राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान के लिए आवेदन 07जुलाई तक
झुंझुनूं, 08 जून। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह योजना के तहत प्रगतिशील पशुपालकों का चयन किया जाना है। इसमें पंचायत समिति स्तर पर एक, पंचायत समिति स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे चयनित पशुपालकों में से जिला स्तर पर दो तथा जिला स्तर पर चयनित समस्त पशुपालकों में से राज्य स्तर पर दो पशुपालकों का चयन किया जाना है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सुरेन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि विभाग पशुपालकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना,समृद्ध एवं उन्नत नस्ल के पशुओं को रखने,नवीनतम तकनीक द्वारा पशु देखभाल की ओर पशुपालकों को प्रोत्साहित करना चाहता है। उन्होने बताया कि योजना के तहत चयनित पशुपालकों को राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में पंचायत समिति स्तर पर चयनित पशुपालक को 10 हजार रूपये,जिला स्तर पर 25 हजार रूपये तथा राज्य स्तर पर 50 हजार रूपये,का पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। केवल वही पशुपालक पात्र होगें, जो राजस्थान के मूल निवासी है। पशुपालन विभाग, के संयुक्त निदेशक ने जिले के सभी पात्र प्रगतिशील पशुपालकों से अपील की है कि अधिकाधिक आवेदन पत्र मय दस्तावेज नजदीकी के पशु चिकित्सा संस्था के प्रभारी एवं सरपंच,जन प्रतिनिधि की अनुशंषा सहित जिला कार्यालय में 7 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत करें। इस तिथि के पश्चात कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र जिले की पशु चिकित्सा संस्था से प्राप्त किये जा सकतें हैं।------
छात्रवृति के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई
झुंझुनूं, 08 जून। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित या अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान) के विद्यार्थियों द्वारा विभागीय वेबसाईट माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाईन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि पूर्व में 31 मार्च निर्धारित की गई थी को वापस बढ़ाकर 07 जून 2021 से 21 जून 2021 तक निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि वर्तमान में जिला झुन्झुनू में संचालित राजकीय एवं निजी महाविद्याालयों, शिक्षण संस्थानों के स्तर पर विभिन्न उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2020-21 के लगभग 2500 आवेदन पत्र जांच के लिए लम्बित है, जिससे विधार्थियों को भुगतान करने में विलम्ब हो रहा है। सभी शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर लम्बित आवेदन पत्र सात दिवस में जांच कर पात्र आवेदन पत्र को विभाग को ऑनलाईन प्रेषित करे।
------
विदेश जाने वाले करवा सकते हैं टीकाकरण
झुंझुनूं, 08 जून। जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के ऎसे लोग जो आजीविका या अन्य कारणों से विदेश यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन 9 से 11 जून तक शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. दयानंद ने बताया कि टीकाकरण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शिविर में 18 से 44 आयु वर्ग के विदेश जाने वाले लोग अपना वीजा, पासपोर्ट साथ लेकर आवें।
झुंझुनूं भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य व्यापी आव्हान पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ,सांसद एवं राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विशम्बर पूनिया के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया। माथे पर काली पट्टी एवं हाथों में सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने जनता द्वारा चुनी हुई जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर को निलंबित कर लोकतंत्र को शर्मशार कर दिया है। जिस प्रकार से 26 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा कर कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कर दी थी , ठीक उसी प्रकार आज एक बार फिर से राज्य की कांग्रेस सरकार ने डाक्टर सौम्या गुर्जर को अवैधानिक तरीके से महापौर के पद से निलंबित करके यह साबित कर दिया है कि उसकी लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में जहां जहां भी नगर निकायों में भा ज पा के बोर्ड हैं वहां अनुचित दबाव बनाकर कांग्रेस सत्ता का दुरपयोग कर रही है तथा भा ज पा शासित इन निकायों को वह अलोकतांत्रिक तरीके से अपदस्थ करना चाहती है। प्रजातंत्र में ऐसी घृणित राजनीति का कोई स्थान नहीं है इसे भा ज पा कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान काफी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।