कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Feb 27, 2021

केरल व महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्ति के लिए कोविड सैम्पलिंग अनिवार्य


झुंझुनू, 27 फरवरी। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से राजस्थान में दस्तक दे चुका है। आने वाले समय  में जिले में इसको नियंत्रित रखा जा सकें इसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केरल महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की पूरी मॉनिटरिंग रखें। यहां से आने वाले व्यक्ति से 72 घंटे पूर्व तक की जारी आरटीपीसीआर लैब की कोविड जांच रिपोर्ट चैक करें, अगर जांच रिपोर्ट नहीं है तो उसे तुरन्त अपनी जांच करवाने के लिए पाबंद करें और जांच रिपोर्ट नहीं आने तक स्वयं को आईसोलेट में रहने की सलाह दें। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि इन क्षेत्रों से आने वाले लोग स्वयं आगे आगकर अपनी कोविड 19 की सैम्पलिंग करवायें। जिला कलेक्टर उमर दीन खान शनिवार को कलेक्टे्रट सभागार में इस संंबंध में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

     जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए ग्रामीण स्तर पर सरपंच, ग्रामसेवक, पटवारी, एएनएम, स्कूल अध्यापक, सीएलजी मेम्बर, बीट कास्टेबल, सरकारी कार्मिक, ग्राम रक्षित दलों की सहायता ली जा सकती है। जो अपने गांव या आस-पास के क्षेत्र में इन राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे सकें और उन्हें जांच के लिए प्रेरित भी कर सकें। जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किये जाएंगे।

     खान ने चिकित्सा एवं आईटी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन का तीसरा चरण प्रारम्भ होने जा रहा है इसके लिए तकनीकी, पंजीयन, वैक्सीन, स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक वैक्सीनेशन से वंचित रह चुके है और वे अब वैक्सीनेशन करवाना चाहते है तो अवश्यक करवायें। उन्होंने जिले में 33 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 मार्च से पूनः कोविड 19 के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेवें। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अब बिना मास्क के घूमने वालों पर चालान काटने के अभियान में तेजी लाई जाएगी। इसी प्रकार केरल एवं महाराष्ट्रा से आने वाले लोगों की सूचना तथा उनकी सैम्पलिंग के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय प्रकाश नारायण, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, ईओ उपस्थित रहे।