अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सप्ताह भर होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
झुंझुनू, 02 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 8 मार्च तक जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि 3 मार्च को जिला स्तरीय प्रसूता सम्मान समारोह बीडीके अस्पताल में सुबह 10.30 ब जे आयोजित होगा, वहीं बेटियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन सायं 5 बजे से जे.बी.शाह गल्र्स कॉलेज में किया जाएगा। 4 मार्च को कार्यालय परिसर में नारी शक्ति समान समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे किया जाएगा, जिनमें ऎसी महिलाओं का सम्मान होगा, जिन्होंने विशेष परिस्थिति में अपने बच्चों को शिक्षित (मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रशासनिक सेवाओं आदि में) किया हो। 5 मार्च को कार्यालय परिसर में दोपहर 2 बजे से मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 6 मार्च को ग्राम पंचायत स्तर पर सुबह 11 बजे से नारी की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन होगा। 7 मार्च को एसएस मोदी विद्यालय परिसर में सुबह 9.30 बजे से 3.30 बजे तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य समारोह महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय में सुबह 10 बजे किया जाएगा।
कोविड 19 के संबंध में धारा 144 निषेधाज्ञा प्रभावी
झुंझुनू, कोविड 19 के संबंध में मानव जीवन की रक्षा एवं सुरक्षा के मध्यनजर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में 31 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिला मजिस्टे्रट उमर दीन खान ने निर्देश दिए है कि सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स एवं ऎसे समान स्थान केन्द्र एवं राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य बडे सामूहिक आयोजन 31 मार्च तक बंद रहेंगे। आयोजनकर्ता द्वारा आयोजन के संबंध में कार्यक्रम की बैठक व्यवस्था प्लान के साथ जिला मजिस्टे्रट को पूर्व में लिखित में सूचना देनी होगी। आयोजनकर्ता बंद स्थानों पर हॉल क्षमता 50 प्रतिशत तक तथा अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी। कोरोना के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुये जिले में निवासरत नागरिकगण अपने निवास स्थान से अनावश्यक कारण के आवागमन नहीं करेंगे। वैवाहिक समारोह में अधिकतम 200 व्यक्ति एवं अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों से अधिक एकत्रित नहीं होंगे। इस संबंध में संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट को पूर्व सूचना देनी होगी। सावर्जनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फीट ‘‘ दो गज की दूरी‘‘ बनाये रखेंगे। सभी सावर्जनिक व कार्य स्थलों एवं सावर्जनिक परिवहन के दौरान चेहरे पर फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य होगा। सावर्जनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटका, तम्बाकू आदि का सेवन निषिद्व होगा और जुर्माने से दण्डनीय है। इसकी अनुपालना राजस्थान महामारी अध्यादेश, अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रतिबंध से रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, चिकित्सा संस्थान, राजकीय एवं सावर्जनिक कार्यालय तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रयुक्त होने वाली परीक्षा कक्ष स्थानों को अपवाद स्वरूप मुक्त रखा गया है।
दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एटीसी (ग्राह्य परीक्षण केन्द्र) आबूसर में प्रारम्भ
झुंझुनू, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- वृक्ष जनित तिलहन (टीबीओ) अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन एटीसी (ग्राह्य परीक्षण केन्द्र) आबूसर पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक सरिता सैनी ने भी शिरकत की। प्रशिक्षण समन्वयक अधिकारी सुनील कुमार महला ने बताया कि दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में वृक्ष जनित तिलहनों यथा जोजोबा, जेट्रोफा, जैतून, करंज, नीम व महुआ आदि की उन्नत तकनीकी, प्रोसेसिंग व विपणन व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसायन) डॉ. बालू राम ने कृषकों को कम उपजाऊ व समस्याग्रस्त भूमि में वृक्ष जनित तिलहनों की खेती करने का सुझाव दिया। कृषि अनुसंधान अधिकारी (पौध व्याधि) डॉ. शीशराम ढीकवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को फिल्ड का भ्रमण कराते हुए एटीसी पर सरसों व चना बीजोत्पादन कार्यक्रम, जैविक गेहॅूं व चना एवं एटीसी पर आयोजित विभिन्न परीक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केन्द्र प्रभारी एवं उप निदेशक कृषि (शस्य) उत्तम सिंह सिलायच ने बताया कि परम्परागत खेती के साथ-साथ कृषि वानिकी के तहत् खेत में स्थित सिंचाई की नालियों के साथ-साथ या खेत की सीमा पर इस तरह के वृक्ष लगाये जा सकते हैं। जिससे किसानों को अल्टरनेट आय सर्जन का जरिया मिलता है तथा उत्पादन में बढोतरी होती है।