जिला कलेक्टर ने दिलवाई कोविड 19 की शपथ
झुंझुनू, 02 नवम्बर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए प्रभावी जन आंदोलन अभियान के तहत कोविड 19 प्रचृतिज्ञा अभियान प्रारम्भ किया है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि केन्द्रीय गृह सचिव भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के दौरान नागरिकों के उपयुक्त व्यवहार के लिए यह प्रतिज्ञा दिलवाई जानी है। जिला कलेक्टर ने इस अभियान के तहत सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में शपथ दिलवाई और अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुडने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने शपथ माध्यम से लोगो को सावधानियां रखने, सदैव मास्क एवं फेस कवर पहनने, कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को नियमित रूप से साफ करने की अपील की। अभियान के तहत जिले के अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में भी वहां के प्रभारियों द्वारा अपने अध्ीनस्थ कार्मिकों को यह शपथ दिलवाई गई।
मौसमी बीमारियों के संबंध में जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश
झुंझुनू, 02 नवम्बर। मौसमी बीमारियों एवं कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह से एक्टिव मोड पर रखे, ताकि जिले में मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाईफ्लू के प्रकोप को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि किसी बडे संकट से बचने के लिए अभी से अपनाई गई कार्य योजना अधिक प्रभावशाली साबित हो सकती है। वे सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान कोरोना के संबंध में एक्टिव केसेज, रीकवरी केसेज, होम आईसोलेशन, अन्य टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, टी.बी., शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के जानकारी भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान बिजली, पानी, सावर्जनिक निर्माण, रसद , आरयूआईडीपी, प्रोजेक्ट सहित अन्य विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सावर्जनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र में अपने विभाग से संबंधित सडकों का सर्वे कर उनकी मरम्मत का कार्य अविलम्ब करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर परिषद की ओर से रेवन्यू बढाने, टूटी सडकों की मरम्मत करने, प्रोपट्री सर्वे प्रारम्भ करने, पट्टे जारी करने की कार्यवाही करने, अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्यवाही करने, बिल्डिंग परिमशन, अफोडेबल योजना को विकसित करने, कचरा संग्रहण स्थल को विकसित करने सहित अन्य कार्य योजना पर चर्चा की गई, जिस पर जिला कलेक्टर ने आयुक्त के कार्य की सराहना करते हुए इसे अच्छी पहल बताया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्नझुंझुनू, 02 नवम्बर। पंचायत राज चुनाव 2020 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटनिर्ंग अधिकारियों एवं उनके सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों तथा चुनाव से संबंधित कार्मिकों से कहा कि चुनाव के कार्य को गंभीरता से लेवें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग या जिला स्तर से प्राप्त हो, उसकी प्रभावी क्रियान्वित की जाए।
इस दौरान उन्होंने पंचायत समितिवार नामाकंन से लेकर मतदान तक की व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। उन्होंने बताया कि नामाकंन के लिए अच्छे, संसाधन युक्त एवं अधिक स्पेस की जगह का चयन किया जाए, ताकि अव्यवस्था ना हों। नामाकंन केन्द्र के बाहर चैक लिस्ट चस्पा कर देवें, ताकि लोगों को नामाकंन प्रक्रिया में सुलभता हो सकें। खान ने सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को भी सही समय पर सही सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सहित सभी रिटनिर्ंग अधिकारी, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ईवीएम तैयार करने हेतु इन्जिनियर्स नियुक्त
चूरू, 02 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 में होने वाले मतदान के लिए ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच, मतदान हेतु ईवीएम को तैयार करने एवं मतदान दिवस एव मतगणना हेतु चूरू जिले के लिए भारत इलेक्ट्रोनिक्स लि.बैंगलोर/इसीआईएल हैदराबाद के 7 इन्जिनियर्स की नियुक्ति की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत इन इन्जिनियर्स को विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य आवंटित किया गया है।
ब्रिगेडियर पावला जेजेटी के नए प्रो चेयरपर्सन, रोजगार परक कोर्सेज शुरू करेंगेझुंझुनूं. .चुड़ैला स्थित श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में सोमवार को ब्रिगेडियर डाॅ. सुरजीत सिंह पावला ने प्रो चेयरपर्सन के रूप में कार्यभार संभाल लिया। सिंह ने एमटेक अौर आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनिरिंग में पीएचडी की है। वे इससे पहले देश के अनेक विश्वविद्यालयों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। डाॅ. पावला एआईसीटीई के आॅल इंडिया बोर्ड आॅफ वोकेशनल एजूकेशन के चेयरमैन तथा एसोसिएशन आॅॉफ इंडियन स्किल्स यूनिवर्सिटीज के अध्यक्ष भी हैं। वे जयपुर की भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जेईसीआरसी जयपुर के वाइस चांसलर तथा मनीपाल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर रह चुके हैं। डाॅ. पावला देश की पहली पूरी तरह स्वतंत्र स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं।
श्रीजेजेटी के चेयरपर्सन डाॅ. विनोद टीबड़ेवाला सहित राजस्थानी सेवा संघ के ट्रस्टियों व पदाधिकारियों ने डाॅ. पावला अौर नए डीन को बधाई दी है। इस मौके पर यूनिवर्सिटी में आयोजित सादे समारोह में डाॅ. पावला के साथ ही एजूकेशन कंट्रोलर तथा परीक्षा प्रभारी के रूप में प्रोफेसर चरनजीत कौर ने, प्रोफेसर अनुराग ने कंप्यूटर साइंस विभाग में तथा प्रोफेसर जवाहर जांगिड़ ने इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग में डीन के पद पर कार्यभार संभाला। रजिस्ट्रार मधु गुप्ता सहित विभिन्न फैकल्टी ने डाॅ. पावला सहित नए कार्यभार संभालने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों की फैकल्टी से परिचय करवाया। डाॅ. पावला ने कहा कि श्रीजेजेटी निश्चित रूप से ग्रामीण परिवेश में उच्चतर शिक्षा देने वाला संस्थान है। यहां अाने वाले दिनों में कई रोजगार परक कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। राजस्थानी सेवा संघ की मूल अवधारणा के तहत महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की पहले से जारी परंपरा को जारी रखा जाएगा। पदभार संभालने के साथ डाॅ. पावला सहित सभी ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया। श्रीजेजेटी के पीआरअो रामनिवास सोनी ने बताया कि विश्वविद्यालय की अोर से डाॅ. बीके टीबड़ेवाला, डाॅ. अंजू सिंह, अमित शर्मा, डाॅ. निधि यादव सहित स्टाफ ने नए अधिकारियों का स्वागत किया।