कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Feb 27, 2021

समाजसेवी गौरीशंकर मोदी की पुण्य स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया, छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए



झुंझुनूं। निकटवर्ती ग्राम खतेहपुरा के श्री कुलोदय दुर्गा मंदिर परिसर में स्व. श्री गौरीशंकर मोदी की पुण्य स्मृति में शनिवार को मुम्बई प्रवासी उनके सुपुत्र समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रदीप मोदी के आर्थिक सहयोग व पीड़ित मानवता के मसीहा स्वामी कृष्णानन्द महाराज की प्रेरणा से डालमिया सेवा ट्रस्ट व भारतीय सेवा समाज और श्री कुलोदय दुर्गा मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में दमा (श्वांस), गठिया (जोड़ों का दर्द) एवं मधुमेह (डायबिटीज), लीवर व पथरी, खांसी और बुखार आदि रोगों का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
श्री दुर्गा मंदिर कमेटी ट्रस्ट के महेश मोदी, केशर देव खेतान, निर्मल मोदी व शिविर प्रबंधक राम कुमार सिंह के आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में डॉ. जोगेन्द्र सिंह दिल्ली की चिकित्सा टीम द्वारा लगभग 121 रोगियों की जांच करके निःशुल्क दवा वितरित की गई। 
इस दौरान निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दीपलवास में श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के तत्वावधान में महेश मोदी, केशर देव खेतान, निर्मल मोदी के मुख्य आतिथ्य में मंचस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदावास के पीईईओ राकेश ढाका, झुंझुनूं के एसीबीईओ सुभाष चंद्र यादव, राजकुमार, राजेन्द्र प्रसाद एओ, प्रधानाध्यापिका श्रीमती विमला रुहेला की उपस्थिति में लगभग 68 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और बिस्कुट वितरित किये गए। अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों की ओर से विद्यालय में पुस्तकालय हेतु यथा संभव सहयोग की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन इंद्राज इंद्राज सिंह भूरिया ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार प्रदीप अग्रवाल, अध्यापिका अनिता बुडानिया, राजेश, आशा शर्मा, सुमेर देवी, रामनिवास आदि सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।