झुंझुनूं 01 नवम्बर । अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ जिला शाखा झुंझुनू की बैठक जिला अध्यक्ष दुर्गाराम मोगा की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में संपन्न हुई ।
बैठक में वेतन कटौती एवं अन्य मांगों को लेकर 8 नवंबर को सभी विधायकों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। 11 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा । इसके साथ ही कर्मचारी महासंघ के भवन निर्माण की प्रगति के बारे में विचार विमर्श किया गया । भवन के लिये जल्दी से जल्दी पट्टा बनाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में शीशराम डूडी, उम्मेद सिंह महला, गुमान सिंह देशवाल, रामावतार जांगिड़, नरेंद्र झाझड़िया, अमर सिंह डूडी, राजेंद्र थालौर, पंकज कुम्हार, महेश कुमार, महेंद्र सिंह बेनीवाल, सहदेव सिंह कस्वा, उम्मेद सिंह कृष्णिया, मुकेश कुमार चौरसिया, देवकरण सिंह, अमर सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
नि:शुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर सम्पन्न
झुंझुनूं 01 नवम्बर। लायन्स क्लब झुन्झुनूं द्वारा स्व. पंडित श्री त्रिलोकचन्द जी पुजारी की पूण्य स्मृति में उनके सुपुत्र क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉ.सत्यनारायण जी शर्मा के सहयोग से नि:शुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर कोरोना सक्रंमण से बचाव के मध्येनजर सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिसेटेंसिग के साथ रविवार प्रात: 9 बजे से पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में लगाया गया। शिविर सयोंजक अमरनाथ जांगिड ने बताया कि शिविर में 86 मरीजों की जाँच करके लॉयन डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखि गई दवाईयां मरीजों को एक माह की नि:शुल्क प्रदान की गयी।
इस शिविर में दानदाता परिवार के एमजेएफ लॉ.सत्यनारायण शर्मा एवं एडवोकेट संजय शर्मा, क्लब अध्यक्ष एमजेएफ डॉ. मुकेश एस मूण्ड, सयोंजक अमरनाथ जांगिड, रामप्रताप कुमावत, शिवकुमार जांगिड़, कैलाश टेलर सहित सेवा भावी सदस्यों ने शिविर में सेवा कार्य किया।
पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में प्रत्येक रविवार को प्रात: 9 से 11 बजे तक डॉ.एन.एस.नरुका अपनी सेवाएं प्रदान करते है। जिसमें आये हुए 27 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया जाकर डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखी गई उपलब्ध दवाई रोगियों को सात दिवस की नि:शुल्क दी गयी। क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा ने बताया कि उक्त नि:शुल्क दवाईयों का वितरण विभिन्न दानदाताओ के सहयोग से किया जाता है।
वसुंधरा राजे विचार मंच ने किए फल वितरण
झुंझुनू।वसुंधरा राजे विचार मंच की ओर से राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को केजीआई संस्थान सिंगनौर के सौजन्य से रविवार को फल वितरित किये गए। जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे विचार मंच के प्रदेश महामंत्री महेश बसावतिया ने बताया कि केजीआई संस्थान सिंगनौर के अध्यक्ष डॉ हरिसिंह गोदारा की प्रेरणा व मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए फल वितरण किये गए।बसावतिया ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण संकट के चलते आमजन मुश्किल परिस्थितियों में जीवन निर्वहन कर रहा है।ऐसे में सक्षम लोगों को आगे आकर असहाय,जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए इसी उद्देश्य के तहत जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
रविवार को पूर्वाह्न सवा 11 बजे राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण सिंह कालेर के मार्गदर्शन में वितरण किया गया।इस मौके पर डॉ कालेर ने कहा कि पीड़ित की सेवा ही सही मायने में मानव की सच्ची सेवा है, जरूरतमन्दों की सेवा के लिए सामाजिक संगठनों व आमजन को निःस्वार्थ भाव से बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
फल वितरण में कैलाशदान बारहठ,प्रदीप ककरानिया,गोपाल सोनी, सुरेश सैनी, डॉ शीशराम गोठवाल,डॉ वीरसिंह झाझड़िया,नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा,राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अस्पताल कर्मियों ने सहयोग किया।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 350-अ के संरक्षण के लिये
चूरू, दांडी पैदल सद्भावना यात्रा आज रविवार को चूरु कलेक्ट्रेट से रवाना हुई। यात्रा के रवाना होने से पहले महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गए तथा बाद में वार्ड पार्षद व समाजसेवी विमल शर्मा ने दांडी यात्रा में शामिल लोगों का माला पहनाकर तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 350-अ के संरक्षण के लिये राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोशियसन के सदस्य ठाकुर शमशेरभालु खान ने बताया कि राजस्थान से दांडी गुजरात की 1091 किलोमीटर की पैदल सद्भावना यात्रा कलेक्ट्रट चूरू से प्रारम्भ हुई है। यह यात्रा प्रतिदिन 60 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत की एकता, सद्भावना, धर्मनिरपेक्षता बनी रहे। हम राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखें भारत सरकार और राजस्थान सरकार जो संविधान के साथ धारा 350- अ के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। जो हमें विशेष अधिकार देती है उन अधिकारों पर सरकार डाका डाल रही है उसको रोकने के लिए जन जागृति एवं जन जागरण अभियान चलाया है। उन्होंने यह भी बताया कि जो अल्प भाषा है उन सभी अल्प भाषाओं का संरक्षण किया जाए। भारत सरकार जो अल्प भाषा मंत्रालय है उसको समाप्त करना चाहती है और अल्पभाषा का दर्जा छीना गया है उसको तृतीय भाषा के रूप में इस्तेमाल कर रही है। 2016 का जो स्टाफिंग पैटर्न है उसका हम विरोध करते हैं। इसको लेकर हम यह दांडी यात्रा निकाल रहे हैं। इस अवसर पर यात्रा के प्रदेश संयोजक अशफ़ाक़ अहमद रकमा, प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश सहप्रभारी रहमान खान नागौर, यूनुस अली झारिया, आसिफ खान, बाबू खान ,भंवरु खां आदि उपस्थित थे।
जिले में 87 नए कोरोना पॉजीटिव आए
पूर्व संक्रमित 24 हुए स्वस्थ
सीकर, 1 नवम्बर। रविवार को जिले में 87 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 24 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। रविवार को सीकर शहर में 40, फतेहपुर ब्लॉक में 17, खण्डेला व पिपराली ब्लाक में 5-5, कूदन में 1, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 9, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 6, दांता ब्लॉक में 4 नए कोरोना पाजिटिव आये है।
*जयपुर, एक नवम्बर।* भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी *श्री निरन्जन कुमार आर्य ने आज रविवार को यहां शासन सचिवालय में मुख्य सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया।*
इस अवसर पर नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए सांवत, शासन सचिव, श्रम रोजगार, कौशल एवं उधमिता विभाग डॉ. नीरज के पवन, विशिष्ट शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. आरूषी मलिक, जयपुर सभागीय आयुक्त श्री सोमनाथ मिश्रा, मुख्य सचिव कार्यालय के सयुक्त सचिव श्री मुकेश शर्मा, सयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क विभाग ) श्री अरूण कुमार जोशी सहित अन्य सचिवालय सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री आर्य इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रमुख शासन सचिव वित्त, आबकारी एवं कराधान, आयुक्त विभागीय जॉच ,सचिव मुख्यमंत्री, रजिस्ट्रार कॉपरेटिव विभाग आयुक्त परिवहन विभाग, सभागीय आयुक्त जयपुर व भरतपुर, जिला कलक्टर जैसलमेर, नागौर, अजमेर एवं कोटा के पद पर अपनी सेवाऎं दे चुके है।
मुख्य सचिव ने कार्यभार ग्रहण के पश्चात् कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के विकास के लिए चलाऎ जा रहे निर्धारित कार्यक्रम व योजनाओं का बेहतरीन तरीके से क्रियान्वयन कर प्रदेश के हर जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं विकास कि सभी योजनाओं में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ें कार्यो का समय पर निस्तारण कर राहत पहुंचाना ही राज्य सरकार का लक्ष्य हैं।
*गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है*
1. गाड़ी संख्या 02060 (ह.निज़ामुद्दीन-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
2. गाड़ी संख्या 09039 (बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 31.10.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगरा फोर्ट
3. गाड़ी संख्या 02401 (कोटा-देहरादून प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
4. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-ह. निजामुद्दीन प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
5. गाड़ी संख्या 02416 (ह. निजामुद्दीन-इंदौर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया दिल्ली- जयपुर- सवाई माधोपुर
6. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया
7. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली
सीकर, शहर के सावित्री सदन में पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज रहे। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। संस्था की जिला अध्यक्ष शालूरानी शर्मा ने संस्था की रीति नीति के बारे में पदाधिकारियों व सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि अवधेशाचार्य महाराज ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था को नाम के अनुसार जनता की सेवा में जुट जाना चाहिए। वर्तमान समय में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में ऐसी संस्थाओं की सराहनीय भूमिका रहती है। संस्था का कर्तव्य है कि जिले में जहां कहीं भी भ्रष्टाचार, महिलाओं व बच्चों के साथ अन्याय होता है तो उसके खिलाफ आवाज बुलंद कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए। एडवोकेट पिंकी शर्मा, ललित टिबड़ा, आरिफ चौहान, अंबिका शर्मा, कुंवर अंकुर, योगेंद्र शर्मा, शकील बुरहान, अनस शेख सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।