कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Nov 2, 2020

( 15 खबरें एक साथ ) जिला कलेक्टर ने दिलवाई कोविड 19 की शपथ मौसमी बीमारियों के संबंध में जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

जिला कलेक्टर ने दिलवाई कोविड 19 की शपथ

झुंझुनू, 02 नवम्बर।  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए प्रभावी जन आंदोलन अभियान के तहत कोविड 19 प्रचृतिज्ञा अभियान प्रारम्भ किया है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि केन्द्रीय गृह सचिव भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के दौरान नागरिकों के उपयुक्त व्यवहार के लिए यह प्रतिज्ञा दिलवाई जानी है। जिला कलेक्टर ने इस अभियान के तहत सोमवार  को  कलेक्टे्रट सभागार में कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में शपथ दिलवाई और अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुडने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने शपथ माध्यम से लोगो को सावधानियां रखने, सदैव मास्क एवं फेस कवर पहनने, कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को नियमित रूप से साफ करने की अपील की। अभियान के तहत जिले के अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में भी वहां के प्रभारियों द्वारा अपने अध्ीनस्थ कार्मिकों को यह शपथ दिलवाई गई।

मौसमी बीमारियों के संबंध में जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

झुंझुनू, 02 नवम्बर। मौसमी बीमारियों एवं कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह से एक्टिव मोड पर रखे, ताकि जिले में मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाईफ्लू के प्रकोप को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि किसी बडे संकट से बचने के लिए अभी से अपनाई गई कार्य योजना अधिक प्रभावशाली साबित हो सकती है। वे सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

    जिला कलेक्टर ने इस दौरान कोरोना के संबंध में एक्टिव केसेज, रीकवरी केसेज, होम आईसोलेशन, अन्य टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, टी.बी., शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के जानकारी भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान बिजली, पानी, सावर्जनिक निर्माण, रसद , आरयूआईडीपी, प्रोजेक्ट सहित अन्य विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सावर्जनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र में अपने विभाग से संबंधित सडकों का सर्वे कर उनकी मरम्मत का कार्य अविलम्ब करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में नगर परिषद की ओर से रेवन्यू बढाने, टूटी सडकों की मरम्मत करने, प्रोपट्री सर्वे प्रारम्भ करने, पट्टे जारी करने की कार्यवाही करने, अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्यवाही करने, बिल्डिंग परिमशन, अफोडेबल योजना को विकसित करने, कचरा संग्रहण स्थल को विकसित करने सहित अन्य कार्य योजना पर चर्चा की गई, जिस पर जिला कलेक्टर ने आयुक्त के कार्य की सराहना करते हुए इसे अच्छी पहल बताया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

झुंझुनू, 02 नवम्बर। पंचायत राज चुनाव 2020 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटनिर्ंग अधिकारियों एवं उनके सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों तथा चुनाव से संबंधित कार्मिकों से कहा कि चुनाव के कार्य को गंभीरता से लेवें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग या जिला स्तर से प्राप्त हो, उसकी प्रभावी क्रियान्वित की जाए।

    इस दौरान उन्होंने पंचायत समितिवार नामाकंन से लेकर मतदान तक की व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। उन्होंने बताया कि नामाकंन के लिए अच्छे, संसाधन युक्त एवं अधिक स्पेस की जगह का चयन किया जाए, ताकि अव्यवस्था ना हों। नामाकंन केन्द्र के बाहर चैक लिस्ट चस्पा कर देवें, ताकि लोगों को नामाकंन प्रक्रिया में सुलभता हो सकें। खान ने सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को भी सही समय पर सही सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सहित सभी रिटनिर्ंग अधिकारी, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ईवीएम तैयार करने हेतु इन्जिनियर्स नियुक्त

चूरू, 02 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 में होने वाले मतदान के लिए ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच, मतदान हेतु ईवीएम को तैयार करने एवं मतदान दिवस एव मतगणना हेतु चूरू जिले के लिए भारत इलेक्ट्रोनिक्स लि.बैंगलोर/इसीआईएल हैदराबाद के 7 इन्जिनियर्स की नियुक्ति की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत इन इन्जिनियर्स को विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य आवंटित किया गया है।

ब्रिगेडियर पावला जेजेटी के नए प्रो चेयरपर्सन, रोजगार परक कोर्सेज शुरू करेंगे
 
झुंझुनूं. .चुड़ैला स्थित श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में सोमवार को ब्रिगेडियर डाॅ. सुरजीत सिंह पावला ने प्रो चेयरपर्सन के रूप में कार्यभार संभाल लिया। सिंह ने एमटेक अौर आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनिरिंग में पीएचडी की है। वे इससे पहले देश के अनेक विश्वविद्यालयों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। डाॅ. पावला एआईसीटीई के आॅल इंडिया बोर्ड आॅफ वोकेशनल एजूकेशन के चेयरमैन तथा एसोसिएशन आॅॉफ इंडियन स्किल्स यूनिवर्सिटीज के अध्यक्ष भी हैं। वे जयपुर की भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जेईसीआरसी जयपुर के वाइस चांसलर तथा मनीपाल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर रह चुके हैं। डाॅ. पावला देश की पहली पूरी तरह स्वतंत्र स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं।  
श्रीजेजेटी के चेयरपर्सन डाॅ. विनोद टीबड़ेवाला सहित राजस्थानी सेवा संघ के ट्रस्टियों व पदाधिकारियों ने डाॅ. पावला अौर नए डीन को बधाई दी है। इस मौके पर यूनिवर्सिटी में आयोजित सादे समारोह में डाॅ. पावला के साथ ही  एजूकेशन कंट्रोलर तथा परीक्षा प्रभारी के रूप में प्रोफेसर चरनजीत कौर ने, प्रोफेसर अनुराग ने कंप्यूटर साइंस विभाग में तथा प्रोफेसर जवाहर जांगिड़ ने इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग में डीन के पद पर कार्यभार संभाला। रजिस्ट्रार मधु गुप्ता सहित विभिन्न फैकल्टी ने डाॅ. पावला सहित नए कार्यभार संभालने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों की फैकल्टी से परिचय करवाया। डाॅ. पावला ने कहा कि श्रीजेजेटी निश्चित रूप से ग्रामीण परिवेश में उच्चतर शिक्षा देने वाला संस्थान है। यहां अाने वाले दिनों में कई रोजगार परक कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। राजस्थानी सेवा संघ की मूल अवधारणा के तहत महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की पहले से जारी परंपरा को जारी रखा जाएगा। पदभार संभालने के साथ डाॅ. पावला सहित सभी ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया। श्रीजेजेटी के पीआरअो रामनिवास सोनी ने बताया कि विश्वविद्यालय की अोर से डाॅ. बीके टीबड़ेवाला, डाॅ. अंजू सिंह, अमित शर्मा, डाॅ. निधि यादव सहित स्टाफ ने नए अधिकारियों का स्वागत किया। 
 

*वरिष्ठ अध्यापक भर्ती -2013 के 583 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के ईन्तजार में गुजरे 7 साल अभी तक नहीं मिलि नियुक्ति*
*क्या है मामला* 
अभ्यर्थी कृष्ण ईसराण ने बताया कि
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2 अगस्त 2013 में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2013 का विज्ञापन जारी किया व 21-24 फरवरी 2014 के मध्य परीक्षा करवाई गई और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उतर कुंजी जारी कि गई इस उतर कुंजी में प्रशनों पर आपति मागीं गई इस दोरान सामान्य ज्ञान के पेपर में बहुत से प्रश्न के उतर गलत थे तो अभ्यर्थियों ने उस पर आपति दर्ज करवाई फिर राजस्थान लोक सेवा आयोंग ने पुनः शिक्षा विभाग कि एक्सपर्ट टीम के आधार पर द्वीतीय उतर कुंजी जारी कि लेकिन जब परिणाम जारी हुआ उस वक्त उस एक्सपर्ट टीम द्वारा बनाई गई द्वीतीय उतर कुंजी को ना मानते हुए तृतीय उतर कुंजी के आधार पर परिणाम जारी किया गया उस परिणाम में योग्य अभ्यर्थी वंचित रहें इन योग्य अभ्यर्थियों द्वारा तृतीय उतर कुंजी द्वारा जारी किय गयें परिणाम का विरोध करतें हुए राजस्थान हाई कोर्ट में अपील कि और तृतीय उतर कंुजी को चैलेंज किया और एक्सपर्ट टीम आधारीत द्वीतीय उतर कुंजी के आधार पर परिणाम जारी करने कि अपील याचिका दायर की।

*राजस्थान हाईकार्ट और सुप्रिम कोर्ट का फैसला*
20 दिसम्बर 2014 को कोर्ट में याचिका SBCWP-14873/2014 दायर कि और तृतीय उतर कुंजी को चैलेंज किया जिसका निर्णय 24 अक्टूबर 2015 को अभ्यर्थियों के पक्ष में हुआ और कोर्ट ने द्वीतीय उतर कुंजी के आधार पर पुनः परिणाम जारी करने का आदेश दिया लेकिन राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस निर्णय को डी़.बी. में चैलंेज किया DBSAW-778/2016 का निर्णय भी अभ्यर्थियों के पक्ष में 27 अक्टूबर 2016 को हुआ राज. हाई कोर्ट ने पुनः परिणाम जारी का आदेश दिया लेकिन राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सुप्रिम कोर्ट जाने का फैसला लिया और सुप्रिम कोर्ट में 12 जुलाई 2018 को राजस्थान लोक सेवा आयोग कि याचिका को खारिज करते हुए पुनः परिणाम जारी करने का आदेश दिया ।
पुनः परिणाम कब जारी हुआ 
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मार्च-अप्रेल-2019 में सभी 9 विषयों का माननीय उच्चतम न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर पुनः परिणाम जारी किया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उच्चतम न्यायालय के आदेश 12 जुलाई 2018 के बहुत लम्बे समय अन्तराल 9 महीने के बाद मार्च-अप्रेल-2019 में परिणाम जारी किया।
*क्या काम हुआ*
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मई-जून 2019 में सभी अभ्यर्थियों के डोक्योमेन्ट का सत्यापन कर शिक्षा निदेशालय बीकानेर जुलाई 2019 में भेज दिया और शिक्षा निदेशालय ने 583 पदों कि स्वीकृति के लिए वित विभाग से अनुमति हेतु शिक्षा सचिवालय जयपुर को 11 जुलाई 2019 को पत्र लिखा और शिक्षा मंत्री जी गोविन्द सिंह डोटासरा जी ने 5 सितम्बर 2019 को फाईल को स्वीकृति दे दि शिक्षा निदेशालय ने फिर से दूसरा पत्र 18 मार्च 2020 को लिखा लेकिन शिक्षा सचिवालय में बैठ अधिकारियों ने अनुमति नहीं दि ।

*अभ्यर्थियो द्वारा अधिकारियों के चक्कर काटे जा रहें है उन्हें यह समझाने के लिए कि व्याख्याता भर्ती ग्रेड़-1 और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती ग्रेड़-2अगल-अलग है*
शिक्षामंत्री महोदय जी द्वारा 5 सितम्बर 2019 को फाईल को स्वीकृत करने के पश्चात जब हम शिक्षा सचिवालय शिक्षा सचिव मंजू राजपाल और अन्य अधिकारियों से मिले तो उन्होंने कहा कि आप कि भर्ती अभी कोर्ट में चल रही है तब हमनें उनसे जानने कि कोशिश तब हमें बहुत से चक्कर काटने के पश्चात बताया गया कि आप कि भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों के नाम व्याख्याता भर्ती के किसी अन्य प्रकरण के साथ जुड़ा हुआ है। तब हमने उन्हें बताया की हम तो वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-2 से सम्बन्धित है और वो व्याख्याता भर्ती ग्रेड़-1 है ये दोनों भर्तियां अलग-अलग होती है लेकिन सचिवालय के अधिकारी अध्यापक ग्रेड़-1 और अध्यापक ग्रेड-2 को एक ही मानते है उन्हें यह भी पता नहीं कि दोंनो के पेपर अलग-2 होते है हमनें कई बार उन्हें बताया कि सर जी दोनो भर्तियों के विज्ञापन अलग.अलग है दोनों के पेपर अलग-2 होतें है दोनों के सर्विस रूल अलग-2 होतें है लेकिन शिक्षा सचिवालय में बैठ अधिकारी दोनांें भर्तियों को एक ही मानतें है। 
हम सब अभ्यर्थियों ने इस सम्बन्ध में राजस्थान लोक सेवा आयोग के लीगल अधिकारी से बात की तो उन्होंन कहा की आपके नाम व्याख्याता भर्ती के साथ कैसे जुडे़ और किसने जोडे़ हमे नहीं पता लेकिन दोंनो भर्तियां अलग-अलग है और आप कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकि तो आपकों नियुक्ति देनी चाहिए । इस सम्बन्ध में शिक्षा सचिवालय जयपुर ने राजस्थान लोक सेवा आयोंग से जवाब मागां तो राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपने पत्र दिनांक 2 जून 2020  में स्पष्ट कर दिया कि दोनों भर्तिया अलग है और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती .2013 को नियुक्ति देनी अनिर्वाय है।  
*धरना प्रदर्शन*
जब कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही थी तो हम सब अभ्यर्थियों ने शांन्ति पूर्वक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के सामने 2 दिसम्बर 2019 को धरना दिया हमारा यह धरना 19 मार्च 2020 को कोरोना महामारी कि वजह से हटाना पड़ा । इन 110 दिन के धरने में हम सब अभ्यर्थियों ने बहुत सी तकलीफों का सामना किया क्योंकि उस समय दिसम्बर . जनवरी कि ठण्ड़ और फरवरी में तुफानों का सामना करना पड़ा लेकिन किसी भी तरह से सरकार और सरकारी अधिकारियों द्वारा हमें किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला । हम सब को कोरोना महामारी कि वजह से धरना हटाना पड़ा हम बेरोजगारों ने मिलकर राज्य सरकार के सहायता कोष में 21000रूपेय का सहयोग किया।
*किसकी  कहा गलति*
पहले 5 साल तक राजस्थान लोक सेवा आयोग कि गलति भुगत रहे थे बेरोजगार और फिर कोर्ट से फैसला हुआ और परिणाम आया तो अब सचिवालय के अधिकारियों द्वारा फाईल को स्वीकृति नहीं दि जा सही है। हम सब  बेरोंजगार अभ्यर्थियों द्वारा पहले कोर्ट और अब इन अधिकारियों, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के चक्कर काटतें हुए लोखों रूप्ये खर्च कर दिये है और बेरोंजगार अभ्यर्थी आर्थिक मानसिक रूप से बहुत परेशान हो चुके है। क्योंकि जब सुप्रिम कोर्ट का फैसले को ये अधिकारी नहीं मानतें है तो हम बेरोजगारों कि कैसे और कोन सुनेगा।
*फाईल का नाम परिवर्तन*
हमारी फाईल का  पहले - वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2013 के संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दियें जाने बाबत।

बदलने के पश्चात अब- 1092/2015 Pankaj oswal vs State
यह बदला हुआ नाम व्याख्याता भर्ती का है यह नाम इस लिए बदला गया ताकी हम सब अभ्यर्थियों को और परेशान किया जा सकें यह इन अधिकारियों कि सोची समझी चाल है ।
पंचायत चुनाव  को लेकर भाजपा ने की आवेदनों की  छटनी, लिस्ट तैयार , कल होगी बैठकें
झुंझुनूं।  पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलेभर से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा करवाए गए । भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, चुनाव के जिला प्रभारी ओम सारस्वत तथा सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ के निर्देशन में आवेदनों की छटनी कर वार्डवार लिस्टें तैयार की गई। मंगलवार को सभी पंचायत समितियों की समन्वयक समिति की बैठकें होगी जिसमें विचार विमर्श कर पैनल तैयार किए जाएंगे। इसी प्रकार मंगलवार शाम को जिला परिषद चुनाव के लिए आए हुए आवेदनों  को लेकर जिला समन्वयक  समिति की बैठक होगी जिसमें विचार विमर्श कर  सर्वे के आधार पर पैनल तैयार कर जयपुर भिजवाए जाएंगे। सोमवार को जिला कार्यालय में आवेदनों की  छटनी कर चुनाव प्रभारी ओम सारस्वत ने सभी प्रभारियों व संयोजकों को आगामी दिशा निर्देश दिये।  इस मौके पर चुनाव के जिला संयोजक राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया,  झुंझुनूं पंचायत चुनाव संयोजक  जिला प्रवक्ता एवं नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, खेतड़ी चुनाव प्रभारी प्यारेलाल ढूकिया , समन्वयक समिति के  जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भाम्भू, अलसीसर पंचायत समिति के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तीन दिन बंद रहेगी एसबीआई ब्रांच

चूरू, 29 अक्टूबर। इंसीडेंट कमांडर एवं चूरू एसडीएम आईएएस अभिषेक खन्ना ने जिला मुख्यालय पर स्टेशन रोड, लाल घंटाघर के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच को रविवार तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

एसडीएम खन्ना ने बताया कि बैंक शाखा के 6 कार्मिक पॉजिटिव आने तथा दो कार्मिकों की जांच पुनः प्रस्तावित होने के कारण यह आदेश जारी किए गए हैं। चूरू बीसीएमओ द्वारा भी बैंक शाखा को चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुरूप कुछ दिन बंद रखने की अभिशंषा की है। बैंक 1 नवंबर (रविवार) तक बंद रहेगा।


-
रिटर्निंग अधिकारी के सहायतार्थ कार्मिकों को किया नियुक्त 
सीकर 2 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर  पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव 2020 के लिए गठित रिटर्निंग अधिकारी प्रकोष्ठ (जिला परिषद) में रिटर्निंग अधिकारी के सहायतार्थ कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार कार्मिक सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्रीनिवास जाखड़, सरजीत सिंह मावलिया को नाम निर्देशन पत्रों का संधारण, संविक्षा, वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन निर्धारित प्रपत्र नियमानुसार तैयार करना आदि समस्त कार्यवाही का संपादन करना, रामचन्द्र, रामस्वरूप शर्मा, कपिल, लेखुराम को नाम निर्देशन पत्रों का वितरण, मतदाता सूची में अभ्यार्थी एवं प्रस्तावक संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना एवं मतदाता सूची में चिन्हित करना, रतन लाल मोरदिया को नाम निर्देशन अमानत राशि के लिए जीए55 की रसीद जारी करना एवं फॉर्म वितरण करना, अरविन्द शर्मा को नाम निर्देशन से संबंधित आवश्यक सूचनायें तैयार करना एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी प्रभारी अधिकारी नाम निर्देशन (रिटर्निंग अधिकारी, जिला परिषद) को उपस्थिति 3 नवम्बर 2020 को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
 *सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण*

झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ छोटलाल गुर्जर ने सोमवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओ का जायजा लिया। डॉ गुर्जर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव नुआ और जेजुसर  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में कोविड के दौरान सभी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे- टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव सेवा,परिवार कल्याण, ओपीडी सेवा नियमित और निर्बाध रूप से सुचारू मिली। डॉ गुर्जर ने निर्देशित किया कि डिलीवरी सेवा समय पर उपलब्ध कराई जाये। अपेक्षित डिलीवरी का मैनेजमेंट पहले से करके रखना है ताकि एन वक्त पर प्रसूताओं को भटकना ना पड़े। सीएमएचओ ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। डॉ गुर्जर ने डिलीवरी के समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जाने के लिए निर्देशित किया इस अवसर सीएमएचओ ऑफिस के राजेन्द्र जांगिड़ और अनिल कुमार भी साथ थे।

राजस्थान में कोरोना के ऐक्टिव केस 15255 , अब तक 1917 की हुई मौत, देखें लिस्ट
 
जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 198747 हो गई है, जबकि 181575 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 1917 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 15255 हो गई है।
 *अवधि पर 40 किलो खाद्य सामग्री करवाई नष्ट*
*शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्रवाई*
*जांच के लिए छह खाद्य वस्तुओं के छह सैम्पल लिए*
*सीकर, 2 नवम्बर।* जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को दांतारामगढ क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान अवधि पार 40 किलो खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया। वहीं जांच के लिए छह सैम्पल लिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिलेभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि आमजन को शुद्व खाद्य वस्तुओं मिल सके। सोमवार को दांता बीसीएमओ डॉ सुनिल धायल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, मदन लाल बाजिया, एलएमओ भगवती लाल पालीवाल व सरस डेयरी के प्रतिनिधि डीपी पारीक ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय की टीम के साथ कार्रवाई की। 
इस दौरान श्री कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के यहां से 14 तरह की खाद्य सामग्री अवधि पार पाई गई। मसाले, नमकीन, टोस, चावल आदि करीब 40 किलो अवधि पार खाद्य सामग्री को मौके पर ही जब्त कर नष्ट किया गया। वहीं सबर डेयरी पचार से दूध के दो, श्री कृष्णा टे्रडिंग कंपनी दांता से मसाले का, श्री महावीर दाल मिल दांता से दाल का, श्री गणपति मावा उद्योग से मावा, श्रीराम ग्रह उद्योग दांता से सोयाबिन तेल का एक सैम्पल लिया गया।
टीम के कार्रवाई की भनक लगने पर कुछ व्यापारी भूमिगत हो गए तथा कुछ अपनी दुकाने बंद कर चले गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोदारा ने बताया कि दांता व रामगढ़ कस्बे में जैसे ही टीम पहुंची तो बड़े व्यापारी दुकानें बंद कर चले गए। अगर व्यापारी सही सामान बेच रहे हैं तो फिर दुकानें बंद करने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जो दुकानदार दुकानें बंद कर गए हैं उन पर टीम की कड़ी नजर रहेगी और पुनः कार्रवाई की जाएगी।
----------------------------------------------                     जिले में 34 नए कोरोना पॉजीटिव आए
पूर्व संक्रमित 41 हुए स्वस्थ

अब तक कोरोना वायरस से 6664 हुए संक्रमित, 5288 हो चुके हैं स्वस्थ, रिक्वरी 79.35 प्रतिशत

सीकर, 2 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य किया जा रहा हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले में 34 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 41 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीकर शहर में 28, कूदन ब्लॉक में तीन,  नीमकाथाना, पिपराली व दांता क्षेत्र में एक-एक नए कोरोना पाजिटिव आये है। 

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6664 हो गई है। इनमें से 5288 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 1318 व्यक्ति उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 3 हजार 243 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 95 हजार 6 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 571 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 79.35 प्रतिशत है।
: *विडियोंग्राफी एवं प्रशिक्षण संबंधि प्रकोष्ठ  में आंशिक संशोधन* 
*सीकर  2 नवम्बर।* जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी  ने आंशिक संशोधन करते हुए विडियोग्राफी एवं प्रशिक्षण संबंधी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी शीलावती मीणा सहायक कलेक्टर सीकर को अपरिहार्य कारणों से मुक्त कर इनके स्थान पर राजवीर सिंह चौधरी भु.प्र.अ. कम राजस्व अपील प्राधिकारी सीकर को नियुक्त किया गया है। 
-----------------------
 *मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय जोधपुर के आंगणवा गांव में स्थापित होगी नई कृषि उपज मंडी*

*जयपुर, 2 नवम्बर।* जोधपुर शहर के निकटस्थ गांव आंगणवा में नवीन आधुनिक कृषि उपज मंडी अनाज शीघ्र स्थापित की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भूमि क्रय हेतु मंडी समिति की ओर से जोधपुर विकास प्राधिकरण को 18.68 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। 

कृषि विपणन विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, कृषि उपज मंडी समिति, जोधपुर ने विभिन्न मदों में उपलब्ध राशि का उपयोग मंडी के लिए नवीन भूमि क्रय हेतु करने के लिए मद में परिवर्तन और शिथिलता देने का अनुरोध किया था। श्री गहलोत ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर कुल 18.68 करोड़ रूपए से अधिक की राशि जोधपुर विकास प्राधिकरण में जमा करवाने के निर्णय को मंजूरी दी है। यह भुगतान प्राप्त होने के बाद भूमि आवंटन और लीज डीड पंजीयन की प्रक्रिया की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि मंडी समिति को भूमि आवंटित होने के बाद मंडी प्रांगण निर्माण और इसमें आधारभूत सुविधाओं के निर्माण पर अनुमानित लागत 30 करोड़ रूपए होगी। इसके लिए राशि अर्जन की योजना भी तैयार कर ली गई है। नवीन मंडी की स्थापना के बाद यहां कृषि जिन्सों की खुली नीलामी से विक्रय, कोल्ड-स्टोरेज, वेयरहाउस और प्रसंस्करण इकाई आदि की स्थापना हो सकेगी।
*जयपुर ग्रामीण पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा से पहले बड़ी कार्यवाही*

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा 

डिकॉय के दौरान कांस्टेबल परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

गिरोह के आधा दर्जन बदमाश हिरासत में 
एग्जाम से 2 घंटे पहले गिरोह करता था पेपर आउट 

6 लाख रुपए में में कराता था पेपर मुहैया 
पेपर आउट से पहले गिरोह लेता है डेढ़ लाख रुपए की पहली किस्त 
SP शंकर दत्त शर्मा ने किया एक बड़ा डिकॉय ऑपरेशन 
ऑपरेशन के दौरान दबोचा गिरोह का मास्टरमाइंड राजेंद्र मीणा 
डिकॉय के दौरान राजेंद्र मीणा को डेढ़ लाख रुपए लेते हुए पुलिस ने दबोचा 
आर्मी भर्ती, एग्रीकल्चर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का करता था पेपर आउट 
अब तक दर्जनो परीक्षाओं के कर चुका है पेपर आउट
भर्ती परीक्षा के नाम पर अब तक करोड़ों की जुटा चुका है चाँदी 
6,7 और 8 नवम्बर को होनी है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
गिरोह को दबोचने में डीएसटी प्रभारी हेमराज मीणा की सराहनीय भूमिका 
हेमराज मीणा को मिली थी पूरे गिरोह की पुख़्ता सूचना 
विराट नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई 
एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
*शेन वाटसन ने IPL को कहा अलविदा, लिया सन्यास*

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी शेन वॉटसन ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया के ये पूर्व ऑलराउंडर अब अगले IPL में नहीं खेलेंगे. वॉटसन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

शेन वॉटसन IPL में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. शेन वॉटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था. शेन वॉटसन ने आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ते हुए चेन्नई को तीसरा आईपीएल खिताब जिताने में मदद की थी.

इस बार आईपीएल 2020 में शेन वॉटसन का बल्ला नहीं चल पाया. वॉटसन ने इस सीजन में चेन्नई के लिए 11 मैचों में 299 रन बनाए जिनमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल में शेन वॉटसन ने 145 मैचों में 3874 रन बनाए और 92 विकेट भी अपने नाम किए. आईपीएल में वॉटसन ने 4 शतक जड़े.

इस सीजन में 11 मैचों में वॉटसन ने 29.90 की औसत से रन बनाए. 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उनके खाते में 83 रन की नाबाद पारी के साथ 299 रन रहे. शेन वॉटसन ने अपने संन्यास के बारे में चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में बताया तब वह भावुक थे. उन्होंने कहा कि इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना उनके लिए एक सौभाग्य की बात रही.
 *मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय खेल छात्रावासों, महिला सदनों के लिए मैस व्यय में वृद्धि*


*जयपुर, 2 नवम्बर*  राज्य सरकार ने जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग द्वारा संचालित खेल छात्रावासों में पूरक पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए भोजन सामग्री के खर्च तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महिला सदनों में मैस व्यय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए संबंधित विभागों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है। 

प्रस्तावों के अनुसार, टीएडी विभाग द्वारा संचालित 13 खेल छात्रावासों में खिलाड़ियों को भोजन के अतिरिक्त सप्लीमेंन्ट्री फूड उपलब्ध कराया जाना है। आहार विशेषज्ञों की राय है कि प्रत्येक खिलाड़ी को 500 ग्राम पूरक आहार दिया जाना आवश्यक है। इसलिए भोजन सामग्री पर व्यय की राशि 2400 रूपये प्रतिमाह से 200 रूपये बढ़ाकर 2600 रूपये प्रतिमाह करने की स्वीकृति दी गई है। 

इसी प्रकार, महिला सदन जयपुर तथा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में संचालित नारी निकेतनों में आवासरत महिलाओं के लिए प्रति आवासी मैस व्यय की राशि 1900 रूपये प्रतिमाह से बढाकर 2500 रूपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया है। पोषाहार पर खर्च तथा मैस व्यय में वृद्धि से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष लगभग 44.5 लाख रूपये अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा।
*जांनकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान ने 30 लाख की कीमत के चिकित्सकीय उपकरण किए भेंट*
*सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल सांवली को किए सुपुर्द*
*सीकर, 2 नवम्बर।* कोविड-19 की इस महामारी में आमजन को जीवन बचाने के लिए भामाशाह भी आगे आ रहे है। जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के लिए सांवली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए 30 लाख रूपए के चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए गए, ताकि आमजन का जीवन बचाया जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान की ओर से भेंट किए गए उपकरण कोरोना वायरस के खिलाफ लडी जा रही इस जंग में आमजन का जीवन बचाने में काम आएंगे।
चिकित्सा विभाग की ओर से सांवली में संचालित किए जा रहे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में संस्थान के जोनल प्रोग्राम हैड विजयपाल सिंह नेगी, इंजीनियर अनील कुमार व लेखाकार राहुल ने 30 लाख रूपए की कीमत के ये उपकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी को भेंट किए। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने तत्काल ये सभी उपकरण श्री कल्याण अस्पताल के पीएमओ डॉ अशोक चौधरी के माध्यम से कोविड अस्पताल सांवली को सौंपे गए। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह, सांवली कोविड अस्पताल में कार्यरत ड्यूटी चिकित्सक डॉ धर्मपाल गोदारा, मेलनर्स सबीर, फार्माशिष्ट दीपाकर सोनी सहित चिकित्सा विभाग के कई कार्मिक भी मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने श्री कल्याण अस्पताल के पीएमओ डॉ अशोक चौधरी को उक्त उपकरणों का रिकार्ड संधारण करने के भी निर्देष दिए हैं। 
ये उपकरण किए गए हैं भेंट
जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान की ओर से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए एक हजार 500 एन 95 मास्क भेंट किए गए हैं। वहीं 2500 थ्री प्लाई मास्क, 5 पल्स ऑक्सीमीटर, 10 निव मास्क, 50 एंडो ट्यूब्स, 10 पैरा मोनीटर, 5 सेक्शन मशीन, 5 सिरींज इन्फयूजन पंप, 2 एचएफएनसी, 200 पीपीई कीट, 3 व्हील चेयर, 50 ऑक्सीजन मास्क, 25 सेमीफोल्डर बैड गद्दे सिंह, 5 स्टे्रेचर ट्राली, 6 लारायनस्कोप तथा दो इंटूबेशन बॉक्स उपलब्ध करवाए गए हैं।
---------------------------------------------