कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 26, 2020

लाखों की चोरी करने वाला सातिर नकबजन गिरफ्तार


झुंझुनूं 26 अक्टूबर झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षकआई.पी.एस जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं शहर में सम्पति संबंधी घटनाओं की रोकथाम तथा खुलासे के लिए अति. पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र कुमार आर.पी. एस.वृताधिकारी झुंझुनू शहर  लोकेन्द्र दादरवाल आर.पी. एस के सुपरविजन व थानाधिकारी कोतवाली
मदनलाल पुनि. के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीमें गठित की गई ।                                                 घटना का विवरणः- दिनांक 02.10.2020 को परिवादी ओमप्रकाश जांगिड पुत्र पुष्कर लाल जाति जांगिड निवासी पुराना बस स्टेण्ड, झुंझुनूं का परिवार घर को बंद कर गुडगांव अपने बेटे के पास गया था ।पीछे से सूने मकान की रैकी कर रात्रि में मकान का ताला तोड़कर अंदर रखी नकदी जेवरात, कैमरा, मोबाईल,पर्स तथा दस्तावेज अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 457. 380 भादस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम का विवरणः-
1. विनोद कुमार एचसी 63 थाना कोतवाली झुंझुनूं।
2. विरेन्द्र कुमार एचसी 2568 थाना कोतवाली झुन्झुनूं।
3. शिम्भुदयाल कानि 1263 थाना कोतवाली झुंझुनूं।
4. आनन्द मान कानि 255 थाना कोतवाली झुंझुनू।
5. संदीप कानि 1346 थाना कोतवाली झुंझुनू।
402/2020 धारा
विषेश योगदान-  आनन्द मान कानि 255 व श्री संदीप कानि 1346 थाना कोतवाली झुंझुनूं।
गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये गये मौके
पर डॉग स्कवायड तथा एमओबी टीम से भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये गये। टीम द्वारा अथक प्रयास कर
पुराना बस स्टेण्ड, ताल झुंझुनूं में हुई लाखों की नकबजनी का खुलासा कर शातिर नकबजन आशीष पुत्र श्री गीगाराम जाति सैनी उम्र 30 साल निवासी वार्ड न 50 मोतीसिंह की ढाणी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब व गांजे के नशे का आदी है । इस लत को पूरा करने के लिये छोटी मोटी चोरियां करने लगा कई दफा मोहल्ले वालों ने पकडा भी परन्तु रिपोर्ट नही की। नशे की लत पूरी करने के लिये बडी चोरी करने के इरादे से सूने मकानों की रैकी की। यह मकान कई दिन से बंद होने के कारण इसको निशाना बनाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- आशीष पुत्र  गीगाराम जाति सैनी उम्र 30 साल निवासी वार्ड न 50
मोतीसिंह की ढाणी झुंझुनूं

विशेष अभियान "आवाज"-महिलाओ के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता के संबंध में
"अपनी बात"
बुहाना 26 अक्टूबर प्रदेश मे बढते महिला अपराधों की रोकथाम व महिला को सुरक्षा एवं सरंक्षण देने के उद्देश्य से श्रीमान
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राईटस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार महिला अत्याचार के प्रकरणों मे
जागरूकता लाने हेतु झुंझुनूं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान "आवाज" के तहत श्री जगदीश चन्द्र शर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन पर आज दिनांक 26.10.2020 को समय 2.00 पीएम पर पुलिस थाना
बुहाना परिसर में श्री मोतीलाल सउनि आई/सी थाना की अध्यक्षता मे आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता,
सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक व अन्य सम्मानीय नागरिक व महिलाओं की मिटिंग का आयोजन किया गया मिटिंग
के दौरान मन आई/सी थाना द्वारा महिलाओं / बालकों की सुरक्षा एवं सरक्षण के संबंध में कानूनी प्रावधानों की
जानकारी दी एवं जागरूकता को लेकर मंथन किया महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाये जाने
हेतु एवं महिलाओं मे सुरक्षा सशक्तिकरण की भावना जगाने के लिये जागरूकता अभियान चलाये जाने पर भी चर्चा
की गई। कार्यक्रम के दौरान आशा सहयोगिनियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सीएलजी सदस्यों द्वारा भी महिला
जागरूकता के संबंध मे अपने विचार प्रकट किये गये मिटिंग मे सम्मिलित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य
व्यक्तियों/महिलाओं को महिला अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता लाये जाने हेतु अपने- अपने क्षेत्र मे अधिक
से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये कार्यक्रम के दौरान थाना हाजा का जाप्ता, जन प्रतिनिधि व
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।

*शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में पहले दिन जिले के विभिन्न स्थानों पर से लिये 11 सैम्पल* 
*सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने एक दिन में सर्वाधिक कार्यवाही करने का बनाया रिकॉर्ड* 
झुन्झुनू। जिले में सोमवार से शुरू हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में  विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 11 सेम्पल लिये गए । यह जिले में अब तक एक दिन में की जाने वाली सर्वाधिक कार्यवाहियों का रिकॉर्ड बना।
आज की कार्यवाही में मावा, डालडा घी, खाद्य तेल, सरस घी,  मसाले और दुग्ध के सेम्पल लिये गये। जिसमें बड़े व्यवसायियों के कारखानों, मेन्युफेक्चरिंग यूनिटों के यहां से भी सैम्पल लिये गए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर स्वयं सभी कार्यवाही में टीम के साथ मौजूद रहे। सीएमएचओ ने बताया कि सेम्पल की कार्यवाही निरन्तर जारी रखी जायेगी। इसके लिए जिला कलेक्टर यूडी खान ने आठ ब्लॉक स्तरीय टीमो का गठन भी किया है। 

*इस क्रम में की टीम ने कार्यवाही*
1. मण्डावा मोड़ पर ट्रैक्टर पर मिर्च, पावडर के सैम्पल
2. मण्डावा मोड़ पर ट्रेक्टर पर धनिया पावडर का सेम्पल
3. मण्डावा मोड़ पर ट्रेक्टर पर हल्दी का सेम्पल
4. छावनी बाजार में लादूराम मदनलाल फर्म पर डालडा घी का सेम्पल
5. छावनी बाजार में लादूराम मदनलाल फर्म से खाद्य तेल का सेम्पल
6. छावनी बाजार में मुकेश ट्रेडिंग कम्पनी पर सरस् घी का सैम्पल
7. सितसर में मावा व मिठाई मेन्युफेक्चरिंग कारखाने पर मावे का सेम्पल।
8. चिड़ावा कल्याण जी के मंदिर के पास से सैनी मिष्ठान भंडार से पनीर का सैम्पल।  
9.चिड़ावा में संजय मिष्ठान भंडार से मावा सेम्पल
10 चिड़ावा से संजय मिष्ठान भंडार से मावा का सेकेंड सेम्पल। 
11. सखी महिला दुग्ध मिल्क प्रोडक्शन यूनिट चिड़ावा से दुग्ध का सेम्पल। 
टीम में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, एफएसओ महेश सिहाग, डॉ महेश कड़वासरा, राजेंद्र जांगिड़, मदनलाल, अनिल जाखड़। 
चिड़ावा के दौरान कार्यवाही में उपरोक्त टीम के साथ चिड़ावा बीसीएमओ डॉ सन्त कुमार जांगिड़, सीआई लक्ष्मी नारायण सैनी, नायब तहसीलदार महेंद्र मुंड भी मोजूद रहे।

मास्क पुलिस’ महाभियान की शुरुआत आज
झुंझुनूं. पुलिस मुख्यालय की अोर से की जा रही पहल को लेकर झुुंझुनूं जिला पुलिस मंगलवार से जिलेभर में ‘मास्क पुलिस’ महाअभियान शुरू करेगी। इसके तहत पुलिस के अधिकारी, थानाधिकारी सहित पूरा महकमा लोगों को समझाइश करने के साथ ही मास्क का निशुल्क वितरण करेगा। ऑपरेशन आवाज के संयोजक डीवाईएसपी लोकेंद्र दादर वाल ने बताया इसकी शुरुआत मंगलवार सुबह सवा ग्यारह बजे गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में जिला पुलिस प्रशासन एवं झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजन में होगी। कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से मास्क पुलिस महा अभियान की विधिवत रूप से शुरुआत जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा लोगों को अपने हाथों से मास्क भेंट करके करेंगे। इस दौरान एक संगोष्ठी भी होगी। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्य बाजार, गांधी चौक एवं छावनी बाजार में पुलिस अधीक्षक शर्मा खुद लोगों को मास्क का वितरण करेंगे। इस मौके पर गांधी पार्क में महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे आॅपरेशन आवाज के स्टीकर का विमोचन कर बसों एवं आॅटो में लगाने की शुरुआत भी होगी। प्राइवेट बसों, टेंपो, टैक्सी, सरकारी बसों एवं लोक परिवहन बसों पर महिला जागरूकता के लिए यह स्टिकर लगाए जाएंगे। नागरिक मंच के संयोजन उमाशंकर महमिया ने बताया कि मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी रखने, हाथों को बार-बार धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने का संदेश भी दिया जाएगा।

43 लाख परिवारों ने किया सुंदरकांड पाठ

झुंझुनू,26 अक्टूबर। वनवासी क्षेत्र में कार्यरत एकल श्रीहरि के तत्वावधान में दशहरे के दिन डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित विश्वस्तरीय सामूहिक सुंदरकांड पाठ में पूरे विश्व भर से 43 लाख से अधिक परिवारों से डेढ़ करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए। आयोजन का सीधा प्रसारण सुभारती चैनल पर किया गया।

श्रीहरि सत्संग समिति के अध्यक्ष विजय जी. केडिया ने आज बताया कि इस आयोजन में एकल अभियान से जुड़े देश भर के 25 लाख परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य था। लेकिन दशहरे की पूर्व संध्या तक 43,26,510 परिवारों के नाम भारत के विभिन्न संभागों से पंजीकृत हुए थे। जिनमें राजस्थान के 183279 लोग, महाराष्ट्र के 173784 लोग थे। कोविड 19 के चलते संस्था से जुड़े परिवारों ने अपने-अपने घरों में बैठकर विधि विधान से जूम पर सुंदरकांड पाठ किया और फेसबुक सहित अन्य माध्यमों से लाइव रहे। मुम्बई के वरिष्ठ दानदाता रमाकांत टिबड़ेवाला सहित हजारों परिवार इस  आयोजन से जुड़े। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक देश-देशांतर में 43 लाख से अधिक हनुमान भक्तों ने अपनी सुविधानुसार  समय चुनकर सुंदरकांड का पाठ किया। एक दिन में किसी संस्था के बैनर तले इतनी बड़ी संख्या में सुंदरकांड पाठ करने का यह पहला अवसर था। इस उपलब्धि को गिनीज बुक्स ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश हो रही है।

इस विश्वस्तरीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हिंदी भाषी क्षेत्रों के साथ ही अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानीय  भाषाओं भी किया गया। दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों से स्थानीय भाषाओं में कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया गया। पूर्वोत्तर तथा बंगाल के कुछ क्षेत्रों में जहां सुंदरकांड नहीं पढ़ी जाती, ऐसे स्थानों पर एक घंटे का श्हरे राम  हरे कृष्ण संकीर्तन के आयोजन किये गये। इस दरम्यान विदेशों से जुड़नेवाले सदस्य भी इस आयोजन से सीधे जुड़े रहे। 4 से 5 बजे तक देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे पाठ की झलकियाँ दिखायी गईं और सायं 5 बजे से सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में तथा समापन पर एकल अभियान  के विभिन्न कार्यों पर लघुफिल्म भी दिखाई गई।

आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश

चूरू, 26 अक्टूबर। चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना ने पंचायत समिति विकास अधिकारी को विभिन्न विकास कार्यो में पंचायती राज आम चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव को देखते हुए लागू आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। पंचायत समिति क्षेत्र में आचार संहिता के लागू होने से पहले जारी कार्यादेश वाले कार्य, पूर्व से चल रहे कार्य प्रभावित नहीं होंगे। नई स्कीम, नए विकास कार्य एवं नए कार्यादेश आचार संहिता लागू रहने तक पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।

---

कार्मिकों के अवकाश को लेकर निर्देश

चूरू, 26 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव कार्य के सुचारू संपादन के लिए अधिकारियों, कार्मिकों के अवकाश के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चुनाव कार्य मेंं नियुक्त कार्मिकों के अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से ही स्वीकृत होंगे। इसके लिए उनके अवकाश प्रार्थना पत्र संबंधित कार्यालयध्यक्ष के माध्यम से जिला कार्यालय को प्रेषित किए जाएंगे, जिन पर अवकाश को कारणों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी में अभी तक नहीं लगाया गया है, उन्हें अपरिहार्य कारणों एवं विशेष परिस्थितियों में अवकाश संबंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत किया जा सकेगा, किंतु अवकाश स्वीकृतकर्ता अधिकारी संबंधित कार्मिक को पाबंद करेंगे कि यदि उन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त किया जाता है तो अवकाश स्वतः ही निरस्त माना जाएगा।

पंचायत आम चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी

झुंझुनू, 26 अक्टूबर। पंचायत आम चुनाव 2020 की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिला मजिस्टे्रट उमर दीन खान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत जिले में माननीय मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय दौरे नहीं किये जायेंगे। केवल ऎसी स्थिति में जहां कानून व्यवस्था बिगड जाने पर या किसी आपात स्थिति के कारण संबंधित विभाग के माननीय मंत्री की उपस्थिति आवश्यक होने पर, वहां उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होगा, लेकिन इसके लिए आयोग की अनुमति आवश्यक होगी। इस दौरान मंत्रीगण चुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में दौरे पर रहें तो सरकारी वाहन का प्रयोग नहीं करें और यदि निजी वाहन का प्रयोग करते है तो उस पर सायरन आदि का प्रयोग नहीं करें।

इस दौरान माननीय मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि चुनाव से संबंधित अधिकारियों को नहीं बुलाऎं। वे इस दौरान विश्राम गृह, डाक बंगलों या अन्य सरकारी आवासों का या इससे संलग्न परिसरों का उपयोग प्रचार कार्यालय के रूप में या चुनाव संबंधी किसी गतिविधि या बैठक करने की दृष्टि से नहीं करें। सरकारी विश्राम गृहों, डाक बंगलो या अन्य सरकारी आवासोें को निष्पक्ष तरीके से अन्य दलों या अभ्यर्थियों को भी उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन वे भी उनका चुनाव से संबंधित किसी गतिविधि में या प्रचार की दृष्टि से इनका इस्तेमाल नहीं करेंगें। चुनाव से जुडे अधिकारी इन दौरों के दौरान प्रोटोकोल अथवा स्वागत के लिए नहीं जाएंगे।

-------

अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक

झुंझुनू, 26 अक्टूबर। पंचायत आम चुनाव 2020 की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव के लिए बडी संख्या में कार्मिकों/अधिकारियों की आवश्यकता होने से समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (आवश्यक सेवाओं को छोडकर) के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला मजिस्टे्रट उमर दीन खान ने बताया कि यदि अपरिहार्य कारणों से स्थानान्तरण आवश्यकता हो तो आवश्यकता एवं औचित्य के विवरण सहित प्रस्ताव प्राप्त होने पर तथा आयोग का इस संबंध में समाधान होने पर अनुमत किया जा सकेगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा राजकीय वाहनों का प्रयोग राजनैतिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता। इन निर्देशों की सख्ती से पालना की जाना आवश्यक है।                                                 28 अक्टूबर को होगी 4 बैठकें                       झुंझुनू, 26 अक्टूबर। मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता कलेक्टे्रट सभागार में 4 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की समीक्षा बैठक, दोपहर 3.30 बजे सीएम वीसी में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षात्मक बैठक तथा स्टेट फ्लेगशीप योजनान्तर्गत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक, वहीं शाम 4 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा एवं बजट घोषणा वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी प्रगति रिपोर्ट लेकर व्यक्तिशः बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।28 अक्टूबर को होगी 4 बैठकें

झुंझुनू, 26 अक्टूबर। मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता कलेक्टे्रट सभागार में 4 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की समीक्षा बैठक, दोपहर 3.30 बजे सीएम वीसी में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षात्मक बैठक तथा स्टेट फ्लेगशीप योजनान्तर्गत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक, वहीं शाम 4 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा एवं बजट घोषणा वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी प्रगति रिपोर्ट लेकर व्यक्तिशः बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।