी.
(डायरेक्ट NET का एडमिट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक)
एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी में उम्मीदवार ये जान सकते हैं कि किस तारीख में और किस शिफ्ट में कहां परीक्षा के लिए उपस्थित होना है. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET) कंप्यूटर आधारित परीक्षा या यूं कहें कि ऑनलाइन परीक्षा है. ये परीक्षा साल में दो बार होती है.
*ये है यूजीसी वेबसाइट का लिंक*
UGC NET Admit Card:एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UGC NET Admit Card 2020 लिखा हो.
स्टेप 3- आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप 4- पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
स्टेप 6 - डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
*अजमेर विद्युत वितरण निगम*
*डिस्कॉम ने पकड़ा उपकरणों में हेराफेरी का मामला, छह सस्पेंड*
*प्रबंध निदेशक वी एस भाटी के निर्देश पर हुई कार्यवाही*
अजमेर, 30 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने प्रतापगढ़ में स्टोर और सब डिवीजन में सामान में हेराफेरी का खुलासा किया है। तीन अफसरों और तीन कर्मचारियों ने सप्लाई फर्म से सांठगांठ कर कनेक्शन देने के काम आने वाली सब स्टेशन सेट में हेराफेरी की एवं खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया। निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के इस गम्भीर मामले का जांच में खुलासा हुआ तो सभी को निलंबित कर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। फर्म के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी को 24 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ में विद्युत कनेक्शन देने के लिए काम आने वाले सामान में स्टोर और सब डिवीजन स्तर पर अनियमितताएं की जा रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक श्री भाटी ने तुरंत अधीक्षण अभियंता मुकेश बाल्दी को जांच के आदेश दिए। श्री बाल्दी एवं उप भंडार नियंत्रक मुकुल कुलश्रेष्ठ ने जांच की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
निगम की जांच टीम ने प्रतापगढ़ स्टोर में जांच शुरू की तो पता चला कि 137 सब स्टेशन से भरा ट्रक सप्लाई देने वाली पर्म शान्वी प्लास्टिक प्रोडक्ट जयपुर से चला लेकिन स्टोर में कोई एन्ट्री नहीं मिली। यहां तैनात सहायक भंडार नियंत्रक पी.सी. बुंदेला ने बताया कि ट्रक सीधे ही दलोट और अरनोद उपखंडों के सहायक अभियंता कार्यालयों में खाली करवा लिया गया।
इनमें 50 सेट अरनोद व 87 सेट दलोट में उतारे गए। जांच दल ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों ही जगह सामान नही मिले। दलोट में दूसरी फर्म के कुछ सेट मिले लेकिन शान्वी प्लास्टिक के सामान नहीं थे।
जिम्मेदार सहायक अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने बहाना बनाया कि सेट फील्ड में अलॉट कर दिए गए। लेकिन वे जांचकर्ताओं को संतुष्ट नहीं कर सके। जब दबाव पड़ा तो सहायक नियंत्रक भंडार बुंदेला, कार्यवाहक सहायक अभियंता अरनोद नरेंद्र सिंह व कार्यवाहक सहायक अभियंता दलोट रविशंकर ने 25 अक्टूबर को फर्म से सेट मिलने को बहाना बनाया लेकिन जांच में वे सेट भी दूसरी कंपनी के ही निकले।
फर्म पर होगी एफआईआर, कार्मिक सस्पेंड
जांच में फर्जीवाड़ा साबित होते ही प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सहायक भंडार नियंत्रक पी सी बुंदेला, कार्यवाहक सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह,कार्यवाहक सहायक अभियंता रविशंकर, दलोट स्टोर इंचार्ज दुर्गा लाल नागर, तकनीकी सहायक प्रतापगढ़ अभय सिंह राव, तकनीकी सहायक अरनोद मुकेश कसाना को निलंबित कर दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम का विशेष जांच दल यह देखेगा कि इस तरह का फर्जीवाड़ा कबसे चल रहा है। इसके साथ ही स्टोर से आवंटित उपकरणों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। फर्म शान्वी प्लास्टिक जयपुर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
*नागौर में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा रोल थाना इलाके के फागली के पास हुआ*
नागौर. जिले के रोल थाना इलाके के फागली के पास गुरुवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा एक कार के पिकअप से टकराने से हुआ. पिकअप से टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे वाहन में जा घुसी. पुलिस ने मृतकों के शवों को नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है. तीसरे मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं.
जानकारी के अनुसार, हादसा रात को करीब डेढ़ बजे हुआ. जयपुर से नागौर की तरफ आ रही एक कार की रोल थाना इलाके के फागली के पास पिकअप से टक्कर हो गई. पिकअप से टकराने के बाद कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और वह सड़क किनारे खड़े दूसरे वाहन में जा घुसी. हादसे के बाद रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार सवार चार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल का इलाज जारी है.
नागौर शहर के रहने वाले हैं मृतक
भीषण हादसे में कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत के बाद जेएलएन अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू किये और उच्चाधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी. हादसे में मारे गये दो लोगों की शिनाख्त नागौर शहर के गौतम और सगीर खान के रूप में हुई है. वहीं तीसरे मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में घायल हुए सत्यवीर वाल्मिकी का नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को आज पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
*गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर 23 RAS की लगाई ड्यूटी*
गुर्जर समाज का 1 नवंबर को प्रस्तावित है आंदोलन, पूरे प्रदेश में आंदोलन का बैंसला ने किया है ऐलान, इसके बाद सरकार ने आरएएस अधिकारियों को फील्ड में भेजा...
*गुर्जर आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक*
बैंसला के चक्काजाम के ऐलान के बाद हो रही बैठक, कार्यवाहक डीजीपी एमएल लाठर ले रहे बैठक, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हो रही बैठक, एडीजी स्तर के अधिकारी बैठक में मौजूद
*कार से अफीम का आठ किलो दूध जब्त, तीन गिरफ्तार*
- एनसीबी की आसोप में कार्रवाई
- एस्कॉर्ट कर रही कार से 3.52 लाख रुपए भी जब्त, नीमच से नागौर लाया जा रहा था मादक पदार्थ
जोधपुर.
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने जिले के आसोप कस्बे में गोटन तिराहे के पास कार से अफीम का आठ किलो दूध और एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य कार से 3.52 लाख रुपए जब्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ नीमच से नागौर ले जाया जा रहा था।
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप में आने की पुख्ता सूचना पर ब्यूरो की टीम ने जांच व तलाश शुरू की। इस बीच, आसोप कस्बे में गोटन तिराहे पर निजी अस्पताल के पास नागौर नम्बर की एक कार रुकवाई गई। तलाशी लेने पर कार में अफीम का 7.96 किलो दूध जब्त किया गया। वहीं, भीलवाड़ा पुलिस की मदद से कार को एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य कार भी पकड़ी गई। उसमें 3.52 लाख रुपए मिले। कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर मादक पदार्थ की तस्करी से कमाई के मानकर यह राशि भी जब्त की गई।
*एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नागौर जिले में खींवसर तहसील के पांचौड़ी गांव निवासी भंवरलाल पुत्र भाखरराम बिश्नोई व लेखराज पुत्र भंवरलाल बिश्नोई और मध्यप्रदेश में नीमच जिले के जावद तहसील में भीखण्डा गांव निवासी भंवरलाल पुत्र नंदा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। दोनों कारें भी जब्त की गईं हैं।*
नीमच से नागौर ला रहे थे मादक पदार्थ
तीनों आरोपियों से एनसीबी की पूछताछ में सामने आया कि जब्त मादक पदार्थ नीमच से खरीदा था और नागौर जिले में उसकी सप्लाई करने के लिए ला रहे थे। कार्रवाई में एनसीबी ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस के साथ ही अजमेर व भीलवाड़ा पुलिस की भी मदद ली।
*मिलावट देश के लिए गंभीर चिंता का विषय : मुख्यमंत्री*
*शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान को और प्रभावी बनाएं*
जयपुर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि खाद्य पदार्थाें में मिलावट पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है। राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए एक बार फिर ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू किया है। यह काम सिर्फ कुछ दिन तक ही सीमित न रहे, पूरी प्राथमिकता के साथ इसे निरन्तर जारी रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए गठित राज्य स्तरीय कोर ग्रुप जिलों में की जा रही कार्रवाई तथा अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करे।
श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ तथा कोविड-19 की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री में मिलावट की सूचना केन्द्रीयकृत हेल्पलाइन नम्बर-181 तथा जिला स्तर पर जिला कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को दे सकता है। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि हमारी पिछली सरकार के समय मौके पर ही मिलावट की जांच के लिए शुरू की गई मोबाइल लैब का उपयोग इस अभियान में प्रभावी रूप से किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के कुशल प्रबंधन के कारण विगत दिनों में पॉजिटिव केसों की संख्या एवं मृत्यु दर में कमी आई है। इन प्रयासों को लगातार जारी रखा जाए। साथ ही, आगामी दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत बनाएं। उन्होंने अपील की है कि आतिशबाजी से निकले धुएं के कारण कोविड मरीजों एवं हृदय रोग, श्वास रोग आदि के रोगियों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऎसे में, दीवाली के अवसर पर लोग आतिशबाजी से बचें।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्री अखिल अरोरा ने बताया कि संभागीय मुख्यालयों के मुख्य कोविड अस्पतालों में आईसीयू सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। नर्सिंग सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। आगामी दिनों में कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए इन्टेंसिव केयर एम्बुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आरयूएचएस अस्पताल में 5 नवम्बर से आईसीयू के 35 और बैड ऑपरेशनल हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के शेष 11 जिलों में भी जल्द ही आरटीपीसीआर टेस्ट लैब शुरू हो जाएंगी। कोविड ट्रीटमेन्ट से सम्बन्धित मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को हर पखवाड़े जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के तहत प्रदेशभर में 600 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 95 की रिपोर्ट भी आ गई है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री भवानी सिंह देथा ने कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान की प्रगति की जानकारी दी।
सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि जिलों में जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान के तहत लाउड स्पीकर, पोस्टर, स्टीकर, बैनर के साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर हो रहा है।
बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक अपराध श्री एम.एल. लाठर, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
*अलवर के बहरोड़ में सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, 14 दिन के लिए था क्वारंटाइन*
*अलवर।* जिले के बहरोड़ में सब इंस्पेक्टर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक SI दलबीर सिंह ने अनंतपुरा गांव स्थित CISF सेंटर में फांसी लगाई. सूचना के बाद SHO विनोद सांखला मौके पर पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार दलबीर सिंह सेंटर में बने कमरों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन था।* *गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद*
*जयपुर।* आगामी 1 नवंबर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. आंदोलन की संभावना के चलते भरतपुर के बयाना डाक बंगले में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है. यहां अधिकारियों की आवाजाही शुरू होने लगी है. कलेक्टर नथमल डिडेल व SP डॉ. अमनदीप सिंह कपूर आज बयाना जाएंगे. इसके साथ ही बयाना, वैर, भुसावर व करौली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.
*अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त*
इसके साथ ही आंदोलन प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए गए हैं. अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी लगाई गई है. अधिकारी लागातार आला गुर्जर नेताओं से संपर्क साधते हुए आगामी रणनीति जानने के लिए कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं क्षेत्र में इंटरनेट बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राज्य सरकार नेताओं को वार्ता के लिये राजी करने में जुटी:
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार 1 नवंबर से होने वाले आंदोलन को थामने के लिये गुर्जर समाज के नेताओं को वार्ता के लिये राजी करने में जुटी है, इसके साथ ही कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिये ऐहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।
*गुर्जर नेता अब तक औपचारिक वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए*
सरकार के स्तर पर कैबिनेट सब कमेटी गुर्जर नेताओं को वार्ता की टेबल पर लाने के लिये पूरा प्रयास कर रही है. कैबिनेट सब कमेटी में शामिल गुर्जर समाज के खेल मंत्री अशोक चांदना और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुर्जर नेताओं को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत गुरुवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से फोन पर बात की थी, लेकिन वे अब तक औपचारिक वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए हैं. इससे पहले भी गुरुवार को गुर्जर नेताओं की गैर मौजूदगी में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई।
*कल पंचायत समिति फीडर पर बिजली की सप्लाई बंद रहेगी*
लक्ष्मणगढ़ 31अक्टूबर पंचायत समिति फीडर पर दीपावली मेंटेनेंस वर्क के कारण सप्लाई सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक बंद रहेगी! जिससे पंचायत समिति एरिया, स्टेशन रोड, रामदेव जी का मंदिर, डाकनियो का मंदिर व उसके आसपास के एरिया की सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता सुनिल जांगिड़ ने दी
*मासिक बंद क़ी पुरानी व्यवस्था रहेगी यथावत*
*कल महीने के अंतिम दिन लक्ष्मणगढ़ बाजार क़ी दुकानें रहेगी बंद*
लक्ष्मणगढ़, 30 अक्टूबर 20।
मासिक बंद क़ी पुरानी व्यवस्थानुसार कल महीने के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को लक्ष्मणगढ़ बाजार क़ी दुकानें बंद रहेगी, यह जानकारी *व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु भूत* ने देते हुए बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य मे व्यापारीगण सुरक्षित रहते हुए व्यापार करे !
हालाँकि महीने के अंतिम दिन *सरकार के आदेशानुसार पान, पुड़िया, पान मसाला, गुटखा , बीड़ी, सिगरेट एवं तम्बाकू क़ी बिक्री एवं प्रदर्शन पर रोक रहती है*! दुकानदारों को सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी का ध्यान रखते हुए कार्य करने का आग्रह किया है ! व्यापारी खुद मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करे एवं बिना मास्क पहने ग्राहको को कोई भी सामान ना बेचे !
सरकार द्वारा जारी *निर्देशों* की पालना करे।
*लक्ष्मणगढ़ मुकुंदगढ़ मार्ग पर रेल लाईन के नीचे बनेगा अंडर पास। अनेकों विद्यार्थियों, सालासर पद यात्रियों व कस्बे के रेल लाईन के पूर्वी भाग में बसे हजारों ग्रामवासियों को मिलेगा लाभ।*
*ब्रॉडगेज बनने के बाद से बहुप्रतीक्षित मांग पर हुई कार्यवाही। राजस्थान के शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से राज्य सरकार ने भेजा प्रस्ताव।*
*क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर। व्यक्त किया आभार। शीघ्र कार्यरूप में परिणित होने की जताई आश।*
लक्ष्मणगढ़, 30 अक्टूबर 20।
लक्ष्मणगढ़ मुकुंदगढ़ मार्ग पर रेल लाईन के साथ बनी सड़क के जर्जर होने से परेशान अनेकों छात्र छात्राओं, सालासर पद यात्रियों व हजारों नागरिकों के लिये राज्य सरकार ने राहत भरा कदम उठाया है।
*क्षेत्रीय विधायक व सूबे के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा* के सक्रिय प्रयासों से इस मार्ग पर अंडर पास बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने भिजवाया है।
क्षेत्रवासियों ने इस बड़ी घोषणा का स्वागत करते हुये शिक्षा मंत्री व लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका का आभार व्यक्त किया है। ब्रॉडगेज आरम्भ होने के बाद से इस रास्ते से गुजरने वाले अनेकों विद्यार्थी, सालासर पद यात्री व नागरिक परेशान थे। उनमें इस घोषणा से शीघ्र निजात पाने की आस बंधी है।
** फतेहपुर कस्बे के बिहड में आग लगने से फैली सनसनी
आग की सूचना मिलने पर डीएसपी ओम किलानिया व सीआई सदर करण सिंह खंगारोत पहुंचे मौके पर
करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
कृषि विश्वविद्यालय के समीप सूखी घास में आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
** जन जागरूकता रैली निकालकर दिया संदेश
सीकर 30 अक्टूबर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद सीकर द्वारा कोरोना के विरुद्ध जनजागृति अभियान चलाया जा रहा हैए जिसके क्रम में 8 जोनों में स्वच्छता कर्मियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली जाकर लोगों को संदेश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र एवं बाहर से आने वाले राहगीरों को मास्क वितरण के लिए रोडवेज बस स्टैंडए कृषि उपज मंडीए यूआईटी कार्यालयए कलेक्ट्रेट परिसर एवं बाजार एरिया में मास्क वितरण किया गया ।
अभियान के दौरान अब तक कुल 63888 मास्क वितरित किए जा चुके हैं एवं मकानोंए दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 44566 स्टीकर चस्पा किए जा चुके हैं। नगर परिषद द्वारा गठित टीमों द्वारा अब तक लगभग 36880 लोगो से समझाइश कर कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक किया गया साथ ही अब तक 33 रैलियों का आयोजन कर किया जा चुका है।
*गुर्जर आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, जयपुर जिले में भी बंद रहेगा इंटरनेट*
जयपुर: गुर्जर आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है. लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की आज पीएचक्यू में बैठक आयोजित की गई. गुर्जर आंदोलन को लेकर 30 हथियारबंद कंपनियों को आंदोलन स्थल के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया है.पुलिस मुख्यालय की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर व गंगानगर से 7 बॉर्डर होमगार्ड की कंपनियों को भी बुलाया गया है.
*केन्द्र सरकार से मांगी 2 रेपिड एक्शन फॉर्स की कंपनियां*
इसके अलावा केन्द्र सरकार से भी 2 रेपिड एक्शन फॉर्स और 8 सीआरपीएफ की कंपनियों को बुलाया गया है.इस दौरान 8 कंपनी आरएसी और 4 कंपनी एसटीएफ की भी तैनात रहेगी.आसपास के जिलों में मौजूद आरएसी की कंपनियों को भी कानून व्यवस्था की स्थिति नियत्रण में लगाया जाएगा
*कोटपूतली,पावटा,शाहपुरा,विराटनगर और जमवारामगढ़ में बंद रहेगा इंटरनेट*
इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की ओर से 8 एडिश्नल एसपी, आधा दर्जन डिप्टी एसपी सहित कई इंस्पेक्टर को भी गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के लिए लगाया गया है, वहीं जयपुर जिले के कोटपुतली,शाहपुरा,पावटा,विराटनगर और जमवारामगढ़ में इंटरनेट बंद रखा जाएगा यहाँ आज शाम से कल शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.