राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलवाई शपथझुंझुनू, 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरदार पटेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ के नाम से लोकप्रिय थे तथा देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भी रहे थे। सत्याग्रह आंदोलन सफल होने के बाद उन्हें सरदार की उपाधी दी गई। इसी प्रकार देश की राजनीति में उनका बहुत बडा योगदान रहा है। शपथ समारोह में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल रैगर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, जिला रसद अधिकारी सहित बडी संख्या में कलेक्टे्रट के कर्मचारी, चिकित्सक, सफाईकर्मी भी उपस्थित रहे।
पंचायत चुनाव को लेकर नियंत्रण कक्ष 2 नवम्बर से होगा प्रभावीझुंझुनू, 31 अक्टूबर। पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने हेतु कलेक्टे्रट के कमरा न. 118 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 2 नवम्बर से प्रारम्भ होगा, जो 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01592-231002 हैं। नियंत्रण कक्ष में प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव को नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नम्बर 9314361831 हैं।
वसुंधरा राजे विचार मंच की ओर से फल वितरण 1 नवंबर 2020
झुंझुनू।वसुंधरा राजे विचार मंच की ओर से राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को केजीआई संस्थान सिंगनौर के सौजन्य से आज फल वितरित किए जाएंगे। जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे विचार मंच के प्रदेश महामंत्री महेश बसावतिया ने बताया कि केजीआई संस्थान सिंगनौर के अध्यक्ष डॉ हरिसिंह गोदारा की प्रेरणा व मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए फल वितरण किये जायेंगे।बसावतिया ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण संकट के चलते आमजन मुश्किल परिस्थितियों में जीवन निर्वहन कर रहा है।ऐसे में सक्षम लोगों को आगे आकर असहाय,जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए इसी उद्देश्य के तहत जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया है।
ऑनलाईन जॉब फेयर के तहत रोजगारों के लिए अवसरझुंझुनू, 31 अक्टूबर। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, झुन्झुनूं द्वारा ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाईन जॉब फेयर अंतर्गत प्राईवेट क्षेत्र की निम्नांकित कम्पनी/नियोजकों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि राजस्थान के जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अलवर, बीकानेर, उदयपुर एवं श्रीगंगानगर स्थित सांता इवेंटज प्रा.लि.(हेयरिंग फॉर प्येटीएम) में 12वीं कक्षा ऊतीर्ण आशार्थी एवं स्नातक किसी भी संकाय में की ईडीसी मशीन सैलस के पदों पर भर्ती की जा रही है। वेतन 18917/- रूपये प्रतिमाह देय होगा।
इसी प्रकार सर्वकॉन ट्रेनिंग एण्ड कन्सल्टस प्रा.लि. (कंस्लटेंसी) द्वारा निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें जयपुर (राजस्थान) स्थित ऑफिस में एचआर एक्जुक्टिव/ एचआर मैनेजर के पदों पर भर्ती की जा रही है। योग्यता 12वीं ऊतीर्ण/किसी भी संकाय में स्नातक/स्नात्तकोतर। वेतन 10 से 25 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगा। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। भिवाड़ी (राजस्थान) स्थित एफ.आई.ई.एम. प्रा.लि.में टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। योग्यता न्यूनतम 8वीं ऊतीर्ण/आईटीआई/सीआईपीईटी। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष। वेतन 10 हजार से 16 हजार रूपये प्रतिमाह एवं एक समय का खाना। केवल वे आशार्थी ही जो प्राईवेट क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हों अपना विवरण रोजगार कार्यालय, में कार्यरत एन0सी0एस0 प्रभारी सिद्धार्थ के मोबाईल नम्बर 9981362200 पर व्हॉट्सएप या एसएमएस कर सकते है। कोरोना (कोविड-19) के चलते रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया।
झुंझुनू । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह सहायक राज्य सगंठन आयुक्त बीकानेर मान महेन्द्रसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य एंव समसा प्रोग्राम ऑफिसर नवीन कुमार ढ़ाका की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाटी ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लोह पुरुष के रुप में जाना जाता है सरदार पटेल ने देश की एकता अखण्डता एंव सुरक्षा को लेकर हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में माननगर सचिव राधेश्याम खारिया, अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा ,वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढवाल, अंजु सैनी, विकास गुर्जर, महेश कुमार ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने के लिए विचार प्रकट किये। इस अवसर पर सभी को एकता दिवस की शपथ दिलाई।
सरदार पटेल को किया याद, राष्ट्रीय एकता की ली शपथ चूरू, 31 अक्टूबर। देश के एकीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाकर उन्हें याद किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता का शपथ का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा देश विभिन्न तरह की विविधताओं वाला देश है और विविधता में एकता की भावना हमारे राष्ट्र को मजबूत करती है। हमें इसी राष्ट्रीय एकता की भावना को बल प्रदान करना है। डॉ गावंडे ने कहा कि नए भारत के निर्माण में सरदार पटेल की अद्भुत भूमिका थी। हमें उनके आदर्शों को जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, तहसीलदार (निर्वाचन) गुलाम नबी, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मोहन लाल, धर्मेंद्र, दीपक शर्मा, दुलीचंद सोनी सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
चश्मे की दुकान में लगी भीषण आग से जलकर हुई राख, लाखों का नुकसान
झुंझुनूं दीपावली के अवसर पर दुकान की खूबसूरती भी नजर आए यह सोचकर चश्मे की दुकान चलाने वाले ने महज 10-15 दिन पहले बनाया था नया फर्नीचर जो शनिवार को सुबह जलकर राख हो गया। झुंझुनू के रोड नंबर एक स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के सामने सुभाष ऑप्टिकल चश्मे की दुकान में शनिवार को सुबह 8 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई । जानकारी के अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि देखते- देखते दुकान का फर्नीचर, फ्रेम, फाइबर, लेंस एवं आंख जांच करने के उपकरण कंप्यूटर सहित सब कुछ आग की भेंट चढ़ गए। अचानक लगी आग देखकर आस पड़ोस के रहने वालों ने तुरंत ही नगर परिषद के दमकल केंद्र फोन कर सूचना दी।
हालांकि दमकल ने आकर आग पर अवश्य काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी प्रकार का सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान में रखे सामान व उपकरणों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। सुभाष ऑप्टिकल दुकान के मालिक सुभाषचंद्र मील गांव भोजासर के रहने वाले है।
*शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए 6 सैम्पल*
*जिले में निरन्तर जारी है कार्यवाही का दौर*
झुंझुंनू। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के छः वे दिन छः सेम्पल लिये गये। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को सीएमएचओ और डीएसओ कपिल झाझड़िया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर टीम ने बड़ी दुकानों और मिष्ठान भंडारों पर कार्यवाही कर सेम्पल लिये। एक नम्बर रॉड स्थित श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार से बर्फी मिठाई और ब्रेड का सेम्पल लिया, जोधपुर मिष्ठान भंडार से खाद्य तेल और बर्फी मिठाई का सेम्पल लिया गया। बस डिपो स्थित भीमसरिया किराना दुकान से बेसन और खाद्य तेल का सेम्पल लिए गये। तीनों दुकानों से दो दो सैम्पल लिये गये। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि अभियान अनवरत जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि वो मिलावट की सही सूचना विभाग को 01592 232415 पर कॉल कर दे उसकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी साथ ही 51000 का इनाम भी दिया जायेगा।
पंचायत चुनाव को लेकर झुंझुनूं पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न
भाजपा के टिकाऊ जिताऊ उम्मीदवार ही होंगे प्रत्याशी - भाटी
झुंझुनूं। पंचायत चुनाव को लेकर झुंझुनू पंचायत समिति की बैठक पंचायत समिति चुनाव प्रभारी योगेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जिला संगठन प्रभारी जालम सिंह भाटी ने अपेक्षित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दी जावेगी । उन्होंने कहा कि सभी भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट होकर चुनाव तैयारियों में जुट जावे । प्रत्येक टिकट के लिए इमानदारी से सर्वे होगा और जीतने वाले उम्मीदवारो का पैनल बनेगा। झुंझुनू पंचायत समिति प्रभारी योगेंद्र मिश्रा व संयोजक कमल कांत शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से आवेदन करने वाले झुंझुनू पंचायत समिति के सभी भाजपा के उम्मीदवारों का फीडबैक लिया वह उनको चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर झुंझुनूं पंचायत समिति चुनाव के सह प्रभारी रामस्वरूप सैनी , उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू , रामनिरंजन पुरोहित , झुंझुनू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर मल सैनी , कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़ , पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह काली पहाड़ी सहित पंचायत समिति में आने वाले मंडलों के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
*अधिवक्ता कार्यालय का शुभारम्भ*
*लक्ष्मणगढ़.* कस्बे में पुराने बस स्टैंड पर कस्बा पुलिस चौकी के सामने नवनिर्मित अधिवक्ता कार्यालय *एडवोकेट नटवरलाल जोशी एंड एसोसिएट्स* का शुभारंभ हुआ। कार्यालय के प्रोपराइटर सीनियर एडवोकेट नटवरलाल जोशी व ललित पुरोहित ने बताया कि कार्यालय का शुभारंभ भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शशिप्रकाश जोशी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर *सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद नारनौलिया, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक छगनलाल शास्त्री, रामचन्द्र नारनौलिया,बलदेव शर्मा विमल जोशी बलारां, पत्रकार आत्माराम मिश्र, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा, एडवोकेट बाबूलाल मुण्ड, एडवोकेट नेहा जोशी, एडवोकेट गौरव जोशी, पत्रकार संघ के सचिव प्रभाष नारनौलिया, व्यवसायी प्रमोद ढ़ण्ड, पुरूषोतम मिश्रा, कमल सुरोलिया* सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
*विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, 6 विधेयक रखे, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित*
विधानसभा का विशेष सत्र शनिवार को शुरू हुआ। शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। राजस्थान महामारी संशोधन विधेयक तथा मास्क की अनिवार्यता सहित 6 विधेयक सदन के पटल पर रखे गए। विधानसभा सचिव ने सदन के पटल पर उन बिलों का विवरण सदन में रखा जिन पर राज्यपाल की अनुमति मिल गई। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने चार बिल पेश किए। इनमें कृषि उपज और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक, कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार राजस्थान संशोधन विधेयक, आवश्यक वस्तु विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन विधेयक और सिविल प्रक्रिया संहिता राजस्थान संशोधन विधेयक रखे गए। धारीवाल ने राजस्थान महामारी संशोधन बिल भी सदन में रखा। इसके बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने राजस्थान पशु चिकित्सा संशोधन बिल पेश किया। इन बिलों पर 2 नवंबर को बहस कराई जाकर पारित कराए जाएंगे। गहलोत सरकार केन्द्र के कृषि संबंधी कानूनों का राज्य में प्रभाव' निष्प्रभावी करने के लिए संशोधन विधेयक लाई है। कांग्रेस शासित पंजाब में ऐसा कानून हाल ही में विधानसभा में पारित किया गया था ।
*सीएस को अब तक एक्सटेंशन नहीं, आज भी हरी झंडी नहीं मिली तो सेवानिवृत्त होंगे राजीव स्वरूप*
प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी असमंजस में है। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के एक्सटेंशन को लेकर स्थिति शुक्रवार को भी साफ नहीं हो सकी। शनिवार को महीने के अंतिम दिन राजीव स्वरूप रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में राज्य सरकार उनकी जगह पर किसी सीनियर आईएएस अफसर को चार्ज दे सकती है। राजीव स्वरूप से सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात ऊषा शर्मा को उनकी जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब तक राज्य सरकार ने उन्हें इसके लिए कोई चिट्ठी ही नहीं भेजी। हालांकि राजीव स्वरूप को एक्सटेंशन के मसले पर सरकार भी असमंजस में ही है। इसके चलते शुक्रवार को सरकारी अवकाश होने के बाद भी कार्मिक विभाग का दफ्तर खुला और संयुक्त सचिव स्तर के अफसर दिन भर एक्सटेंशन की फाइल के लौटने का इंतजार करते रहे। हालांकि, देर शाम तक दिल्ली से कोई फाइल नहीं आई। ऐसे में अब माना जा रहा है कि स्वरूप शनिवार को औपचारिक रूप से सेवानिवत्त हो जाएंगे। ऐसे में शनिवार को उन्हें फेयरवेल पार्टी दी जा सकती है।
*मोदी ने पहली उड़ान भरी , केवडिया से अहमदाबाद तक का किराया 1500 रुपए*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में देश की पहली सी - प्लेन सर्विस की शुरुआत की। मोदी ने खुद सी - प्लेन की सफर किया। मोदी को लेकर सी - प्लेन ने दोपहर करीब 1 बजे केवडिया से उड़ान भरी और करीब 1.40 बजे साबरमती रिवर फ्रंट पर पहुंच गया। देश में आदमी के लिए सी प्लेन की सुविधा देना मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। यह सर्विस नर्मदा जिले के केवडिया से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट तक शुरू की गई है। इसका किराया 1500 रुपए रखा गया है। सी - प्लेन से 200 किमी का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो जाएगा, बाय रोड इतनी दूर तय करने में करीब 4 घंटे लग जाते हैं। सी - प्लेन पानी और जमीन पर लैंड कर सकता है। इसके लिए रनवे की जरूरत भी नहीं होती।
*डी.पी. वाला रेडीमेड शौरूम का हुआ भव्य शुभारम्भ*
*लक्ष्मणगढ़.* कस्बे में गणेश जी मंदिर के पास नवनिर्मित प्रतिष्ठान *डी.पी. वाला रेडीमेड शोरूम* का शुभारम्भ शनिवार को हुआ। शोरूम के *प्रोपराइटर महेश झांकल* ने बताया की *दानवदलन वीर हनुमान मन्दिर के महन्त महावीर दास* ने फीता काटकर शो रूम का शुभारंभ किया। शोरूम में सभी तरह के रेडीमेड कपड़े उचित दर पर उपलब्ध रहेगे। इस मौके पर *पीसीसी सदस्य बनवारी पाण्डेय, विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दिनेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राम शर्मा, व्यवसायी कमल तोदी, प्रमोद मंगलूणेवाला, पत्रकार परिषद् के सचिव प्रभाष नारनौलिया, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा* सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। झांकल परिवार के *नानूराम, बंसत कुमार, मुरलीधर, विनोद कुमार, पवन कुमार, बनवारी लाल, नटवरलाल* ने सभी का आभार जताया।
*हनीट्रैप में जासूसी करने का आरोपी रामनिवास गौरा गिरफ्तार*
जयपुर 31 अक्टूबर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इन्टैलीजेन्स) उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छदम नाम से संचालित सोशल मिडिया अकाउन्ट पर सम्पर्क में रहते हुए भारतीय सेना से सम्बंधित सामरिक महत्व की सूचना भेजने में लिप्त संदिग्ध रामनिवास गौरा पुत्र पांचूराम गौरा, उम्र-28 वर्ष, निवासी-बाजवास, परबतसर नागौर हाल चालक (भारतीय सशस्त्र सेनाएं सिविलियन) कार्यालय निवारू जयपुर में कार्यरत को समस्त आसूचना एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने पर जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर सीआईडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवक पिछले वर्षों से जासूसी गतिविधियों में सक्रिय था, जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर खुफिया तौर से निगरानी रखी जा रही थी जिसके बाद निर्देशानुसार रामनिवास गौरा को पूछताछ हेतु तलब कर पूछताछ की गयी थी। पूछताछ पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छदम नाम से संचालित सोशल मिडिया अकाउंन्ट पर सम्पर्क में रहते हुए भारतीय सेना से सम्बंधित सामरिक महत्व की सूचना भेजना एवं भेजी गई सूचनाओं की एवज में धनराशि प्राप्त करने हेतु अपने बैंक खातों की डिटेल पाकिस्तानी हैण्डलिंग अफसर को शेयर कर धनराशि की मांग कर रहा था।✍🏽
----------------------------
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
सीकर 31अक्टूबर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक तथा देश को एकता के सूत्र में पिरौने वाले लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर सीकर एसडीएम गरिमा लाटा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यो को याद करने तथा राष्ट्र की एकता ओर अखण्डता को अक्ष्क्षुण बनाये रखने के संकल्प के लिए कलेक्ट्रेट के लॉन में अधिकारियों, कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निजी सहायक जिला कलेक्टर सर्वेश माथुर, मुकेश गाडोदिया, प्रवीण जांगिड, सूचना सहायक महेन्द्र, प्रहलाद, मनिष, ऑपरेटर महेश कुमार जांगिड़ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
--------------------------
** युवाओ ने ली सतर्कता की शपथ**
सीकर 31 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वशासी निकाय नेहरु युवा केन्द्र द्वारा सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत युवाओ को कोरोना के प्रति सतर्क रहने की शपथ दिलाई जा रही है। कार्यक्रम प्रभारी चंद्रभान सिंह अनोखूं एवं रामचन्द्र खिचड़ ने बताया कि जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी के नेतृत्व में 26 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक मनाए जाने वाले इस सप्ताह के तहत जिले के अनोखू, बिंजासी,सुजानपुरा, रुल्याणी आदि गांवों में युवाओ को मास्क वितरण के साथ-साथ कोरोना सतर्कताए दो गज की दूरी रखने एवं बिना मास्क बाहर नहीं जाने की शपथ दिलाई जा रही है । इस कार्य में बनवारी लाल,अशोक कुमार, रविन्द्र सिंह, संदीप,मंजीत आदि युवा अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ।
........................................................
*स्वच्छ ग्राम स्वस्थ ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया*
सीकर 31 अक्टूबर। शनिवार को को ग्राम पंचायत कोटड़ी धायलान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ ग्राम स्वस्थ ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ ग्राम. स्वस्थ ग्राम कार्यक्रम के तहत शेखावाटी विश्वविद्यालय और एसबीएन पी.जी. कॉलेज श्रीमाधोपुर के द्वारा गाँव में प्रमुख जगहों और उच्च माध्यमिक विद्यालय में कचरा संग्रहण पात्र लगवाए गये। साथ ही स्वच्छता जागरूकता के लिए ग्रामीण वासियों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर शेखावाटी विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. अनिल सरोवा,नरेंद्र सिंह, एसबीए, कॉलेज सचिव इंजी. प्रदीप धायल, पंचायत सरपंच पति कैलाश धायल, शाला प्रधान रमेश वर्मा ग्राम प्रतिनिधि अशोक धायल, राहुल चौधरी,उच्च माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकगण आदि गणमान्य लोगों की उपस्तिथि रही।
..................................................................
** जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के लिए सात नमून
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान**
सीकर, 31 अक्टूबर। चिकित्सा व अन्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शनिवार को भी कार्रवाई गई। इस दौरान जेरठी, कूदन, पलथाना, झीगर छोटी में खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया और जांच के लिए सात सैम्पल लिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आमजन को शुद्ध खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने तथा मिलावटखौरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को धोद तहसीलदार गोकुलदान के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन सिंह गोदारा, मदनलाल बाजिया, बाट व माप विभाग के एलएमओ भगवतीलाल पालीवाल ने दुकानों का निरीक्षण किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि खाद्य वस्तुओं की दुकानों के निरीक्षण के दौरान घी, मावा, रसगुल्ला व मसाले के सैम्पल लिए गए। जांच के लिए सैम्पलों को जयपुर स्थित लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गंगा मावा उद्योग जेरठी से घी व मावा, बालाजी मिठाई प्रोडक्शन कूदन से घी व रसगुल्ला, चौधरी मसाला उद्योग कूदन से मिर्ची पाउडर, रतन मसाला उद्योग झीगर छोटी से हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर का सैम्पल लिया गया। वहीं बाट व माप विभाग की ओर से पांच दुकानों के बाट व माप का निरीक्षण किया गया।
सीकर। खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करती चिकित्सा व अन्य विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारी व कर्मचारियों
#कोरोना अपडेट सीकर 31.10.2020
जिले में 78 नए कोरोना पॉजीटिव आए
पूर्व संक्रमित 104 हुए स्वस्थ
अब तक कोरोना वायरस से 6543 हुए संक्रमित, 5223 हो चुके हैं स्वस्थ, रिक्वरी 79.83 प्रतिशत
सीकर, 31 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले में 78 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 104 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को सीकर शहर में 49, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ व पिपराली ब्लॉक में 5-5, दांता ब्लॉक में 6, कूदन ब्लॉक में 8 नए कोरोना पाजिटिव आये है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6543 हो गई है। इनमें से 5223 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 1263 व्यक्ति उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 2 हजार 572 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 94 हजार 472 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 600 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 79.83 प्रतिशत है।
*सेवादल ने ट्रेक्टर सभा में किसान विरोधी विधेयको की होली जलाकर किया बहिष्कार*
*खंडेला (सीकर), 31 अक्तूबर।* उपखंड खंडेला के गांव गोरिया में आज सेवादल द्वारा किसानों के साथ ट्रेक्टर सभा का आयोजन किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान विधेयको बिल के प्रति किसानों ने गुस्सा जाहिर कर इस बिल का कङा विरोध किया गया तथा बिल की होली जलाकर बहिष्कार करने का संकल्प लिया। ट्रेक्टर सभा के दौरान सेवादल ने किसानों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर बलिदान दिवस तथा वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रुप में मनाया गया।
*खंडेला ब्लाॅक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गोकुल मांडिया व रींगस ब्लाॅक अध्यक्ष राजेन्द्र दंबीवाल* ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित विधेयक बिल किसानों के लिए विनाशकारी है इन बिलो में धन्ना सेठो को खुश करने ओर किसानों को बन्धुआ मजदूर बनाने का काम किया जा रहा है। सेवादल किसानों को जगाने के लिए खंडेला के गोरिया गांव सहित काफी गांवों में *सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ* के नेतृत्व में ट्रेक्टर सभा का आयोजन किया गया।
सभा में सेवादल जिलाध्यक्ष बाटङ ने किसानों को कहा केन्द्र सरकार द्वारा पारित इस कृषि बिल कानुन में एमएसपी को लागु नहीं किया गया इसका मतलब एमएसपी को भविष्य में खत्म करने की व्यवस्था की जायेगी,धन्ना सेठो को ओर मालामाल बनाने के लिये सभी खाद्यान्नों का अनलिमाटेड स्टाॅक व्यवस्था करदी गई इससे बङे स्तर पर काला बाजारी बढेगी,किसान व व्यापारी कंपनी में विवाद होने पर किसानों को सिविल न्यायालय में नहीं जाने का प्रावधान कर दिया गया केवल सरकार के प्रशासनिक अधिकारी को अपनी पिङा की फरियाद दे सकता है जिससे किसानों को न्याय नहीं मिलेगा। इस बिल से मंहगाई बेरोजगारी चर्म पर पहुंचेगी जिससे आमजनों पर भार पङेगा तथा मंडी व्यवस्था खत्म हो जायेगी। ये ही मंडियां धन्ना सेठो की कंपनियां को रेलवे एअरपोर्ट की तरह बेचा जायेगा इससे धन्ना सेठ इन्हीं मंडियों में खाद्यान्नों का अनलिमिटेड स्टाॅक रखने की व्यवस्था करेगा। आगे बाटङ ने कहा अब किसान जाग गया है सभी किसान सेवादल के साथ शहर में मुख्य बाजार नुक्कड सभा, गांव में खाट पंचायत सभा तथा ढाणीयों में ट्रेक्टर सभा के आयोजन कर इस बिल की होली जलाकर किसान कृषि बिल का पुरे दम खम से बहिष्कार विरोध कर रहा है।
इस दौरान लक्ष्मणगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बुन्दु खान राजास,नेछवा सेवादल अध्यक्ष नन्दु सिंह शेखावत,सेवादल तहसील प्रभारी बर्मन सिहाग,नाथुराम जांगीङ,सरपंच गणपत वर्मा,पूर्व सरपंच बलदेवदाश स्वामी,महावीर शर्मा,रमेश पारीक,सवाई पारीक,बंशीधर मांडिया,पूर्व सरपंच मदन वर्मा,धोङाराम मीणा,अङीसाल मीणा,रामूदेव बावलीया,बुदाराम मांडिया,रामदेव वर्मा,बनवारीलाल मीणाभगवान वर्मा तानसिंह मीणा,सुभाष वर्मा,संजेय मीणा,मुलसिंह राजपूत,विश्वास मीणा,कानाराम मीणा,अभिषेक मीणा,नागरमल मीणा,हरदेव वर्मा,मंगलचन्द जांगीङ,जगदीश नारनोलिया,पूर्व उपसरपंच फुलचन्द वर्मा,लालचन्द वर्मा,श्रवण माधोपुरा,महेन्द्रसिंह जुलियासर,सीताराम महला सहित काफी किसान व सेवादल कार्यकर्ता उपस्थिति थे।