झुंझुनूं 27 फरवरी 21 शहर झुंझुनूं में वाहन चोरी की गैंग का खुलाशा करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को गिरफतार किया गया है। शहर मे बढ़ती हुई चोरी की वारदातों के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा विरेन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निकटतम सुपरविजन मे टीम गठित की गई। मदनलाल कड़वासरा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की शहर झुंझुनू में कुछ लोग बाहर से मंहगी मोटरसाईकिल चोरी कर लाकर बेच रहे है तथा शहर में चोरी की मोटरसाईकिल का नंबर बदल कर काम मे ली जा रही है। इस पर विशेष टीम का गठन कर आसूचना एकत्रित की गयी आज मुखबीर की सूचना पर 4 चोरी की मोटरसाईकिल सहित दो व्यक्तियों को धर दबोचा पकडे गये व्यक्ति 01. अभय प्रताप सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी 953 राणीसती नगर थाना श्यामनगर जयपुर 02. सागर पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति स्वामी उम्र 18 साल निवासी शांता प्रेस के पिछे मोहल्ला नागरपुरा कस्बा झुंझुनू जिनके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल दो बुलेट व दो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबरी बरामद की गयी। इनके द्वारा ये मोटरसाइकिल जयपुर से चोरी करना बताया तथा यहाँ पर बेचने के लिए लाना बताया इसके अलावा इनके द्वारा एक मोटरसाईकिल ट्रेफिक पुलिस झुंझुनू द्वारा जप्त करना भी स्वीकार किया गया है यह लोग जयपुर से मंहगी मोटरसाईकिल चोरी कर झुंझुनू में सस्तें दामों में बेच रहे थे इनके द्वारा अन्य कौनसी वारदात की गई
इस बाबत गहनता से पूछताछ की जा रही है कोतवाली पुलिस द्वारा दो दिन में चोरों से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
गिरफतार अभियुक्त का विवरण:-
1.अभय प्रताप सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी 953 राणीसती नगर थाना श्यामनगर जयपुर 2. सागर पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति स्वामी उम्र 18 साल निवासी शांता प्रेस के पिछे मोहल्ला नागरपुरा कस्वाझुंझुनू विशेष योग्दानः- आसूचना अधिकारी आनन्द मान द्वारा उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका रही।