कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 29, 2020

पंचायत व जिलापरिषद चुनावों को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न


झुंझुनूं। पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पंचायत चुनाव प्रभारी ओम सारस्वत, सह प्रभारी किशनगढ़ बास, अलवर के पूर्व विधायक हेतराम यादव, संगठन के जिला प्रभारी जालम सिंह भाटी, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पूनिया ने चुनावों के लिये अपेक्षित उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की। इस मौके पर बोलते हुए चुनाव प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की एक अद्भुत टीम है जिसका सामना कोई नहीं कर सकता। कार्यकर्ता एक जुट होकर जिलाप्रमुख व जिले की सभी पंचायतों में पार्टी का प्रधान बनाएंगे। सह प्रभारी हेतराम यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर विजय का डंका बजाएंगे। कार्यकर्ता मेहनत कर पंचायत चुनाव में भाजपा का कमल खिलाएंगे। इनके अलावा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक सुभाष पूनिया, संघठन प्रभारी जालिम सिंह भाटी व विश्वम्भर पूनिया ने भी बैठक में अपनी बात रखी। इस मौके पर पूर्व  जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ,दशरथ सिंह शेखावत ,पूर्व सांसद संतोष अहलावत ,पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, शुभकरण चौधरी , उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ,सुशीला सीगड़ा , जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, प्रधान मनीषा गुर्जर, गिरधारी खीचड़, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ,सरजीत चौधरी, सुरेंद्र सिंह मेघवाल ,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, प्यारेलाल ढूकिया ,सुनील लांबा, राकेश शर्मा बगड़ ,रतन सिंह तंवर ,जिला मंत्री संजय मोरवाल ,अनीता यादव ,पूर्व प्रधान  कैलाश मेघवाल ,रवि सैनी , महावीर सिंह ढाका, बहादुर स्वामी सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे

सर्दी के मौसम को देखते हुए पौधो के बचाव की हो प्रभावी कार्ययोजना - जिला कलेक्टर

झुंझुनू, 29 अक्टूबर। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में जो इस वर्ष पौधारोपण किया गया है या पहले किया जा चुका है। इन सभी पौधों की सर्दी के मौसम मे देखरेख करना और इनके बचाव की जिम्मेदारी भी संयुक्त रूप से हम सबकी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि सर्दी के मौसम आने वाला है इसलिए इनके बचाव की प्लानिंग भी अभी से करें। वे शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

    जिला कलेक्टर ने सभी विकास अधिकारियों से कहा है कि वे किसानों को अपना खेत-अपना काम योजना के तहत उनके खेतों में फलदार एवं छायादार पौधारोपण करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सेंशन हुए कार्यो का सर्वे करें और जहां पौधारोपण नहीं हुआ है वहां पर पौधारोपण करवायें। उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद से शुरू होने वाले सेकेंड फेस की अभी से तैयारियां की जाए। जहां भी पानी का स्त्रोत है वहां पर पौधारोपण की प्रभावी कार्य योजना अभी से तैयार कर ली जावें। उन्होंने सावर्जनिक स्थानों पर पोधारोपण करने तथा स्थानीय स्तर पर नर्सरी आदि तैयार करने के भी निर्देश दिए।

    जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने कहा है कि जो पोधारोपण किया जा चुका है उन पौधो की सुरक्षा एवं देखभाल की कार्य योजना भी आवश्यक है इसके लिए सर्वे करवाया जा रहा है, जिसमें इनके जिवित होने की प्रगति का अनुमान लगाया जा सकेगा। उन्होंने स्कूल कैम्पस की खाली जगहों पर नर्सरी तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उपवन संरक्षक आर.के. हुडा ने पौधारोपण की प्रगति रिपोर्ट एवं शेष रही पेंडिग्स से अवगत करवाया। इस दौरान जिला स्तरीय भू जल संरक्षण सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर चर्चा कर उनकी स्वीकृति, लम्बित तथा निरस्त करने के निर्देश दिए गए हेै। इस दौरान जिला कलेक्टर उमर दीन खान, जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


जिले की गौशालाओं का होगा विकास

झुंझुनू, 29 अक्टूबर। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि राज्य बजट घोषणा 2018-19 की अनुपालना में गौशालाओं में आधारभूत परिसम्पतियों के निर्माण/विकास कार्य के लिए गौशाला विकास योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत गौ-आवास , चारा भण्डार गृह, पानी की खेली, गौपालक आवास, पशु चिकित्सा कक्ष, पानी की टंकी आदि के निर्माण कार्य स्थानीय कार्यकारी एजेंसियों यथा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, कृषि विपणन बोर्ड आदि द्वारा किया जाना प्रावधित है। उन्होंने बताया कि इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर एवं 100 गौवंश संधारित करने वाली गौशालाओं को प्राथमिकता से योजना में लाभान्वित किया जाएगा।


2 नवम्बर को ली जाएगी कोविड 19 की शपथ

झुंझुनू, 29 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए प्रभावी जन आंदोलन अभियान के तहत कोविड 19 प्रतिज्ञा अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि केन्द्रीय गृह सचिव भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के दौरान नागरिकों के उपयुक्त व्यवहार के लिए यह प्रतिज्ञा दिलवाई जानी है। जिला कलेक्टर ने इस अभियान के तहत 2 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे सभी राजकीय कार्यालयों में यह शपथ लेने के निर्देश दिए है।

 

गैर राजकीय शिक्षण संस्थान एवं कोचिंग खोलने के संबंध में बैठक 2 नवम्बर को

झुंझुनू, 29 अक्टूबर। कोविड 19 में बंद जिले के गैर राजकीय शिक्षण संस्थान एवं पंजीकृत कोचिंग संस्थानों को चरणबद्ध रूप से खोले जाने के सबंध में 2 नवम्बर को सायं 4 बजे कलेक्टे्रट सभागार में जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार ने जिले में संचालित सभी मान्यता प्राप्त और पंजीकृत कोचिंग संस्थानों के संचालकों को अपने रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र की प्रति सहित अपनी कार्य योजना बनाकर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महेश सिलायच ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार कोविड 19 के चलते बंद कोचिंग संस्थान संचालक स्वयं या अपने संगठन के प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने आवश्यक दस्तावेज एवं कोचिंग संस्थान खोलने की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में चौथे दिन लिये चार सैम्पल

झुंझुनू, 29 अक्टूबर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय से कार्यवाही कर चार सेम्पल लिये गये। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि टीम ने जिला मुख्यालय के इंडाली रोड स्थित गणपति स्वीट्स से सोहन पपड़ी, अग्रसेन र्सकिल स्थित रिद्धि सिद्धि मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले का सेंपल लिया गया। इसके बाद चिड़ावा रोड से राणी सती रेस्ट्रोरेंट से रिफाइंड सोयाबीन का सेम्पल लिया गया । इसके बाद टीम ने 3 नम्बर रोड से श्री श्याम स्वीट्स से कलाकंद का सेंपल लेकर जांच के लिए लेब भिजवाया गया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि विभाग मिलावट के खिलाफ सर्तक है मिलावट करने वालो को बख्शा नही जायेगा। आमजन से अपील है कि वो मिलावट सही की सूचना विभाग उपलब्ध कराये।

अभ्यर्थियों से लेखा-जोखा प्राप्त कर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करें

- जिला निर्वाचन अधिकारी

चूरू, 29 अक्टूबर। जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले व्यय लेखा-जोखा को प्राप्त करने हेतु लेखाधिकारी, कलेक्ट्रेट चूरू को मनोनित किया जाकर निर्देशत किया गया है कि वे अभ्यर्थियों से लेखा-जोखा प्राप्त कर निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर निर्धारित अवधि तक प्रदर्शित करेंगे तथा कोई आपत्ति या तथ्य प्राप्त होने पर उसे संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रेषित कर जांच करवायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार पंचायत समिति सदस्यों के अभ्यर्थियों द्वारा भी प्रस्तुत किये जाने वाले व्यय लेखा-जोखा को प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पंचायत समिति राजगढ, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ, सुजानगढ व बीदासर को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में मनोनित किया गया है। मनोनित अधिकारी पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से लेखा-जोखा प्राप्त कर अपने कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर आयोग के निर्देशानुसार प्रदर्शित कर आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सूचना निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करेंगे। कोई आपत्ति या तथ्य प्राप्त होने पर उसकी जांच करेंगे तथा जांच के पश्चात् इस बात से संतुष्ट होने पर कि किसी अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता द्वारा आदेश की किसी उपबन्ध का उल्लंघन किया गया है तो मनोनित अधिकारी समक्ष न्यायालय में परिवार प्रस्तुत करेंगे। ऎसी की गई जांच व किये गये परिवाद की प्रति आयोग को भिजवाते हुए जिला कलक्टर कार्यालय को तीन दिवस में प्रेषित करेंगे।

जिले में पंचायत राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव अक्टूबर-दिसम्बर 2020 के अन्तर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले व्यय लेखा-जोखा को निर्धारित प्रपत्र - क में परिणाम की घोषणा के 15 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना है।

राष्ट्रीय एकता दिवस ः 31 अक्टूबर

चूरू, 29 अक्टूबर। सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्ट्रेट सहित समस्त कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। पुलिस विभाग की ओर से एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों व एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर की शाम मार्च - पास्ट का आयोजन किया जायेगा।

कॉलेज के नियमित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

चूरू, 29 अक्टूबर। कोरोना वायरस संक्रमण काल में राजकीय महाविद्यालयों के नियमित विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिरूचि को बेहतर बनाने के लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से ऑनलाइन चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से संचालित कोरोना जागरुकता अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। समस्त नियमित विद्यार्थी अपने महाविद्यालय की ईमेल पर अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे। सभी महाविद्यालयों द्वारा प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर 19 नवंबर को इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालयों में एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट-गाइड के माध्यम से यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि स्नातक स्तर के विद्यार्थी ‘कोरोना काल में विद्यार्थियों के दायित्व’, ‘महात्मा गांधी एवं बुनियादी शिक्षा’, ‘हमारी परम्परा और जल संरक्षण’, ‘स्वच्छता के मायने और हमारे दायित्व’ विषयों में से किसी विषयवस्तु पर अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे। इसी प्रकार स्नातकोत्तर विद्यार्थी ‘ पर्यावरण-सुरक्षित जीवन का आधार’, ‘अहिंसा एवं सत्याग्रह- गांधीजी के नजरिये से’, ‘गांधी दर्शन का जीवन में महत्त्व’, ‘पर्यावरण संतुलन एवं स्वास्थ्य’ विषयों पर प्रविष्टि भेज सकेंगे।  भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पृष्ठ के प्रारंभ में स्वयं का नाम, कक्षा, महाविद्यालय का पूरा नाम एवं प्रतियोगिता का नाम (चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन) अंकित करना होगा।

तीन दिन बंद रहेगी एसबीआई ब्रांच

चूरू, 29 अक्टूबर। इंसीडेंट कमांडर एवं चूरू एसडीएम आईएएस अभिषेक खन्ना ने जिला मुख्यालय पर स्टेशन रोड, लाल घंटाघर के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच को रविवार तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

एसडीएम खन्ना ने बताया कि बैंक शाखा के 6 कार्मिक पॉजिटिव आने तथा दो कार्मिकों की जांच पुनः प्रस्तावित होने के कारण यह आदेश जारी किए गए हैं। चूरू बीसीएमओ द्वारा भी बैंक शाखा को चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुरूप कुछ दिन बंद रखने की अभिशंषा की है। बैंक 1 नवंबर (रविवार) तक बंद रहेगा।

झुंझुनूं में इंदु पॉलीक्लिनिक पर    govt. हॉस्पिटल के सामने        

      रविवार को 11 से 1 बजे 

Call :- 8949110123


डॉ सुभाष चौधरी M.B.B.S., M.S. (ENT) SMS हॉस्पिटल जयपुर (कान, नाक,गला, एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ)

मरीज जो इलाज लेवे:-

गले से संबंधित:-

गले में गांठ, दर्द रहना खाना व पानी सही तरीके से गटक न पाना ,कुछ गले मे महसूस होना , गुटखे तम्बाकू बीड़ी शराब का लगातार सेवन करने से मुँह व गले मे दर्द रहना या घाव हो जाना 


कान से सब सबंधित :-

 कान में दर्द रहना , कम सुनाई देना , कान म अजीब सी खुजली रहना , कान का बहना , कान के आस पास दर्द रहना , सुनने की मशीन लगाना


नाक से संबंधित :- 

नाक का बहना , बार बार छिक आना , बहती नाक के साथ सिर दर्द रहना , नाक की अंदर की हड्डी बढ़ना

 

नाक ,कान, गले व मुँह की सभी बीमारियों का इलाज  व दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधा

*29.10.2020 Covid-19 Positive Case *

Nawalgarh :- 2

Chidawa :- 7

Udaipurwati :- 9

Khetri :- 6

Malsisar :- 3

Surajgarh :- 8

Jhunjhunu (R) :- 3

Jhunjhunu (U) :- 4

Buhana :- 1

Other District :- 0

Total Case :- 43