कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 28, 2020

दिव्यांगजनों ने रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश झुंझुनूं शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में दूसरे दिन कार्यवाही जारी चार जगहों से लिये दुध तेल के सैम्पल

झुंझुनू, 27 अक्टूबर। वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को दिव्यांगजनों ने वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टे्रट परिसर से रवाना हुई इस रैली को जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है, तब तक मास्क एवं सामाजिक दूरी एवं सेनेटाईजर का उपयोग ही बचाव है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से लोगों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत गतिविधियों आयोजित कर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि विभाग की ओर से आयोजित इस रैली में टैक्सी, मोटर साईकिल, मोटर ट्राईसाईकिल, ट्राई साईकिल, साईकिल के सवार शामिल हुए।

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, राजस्थान विकलांग सेवा समिति तथा स्काउट गाइड झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलक्टर यू.डी. खान के निर्देश की अनुपालना में कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन की शुरूआत जन जागरण अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगों ने कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट परिसर से किया। दिव्यांगजन रैली नगरपरिषद, बस स्टेण्ड, जेपी.जानू स्कूल, गांधी चौक पहुंची। जहां पर सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने आमजन से मास्क पहनने की अपील की एवं दिव्यांगजनों द्वारा की गई रैली के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान दिव्यांगजनों ने कहा कि जिन्दगी प्यारी है तो मास्क लगावें। रैली के साथ-साथ स्काउट गाइड संगठन के रोवर्स स्काउट्स ने भी सहभागिता कर आमजन को  पम्पलेट, पोस्टर, हैण्डबिल, स्टीकर से गांधीवादी तरीके से समझाते हुए कहा कि अपने हाथों को बार-बार सेनिटाईज करें, साबुन से हाथ धोवें। मास्क का उपयोग करें, खांसते एव छींकते समय अपने मुंह को रूमाल से ढकें, अपनी आखं,नाक व मुंह को बार-बार ना छुऎं,बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें। रैली में दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ,सी.ओ.स्काउट महेश कालावत, आईपा के स्टेट कॉर्डिनेटर विकास गुर्जर, अलसीसर स्काउट सचिव रामचन्द्र मीणा, हरिपुरा के स्काउट प्रभारी महेश कुमार ने दुकानदारों एवं निजी प्रतिष्ठानों,वाहन चालकों को मास्क पहनने को प्रेरित किया। इस दौरान राजस्थान विकलांग सेवा समिति के हरचन्द महला एवं कैलाशचन्द टेलर सहित अनेक दिव्यांगजन एवं स्काउट गाइड संगठन के अमरचन्द बियाण, सन्दीप कुमावत, अनिल कुमार,मनीष, जाबीर सहित विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर्स उपस्थित रहे।


पंचायत चुनाव के संबंध में बैठक सम्पन्न

झुंझुनू, 27 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायत राज चुनाव की अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाए, ताकि समय रहते अव्यवस्था ना हो और चुनाव कार्य समय पर और सही ढंग से संपादित हो सकें। वे मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में सभी उपखण्ड अधिकारियो एवं तहसीलदारों की तैयारियों संबंधी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की चुनाव संबंधी तथा वैश्विक महामारी कोविड 19 की गाईड लाईन की प्रभावी पालना की जाए। खान ने मतदान प्रशिक्षण, मतदान बूथों की आवश्यक सुविधाऎं, दलों के खाने-रहने की व्यवस्थाऎं, नोमिनेशन, टें्रड कार्मिक की नियुक्ति, नोमिनेशन के समय की व्यवस्थाओं, नोमिनेशन के समय तथा मतदान के समय मास्क, सामाजिक दूरी, सेनेटाईजर, नोमिनेशन के समय एक ही व्यक्ति को रूम में प्रवेश देने, भीड नियंत्रण व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

*शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में दूसरे दिन कार्यवाही जारी चार जगहों से लिये दुध तेल के सैम्पल*

झुन्झुनू। जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री की धरपकड़ और रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत दूसरे दिन मंगलवार को भी कार्यवाही जारी रही । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि दूसरे दिन टीम ने जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों से खाद्य तेल और दुग्ध के सैम्पल लिये। उन्होंने बताया कि टीम ने सबसे पहले छावनी बाजार में पहुंच कर विनोद ट्रेडर्स से तेल का सैम्पल लिया। इसके बाद राणी सती रॉड स्थित केसर देव दुग्ध एजेंसी से दुग्ध का सेम्पल लिया। इसके बाद चूरू रॉड से हर्ष ट्रेडिंग कम्पनी पर दुग्ध का सेम्पल लिया। इसके साथ ही चूरू रॉड स्थित सुशील कुमार मनोज कुमार दुकान से दुग्ध का सेम्पल लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत कार्यवाही के डर से अधिकांश मिलावटी सामग्री को विक्रेताओं ने दुकानों से हटा दी। उन्होंने बताया कोई यदि किसी व्यक्ति के पास मिलावटी दुग्ध, दुग्ध से बने पदार्थ, तेल, घी, मावा  बनाने या स्टोर करने, बेचने आदि के बारे कोई सही सूचना है तो वो विभाग को 01592 232415 पर कॉल कर दे सकता है सूचना सही प्रमाणित होने पर सूचना देंने वाले को 51000 का ईमान भी दिया जाएगा और पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा आयोजित कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को दी चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी 
झुंझुनूं। जिले के निकटवर्ती ग्राम लुट्टु में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झुंझुनूं के तत्वाधान में चल रहे कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण में मंगलवार को चाइल्ड लाइन 1098 टीम झुंझुनूं द्वारा चाइल्ड लाइन व बाल अधिकारों की जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक विकास राहड़ ने बताया कि लुट्टु ग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं व युवतियों को चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी दी गई। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अरविंद कुमार ने कार्यक्रम में बताया कि आप जब भी किसी बच्चें को परेशानी या मुसीबत में देखे तो आप चाइल्ड लाइन 1098 पर जरूर कॉल करेंं ताकि बच्चें की मदद की जा सके। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि आगामी महिनें में शादीयां शुरू होगी ऐसे में गांवों में बाल विवाह अधिक होने की सम्भावना रहती है ऐसे में आप चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना देवे ताकि प्रशासन की मदद से बाल विवाह को रोका जा सके। महिलाओं को बताया गया कि चाइल्ड लाइन पर सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाता है। इस अवसर पर आरसेटी के वरिष्ठ अनुदेशक व कार्यक्रम समन्वयक डॉ.विजयपाल तिलोटिया, टे्रनर सुशील शर्मा, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य मुन्नी देवी, रमेश मीणा व नीतू सहित महिलाएं व युवतियां मौजूद रही।
कोरोना के विरूद्ध आमजन को जागरूक कर रहा आर आर मल्टीस्पेशियलिटी_हॉस्पिटल   अस्पताल ने बनाई कोरोना जागरूकता सैल, लोगों को नि:शुल्क मास्क बांटे   झुंझुनूं 27 अक्टूबर : राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत आर आर मल्टीस्पेशियलिटी_हॉस्पिटल द्वारा शहर के अग्रसेन  सर्किल  बगड़ पर पर नो मास्क, नो एंट्री अभियान के तहत कैनोपी लगाकर आमजन को कोरोना संबंधित गाईडलान की पालना करने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान आर आर अस्पताल द्वारा बनाएं गए मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।  साथ ही आमजन को कोरोना के दौरान रखने वाली सावधानियों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलान के बारे में अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई।

देशी कटटा के साथ विक्की उर्फ विकम गुर्जर गिरफ्तार
झुंझुनूं 27 अक्टूबर जगदीश चन्द्र शर्मा आई.पी.एस., पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ने बताया कि अवैध हथियार व वांछित सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना में दिशा निर्देशानुसार वीरेन्द्र कुमार अति. पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं व  विजय कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत खेतड़ी के सुपर
विजन में सुरेन्द्र सिंह देगड़ा थानाधिकारी खेतड़ी के नेतृत्व में दिनांक 26.10.2020  संत कुमार सउनि,
 दिनेश कुमार कानि. 1316, श्री रोहिताश कुमार कानि. 241 मय प्राईवेट वाहन द्वारा वायु सैनिक पट्रोल
पम्प के पास आम सड़क पर नाकाबन्दी की जा रही थी । नाकाबन्दी ड्यूटी के दौरान श्री दिनेश कुमार
कानि. ने बताया कि मुझे मुखबीर से सुचना मिली है, कि विक्की गुर्जर चिरानी हथियार छुपाने के लिए
लंगरिया की ढाणी से तिहाड़ा रोड पर पहाडी एरिया की तरफ जा रहा हैं।सूचना पर श्री संत कुमार सउनि हमराही जाब्ता के रवाना होकर लंगरिया की ढाणी से तिहाड़ा रोड पर भैयावाला जोहड़ सड़क पर पहुंचा। जहां पर विक्की ऊर्फ विक्रम गुर्जर पैदल-पैदल तिहाड़ा की तरफ
जाता दिखाई दिया। जिसके पास गाड़ी रोकी और आवाज दी तो पुलिस जाब्ता को देखकर भागने का
प्रयास किया तो पुलिस जाब्ता ने पकड़कर नाम पता पुछा तो अपना नाम विक्की ऊर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र श्री
यादराम जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी चिरानी थाना खेतडी होना बताया शक्स की तलाशी ली गई तो
जिन्स पेंट के बेल्ट में बाई तरफ सामने एक देशी कटटा मिला। देशी कटटा रखने बाबत लाईसेन्स व
अनुज्ञापत्र पुछा तो नहीं होना बताया शक्स के कब्जा से अवैध देशी कटटा मिलना धारा 3/25 आम्म्स
एक्ट के खिलाफ के पाया जाने पर अवैध देशी कटटा को जब्त किया जाकर आरोपी विक्की ऊर्फ विक्रम
गुर्जर को गिरफ्तार किया गया मुलजिम के खिलाफ थाना पर धारा 3 / 25 आम्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज
कर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी:- विक्की ऊर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र  यादराम जाति गुर्जर उम्र 22 साल
निवासी चिरानी थाना खेतडी जिला झुन्झुनूं।


पंचायत चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों की तैयारियां बैठक सम्पन्न

झुंझुनू, 27 अक्टूबर। पंचायत आम चुनाव 2020 के कार्य को बेहतर प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 27 प्रकोष्ठों का गठन कर विभिन्न कार्य आंवटित किये गये है। इस संबंध में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी यू.डी. खान की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे अविलम्ब अपनी सैल में लगने वाले कार्मिकों की सूची उपलब्ध करवायें, ताकि कार्य सूचारू रूप से प्रारम्भ हो सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आवश्यकतानुसार ही कार्मिक लगाए, ताकि मतदान दल एवं मतगणना दल के गठन के समय समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने निर्वाचन निर्देशिका सहित अन्य अध्ययन सामग्री को प्रकाशित कर वितरण करवाने, मतदान/मतगणना दलों के गठन के लिए कार्मिकों की नियुक्ति करने, मतगणना स्थल की कार्य योजना तैयार करने सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

    बैठक में आर.ओ. सैल सहित चुनाव संचालन, मतगणना व्यवस्था, कानून एवं अन्य व्यवस्था, कार्मिक प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता शिकायत, मतदान दल/मतगणना दल गठन संबंधी व्यवस्थाऎं, मतगणना स्थल, सामान्य, प्रशिक्षण, निर्वाचन निर्देशिका/प्रचार सामग्री, मतपत्र मुद्रण/ईवीएम तैयारी/मतदान सूची की कार्यकारी प्रति एवं ईवीएम/मतपेटी की संग्रहण,यात्रा भत्ता, वाहन किराया/पीओएल संबंधी, चुनाव भण्डार, रसद/पीओएल/आहार, डाकमतपत्र, यातायात/रूटचार्ट/चैकपोस्ट, आईटी, सांख्यिकी, मीडिया/पेड न्यूज, नियंत्रण कक्ष, निर्वाचन अभियोजन, मतदान/मतगणना कर्मियों के परिचय पत्र बनाना एवं वितरण, आब्जर्वर, चिकित्सा, विद्युत, निर्वाचन लेखा, कार्यालय व्यवस्था प्रकोष्ठों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित

चूरू, 27 अक्टूबर। पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव, 2020 के दौरान चुनाव संबंधी सूचना प्राप्त करने एवं प्राप्त सूचनाओं की पालनार्थ तथा आमजन द्वारा चुनाव संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने व प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट चूरू के कक्ष में 26 अक्टूबर, 2020 से चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। चुनाव नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01562-251322 है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार तीन पारियों में निरंतर संचालित चुनाव नियंत्रण कक्ष की प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक व्याख्याता शिवराज सिंह व अध्यापक सांवरमल बरोड़, द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक व्याख्याता रामनिवास पूनिया व अध्यापक गजेन्द्र कुमार महर्षि, तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक अध्यापक सुरेन्द्र परिहार व रामनिवास चौधरी तथा आरक्षित व्याख्याता पियुष शर्मा कार्यरत रहेंगे। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चूरू के सहायक निदेशक एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट चूरू सहायक प्रभारी होंगे।


स्थानीय निकाय चुनाव हेतु प्रकोष्ठ गठित

चूरू, 27 अक्टूबर। जिले में स्थानीय निकायों के आगामी आम चुनाव, 2020 के कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैंं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार सामान्य प्रकोष्ठ, मतदान व मतगणना दलों का गठन प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण, जोनल/ सेक्टर/ एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्ति प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था, यातायात, सांख्यिकी, सामान्य लेखा, निर्वाचन स्टोर, ईवीएम, मतपत्र छपाई, पीओएल, यात्रा भत्ता, प्रचार-प्रसार, पर्यवेक्षक, मतगणना व्यवस्था, डाक मतपत्र व ईडीसी, व्यय लेखा सहित कुल 26 प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी/ सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश

चूरू, 27 अक्टूबर। हरियाणा राज्य के विधानसभा उप चुनाव, 2020 के लिए मतदान 3 नवम्बर, 2020 को सम्पन्न होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डा. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के ऎसे समस्त अधिकारी/ कर्मचारी जो हरियाणा राज्य की 33 बड़ौदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता है, को मतदान दिवस 3 नवम्बर, 2020 को ऎसे मतदाता द्वारा आवेदन करने पर सवैतनिक अवकाश रहेगा।

रसद ः गेहूं का उप आवंटन

चूरू, 27 अक्टूबर। जिले को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अतिरिक्त (अन्त्योदय परिवारों सहित) नवम्बर, 2020 के लिए कुल 6437.017 एमटी गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसका चयनित व्यक्ति/ परिवारों हेतु जिले के सभी ब्लॉक के उचित मूल्य दुकानदारों को वितरण हेतु उप आवंटन कर दिया गया है।

जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र महला द्वारा जारी आदेशानुसार बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय अन्न योजना में चयनित परिवारों एवं अन्य श्रेणियों को 5 किग्रा गेहूं प्रति यूनिट निःशुल्क देय होगा।

चुनाव कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, दायित्वों का समुचित निर्वहन करें अधिकारी ः डॉ गावंडे

चूरू, 27 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा है कि पंचायती राज आम चुनाव से संबंधित अधिकारी सतर्कता एवं सजगता से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करें तथा किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

डॉ गावंडे मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पंचायत राज आम चुनाव प्रकोष्ठ अधिकारियों की बैठक में चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब बहुत समय नहीं रह गया है, इसलिए प्रत्येक गतिविधि समयबद्धता एवं त्वरित गति के साथ संपन्न करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि की समस्त गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना हो। मास्क, सेनेटाइजर का समुचित उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हो।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित समुचित तैयारी सुनिश्चित करें और दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए सारी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से संपन्न कराएं। किसी प्रकार का संशय होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी से मार्गदर्शन लें और आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।  प्रत्येक बिंदु पर प्लानिंग कर काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को गंभीरता से लें तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। प्रशिक्षण के दौरान भी सभी प्रोटोकॉल फॉलो किये जाएं। आचार संहिता की पूरी तरह पालना सुनिश्चित कराएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी  (एडीएम) रामरतन सौंकरिया ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि चुनाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से संपन्न कराएं। उन्होंने बताया कि जिले में चार चरणों में जिला परिषद एवं पंचायत  समिति सदस्य के चुनाव होने प्रस्तावित हैं।

इस दौरान चूरू एसडीएम आईएएस अभिषेक खन्ना, सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीएलआर पवन कुमार तंवर, लेखाधिकारी हीरालाल मीणा, ओमप्रकाश फगेड़िया, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, जीपीएफ के सहायक निदेशक महिपाल मोठसरा, सांख्यिकी के सहायक निदेशक प्रकाश चंद्र सोनी, दीपक कपिला, नायब तहसीलदार गुलाम नबी, बेगराज खरींटा, जितेंद्र शर्मा, नरेंद्र राठौड़ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। 

मावा, मिठाई, तेल व धनिया पाउडर के नमूने लिए

चूरू, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, जिस पर मंगलवार को सरदारशहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए।

सरदारशहर  उपखण्ड अधिकारी रीना  छिंपा  ने  बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को सरदारशहर में दो प्रतिष्ठानों से मावा व मावा की मिठाई के दो नमूने लिये गये। इसके अलावा ऑयल मिल इकाई से एक सेम्पल सोयाबीन तेल और एक सेम्पल धनिया पाउडर का लिया गया। उन्होंने बताया कि चारों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला, जयपुर भिजवाया गया है।  जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि चूरू जिले में दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थ की मांग एवं खपत बढने की संभावनाओं के दृष्टिगत आम जनता को शुद्ध पदार्थ उपलब्ध कराने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 14 नवम्बर तक ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ विशेष अभियान चलाया जाएगा।